‘‘शुभलक्ष्मी’’ की सौगात से माँओं के खिले चेहरे

Shaktawat_pannadhayHosp_01-04-2013उदयपुर, , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणानुरूप सोमवार से आरंभ हुई मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के चैक सोमवार को संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने तीन नव प्रसूताओं को सौंपे तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा का लाभ एवं एक अप्रेल से ही मिलना आरंभ हुआ था। राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय में सोमवार को जन्मी तीन बालिकाओं की माताओं वोरिया(भींडर) की श्रमती देऊ बाई, गणियागडा (गोगुन्दा) की नॉनी बाई एवं ढेलाणा(खेरवाडा) की श्रीमती रेणुका को बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए श्री शक्तावत ने मुख्यमंत्री जी की सौगात को उन तक पहुंचाया। सभी को 2100-2100 राशि के चैक प्रदान किए और बताया कि ठीक एक वर्ष बाद 2100 रुपये का दूसरा चैक इस योजना के तहत देय होगा जबकि तीसरा चैक कन्या के पांच वर्ष की होने पर स्कूल प्रवेश के उपलक्ष्य में दिया जायेगा।

श्री शक्तावत ने सभी नवप्रसूता माँओं को पुत्री जन्म की बधाई पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन भी किया। सभी महिलाओं ने सरकार का इस कल्याणकारी योजना के लिए आभार जताया।

शक्तावत ने कहा कि कन्याओं के जन्म पर सभी को गर्व महसूस होना चाहिये। सरकार ने कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ नींव तैयार की है इससे अभिभावकों को भी सम्बल मिलेगा और सभी समाजों में कन्याओं के शिक्षण पालन पोषण के प्रति और जागरूकता आयेगी। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी पंकज शर्मा, श्रीमती नीलिमा सुखाडिया , राजसिंह झाला, जिला कलक्टर विकास सीताराम जी भाले, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. पूनम पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. आर.एन. बैरवा सहित बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।

सरकार को जाएगा ठोकर ओवरब्रिज का प्रस्ताव

images (1)उदयपुर , पूर्व में निरस्त किए जा चुके ठोकर चौराहे पर ओवर ब्रिज की एक बार फिर उम्मीद जाग गई है। जिला प्रशासन ने इसमें गंभीरता दिखाई है तथा यूआईटी से इसका प्रस्ताव मांगा है। निर्माण की संभावना पर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। यूआईटी ने शहर के व्यस्ततम ठोकर चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित किया था। इसके लिए काफी कार्रवाई होने के बाद पिछले साल जून माह में उदयपुर दौरे पर आए स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव जीएस संधू ने ओवर ब्रिज के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था। इसके बाद यूआईटी में ठोकर पर ओवर ब्रिज की फाइल बंद हो चुकी थी लेकिन शहर की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर विकास एस. भाले ने इसमें गंभीरता दिखाई है तथा ठोकर पर ओवर ब्रिज का प्रस्ताव यूआईटी से मांगा है।पहले अध्ययन होगा योजना का प्रशासनिक अधिकारियो के अनुसार यूआईटी से प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद पहले उसका अध्ययन किया जाएगा। ओवर ब्रिज की संभावना बनने पर इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। अगर राज्य सरकार से स्वीकृति मिलती है तो एक और महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। बताया जाता है कि कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने के बाद यूआईटी अधिकारियों द्वारा इसकी फाइल तैयार किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगले कुछ दिनों में ही जिला प्रशासन को प्रस्ताव मिल जाएगा। अवाप्ति की कार्रवाई कर चुकी है यूआईटी ठोकर पर ओवर ब्रिज के लिए यूआईटी की बड़ी कोशिशों के बाद ब्रिज के बीच में आने वाली जमीनों की अवाप्ति की स्वीकृति मिली थी। दरअसल जब ठोकर चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाए जाने की योजना बनाई गई थी, तब इसका चौराहे के व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया था। यूआईटी द्वारा बावजूद इसके योजना पर अटल रहते हुए राज्य सरकार से अवाप्ति की कार्रवाई की गई थी। यूआईटी की अवाप्ति की कार्रवाई भी अंतिम चरण में थी। इसी बीच योजना निरस्त कर दी गई थी। व्यस्ततम चौराहा है ठोकर ठोकर चौराहा भी शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है। ठोकर चौराहा उदयपुर चित्तौड़ नीमच का मुख्य मार्ग होने के साथ ही मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया के अलावा आयड़ क्षेत्र व दो प्रमुख यूनिवर्सिटी मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का लिंक चौराहा है। इसके चलते चौराहे पर दिनभर यातायात का दबाव बना रहता है।

बिग बी-किंगखान को भी पानी पिला देगा राज-शिल्पा का यह आलीशान बंगला

0155_mainलंदन के दिग्गज कारोबारी और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम के प्रमुख राज कुंद्रा का कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। राज ने दुबई में अरबों रुपये का हीरों और स्टोन-जेम्स का बिजनेस भी फैला रखा है। ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर इंसान के घर से लेकर उनकी लाइफस्टाइल तक हर जगह इस दौलत का नजारा देखने को मिलता है।

 

7343_5925xcitefun-article-1165829-040d0d9d000005dc-170-468x2867341_5922xcitefun-article-1165829-040d239c000005dc-187-468x2867342_5923xcitefun-article-1165829-040d14ff000005dc-498-468x2867342_5924xcitefun-article-1165829-040d03ec000005dc-994-233x5717343_5926xcitefun-article-0-042f27cc000005dc-570-468x3087343_5925xcitefun-article-1165829-040d0d9d000005dc-170-468x286 7341_5922xcitefun-article-1165829-040d239c000005dc-187-468x286 7342_5923xcitefun-article-1165829-040d14ff000005dc-498-468x286 7342_5924xcitefun-article-1165829-040d03ec000005dc-994-233x571 7343_5926xcitefun-article-0-042f27cc000005dc-570-468x308 7340_44yv575catvs2ad2_d_0_husband-of-shilpa-shetty-raj-kundra-getting-into-his-car-with-their-baby-at-hospital-hinduja-healthcare-boutique-in-mumbai--2-राज ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा था। कविता से तलाख के बाद राज ने शिल्पा शेट्टी से शादी की। इन सबके बीच राज ने अपनी विलासिता और पैसा कमाने की रफ्तार में कोई कमी नहीं रखी। वर्तमान में भारत सहित लंदन, दुबई जैसी कई जगहों पर राज ने कई बंगले बनवा रखे हैं। हालांकि, राज-शिल्पा को ब्रिटेन के सूरे में स्थित राज महल में रहना खासा पसंद है। यह घर वे-ब्रिज के सेंट जॉर्ज हिल में स्थित है। वर्तमान में इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

 

राजमहल नाम से जाने जाने वाले इस घर में कुल 7 कमरे हैं। राज ने इस घर को अपनी पहली पत्नी के कविता के लिए 2006 में खरीदा था। तब इसका इंटीरियर कुछ खास नहीं था। शादी से पहले राज के इस घर को शिल्पा ने पूरी तरह से डेकोरेट किया था।

 

ट्रीलाइनड ड्राइव-वे के साथ राजमहल के बाहर एक घोड़े का स्टैचू भी बना हुआ है। दो दरवाजों के साथ एंट्रेंस दिया गया है। साथ ही घर में प्रवेश करते ही दो बडे-बड़े पिलर बने हुए हैं, जिसे शिल्पा ने डेकोरेट करवाया था। घर में एक ग्रांड हॉल, 2 रिसेप्शन रूम, 7 लिविंग रूम, स्वीमिंग पूल, लार्ज साइज का कार गैरेज, ट्रिपल बालकनी और बड़ा सा गार्डन है।

दिलचस्प है कि 2006 में खरीदे गए इस घर को राज ने पत्नी से अलग हो जाने के बाद 2007 में 55 लाख पाउंड में बेच दिया था। और अपने परिवार के साथ रहने लगे।

 

घर को बेचने के बाद राज की मुलाकात शिल्पा से हुई। शिल्पा के कहने पर राज ने इस घर को वापस खरीदा। शिल्पा ने घर में बदलाव के लिए इंग्लैंड के अलग-अलग बाजारों से शॉपिंग की और कुछ हफ्तों में घर का नक्शा ही बदल दिया।

 

इन बदलावों में फ्लोरिंग, रिवायरिंग, स्टेट ऑफ आर्ट ऑटोमेटेड सेफ्टी और न्यू बाथरूम जैसे बदलाव शामिल हैं।

शिल्पा के ही कहने पर उनके पति ने राजमहल में सीढ़ियों के ऊपर एक पूजा घर बनवाया।

 

7370_untitled-4दिलचस्प है कि राज-शिल्पा का यह घर जिस एरिया में है वहां सिर्फ 420 घर ही बने हैं। ये सभी वीवीआईपी लोगों के हैं। शिल्पा के पड़ोसियों में क्लिफ रिचर्ड, एल्टन जॉन, जॉन लेनन जैसे कई सेलिब्रिटी शामिल हैं।

 

सरकार का आया आदेश, परिषद अब उदयपुर नगर निगम में तब्दील

9525_nagar-parishad-123उदयपुर. नगर परिषद उदयपुर को नगर निगम बनाने की घोषणा का आदेश सोमवार को जयपुर से उदयपुर पहुंच गया। निगम के आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश सोमवार को उन्हें मिल गया।

आयुक्त ने बताया कि लिखित आदेश आते ही परिषद ने निगम के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। अब जो भी कागजी कार्यवाही होगी वह भी निगम के रूप में होगी। सभी शाखाओं को निर्देश दे दिए गए है कि उनके यहां से जो भी पत्राचार हो उस पर निगम लिखा जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में उदयपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा की थी। उदयपुर के लोग लंबे समय से नगर परिषद को निगम बनाने की मांग कर रहे थे।

निगम का दर्जा मिलने से अब विकास की गति और तेज हो सकेगी। केंद्र की योजनाओं का शहर को लाभ मिल सकेगा। निगम में आवश्यक स्टाफ की भी नियुक्ति होने से जनता से जुड़े काम और तेजी से हो सकेंगे।

अप्रैल फूल: पांच धमाकेदार गच्चे…

130401090747_comic_laughter_304x171_bbc_nocreditअप्रैल फ़ूल दिवस यानि ‘ऑल फ़ूल्स डे’ पर पेश है इंटरनेट पर लोगों से मज़ाक करने की पांच बेहतरीन कोशिशों का संकलन. पढ़ें और आप भी गुदगुदाएं.

 

गूगल नोस – कंप्यूटर से आएगी सुगंध

 

गूगल ने अपने होमपेज पर एक नया लिंक बनाया है जिसपर लिखा है क्लिक करें गूगल नोज़.

 

वेबसाइट ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें दावा किया गया है कि ये एक ऐसी सुविधा होगी जिसके ज़रिए पाठक जिस चीज़ की महक का अहसास लेना चाहेंगे, ले सकेंगे.

 

यानि गूगल सर्च में टाइप करें अपनी मनचाही सुगंध, मसलन फूल, चाय वगैरह और कम्प्यूटर स्क्रीन से वो महक आप तक आ जाएगी.

 

रुकिए ये मज़ाक है, कहीं आप अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन को तो नहीं सूंघने लगे.

 

बंद हो रहा है यू-ट्यूब

 

वीडियो अपलोड करनेवाली लोकप्रिय वेबसाइट यू-ट्यूब ने 31 मार्च यानि रविवार को ही ऐलान कर डाला कि एक अप्रैल को वेबसाइट बंद हो जाएगी.

 

वेबसाइट पर कहा गया कि आठ साल पहले शुरू किए गए यू-ट्यूब का मक़सद ही ये था कि वो दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो ढूंढे.

 

क्लिक करें यू-ट्यूब के मुताबिक उन्होंने एक पैनल बनाया है जिसमें दुनिया के जाने-माने फिल्म क्रिटिक हैं, जो अगले दस सालों में अबतक अपलोड किए हज़ारों वीडियो देखेंगे.

 

वेबसाइट के मुताबिक 2023 में बेहतरीन वीडियो के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.

 

चिंता ना करें, यू-ट्यूब अब भी काम कर रहा है.

 

क्लिक करें अप्रैल फूल के दिन सोशल मीडिया पर सावधान

 

ट्विटर पर स्वर (a,e,i,o,u) लिखने पर देने होंगे पैसे

 

ट्विटर ने तो मौके का आर्थिक फायदा उठाने की कोशिश की है और घोषणा की है कि अब ‘ट्वीट’ में अंग्रेज़ी के स्वर (a,e,i,o,u) लिखने पर पैसे देने होंगे, हालांकि व्यंजन लिखना मुफ्त रहेगा.

 

वेबसाइट पर क्लिक करें एक ब्लॉग के माध्यम से लिखा गया है कि प्रति माह पांच डॉलर के शुल्क पर स्वर लिखना मुफ्त हो जाएगा.

 

इस घोषणा की वजह बताते हुए ये कहा गया कि इससे संवाद और बेहतर हो जाएगा.

 

इतना ही नहीं क्लिक करें एक लिंक दिया गया जिसपर पाठक बिना स्वर के अपने ट्वीट लिखने का अभ्यास कर सकते हैं.

 

गार्डियन गॉगल्स – गॉगल्स से मिलेगा समाचार

 

ब्रिटेन से छपनेवाले अख़बार गार्डियन ने ऐलान किया है कि वो ऐसे क्लिक करें गॉगल्स ला रहा है जिन्हें पहनने पर आंख जिधर जाएगी, उस चीज़ से जुड़ी जानकारी और संदर्भ आंखों के सामने लिखा हुआ आ जाएगा.

 

इन गॉगल्स की जानकारी ख़ुद अख़बार के संपादक एक वीडियो में देते हुए देखे जा सकते हैं.

 

वीडियो के आखिर में अख़बार ये भी कह देता है कि ये गॉगल्स किसी स्टोर में उप्लब्ध नहीं हैं, इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और ये एक साल बाद मिलेंगे.

 

आप सचमुच इंतज़ार मत करने लगिएगा.

 

कुत्ते-बिल्लियों के लिए सोनी का ‘ऐनिमेलिया’

 

इंटरनेट पर एक नए पन्ने के ज़रिए इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली सोनी कंपनी ने कहा है कि वो चार टांगों वाले जानवरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए खास प्रॉडक्ट्स लेकर आ रहा है.

 

क्लिक करें ‘ऐनिमेलिया’ नाम के इन तीन प्रॉडक्ट्स में से एक है टीवी, जिसके रंग ख़ास तौर पर कुत्तों की आंखों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसमिट होंगे. साथ ही पंजों से इस्तेमाल होनेवाला रिमोट भी है.

 

दूसरा है हेडफोन – संगीत पसंद करनेवाली बिल्लियों के लिए. और तीसरा है पिंजरों में लगानेवाले स्पीकर – हैमस्टर्स. ताकि इंसानों की तरह जानवर भी वर्जिश कर सकें.

 

 

सो. बी बी सी

गर्मी कि दस्तक के साथ ही F S पर मेहरबान शहरवासी

उदयपुर, गर्मी के मोसम ने जेसे ही दस्तक वेसे ही शहर की मुख्य झीले फतहसागर और पिछोला पर शाम होते शहर वासियों की भीड़ लग्न शुरू हो गयी है और वही दूसरी और शहर की इस खुबसूरत झीलों का जल स्तर पांच फिट तक उतर चुका है ।

aaa

गर्मी के मोसम के शुरू होते ही शाम होते ही फतह सागर और पिछोला के किनारे शहर वासी परिवार सहित सुकून के दो पल गुजारने के लिए आजाते हे । गर्मी में सुकून देने वाली इन झीलों के प्रति झील प्रेमियों की चिंता भी बढ जाती है कि गर्मी बढऩे के साथ ही झीलों के जल स्तर में तेजी से गिरावट की संभावना है।

पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी अच्छी बारिश के बाद आसपास के तालाबों व झीलों के साथ ही शहर के बीच स्थित प्रमुख झील फतह सागर व पीछाला भी लबालब भर गई थी। बारिश के बाद सर्दी के मौसम में भी झीलें लबालब ही भरी रही लेकिन अब गर्मी की दस्तक के साथ ही झीलों का जल स्तर तेजी से घट रहा है। फतह सागर व पीछोला का जल स्तर सवा पांच फीट तक घट चुका है।किनारे खुलने लगे बारिश के दिनों फतह सागर का पानी सड़क को छू रहा था। झीलों को जल स्तर पांच फीट तक नीचे जाने से झील खाली खाली लगने लगी है। झील पेटे के किनारे की जमीन भी उघडऩे लगी है। बहरहाल अभी फतह सागर व पीछोला दोनों ही झीलों में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार झीलों में इतना पानी है कि अगली बारिश तक शहर की पेजयल आपूर्ति भी निर्बाध रूप से होती रहेगी तथा झीलों रीती भी नहीं होगी, हालांकि जल स्तर में कमी जरूर आएगी।वैसे झीलों का जल स्तर भले ही घटा हो लेकिन इनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। झीलों का दृष्य हमेशा मनोहारी बना रहता है। इन दिनों यूआईटी ने फतह सागर में फ्लोटिंग फव्वारें व आउटलेट के समीप मोती मगरी की पहाड़ी पर बनाए गए झरने को भी चालू कर रखा है। इससे झील की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं।

बढ़ रही है पर्यटकों की तादाद : गर्मी के दिन शुरू होते ही शहर में देशी विदेशी पर्यटकों की तादाद में भी बढौतरी हुई है। रोजाना बड़ी तादाद में सड़क, रेल व वायु मार्ग से पर्यटक झीलों की नगरी में पहुंच रहे हैं। झीलों के आसपास दिनभर व खासकर सुबह शाम देशी विदेशी पर्यटकों की खासी तादाद देखी जा सकती है।झीलों की सफाई पर ध्यान नहीं जल स्तर घटने और गर्मी बढऩे के साथ ही झीलों में प्रदूषण व गंदगी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। फतह सागर व पीछाला झील के किनारों पर फैली जलीय घास, गंदगी व कचरे का साम्राज्य फैला हुआ है। नगर परिषद ने हालांकि कहने को झीलों की सफाई के लिए ४० कर्मचारी ठेका पद्दति पर लगा रखे हैं बावजूद इसके झीलें पूरी तरह से साफ सुथरी नहीं दिख रही है।

अस्पताल में निशुल्क जांच कि तय्यारी शुरू

55871_7304e97227fd51856f8819454801a272_d3d1d66ac8e3ac378afcdc4e7e8031e7उदयपुर , ७ अप्रेल से शुरू होने वाली सरकारी अस्पताल में निशुल्क जांच की सुविधा की तय्यरियाँ महाराणा भूपाल चिकित्सालय में जोरों पर चल रही है तथा आज से इस योजना की रिहर्सल की जायेगी ।

राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में विभिन्न जांचे निःशुल्क करने जा रही है और यहाँ योजना अप्रेल के पहले सप्ताह में विधिवत शुरू हो जाएगी ७ अप्रैल से प्रदेश के साथ ही उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज, शहर के सैटेलाइट अस्पताल के आलावा संभाग के सभी सरकारी अस्पताल में शुरू हो जाएगी । आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन, एमबी अस्पताल प्रशासन के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग योजना की तैयारियों में जुटा हुआ है। अधिकारियों के एम् बी अस्पताल व् सेटेलाईट की प्रयोगशालाओं में लगातार दौरे जारी है तथा आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में शहर व जिले के जिन अस्पतालों में योजना शुरू होना है, वहां पर १ अप्रैल को रिहर्सल की जाएगी।

इन्ही तय्यारियों का जायजा लेने के लिए चिकित्सा विभाग के प्रभारी सचिव राजेन्द्र वर्मा भी उदयपुर पहुच गए है तथा एक अप्रेल से होने वाली निशुल्क जांच की रिहर्सल का वे जगह जगह जा कर जायजा लेंगे तथा दिशा निर्देश देगे व् आने वाली समस्याओं का समाधान निकालेगे । अभी हालाँकि जनरल अस्पताल में सबसे बड़ी समस्या तकनिकी स्टाफ की आरही है वेसे सरकार ने ठेका पद्धति से सटाफ रखने की अनुमति दी है तथा अस्पताल प्रशासनों ने स्टॉफ रखा भी है लेकिन अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की तादाद को देखते हुए स्टॉफ कम पड़ सकता है। अधिकारियों के अनुसार निशुल्क योजना शुरू होने पर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तादाद और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में तकनीकी स्टॉफ की ज्यादा संख्या में आवश्यकता होगी।

बताया जाता है कि ३ अप्रैल को राज्य के मुख्य सचिव व योजना के प्रभारी आला अफसर स्थानीय प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे।

अभी कितनी तरह की जांच की जाएगी इसका खुलासा ७ अप्रेल तक ही होगा सूत्रों के अनुसार खून पेशाब की सभी तरह की जांच से रिहर्सल शुरू की जाएगी ।

 

जरुरी है गर्मी में स्किन को खूबसूरत और सतेज बनाए रखना-

sweeti chhabra
sweeti chhabra

उदयपुर , सेहत मंद और सुन्दर दिखना हर महिला का सपना होता है कि उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन वो हर वक्त सुन्दर और सेहतमंद दिखे । आप को खुबसूरत और सेहत मंद बनाये रखने के लिए उदयपुर पोस्ट के साप्ताहिक NICC TIPS कॉलम के जरिये NICC कि डायरेक्टर स्वीटी छाबरा बतायेगीं कि आपकी स्किन , बालों आदि की केसे देख भाल की जाए , आपके व्यक्तित्व में किसतरह से निखर आये । हर हफ्ते आपके लिए अपने अनुभव के बेहतरीन टिप्स बताएगी ।

स्किन को खूबसूरत और स्वस्थ बनाए रखने केलिए गरम मौसम में कुछेक नियमों को पालन बेहद जरूरी है। त्वचा चाहे कैसी भी हो, उसकी साफ-सफाई नियमित रूप से अनिवार्य है। स्किन अगर तैलयुक्त हो तो तेल मुक्त क्लींजिंग मिल्क से साफ करना चाहिए। खीरे का रस और नहीं का रस मिलाकर बनाएं लिक्विड से भी स्किन साफ की जा सकती है। जिनकी स्किन ड्राई हो, वे लोग कच्चो दूध में बेसन मिलाकर उस मिश्रण से चेहरे की सफाई करें। लेकिन त्वचा अगर सामान्य हो, तो किसी भी तरह के क्लींजिंग मिल्क से चेहरा की सफाई करें। लेकिन स्किन अगर सामनन्य हो, तो किसी भी तरह के क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ कर सकती हैं। साथ ही आठ गिलास पानी प्रतिदिन पियें, ठंडे पेय पदाथोंü और नींबू पानी आदि का सेवन खूब करें। धूप में निकलनेसे बहुत से लोगों को सनबर्न हो जाता है, चेहरे पर काले, चिकतबरे धब्बे पड जाते हैं। अगर बाहर निकले बिना काम ना चले तो निकलने से पहले त्वचा साफ करके सनस्क्रीन क्रीम या मौइश्चराजर जरूर लगा लें।.

NICC

सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को किस प्रकार के नुकसान होते हैं

हमारी स्किन सूरज के सीधे प्रभाव में आने पर कई परेशानियों से ग्रस्त हो जाती है। इसके कारण त्वचा टैन हो जाती है और दाग-धब्बे भी पड जाते हैं जो आगे चलकर आपकी स्किन पर समय से पहले बढती एज के निशान छोड जाते हैं। यूएवी औरयूएबी किरणें हमारी स्किन की ऊपरी परत को जला देती है। लगातार सूरज के प्रभाव में रहने के परिणामस्वरूप त्वचा पर लालचकत्ते, दर्द युक्त सनबर्न हो जाते हैं साथ ही स्किन छिल जाती है।.

 

आंखों की देखभाल

इस गर्मी के मौसम आंखों की खास देखभाल आवश्यक है। कडी धूप आंखों को काफी थका देती है। आंखों की देखभाल के लिए, कुनकुने पानी में थोडी-सी गुलाब की पंखुडियां डालकररात भर फ्रिज में रख दें। अगले दिन उस पानी में रूई भिगोकर आंखों पर रखें, काफी आराम मिलेगा। कई बार धूप से लौटने के बाद आंखों में जलन होने लगता है। ऎसे में अगर एक टुकडा बर्फ, किसी कपडे में लपेटकर, आंख और चेहरे पर रगडें तो तकलीफ कम हो जाएगी।.

NICC

 

 

स्किन की देखभाल

जिनकी स्किन औयली है, ते मुल्तानी मिट्टी, अण्डे की सफेदी और नींबू के रस में गुलाबजल मिलाकर मिश्रण बनाएं। यह मिश्रण चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें। जब बिल्कुल सूख जाए तो धो डालें।

जिनकी स्किन नौरमल है वे एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में अण्डे की सफेदी और पीला हिस्सा फेंटकर फेस पर लगा सकती हैं।

गुलाबजल में चंदन पाउडरी मिलाकर पेस्ट बना लें, पेस्ट लगाकर रात भर छोड दें, जरूर लाभ होगा।.

NICC

 

 

पैरों की देखभाल

गर्मी में पांवों की देखभाल भी बेहद जरूरी हैै, क्योंकि समूचे बदन का वजन ढोतेढोते पांव कुछ ज्यादा ही थक जाते हैं। बहार सेवापस आनेके बाद कुनकुने पानी में थोडा-सा नमक डालकर उसमें पांव डुबोकर कुछ देर बैठी रहें। दस मिनट बाद प्यूमिक स्टोन और ब्रश से पासं साफ करें। उसके बाद थोडा-सा मौइश्चराइजर हल्के हाथों से मलें, थकान हवा हो जाएगी।

1363334628-sunprotectioncareleg

गुजरात में धमकी से डरे 10 मुस्लिम कारोबारियों ने बंद किया बिजनेस

0

A-Muslim-trader-in-Ahmedabad.-TCN-photo21उदयपुर, जहाँ एक और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आँखों में भावी प्रधान मंत्री का सपना संजोय है वहीँ उनके विकास के प्रतिक गुजरात में मुसलमान आज भी सुरक्षित नहीं है और उन्हें इज्ज़त से अपने कारोबार भी नहीं करने दिया जा रहा है । नरेन्द्र मोदी के गुजरात में राज की एक हकीकत यह भी है कि कुछ अरबपतियों के तेजी से ‘गरीब’ होने की ओर बढ़ने की खबरों के बीच गुजरात के मुसलमान कारोबारियों के लिए बुरी खबर है। एक तरफ अमेरि‍का के सांसद नरेंद्र मोदी से मि‍लने और गुजरात में बि‍जनेस की संभावनाओं को जांचने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गुजरात में पि‍छले एक महीने में दस मुस्‍लि‍म व्‍यापारी अपना बि‍जनेस बंद करने पर मजबूर हो गए हैं। ताजा मामला इसी हफ्ते के गुरुवार का है। अहमदाबाद से 90 मि‍नट की दूरी पर वीरमगम हाइवे पर होटल चलाने वाले मुस्‍तफा पटेल ने अपना होटल बंद कर दि‍या है। उनका कहना है कि वह रोजाना मि‍लने वाली धमकि‍यों के चलते होटल बंद करने पर मजबूर हुए हैं।

 

मुस्‍तफा पटेल ने बताया कि स्‍थानीय नेताओं ने 9 फरवरी को जबरदस्‍ती उनका व्‍यवसाय बंद करा दि‍या। उनकी पेटीशन के मुताबि‍क अदालती आदेश होने के Narindra-Modi-who-is-accused-for-Gujrat-2002-massacre-of-Muslim-minority-polputionबावजूद पुलि‍स ने उन्‍हें सुरक्षा नहीं मुहैया कराई। माइनॉरि‍टी कमीशन के चेयरमैन वजाहत हबीबुल्‍लाह ने बताया कि कमीशन को ऐसी शि‍कायतें मि‍ली हैं कि मुसलमानों को व्‍यवसाय नहीं करने दि‍या जा रहा है। इस बारे में गुजरात सरकार से रि‍पोर्ट मांगी गई है।

 

इससे पहले कमीशन को छोटा उदेपुर के नौ मुस्‍लि‍म व्‍यापारि‍यों का बि‍जनेस चौपट कि‍ए जाने की शि‍कायतें मि‍ल चुकी हैं। शि‍कायत करने वाले व्‍यापारि‍यों का कहना है कि बरोज गांव के सरपंच जयंती रथवा ने बि‍जनेस में अपने कंपटीटर अब्‍दुल घानी का लग्‍जरी ट्रांसपोर्ट का धंधा हथि‍याने के लि‍ए दंगा कराया। 12 फरवरी को इलाके में मुस्‍लि‍म व आदि‍वासि‍यों के बीच झड़पें हुईं। एक शि‍कायतकर्ता का कहना है कि 12 फरवरी को अल्‍पसंख्‍यकों के कई प्रति‍ष्‍ठानों पर हमला हुआ और उन्‍हें आग के हवाले कर दि‍या गया। एसपी-डीआईजी सब लोग वहां गए, लेकि‍न अभी तक कोई भी नहीं पकड़ा गया है।

 

हाल ही मे एक एनजीओ ‘अनहद’ की एक रि‍पोर्ट में कहा गया है कि दंगाइयों ने प्‍लास्‍टि‍क के गोदाम जला डाले। एफआईआर में उनके नाम भी दर्ज हैं, लेकि‍न एक लोकल डॉन टाइप के आदमी के सपोर्ट की वजह से अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। उक्‍त डॉन के राजनीति‍क रि‍श्‍ते काफी मजबूत बताए जाते हैं। जि‍न लोगों के गोदाम और दुकानें जलाई गईं, जब उन्‍होंने दोबारा अपना बि‍जनेस शुरू करने की कोशि‍श की तो 8 मार्च को दोबारा उनकी दुकानों और गोदामों को आग के हवाले कर दि‍या गया। इस घटना के तीन दि‍न बाद एक आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया।

images (4) नेशनल माइनॉरि‍टी कमीशन में शि‍कायत करने वाले एक व्‍यापारी का कहना है कि वो (पकड़ा गया आरोपी) 3-4 लोगों के साथ आया था। पुलि‍स ने जब उसके बयान की वीडि‍यो बनाई तो उससे कहा कि बयान यही देना कि गलती से मौके पर बीड़ी गि‍र गई थी जि‍ससे आग लगी। बताते चलें कि उस इलाके में मुसलमान और आदि‍वासी सैकड़ों वर्षों से साथ-साथ रहते आए हैं। व्‍यापार से बाहर नि‍कालकर इन लोगों के बीच वैमनस्‍य फैलाने की यह साजि‍श की जा रही है।

जि‍न नौ लोगों को अपना व्‍यापार बंद करना पड़ा है, उनके नाम और व्‍यापार की प्रकृति इस तरह है- अहमद आरि‍फ (खनन), फारुख भाई (बि‍जली उत्‍पादन संयंत्र), याकूब मोहम्‍मद (खनन), सैफुदीन अली (बि‍जली उत्‍पादन), अहमद खोका (बि‍जली), शबीर भाई (खनन), माजि‍द खान (बि‍जली) और हारुन अब्‍दुल मलाझेर (खनन), कासि‍म अहमद (स्‍क्रैप डीलर)।

नेशनल माइनॉरि‍टी कमीशन से हुई इस शि‍कायत पर गुजरात सरकार के प्रवक्‍त और राज्‍य के वि‍त्‍त मंत्री नि‍ति‍न पटेल ने कड़ा रुख अख्‍ति‍यार कि‍या है। ऐसे कि‍सी भी आरोप से साफ इन्‍कार करते हुए नि‍ति‍न पटेल ने कहा कि गुजरात में हजारों मुसलमान व्‍यापारी हैं जो गुजरात की तरक्‍की का हि‍स्‍सा हैं। सैकड़ों मुसलमान व्‍यापारी अहमदाबाद के अगल-बगल ही व्‍यापार कर रहे हैं।

नि‍ति‍न पटेल का कहना है कि राज्‍य में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जहां व्‍यापारी कि‍सी व्‍यक्‍ति‍ के द्वारा सिर्फ Gujarat riots2इसलि‍ए बि‍जनेस बंद करने को प्रताड़ि‍त कि‍ए गए हों, क्‍योंकि वह अल्‍पसंख्‍यक हैं। यह गुजरात है और यहां सभी समुदायों और धर्मों के लोगों को बगैर कि‍सी भेदभाव के आगे बढ़ने का मौका मि‍लता है। नेशनल माइनॉरि‍टी कमीशन को की गई शि‍कायतें गुजरात की तस्‍वीर पर धब्‍बा लगाने के लि‍ए की गई हैं।

महिला पुलिसकर्मियों ने शराब पी थाने में किया डांस, जवानों ने फाड़े कपड़े, 10 सस्‍पेंड

0

0353_3होली की मस्‍ती में न केवल बॉलीवुड कलाकार सदाशिव अमरापुरकर की पिटाई हुई थी, बल्कि यूपी के मुजफ्फरनगर में थाने में ही हुड़दंग मच गया था। बिहार के मुख्‍यमंत्री निवास में भले ही कुर्ताफाड़ होली का नजारा देखने को नहीं मिला, लेकिन मुजफ्फरनगर के एक थाने में नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी थाना परिसर में ही नाचने लगीं। वे एक दूसरे पर जोर आजमाइश करती नजर आईं, तो वहीं पुलिस के जवान कपड़े फाड़ने में व्यस्त रहे

0354_50355_7957_1इतना ही नहीं जिलाधिकारी आवास पर हर्बल होली के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी पानी से भरे गहरे गड्ढे में एक-दूसरे को धकेलते हुए पाए गए। होली के ऐन मौके पर मोना सिंह का एमएमएस लीक करने वाले को भले मुंबई पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई हो, लेकिन मुजफ्फरनगर के थाने में होली में हुड़दंग करने के इस मामले में 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है और उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के महिला थाने में ढोल की थाप पर महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किय़ा। वे नशे में टल्ली थीं। थाना इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा दिल खोल कर अपनी जेब से नोट निकाल कर उड़ा रही थी। महिला पुलिस एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर हुड़दंग कर रही थीं। दूसरी ओर थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों पर होली का नशा ऐसा चढ़ा कि एक-दूसरे के कपडे फाड़ डाले। पुलिसकर्मियों ने जमकर हुडदंग मचाया। हद तो तब हो गई जब जिले के आलाधिकारी भी इस हुड़दंग में शामिल हो गए।

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी आवास पर होली रंग और गुलाल से नहीं खेली गई। यहां हर्बल होली के नाम पर पानी से भरे गढ्ढे में हुडदंग किया गया। डीएम सुरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर हर्बल होली का लुत्फ़ उठाया। एसडीएम, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सभी को एक एक कर गोबर और मिटटी से भरे गहरे गड्ढे में डाला गया।

 

स्‍वीर में जिलाधिकारी आवास पर हर्बल होली के नाम पर गढ्ढे में हुड़दंग करते आलाधिकारी
स्‍वीर में जिलाधिकारी आवास पर हर्बल होली के नाम पर गढ्ढे में हुड़दंग करते आलाधिकारी

यूपी के मुरादाबाद जिले में होली के दौरान हुड़दंग मचाने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इन सिपाहियों पर आरोप है कि ड्यूटी के दौरान इन्‍होंने पुलिस चौकी में नियमों की अनदेखी कर शराब का सेवन किया और हुड़दंग मचाया। जानकारी के मुताबिक, होली के दिन कुछ पुलिसवालों ने मुरादाबाद थाने को शराब का अड्डा बना दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग बच्चों को भी जबरन शराब पिलाया गया। नशे में धुत होकर थाने में जमकर हुड़दंग की गई। इस घटना को कुछ लोगों ने कैमरों ने कैद कर लिया और उच्चाधिकारियों से इस बात की शिकायत की।