’नई पीढी ने मानव संसाधन प्रबंधक में एक सदी आगे सोचने की समझ जरूरी-प्रो टी वी राव’’

DSC_8945उदयपुर, इण्डियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डवलपमेन्ट (आई एम टी डी) के रजत जयन्ती वार्षिक समारोह में आई आई एम अहमदाबाद के प्रोफेसर र एवं मान संसाधन विकास के जनत प्रो टी वी राव ने अपने मुख्य उद्बोधन में जोर दे कर कहा कि आज मानव संसाधन प्रबन्ध एक ऐसा गुण है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए, प्रत्येक कार्य के लिए,प्रत्येक संगठन के लिए सफलता की कुंजी है। आज के ’जने वाई’ प्रबन्धक जो कि नवाचारएवं त्वरित कार्य निष्पादन में सक्षम है ऐसे प्रबंधकको एक सदी आगे की सोच रख कर पूरी मानवता को उच्च शिखर पर ले जाना चुनौतीपूर्ण है।

मुख्य अतिथि डॉ एके बाल्यान, प्रबन्ध निदेशक पेट्रोनेट ने कहा कि अपने पुराने चोले से निकल कर एच आर डी ने प्रबन्ध मण्डल में अपना नया एवं अनूठा स्थान प्राप्त किया है।

दो दिवसिय मानव संसाधन समागम में देश के १२० दिग्गजों ने श्रिकत की। इससे पूर्व आई एस टी डी राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय डिप्लोमा बोर्ड की मीटिंग भी हुई।

योजना आयोग के मुख्य सलाहकार डॉ उद्देश्य कोली ने अपने उद्घधन में आगामी अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठि की घोषणा कीं

DSC_8923मानव संसाधन के नये आयाम में डॉ नन्दितेश ने व्यक्ति का बुद्घि एवं रचनात्मकता एवं कार्यनिष्ठा में एकीकरण पर जोर दिया सत्र में जेन वाई में टाइम्स वार्नर के एशिया प्रमुख दिलिप जैन ने कार्य में लगन एवं मूल्यांकन के आयाम पर जोर दिया तो जे एस चौहान ने नेतृत्व दद्वारा नई पीढी के हाथ थामने एवं विश्वास जमाने की बात कही। वैभव गर्ग ने ताज कोरल रीफ मालदीव्स के अनुभव बांटे।

शिक्षा एवं उद्योग में अन्र्तसंबंध पर डॉ शकिल बसराई ने पेनल डिसकशन के जरिये कई प्रायोगित तारीकों की अलख जगाई तो श्रम मंत्रालय के मुख्य सूत्रधार ए जे अमलन ने अपने संवेदनात्मक उद्बोधन में राष्ट्रीय स्तर की कौशल नीति पर प्रकाश डाला।

एक ताजगी भरी सोच की वकालत प्रो मोहम्मद मसूद ने की एवं कहा कि आज शिक्षा को सिर्फ नौकरी का जरिया बनाना एक विडम्बना है नए एवं छोटे परन्तु अति विशिष्ट प्रशिक्षण के द्वारा ही कुछ बदलाव अपेक्षित है।

समापन उद्बोधन में आस्टे्रलिया के डॉ रवि सुब्रमन ने वैश्विक स्तर पर आई कौशल मंदी पर ध्यानाकर्षित किया एवं कहा कि भारत के मानव संसाधन को विश्व पटल पर ले जाना उनका मकसद है एवं वे आस्ट्रेलिया सरकार एवं भारत सरकार के गठबंधन के जरिए कौशल विकास को आगे बढाने में सक्षम हुए है।

मुख्य अतिथि प्रो विनयशील गौतम,प्रोफ़ेसर इमरिटस आई आई टी दिल्ली ने आज सही निर्णयन में भारत में लगने वाले समय को सबसे अधिक कष्टदायी बताया एवं उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरानी सोच एवं नई सोच को हाथ में हाथ लेके चलना होगा, कार्यनिष्पादन की विधा बदलनी होगी तभी समय की चाल पकड विकास की दिशा निर्धारित होगी।

उदयपुर में हर्षोल्लास से मना गणतंत्रा दिवस समारोह,प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने किया ध्वजारोहण

26-01-13-1उदयपुर, 26 जनवरी/ गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यहां जिला प्रभारी,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तथा अन्य कई सामाजिक संगठन व् शेक्षणिक संस्थाओं में विहिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ध्वजा रोहण किया गया

26-01-13-2श्री मालविया ने परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करने के लिए 55 जनों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी ने राज्यपाल का राज्य की जनता के नाम संदेश का पठन किया।

इस मौके पर परेड कमाण्डर आरआई उदयसिंह चूण्डावत एवं सेकण्ड कमाण्डर गोपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस पुरूष का उपनिरीक्षक गिरीराज महिला टुकड़ी का उपनिरीक्षक दीक्षा चौहान, होगमार्ड पुरुष का हिम्मत सिंह राठौड़, महिला का श्रीमती हंसा शर्मा, सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी बॉय्ज का नेतृत्व सज्जन सिंह, नेवल बॉय्ज का दिलीप सिंह एयरविंग बॉय्ज का शेर सिंह आर्मी गर्ल्स का सुश्री प्रिया, जुनियर डिवीजन एनसीसी मेें आर्मी बॉय्ज का त्रिलोक दवे, नेवल बॉय्ज का सुर्यभान सिंह, एयर विंग बॉय्ज का ऋषिराज, आर्मी गर्ल्स का सुश्री पल्लवी, गाइड गर्ल्स की सुश्री छवी, स्काउट बॉय्ज का नेतृत्व हर्षवर्धन ने किया। पुलिस बैण्ड का नेतृत्व मास्टर कन्हैयालाल व जेल बैण्ड का नेतृत्व मास्टर मगन सिंह ने किया। समारोह का सफल एवं प्रभावी संयोजन का दायित्व श्रीमती पार्वती कोटिया, राजेन्द्र सैन एवं जितेन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से निभाया।

26-01-13-4समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक के अधीन विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। विलियम डिसूजा के नेतृत्व में शतरंज के मोहरों के प्रतीक बनाकर भारतीयम् की शानदार प्रस्तुति को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी की छात्राओं के विभिन्न राजस्थानी लोक धुनों पर आधारित सामूहिक नृत्य ने कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की ।

समारोह में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों के प्रदर्शन ने फ्लेगशिप योजनाओं सहित कुरीतियां मिटाने, साक्षरता, तकनीकी विकास आदि का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला। समारोह में जिला साक्षरता, पंचायत समिति बड़गॉव व गिर्वा, नगर विकास प्रन्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से झांकियों के आकर्षक प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। झांकियों में पंचायत समिति गिर्वा प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वितीय तथा सर्व शिक्षा अभियान की झांकी तृतीय रही। इन्हें मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी गर्ल्स को प्रथम बॉय्ज को द्वितीय तथा नेवल बॉय्ज को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

26-01-13-3समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, सांसद रघुवीर सिंह मीणा,नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर,जिला कलक्टर विकास एस.भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, आरएसएमएम के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी, सहित सेना, एनसीसी, प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

शहर की अन्य शेक्षणिक संस्थाओं में भी गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया – राजस्थान महिला विद्यालय संस्था में मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष डॉ.ऐ बी फाटक ने ध्वज रोहण किया व् संस्था की छात्रों द्वारा देश भक्ति की रंग रंग प्रस्त्तुती दी गयी ।अम्बाव्गड़ स्थित द सिमिन रिपब्लिक सेकंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य शेख नासीर हुसैन ने दवाजा रोहण किया । रा.उ.प्र.विद्यालय तुलसीदास जी की सराय में प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार जैन के द्वारा किया गया ।रा.उ.प्र.वि.सालेरा कलां में भगवान् सिंह ने ध्वजा रोहण किया ।आकाश दीप स्टडी होम अम्बामाता में संस्थापक हीरालाल सोनी ने ध्वजा रोहण किया ।रा.विशिष्ठ प्राथमिक विद्यालय में संजय पगारिया द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ।करना वती शिक्षा मंदिर में संचालिका शुशीला कुवर भाटी ने ध्वजा रोहण किया और छात्रों ने शरीक व्यायाम व् आकर्षक प्रस्तुति दी गयी । बालाजी आफ नर्सिंग कोलेज में भी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया ।

राजस्थान महिला परिषद् में मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष चन्द्रकांता ने झंडा रोहण की रस्म अदा की। स्टेट बेंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के अंचल कार्यालय पटेल सर्कल पर भी गणतंत्र दीवार हर्षोल्लास से मनाया गया व् प्रमुख बलविंदर कुमार ने ध्वजा रोहण किया हिरन मगरी व्यापार संघ ने से. ४ के चोराहे पर ध्वजा रोहण किया गया । अखिल भारतीय मजदूर संघ तथा श्री राम बजरंग सेना द्वारा भी गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

सोणा आया के सज गयी गलियां बाज़ार

2013-milad-un-nabi-2दुल्हन की तरह सजी लेकसिटी

उदयपुर, अंचल में शुकवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व अकीदत एवं जोश खरोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अंजुमन चौक में आयोजित दो दिवसीय जश्न गुरूवार रात सम्पन्न हुआ जिसमें ऑलेमाओं द्वारा तकरीरे की गई। शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन हुआ।गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले निकले जुलूसे मोहम्मदी में वतन परस्ती दिखाई दी। युवाओं और बच्चों ने तिरंगा लहराकर भी खुद को गौरवान्वित महसूस किया। जुलूस में अन्य धर्मो के लोगों की ओर से जुलूस का कई जगह इस्तकबाल किया गया। जुलूस में ‘कौन शहरे मक्का में सुबह-सुबह आया है, जिसके नूर से आलम सारा जगमगाया है..’, ‘अक्ल सब की हैरां है, देखकर शहेदीं को ये बशर तो है, लेकिन क्यों न इनका साया है..’ आदि कलाम गूंजते रहे।

शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया जिसमें पूरे शहर के मुस्लिम शमिल हुए। आय$ड एवं पहाडा से जुलूस शास्त्री सर्कल स्थित रेहमानीया मस्जिद पहुचा जहां जुम्मे की नमाज अता करने के बाद यह काफिला हाथीपोल पहंच कर मुख्य जुलूस में शामिल हुआ। अन्य मोहल्लों का जुलूस अंजुमन पहुचा जहां से अपरान्ह पोने तीन बजे जुलूस आरंभ हुआ। जुलूस में घोड़े , उंट गाडी, अन्य वाहनों में सवार बच्चे-युवा धार्मिक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस बार जुलूस में बच्चों की संख्या अधिक थी। जुलूस अंजुमन से घण्टाघर, मोती चौहट्टा होते हुए हाथीपोल पहुंचा। मार्ग में जगह -जगह जुलूस का स्वागत किया गया। मुस्लिम मोहल्लों में स्वागत द्वार बनाए गए तथा शरबत,खीर आदि की सबीले लगाई गई। हाथीपोल से जुलूस जाटवाडी होते हुए नई पुलिया पहुंचा। नई पुल पर पहली बार आकर्षक सजावट की गई। यहां से अम्बामाता कच्ची बस्ती- आयुवै चौराहा-मल्लातलाई होते हुए जुलूस शाम ६३० बजे ब्रम्हपोल बाहर स्थित इमरत रसूल बाबा की दरगाह पहुंचा जहां चादर पेश कर फातेहा के बाद वतन में अमनों अमान की दुआ के साथ विसर्जित हुआ।

खूब लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस से पूर्व शुक्रवार को निकले जुलूसे मोहम्मदी में युवाओं और बच्चों ने तिरंगे लहराकर राष्ट्र भावना का परिचय दिया। युवाओं की इस पहल को शहरवासियों ने खूब सराहा।
2013-milad-un-nabi-8
2013-milad-un-nabi-12
IMG_0728
IMG_0734

बीमा कार्यालय से नकदी व जेवर चोरी

8576421-cartoon-burglar-isolated-on-white-background-with-copy-spaceउदयपुर, शहर के हिरमणगरी क्षेत्र में सूने मकान से चोरी नकदी व जेवर तथा शहर के बीच देहलीगेट चोराहा पर स्थित बीमा कार्यालय से चोर नकदी चुरा ले गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ९ वर्मा कोलोनी निवासी आबिद हुसैन पुत्र निजाम हुसैन गुरूवार रात में मकान पर ताला लगा कर परिवार सहित मुखर्जी चोक महपि*ल में गये। वापस लोटे तो मकान में सामान बिखरा प$डा मिला तथा अलमारी से सोने के दो नेकलेस, एयरिंग, ४ चूड़ियाँ , हार, दो अंगूठी, दो लॉकेट, २ चेन, ४ जोडी चांदी के पायजेब तथा ४० हजार की नकदी चुरा ले गये। चोर छत की दीवार में छेद कर निचे आये तथा कमरों का ताला तोड वारदात को अंजाम देकर प*रार हो गये। इस पर आबीद ने चोर के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।

इसी तरह शहर के मुख्य बाजार देहलीगेट स्थित यूनाइटेड इण्डिया इश्योंरेंस कम्पनी कार्यालय का गुरूवार रात में चोर शटर उंचा कर अन्दर घूसे चोर अलमारी से ३३ हजार ४६३ रूपये नकदी चुरा ले गये। सवेरे कार्यालय पहुचे उप प्रबंधक महेश नगर निवासी अशोक पुत्र मोहनलाल शर्मा ने वारदात की सूचना पुलिस को देकर प्रकरण दर्ज करवाया।

मोबाइल लूटा: हिरणमगरी सेक्टर १४ अरिहंत कॉम्प्लेक्स निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र बलवंत परमार गुरूवार रात में पैदल घर से १०० पि*र रो$ड पर जा रहा था। इस दौरान आये बाइक पर ३ बदमाश उससे मोबाईल लूट ले गये। इस पर सुरेन्द्र ने हिरणमगरी थाना पुलिस में चोर के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया।

 

ट्रक-पीकअप भिडंत में सात की जान गयी

सभी मृतक उत्तर प्रदेश निवासी

उदयपुर, उदयपुर नाथद्वारा मार्ग पर ट्रक व पीक अप वाहन की आमने सामने भिडन्त में ७ जनों की मृत्यु हो गई तथा ७ जने घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सांय उदयपुर नाथद्वारा मार्ग स्थित बप्पारावल मो$ड पर ट्रक व पीक अप वाहन की आमने सामने भिडन्त हो गई। हादसे में बलराम सिंह, लच्छाराम यादव, जमनालाल पण्डित, बाबा वर्मा, रमेश सिंह, पर्यटन वर्मा की मोके पर ही मृतयु हो गई। तथा दिपुसिंह उर्प* अनुप कुमार सिंह, विजय सिंह राजपूत, रामबहरो सिंह, मनोज, सत्यप्रकाश, कृपाशंकर, कृष्णा यादव घायल हो गये। हादसे के बाद चालक ट्रक छो$ड कर मोके से प*रार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालूराम रावत, पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण, सुखेर थानाधिकारी रामसुमेर, कैलाशपुरी चोकी प्रभारी मदनमोहन मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर सभी मृतकों का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां बहरी पण्डित की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ट्रक चालक के ख्लिाप* प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि पीक अप वाहन में सवार सभी यात्री गोण्डा युपी के रहने वाले हैं तथा पै*री लगा कर कप$डा बेचने का काम करते हैं। सभी भीलवा$डा से कप$डे की गांङ्गे लेकर पीक अप वाहन किराये लेकर उदयपुर की तरप* आ रहे थे। जहां बीच रास्ते बप्पा रावल मो$ड पर उदयपुर की तरप* से आ रहे ट्रक से भिडन्त हो गई।

 

सरकार की आमद मरहबा

मुस्लिम मौहल्ले रोशनी से जगमगाए

milad-nabi

उदयपुर, । हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में शुक्रवार को शहर में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। इससे पूर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों भव्य विद्युत रोशनी की गई है। वहीं अंजुमन में दो दिवसीय महफिले मिलाद का आयोजन किया गया।

 

जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मौहल्लों से जुलूस निकाला जायेगा जो अंजुमन चौक पहुंचेगा जहां से एक विशाल रूप में जुलूस घंटाघर होता हुआ हाथीपोल पहुंचेगा जहां पर जुलूस का स्वागत किया जाएगा। जुलूस वहां से नई पुलिया होता हुआ मल्लातलाई जाकर समाप्त होगा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के मुस्लिम बाहुल्य खांजीपीर, सिलावटवाडी, आयड, रहमान कॉलोनी, हाथीपोल, मल्लातलाई पर भव्य रोशनी की गई है। वहीं जुलूस निकलने वाले मार्गों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न स्टालें लगाई गई है जिन पर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

 

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का १२वीं तारीख लगते ही गुरूवार शाम मगरीब के बाद मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड गई। आयड में नौजवान सोसायटी द्वारा आतिशबाजी की गई एवं मौहल्ले में एक-दूसरे को बधाई देकर मिठाइयां बांटी गई।

 

वहीं अंजुमन तालिमल इस्लाम द्वारा मुखर्जी चौक में दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को भी बाहर से आए औलेमाओं ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।

milad-nabi2 milad-nabi3 milad-nabi5 milad-nabi6 milad-nabi7 milad-nabi8 milad-nabi9 milad-nabi10 milad-nabi11 milad-nabi12 milad-nabi13 milad-nabi20

इनरव्हील सम्मेलन कल से शुरू

उदयपुर, । इनरव्हील का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन २६ जनवरी को मोहनलाल सुखादियाँ युनिवरसिटी ऑडिटोरियम में शुरू होगा। यह जानकारी कोंफ्रेस चेयर मेन शीला तलेसरा ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दीं। उन्होंने बताया कि इनरव्हील दुनिया भर में रोटरी महिलाओं द्वारा गठित क्लब है। जो सच्ची मित्रता का विकास, व्यक्तिगत सेवा, अंतराष्ट्रीय सदभावना को बढावा देने के लिए दुनिया भर में कार्यरत है। २६ जनवरी को आयोजित दो दिवसिय वार्षिक सम्मेलन इनरव्हील एवं मंजरी ३०१२ रोटरी के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। जहां वर्ष भर में किये गये सेवा कार्यों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष के सेवा कार्यो का निति निर्धारण करने के अलावा सहभागी एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन में गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से करीबन ८०० महिलाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर क्लब का वार्षिक कलेण्डर व बुलेटिन विमाचन के अलावा ’विज्ञान का चमत्कार एवं मातृत्व काउपहार’ डाक्युमेन्टरी दिखाई जाएगी। साथ ही युवाओं को यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

 

पुत्र एवं पुत्रवधु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज

उदयपुर, । फतहनगर कस्बा निवासी व्यक्ति ने अपने पुत्र एवं पुत्र वधु के खिलाफ जमीन खोद कर पेतृक धन चुरा ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह अन्यत्र सूने मकान का ताला तोड का चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहनगर कस्बा निवासी अभय सिंह पुत्र रामसिंह राजपूत ने अपने पुत्र गजेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि बडे पुत्र हेमेन्द्र की तबीयत खराब होने पर उसे १२ सितंबर को उदयपुर एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। १८ सितंबर को वापस घर लोटे। इस दौरान आरोपी कमरे में पलंग के निचे जमीन में गाड रखा ७५ तोला सोने के जेवर एवं २०० ग्राम चांदी के जेवर चुरा लिये। पलंग के निचे फर्श की दशा बदली नजर आने पर खोद कर देखा तो जेवर गायब थे। इसी तरह फतहनगर कस्बा निवासी चंद्रकांत पुत्र मगनलाल चेचाणी ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १७ जनवरी को परिवार सहित रिश्तेदार के विवाह समारोह में भाग लेने भीलवाडा गये दूसरे दिन पुष्कर गये। इस दौरान चोर सूने मकान का ताला तोड कर सोने की चार चूडिया, ४ अंगूठिया, २० हजार नगदी चुरा ले गये। पडोसियों द्वारा वारदात की सूचना करने पर गांव लोट कर फतहनगर थाना पुलिस में चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग टीम रवाना

उदयपुर, । राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग संघ के सचिव आर.के धाबाई ने बताया कि राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग टीम पहली बार मणिपुर में ३० जनवरी से ४ फरवरी तक आयोजित होने वाली २३वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप २०१३ की प्रतियोगिता में भाग लेगी। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि भाग लेने वाली टीम उदरयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय शिविर प्रशिक्षक दीपक गुप्ता, तेज शंकर पालीवाल, कुलदीपक पालीवाल एवं सुनील कुमावत की देखरेख में ३ महीनों से प्रशिक्षण ले रही है।

टीम इस प्रकार है: दुष्यंत ठाकुर, सुभाष आचार्य, नरेन्द्र जोशी, दीपक सोनी, कृष्णा वैष्णव, दिव्यराज सिंह झाला, नितिन विष्ट, कुशल रावल, हारून स्टेनले, ओइनम जेम्स, प्रवीण सिंह मार्को, महेन्द्र कुमार निषाद, श्रुति शर्मा, सोनाली, टीम मैनेजर- त्रिलोक वैष्णव, हरिश पालीवाल एवं प्रशिक्षुक-दीपक गुप्ता।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में उदयपुर जिला अव्वल

free_medicine7 अप्रेल से नि:शुल्क जांच की सुविधा भी मिलेगी

उदयपुर,मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के क्रियान्वयन में उदयपुर जिला प्रदेश भर में अव्वल रहा है। इस योजना के लागू होने के बाद आउटडोर में 60 प्रतिशत एवं इनडोर में 20 प्रतिशत से अधिक रोगियों की बढोतरी हुई है।

प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भण्डार उदयपुर डॉ. राजेश भराडिया ने बताया कि वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले 97 से 100 प्रतिशत तक रोगियों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्रों में यह प्रतिशत 92 से 100 प्रतिशत है। उदयपुर शहर के पन्नाधाय राजकीय चिकित्सालय में शत प्रतिशत मरीजों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जो राज्यभर में एक उदाहरण है।

उन्होंने बताया कि जिले में 570 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जो राज्यभर में सर्वाधिक है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला औषधि भण्डार से जिले के चिकित्सा संस्थानों को दवा मांग पत्रानुसार सप्लाई की जाती है । उदयपुर जिले में जिला औषधि भण्डार से प्रतिमाह दवाइयां प्राप्त करने वाले ऐसे संस्थानों की संख्या 130 जो राज्य में सर्वाधिक है। इस जिले के औषधि भण्डार पर सप्लाई हेतु तैयार किए गए केलेण्डर से यह कार्य सुगमता से सम्पादित किया जाता है। इसका राज्य के अन्य जिलों में भी अनुसरण किया जा रहा है।

7 अप्रेल से नि:शुल्क जांचें राज्य सरकार आगामी 7 अप्रेल से एक और तोहफा देने जा रही है । चिकित्सा संस्थानों मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में उदयपुर जिले में महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं दोनों सेटेलाइट अस्पतालों में रोगियों की सामान्य जांचें भी नि:शुल्क होगी।

जिले के चिकित्सा संस्थानों में प्रस्तावित नि:शुल्क जांचों के बारे में गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।