कोहरे और हवाओं से नहीं मिली राहत

article-2275730-176CD48F000005DC-771_634x498
लेकसिटी में गलन वाली सर्दी
उदयपुर। लेकसिटी में नए साल के साथ ही बढे सर्दी के तेवर ने गलन वाली सर्दी का अहसास करा दिया है। शहरवासियों को अब पैरों में गलन महसूस होने लगी है वहीं गुरूवार को दूसरे दिन भी शहर कोहरे की आगोश में रहा एवं ठंडी हवाओं के चलने के दिन मेें भी कंपकपी छूटती रही।
मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान गुरूवार को १६.८ डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान ८.२ डिग्री ही बना हुआ है। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान में करीब ६ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी एवं तापमान १४ डिग्री पहुंच गया था। आज तापमान में २ डिग्री की वृद्घि दर्ज की गई परन्तु आसमान में बादल छाए रहने से सूरज की रोशनी भी लुकाछिपी करती रही। दिन में भी लोग सर्दी से बेहाल दिखे। जब कभी बादल छठे सूूर्य देवता ने अपने दर्शन दिए परन्तु धूप में तेजी नहीं होने से सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। वहीं तेज हवाओं के साथ ही शहर में चारों ओर कोहरा छाया रहा। शाम होते ही स$डके विरान होने लगी वहीं लोग सर्दी से जुगत में लगे रहे।

शादी के नाम पर जेवर व नकदी हडपी

identity_theft_1_640x360उदयपुर। कुराबड थाना पुलिस ने महिला व उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधडी पूर्वक शादी करवा नकदी व जेवरात हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रावतपुरा थाना खेरोदा गांव निवासी भगवतसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत ने बेमला निवासी शंकरसिंह पुत्र कालूसिंह राजपूत, गुपडी निवासी रामसिंह, सेक्अर ५ निवासी नीतू कुंवर पुत्री मोहनसिंह शक्तावत तथा कलावती पत्नी मोहनसिंह, बंटी जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी नीतू के साथ ८ जुलाई १३ को विवाद हुआ उस दोरान आरोपी को सोने चांदी के जेवर एवं ५ लाख रूपये नकदी दी थी। शादी के बाद नितु अपने पीहर चली आई उसके १५ दिन बाद उसे लेने गया तो पता चला की नीतु घर पर नहीं थी तथा उसका अन्य किसी व्यक्ति के साथ पूर्व में विवाहित होने की जानकारी मिली। इस संबंध में पूछताछ में परिजनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

ग्रीड स्टेशन से स्क्रेप चोरी

theftउदयपुर। देबारी स्थित ग्रिड स्टेशन से चोर स्क्रेप एवं शहर के निजी चिकित्सालय से चोर महिला का नकदी से भरा पर्स चुरा ले गया। अन्यत्र सलूम्बर एवं सराडा कस्बे में सूने मकानों से चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित १२वी पेनल देबारी के अधिशाषी अभियंता किशोरलाल पुत्र हिरालाल भाटिया ने २३० केवी ग्रीड सब स्टेशन सहायक अभियंता मेन्टीनेन्स रामअवतार ने २ जनवरी को को सूचना दी कि गत दिनों चोर १०० बसबाहर स्पेयसर क्ल्म्प, तथा १५किलो पाईप स्क्रेप चोरी ले गये। इसी तरह जी बी एच अमेरिकन हॉस्पीटल में उपचाररत ग्राम झीरी पोस्ट बाराखेडी तहसीलन मनोहर निवासी सुधी भटनागर पत्नी देवेन्द्र उपाध्याय अपने पिता टी पी भटनागर की देखभाल के लिए आई थी तथा २ दिसंबर को कमरे में निंद निकाल रही थी। इस दौरान चोर पर्स चुरा ले गया। जिसमें ९ हजार रूपये नकदी के अलावा एटीएम, पेनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। इसी तरह जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र देवगॉव निवासी पूजीलाल पुत्र दल्ला सालवी ने प$डोसी मीना पुत्री दल्ला कलाल व अन्य के खिलाप* पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। कि चार पांच माह पहले मॉ खुमाणी बाई ने पेंशन डायरी तलाशी के लिए प$डोसी को बुलाया था। उस दौरान एक जो$डी चांदी के क$डे कोई चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी तरह सरा$डा कस्बे के चावण्ड गांव निवासी हेमराज पुत्र नाथू सेवक २७ दिसंबर को निगरानी के लिए प$डोसी के मकान पर सोया था तथा पत्नी कानो$ड रिश्तेदारी ें में गई थी। दूसरे दिन अज्ञात चोर मकान का ताला तो$ड कर सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी की बंग$िडयां, १५ हजार रूपये नकदी चुरा ले गये।

केजरीवाल सरकार को विश्वास मत हासिल

0

131230142932_arvind_kejriwal_624x351_ap
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनलोकपाल बिल उनकी सरकार के सामने सबसे बड़ा एजेंडा है. उन्होंने कहा कि वो अगले 15-20 दिनों के अंदर लोकपाल बिल लाने की कोशिश करेंगे.

सदन में विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.
इससे पहले सदन में विश्वास मत के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को बख़्शा नहीं जाएगा. केजरीवाल के अनुसार उनकी लड़ाई किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष से नहीं है.

उन्होंने कहा कि 65 साल में इस देश के आम आदमी को रोटी, कपड़ा, बिजली-पानी जैसी मामूली चीज़े नहीं मिल सकीं हैं.

केजरीवाल के अनुसार इसके लिए राजनीतिक भ्रष्टाचार ज़िम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि देश के नेताओं ने आम आदमी को ललकारा और चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी और देश के नेताओं ने शायद अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर दी.
केजरीवाल ने सदन के सामने 17 मुद्दे रखे और सदन से उनपर समर्थन मांगा.

उन्होंने कहा कि सबसे ज़रूरी ये है कि इस देश से वीआईपी कल्चर ख़त्म होना चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि इतना सख़्त क़ानून होना चाहिए कि भ्रष्टाचारियों की रूह कांप जाए. इसके लिए उन्होंने एक मज़बूत लोकपाल बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

इसके अलावा उन्होंने सिटीज़न चार्टर्स, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, बिजली और पानी को आम लोगों तक पहुंचाने, झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वालों की मजबूरी का ज़िक्र किया.

अंत में मतदान के समय 37 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 32 विधायकों ने विरोध में मतदान किए.

बीजेपी ने विश्वास प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि आप, कांग्रेस, जनता दल-यू और एक निर्दलीय विधायक ने केजरीवाल सरकार के पक्ष में वोट दिए.

इससे पहले केजरीवाल सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ़ से बहस की शुरूआत गांधी नगर से पार्टी के विधायक और प्रदेश के नए अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फ़ैसला किया है.

लवली ने कहा कि केजरीवाल सरकार जब तक दिल्ली के लोगों के हित में काम करती रहेगी, तब तक कांग्रेस उनको समर्थन देती रहेगी. उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो पांच साल तक समर्थन जारी रहेगा.

लवली ने प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगारू लक्ष्मण और नितिन गडकरी की पार्टी के लोग भ्रष्टाचार की बात करें, ये अच्छा नहीं लगता.

लवली ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ ग़लतियां की जिसका वो ख़मियाज़ा भुगत रही है लेकिन अगर भ्रष्टाचार तो एमसीडी में भी है जो भाजपा के नियंत्रण में है.

बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऊपर वाले ने जो दर्द दिया है उसे सहते रहिए.

केजरीवाल की आलोचना

लवली ने पानी और बिजली के मामले में केजरीवाल के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे कुछ ख़ास लोगों को ही फ़ायदा होगा, असल ग़रीबों तक इसका लाभ नहीं पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के अधिकारी उन्हें ग़लत सलाह दे रहें हैं और केजरीवाल सरकार ने कई फ़ैसले सदन को विश्वास में लिए बग़ैर ले लिए जो कि ग़लत है.

इससे पहले गुरूवार दोपहर बाद दो बजे सदन की कार्रवाही शुरू होते ही प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया.

बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों के ज़रिए आप की टोपी पहनने का विरोध कर रहे थे.

बीजेपी का कहना था कि पार्टी के स्लोगन वाली टोपी सदन में नहीं पहनी जानी चाहिए.

उसके बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें नैतिक बहुमत दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया तब आप पार्टी की ये नैतिक ज़िम्मेदारी थी कि वो दिल्ली की जनता को एक सरकार दें.

विश्वास प्रस्ताव

उनके अनुसार फिर भी उन्होंने दिल्ली की आम जनता से दोबारा पूछा कि उन्हें सरकार बनानी चाहिए या नहीं.

मनीष सिसोदिया के अनुसार जब दिल्ली की जनता ने उन्हें सरकार बनाने के पक्ष में अपना फ़ैसला सुनाया, उसके बाद ही आप पार्टी ने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की.

उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से अपील किया कि वे दिल्ली की जनता के बारे में सोचकर मत दें.

मनीष सिसोदिया के विश्वास प्रस्ताव के बाद नेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि ये विंडबना है कि जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलीं वो विपक्ष में बैठी है और जो पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में थी, वो सिर्फ़ आठ की संख्या पर सिमट कर रह गई और एक नई पार्टी जो दूसरे नंबर पर थी उसने सरकार बनाई.

हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि आम आदमी पार्टी ने किन परिस्थितियों में कांग्रेस से समर्थन लिया है. उन्होंने कहा कि फिर उस वादे का क्या होगा जो आम आदमी पार्टी ने किया था कि वो भ्रष्ट कांग्रेस के नेताओं को जेल भिजवाएगी.

हर्षवर्धन ने मनीष सिसोदिया की संस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सिसोदिया की संस्था को विदेश से करोंड़ों रूपए मिलते हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पानी मुफ्त देने की बात हास्यास्पद है और जब फ़रवरी में पानी के बिल आएंगे तब इस घोषणा की पोल खुल जाएगी.

अल्पमत होने के बावजूद आम आदमी पार्टी को कांग्रेस विधायकों के समर्थन से सरकार के विश्वास मत हासिल कर लेने की संभावना है.

कांग्रेस ने एक दिन पहले ही साफ़ कर दिया था कि वह आप सरकार को समर्थन जारी रखेगी. गुरूवार को सदन में लवली के भाषण के बाद केजरीवाल सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना महज़ औपचारिक लग रहा है.

वैसे केजरीवाल ने बुधवार को आशंका जताई थी कि उनकी सरकार के पास वादों को पूरा करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का वक्त है.

क्लिक करें आप के 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 विधायक हैं. विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए उसे 36 विधायकों की ज़रूरत होगी. इसके लिए उसे आठ विधायकों के समर्थन की ज़रुरत होगी.

कांग्रेस के जहां आठ विधायक हैं, लेकिन इसमें से सात विधायक ही विश्वास मत में हिस्सा ले पाएंगे, क्योंकि कांग्रेस के मतीन अहमद को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है और वह अपना वोट नहीं डाल पाएंगे.

वैसे जद (यू) के एकमात्र विधायक ने भी केजरीवाल सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है. इस तरह देखें तो कांग्रेस के साथ विधायकों और जद यू के एक विधायक ने आप को समर्थन दिया तो सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी.

विश्वास मत के टाई होने की सूरत में प्रोटेम स्पीकर को वोट देने का मौक़ा मिलेगा. लेकिन लगता नहीं कि वो नौबत आएगी.

इसके अलावा विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी अकाली दल के कुल 32 विधायक हैं. जबकि एक निर्दलीय विधायक हैं.

पांचवीं विधानसभा का सात दिवसीय सत्र बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. आप के मंत्रियों ने भी बुधवार को पद की शपथ ली.

इस बीच केजरीवाल सरकार ने क्लिक करें कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने दिल्‍लीवासियों को रोज़ 700 लीटर मुफ़्त पानी और 400 यूनिट तक बिजली के दामों को आधा करने की घोषणा की है.

नए साल के पहले ही दिन दिल्ली सरकार ने तीन बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट कराने का भी आदेश दिया. पिछली सरकार ने चार साल में कभी बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश नहीं दिया.

सफेदपोश-रसूखदार लोग अफसरों की मिलीभगत से निगल गए शहर कोट

IMG_6070
उदयपुर। इस ऐतिहासिक शहर की विरासत, शहर कोट को सफेदपोश-रसूखदार लोग अफसरों से मिलीभगत करके सरेआम खा गए लेकिन किसी ने चूं तक नहीं की। इन लोगों ने चुपचाप शहर कोट गिराई और उन पर बिना स्वीकृति लिए अपने मकान बनवा लिए। अब इस आबादी क्षेत्र में होटलों का निर्माण कर अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। यह सब सिटी स्टेशन रोड पर शिवाजी नगर नामक क्षेत्र में चल रहा है, जिस पर कोई उंगली नहीं उठाता है। न यूआईटी न नगर निगम।
सार्वजनिक उपयोग की थी जमीन
1962 में जब भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु कुमार शास्त्री तत्कालीन उदयपुर नगर पालिका के अध्यक्ष थे, तब उनके साथ 14 प्रभावशाली लोगों ने शिवाजी नगर बसाया गया था। उस वक्त शहर कोट से सटी हुई जमीन नगर पालिका को सार्वजनिक उपयोग के लिए दे दी गयी थी। लेकिन कुछ सालों बाद 1980 में उसी जमीन को इन 14 लोगों ने आपस में बांट कर खुर्द-बुर्द कर दी, जिसका मामला आज तक कोर्ट में लंबित है। तभी से उस जमीन पर मकान बने और उन मकान मालिकों ने शहर कोट को तोड़कर उसके ऊपर भी मकानों के निर्माण शुरू कर दिए।
दोनों निकायों ने कभी संयुक्तकार्रवाई नहीं की
चूंकि शहर कोट से सटी हुई जमीन नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आती है और उस पर बनी शहर कोट यूआईटी के अधीन है। होना यह चाहिए था कि शहर कोट पर हुए अतिक्रमण पर नगर निगम और यूआईटी संयुक्त कार्रवाई करते लेकिन आज तक कभी कोई ऐसी कारवाई नहीं की गई। कई सालों पहले यूआईटी ने सभी अतिक्रमियों को नोटिस जरूर दिए थे, इससे अधिक उसने कभी कुछ नहीं किया।
व्यवसायिक होने लगी जमीन: शहर कोट से सटी यह जमीन शहर के बीच और स्टेशन रोड पर है, इसलिए वहां अब धीरे-धीरे सारे भूखंडों पर व्यावसायिक निर्माण होने लगे हैं। दो बड़ी होटले राही रिजेंसी और होटल वात्सल्य का निर्माण हो गया है, जिससे शांत कॉलोनी में बाहरी लोगों की रेलम पेल लगी रहती है। यही नहीं दोनों होटलों में आने वाले पर्यटकों के वाहन होटल में पर्याप्त पार्किंग नहीं होने की वजह से कॉलोनी की सड़कों पर ही खड़े रहते हंै। कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात के १२ बजे तक यहां वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इन लोगों के है निर्माण शहर कोट पर: जिन लोगों ने शहर कोट तोड़कर निर्माण कर रखे हैं, उनमे धीरेन्द्र सालगिया, राजकुमार अग्रवाल, धर्मवीर दूबे, चन्द्रसिंह झाला, करन पोरवाल और दो बड़ी होटले राही रिजेंसी और होटल वात्सल्य इस शहर कोट पर अवैध और गैरकानूनी रूप से बनी हुई है।
नगर निगम का भी अतिक्रमण: शहर कोट जैसी धरोहर को तोड़कर लोगों ने मकान बनाए ही है, लेकिन नगर निगम भी पीछे नहीं रही। उसने भी शहर कोट के ऊपर ही शिवाजी नगर के सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवा दिया है।
:इस मामले में कोर्ट में मामला लंबित है, जिसमें वहां रहने वालों ने यह केस कर रखा है कि उक्त जमीन पर उनका ही मालिकाना हक है। शहर कोट पर निर्माण के लिए पूर्व में यूआईटी ने नोटिस दिए थे। अगर होटलों का भी निर्माण हुआ है, तो इस मामले में जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. आरपी शर्मा, सचिव, यूआईटी

1.60 लाख उपभोक्ताओं को अब महंगा पड़ सकता है गैस सिलेंडर

3892_domestic-cylinderउदयपुर। शहर में मोटे तौर पर 1.60 लाख ऐसे गैस उपभोक्ता हैं, जिन्हें अब महंगे गैस सिलेंडर खरीदने पड़ सकते हैं। ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जो रियायती 9 सिलेंडरों का उपयोग करने के करीब हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं को इस माह या अगले महीने तक गैर रियायती सिलेंडर लेना पड़ेगा। शहर में करीब 5700 उपभोक्ता तो ऐसे हैं, जो 9 सिलेंडर का उपयोग करने के बाद गैर रियायती सिलेंडर लेने लगे हैं।

शहर में कुल 1.93 लाख गैस उपभोक्ता हैं। अधिकांश गैस उपभोक्ता नया वित्तीय वर्ष शुरू होने या रियायती सिलेंडरों की संख्या 12 होने का इंतजार कर रहे हैं। अधिक सदस्यों वाले परिवारों के सामने यह परेशानी ज्यादा आ रही है, जबकि करीब 27 हजार उपभोक्ता कम खपत के कारण रियायती सिलेंडरों का भी पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

इस माह गैस सिलेंडर पर बढ़े 221 रुपए :

इस महीने गैर रियायती सिलेंडर पर 221 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर में 1016 रुपए में मिला सिलेंडर इस माह 1237 रुपए में मिलने लगा है। डीबीटीएल के तहत हर उपभोक्ता को गैर रियायती दर से सिलेंडर लेना है, जबकि सब्सिडी उसके बैंक खाते में जमा होगी। गैर रियायती सिलेंडर की दर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहने के कारण बढ़ी
है।

बुकिंग कराकर सिलेंडर नहीं ले रहे उपभोक्ता :

डीबीटीएल लागू होने के बाद उपभोक्ता फोन पर बुकिंग कराने के बाद गैस सिलेंडर लेने से इनकार करने लगे हैं। सब्सिडी बैंक खाते में जमा हो रही है और उपभोक्ताओं को गैर रियायती दर से बिल मिल रहा है। अधिक राशि का बिल देख उपभोक्ता घर आए सिलेंडर को भी वापस लौटाने लगे हैं। नोकझोंक के बाद एजेंसी प्रतिनिधियों की समझाइश पर सिलेंडर लिए जा रहे हैं।

आगे क्या : 12 रियायती सिलेंडर होने का इंतजार

केंद्र सरकार की ओर से रियायती गैस सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 करने की संभावना है। ऐसा होने की स्थिति में उन उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी, जो रियायती 9 सिलेंडरों का उपयोग कर चुके हैं । तेल कंपनियों के सेल्स ऑफिसर्स का कहना है कि फिलहाल इसमें किसी तरह के निर्देश नहीं हैं। तेल कंपनियों द्वारा डीबीटीएल योजना के तहत उपभोक्ताओं को फरवरी तक का समय दिया गया है।

कॉल गर्ल्स को मारने के बाद शव से करता था “गंदा” काम

0

deadsex635202-01-2014-11-57-99N
बीजिंग। यह खबर रोंगटे खड़े कर देने वाली है। एक 23 साल के छात्र ने डेड बॉडी से सेक्स करने की इच्छा पूरी करने के लिए दो काल गल्र्स को मौत के घाट उतार दिया।

चीन की जिलिन यूनिवर्सिटी का छात्र ली कई विषयों में फेल होने के चलते भारी मानसिक दबाव महसूस कर रहा था। उसने अपना मूड ठीक करने के लिए 6 मार्च 2013 को एक 20 साल की काल गर्ल काई को बुलाया। ली ने पहले इस काल गर्ल को फांसी पर लटकाया। फिर काल गर्ल की डेड बॉडी को घर ले गया और सेक्स किया।

इतना ही नहीं, ली ने इस काल गर्ल के शव को अपने घर के गार्डन में ही गाड़ दिया। 6 मार्च को अपनी फेंटेसी को पूरा करने के बाद भी ली का यह शौक खत्म नहीं हुआ। ली ने 23 मार्च को फिर एक और कार्ल गर्ल के साथ ऎसा ही किया।

ली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हमेशा से ही डेड बॉडी के साथ सेक्स करने के सपने देखता था। फिर एक दिन सुबह उसने ठान लिया कि अब वह और सपने नहीं देखेगा, उन्हें पूरा करेगा।

पुलिस जांच में यह पुष्ठि हो गई कि ली ने यह घृणित काम किया है। कोर्ट ने भी उसे दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है।

31 दिसंबर की रात का जश्न उदयपुर में कुछ इस तरह रहा ( PHOTO )

उदयपुर । न्यू इयर 31 दिसंबर की रात उदयपुर वासियों ने कुछ इस तरह नए साल का स्वागत किया मनाया जश्न और संगीत कि मस्ती में दुबे रहे ।

16

18 11 12 13 14 15 16 17

10 1 2 3 4 5 6 7 8 9

 

 

 

लेकसिटी में नए साल के पहले दिन ठंडी हवाओं ने झकझोरा छाया रहा कोहरा

winter

उदयपुर। लेकसिटी में सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ ही अब दिन का तापमान भी गिरने लगा है। बुधवार को शहर के अधिकतम तापमान में करीब ६ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार नये साल के पहले दिन सुबह से जहां बादलों ने सूरज को छुपाए रखा। कभी बादल हटे तो सूरज की धूप ने लोगों को राहत दी परन्तु तेज चल रही हवाओं एवं तापमान में आई गिरावट ने लोगों का झकझोर कर रख दिया। मंगलवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान २०.८ डिग्री दर्ज किया गया था वहीं बुधवार को यह तापमान करीब ६ डिग्री गिरकर १४ डिग्री पर पहुंच गया। पिछल दिनों रात के तापमान मं लगातार गिरावट के कारण जहां राते ठंडी हो गई थी वहीं अब दिन का तापमान भी न्यूनतम स्तर के करीब पहुंचने लगा है। शहर में अब सर्दी का अहसास पैरों में घलन जैसा होने लगा है। वहीं मंगलवार व बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान ८.२ डिग्री पर स्थिर रहा।
तेज सर्दी के कारण लेकसिटी बुधवार को शाम होते ही कोहरे की आगोश में दिखाई दिया। शाम करीब छह बजे बाद ठंडी हवाओं के बयार के साथ ही लेकसिटी कोहरे की आगोश की रही। चारों और कोहरा छा जाने से वाहनधारियों का भी तकलीफे हो रही थी। वहीं अलसुबह भी फसलों पर बर्फ की परत जमने लगी है।
अलाव बनी सहारा: लेकसिटी में तेज सर्दी के अहसास के कारण अब अलाव सर्दी के निजात का सहारा बनी हुई है। शहर के विभिन्न मॉल्स एवं कॉम्पलेक्स की सुरक्षा में लगे गार्ड एवं रात्रि में गश्त करने वाले होमगार्डस भी अलाव जलाकर सर्दी के निजात पाने की जुगत में लगे दिखाई देते है।

24

युवक पर प्राणघातक हमला

knife-attacker

उदयपुर । होटल पर चाय पीते समय कहासूनी होने पर बदमाश ने चाकू से हमला कर व्यत्ति* को घायल किया। अन्यत्र असपी कहासूनी के दौरान युवक पर प्राणघातक हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरप*तार किया।
अम्बामाता थाना क्षेत्र मस्तानबाबा इलाके में स्थित होटल पर सोमवार रात में चाय पीते समय किसी बात को लेकर कहासूनी होने पर चित्तौडा का टिम्बा जाटवाडी निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद अकरम पर आशिक अली उर्फ़ पतली ने चाकू से हमला कर दियां जिससे उसके पेट में घाव लगने से नदीम घायल हो गया। इसकों देख आरोपी मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायल को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय भर्ती करवा उसकी रिपोर्ट पर ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मस्तानबाबा उर्स के दौरान आये जायरिन हॉटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान टकराने उपर चाय गिरने र नदीम व आशिक के बीच कहासूनी होने पर विवाद बढते ही आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गया।
इसी तरह सुखेर थाना क्षेत्र में सोमवार रात में दादाबाडी कोटा निवासी विरेशसिंह पुत्र रघुनाथसिंह ने आपसी कहासूनी होने पर देवास हॉल चित्रकूट नगर पी एफ आपि*स में केंटीन कर्मी संग्रामसिंह पुत्र रतनसिंह सीने एवं कंधे पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर ए एस आई अशोकनाथ मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घायल को एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवा पिडीत की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी विरेश सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी विरेश सिंह पी एफ कार्यालय में बाबू के पद पर काम करता है तथा संग्राम सिंह केंटान चलाता है। जहं रात में नव वर्ष कार्यक्रम के दोरान शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुई कहासूनी में विरेश चाकू से हमला कर फरार हो गया था।