ठेकेदार ने बी.पी.एल. परिवार से भी रूपये वसूल लिए

images (3)उदयपुर, बीपीएल परिवार को निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के एवज में ठेकेदार के खिलाफ नकदी वसूलने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक नगर स्थित जिंस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी लिमिटेड के मैनेजर हेमसिंह नाथावत ने परिवाद जरिये नाल गो$डासर निवासी राजेन्द्र पुत्र हकरा मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि कम्पनी को सराडा क्षैत्र में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजनान्र्तगत बी पी एल परिवारों को नि:शुक्ल विद्युत कनेक्शन देने का ठेका मिलने पर सब ठेकेदार राजेन्द को काम सौंपा था। आरोपी ने विद्युत लाई बिछाने के बाद क्षैत्र में कनेक्शन करने के एवज में ३६ परिवारों के कनेक्शन करने के एवज में प्रत्यक परिवार से ६०० रूपये की नकदी वसूली। इसका पता चलने पर प्रकरण दर्ज करवाया।

दुष्कर्म का मामला दर्ज: पहा$डा थाना पुलिस ने कातरवास गांव निवासी महिला की रिपोर्ट पर केवल गाव निवासी भूरा पुत्र रतना मीणा व उसके साथी के खिलाप* मामला दर्ज किया। कि २६ मार्च को गोहावा$डा से आरोपी अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गये। जहां आरोपी दुष्कर्म करने के बाद मोके से साथी के साथ प*रार हो गया।

पिस्तौल की नोंक पर जबरन करवाए स्टाम्प पर हस्ताक्षर

sign-paper-contract-hands_3200193उदयपुर, जमीन लेन देन के विवाद में अपर्हत व्यक्ति को बंधक बनाकर पिस्टल की नौक पर जबरन हस्ताक्षर करवाए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शोभ जी का खेडा निवासी भूरालाल पुत्र प्रभुलाल मेघवाल ने परिवाद जरिए नाहरा मगरा निवासी भैरूलाल पुत्र देवीलाल खटीक, सिमेंट फैक्ट्री निवासी राम जी बंजारा, डबोक निवासी रजमान खां के खिलाप* मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों को तीन माह पहले ६ बीघा जमीन उधार में बेचने का इकरार करवाया जिसके पेटे ५ लाख नकदी लेनी थी। उक्त जमीन को नकद बेच कर ढाई माह पहले आये आरोपी कार में डालकर नाहरा मगरा स्थित नवरंग होटल में ले गये जहां कमरे में बंद कर पिस्टल की नौक पर स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाए आरोपियों की धमकी से आहत होकर २५ फरवरी को जहर सेवन किया जिसके चलते मावली चिकित्सालय में उपचार कर जान बचाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

होमगार्ड के कमान्डेंट ने की महिला कांस्टेबलों के साथ छेड-छाड

50-us-marine-women-get-rapedकमाण्डेण्ट के विरूद्घ दर्ज हुआ मामला

उदयपुर, दो होमगार्ड महिला कांस्टेबल ने कमाण्डेन्ट के खिलाफ अश्लील बाते करने एवं छेडछाड करने का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कोलोनी गोवर्धन विलास सेक्टर १४ निवासी होमगार्ड महिला कांस्टेबल ने परिवाद जरिए होमगार्ड कमाण्डेंट सुभाष यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी बिना कारण बताए नोटिस देकर कार्यालय बुलवाकर अश्लील बाते करता है मांग करने पर डयूटी देने से इंकार कर छेडछाड करता है। २ नवम्बर १२ तडके पन्नाधाय चिकित्सालय में डयूटी के दौरान आये आरोपी ने धमकाते हुए साथ चलने के लिए दबाव बनाया इसी तरह गायरियावास कच्ची बस्ती निवासी होमगार्ड महिला कांस्टेबल ने कमान्डेट के खिलाप* परिवाद में बताया कि आरोपी ने ५ सितम्बर सवेरे १० बजे डयूटी देने कार्यालय बुलाकर अश्लील बाते कर छेडछाड की आरोपी की बाते नहीं मानने पर २८ सितम्ब्र को अनुशासन हिनता का नोटिस थमा कर दबाव बनाया। इससे तनाव होने पर ४ से १२ मार्च तक एम बी चिकित्सालय में डिप्रेशन का उपचार किया इसके बावजूद परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में हाथीपोल थाना पुलिस ने कमाण्डेंट के खिलाप* मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सेंट पॉल स्कूल के छात्र गांव में करेंगे श्रमदान

सेंट पॉल स्कूल के छात्र गांव में करेंगे श्रमदान

उदयपुर, स्थानीय संत पॉल स्कूल के १० वीं कक्षा के १८० विद्यार्थी समायोपयोगी एवं समाज सेवा शिविर के लिए मंगलवार को झाडोल तहसील के ओगणा गांव के लिए रवाना हुए ये विद्यार्थी ओगणा के असुन्ता भवन स्कूल में रहकर वहां सडक निर्माण के कार्य में श्रमदान करेंगे। चार दिवसीय शिविर में विद्यार्थी श्रमदान के अलावा ग्रामीण लोगों से सम्पर्क कर उनकी जीवनचर्या एवं रहन सन से रूबरू होगें इसके अलावा विद्यार्थी ओगणा कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों में बालिका उत्थान, नशामुत्ति* व्यसन मुक्ति आदि मुद्दो के प्रति जागरूकता फैलाएगें।

स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने बताया कि शिविर का मुख्य उदेश्य बालिका उत्थान अभियान रखा गया है इसके तहत स्कूल की छात्राओं का एक विशेष दल ४ अपे्रेल शाम ५ बजे ओगणा कस्बे में जीने की ललक नामक नाटक प्रस्तुत करेगा। नाटक में भ्रूण हत्या एवं बालिका उत्थान जैसे मुद्दो को उजागर किया जाएगा। तत्पश्चात एक शांति रैली द्वारा कस्बे के लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंप प्रभारी शिक्षक बर्नार्ड भूरिया के नेतृत्व में स्कूल के १४ शिक्षकों का दल वहां रहकर बच्चों का मार्गदर्शन करेगा।

अध्यापक ने किया श्रमिक महिला के साथ ………

delhi_rape_1355724187_540x540उदयपुर, बैकरियों थाना पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ श्रमिक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बैकरिया थानान्र्तगत देवला गांव निवासी विवाहिता ने परिवाद जरिये देवला स्थित निजी विद्यालय में अध्यापक पद पर कार्यरत कांङ्गल सिरोही निवासी देवीसिंह पुत्र उम्मेदसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि ८ जनवरी को देवला में स्थित निर्माणाधीन मकान की तराई कर रही थी। इस दौरान आये आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस संबंध में परिजनों को बताने पर उनके बताये अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 

फर्जी मार्कशीट दे कर बना कांस्टेबल अब सलाखों में

images (2)उदयपुर, फर्जी अंकतालिका पेश कर कास्टेबल बनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

खैरवाडा थाना पुलिस ने वर्ष राजस्थान बोर्ड से बाहरवी उत्तीर्ण होने के बावजूद यु पी बोर्ड की अंकतालिका पेश कर एम बी सी में कास्टेबल बनने वाले आरोपी मेवाडा भरतपुरनिवासी जितेन्द्र पुत्र बालमुकेन्द को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जतेल भेजा। आरोपी ने राजस्थान बोर्ड से बाहरवी उत्तीर्ण होने के पश्चात एम बी सी कास्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया। जिसमें आरोपी ओवर एज होने पर उसने यु पी बोर्ड की अंकतालिका पेश कर कास्टेल बना था। इसकी शिकायत मिलने पर वर्ष २०१२ में आरोपी को निलंबित किया था। इस मामले में जांच में प*र्जी अंकतालिका से नोकरी हथियाने की पुष्टि होने पर एम बी सी खैरवाडा कमाण्डेट वी के गोड ने आरोपी के लिखाप* जनवरी १३ में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा।

 

डॉ. विनोद सहारण ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया

Dr_Vinod Saharan_MPUAT (1)उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद सहारण ने वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंच द्वारा आयोजित जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र् में प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन 16-20 मार्च 2013 को सिंगापुर में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में डॉ. सहारण ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुऐ नैनो कणों का पादपों पर अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया।

मेवाड समारोह 13 व 15 अप्रैल को

Flyer (5)उदयपुर, \ मेवाड समारोह के सफल आयोजन (13 से 15 अप्रेल) की पूर्व तैयारी बैठक 4 अप्रेल की पूर्वाहन 11.00 बजे कलेकट्रेट सभागार में आयोजित होगी। सहायक निदेशक (पर्यटन) दलीप सिंह ने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों, होटल व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों, होटल व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।

4अप्रैल से शुरू होगी सुराज संकल्प यात्रा

f93f12564c0c006a421ca223af33844a_mउदयपुर )। विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. राजेंद्रसिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताया है। उन्होंने कांग्रेस की क्रसंदेश यात्राञ्ज में सरकारी धन तथा मशीनरी के भारी दुरुपयोग की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि महंगाई आज बहुत बड़ी समस्या बन गई है। देश का प्रधानमंत्री बहुत बड़ा अर्थशास्त्री होने के बावजूद विकास दर 9 फीसदी से घट कर 5.47 फीसदी पर आ गई है, जो काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई घटाने का वादा किया, लेकिन चार साल बाद भी कांग्रेस के 100 दिन अभी पूरे नहीं हुए हैं।

 

यहां भाजपा कार्यालय में क्रसुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक के बाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस राज में न तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, न देश की जनता। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूर्वांचल में अस्थिरता पैदा कर दी है।

बजट की राशि में बड़ा भ्रष्टाचार: श्री सिंह ने सवाल खड़ा किया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद अब तक बजट की राशि का मात्र 54 फीसदी ही खर्च किया है। अब चुनावी वर्ष है, तथा बजट की 44 फीसदी राशि भी बची हुई है। सरकार के पास समय ही नहीं बचा है, फिर मात्र कुछ महीनों में इतनी बड़ी राशि कैसे खर्च करेगी। उन्होंने इस राशि में भारी भ्रष्टाचार होने का अंदेशा जताया है। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिस सरकार में भंवरी कांड हुआ हो, और दो-दो मंत्री जेल में बंद है, उस सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी।

चारभुजा से शुरू, उदयपुर में खत्म: श्री सिंह ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा का आगाज 4 अप्रैल को चारभुजा से होगा। पहले चरण में उदयपुर संभाग की यात्रा होगी, जो 13 वें दिन 16 अप्रैल को उदयपुर के गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी। यात्रा 6 अप्रैल को उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी,यहां सभा भी होगी। इसके बाद वसुंधरा राजे की यात्रा जसवंतगढ़, मालवा का चौराहा, देवला, सुराज, जुड़ा, जोगीवड़ होते हुए कटारिया ने बताया की आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा में पहुंचेगी। यहां पर वसुंधरा की सभा होगी। वे रात्रि विश्राम झाड़ोल में करेगी, 7 अप्रैल को उनकी झाड़ोल में सभा होगी। इसके बाद यात्रा बाघपुरा, मादड़ी, पीपलवास, बावलवाड़ा होते हुए खेरवाड़ा पहुंचेगी और यहां पर सभा होगी। रात्रि विश्राम ऋषभदेव में होगा।इसके बाद 8 अप्रैल को सुबह ऋषभदेव से यात्रा रवाना होकर यात्रा परसाद, चावंड होकर सलूंबर पहुंचेगी यहां पर सभा होगी। इसके बाद वसुंधरा करावली होते हुए लसाडिय़ा पहुंच कर यहां पर सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद यात्रा धामनिया होते हुए धरियावद पहुंचेगी। धरियावद में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम धरियावद में करेगी, 9 अप्रैल को धरियावद से प्रस्थान करके सुराज संकल्प यात्रा मानपुर धाम होते हुए डूंगरपुर जिले में प्रवेश करेगी। जिले में जगह-जगह सभाएं होंगी।इसके बाद वसुंधरा की यात्रा 14 अप्रैल को वापस उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी। कानोड़ और भींडर में सभा होगी। यहां से यात्रा कीर की चौकी होते हुए चित्तौड़ जिले में प्रवेश करेगी। वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम सांवरियाजी में करेगी। सुराज संकल्प यात्रा 16 को वापस उदयपुर जिले में प्रवेशी करेगी और फतहनगर में सभा होगी। इसके बाद मावली, डबोक, देबारी होते हुए शाम करीब 4.30 बजे वसुंधरा राजे की यात्रा उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी।यात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया की राजस्थान में सुराज लाने की कल्पना के साथ वसुंधरा 33 जिलों में 8458 किमी की यात्रा करेगी यह यात्रा 79 दिनों में सम्पन्न होगी,कांग्रेस की सन्देश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा की सन्देश यात्रा बिन दूल्हें की बारात है ,और इसमें सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग किया जा रहा है

मिली सहयोग राशि

यहां पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान सुराज संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग राशि प्रदान की गई। श्री सिंह तथा श्री कटारिया ने बताया कि यात्रा के लिए गिर्वा मंडल की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई है। इसी प्रकार खेरवाड़ा से करीब डेढ़ लाख रुपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा गोगुंदा, सलूंबर सहित अन्य स्थानों से भी सहयोग राशि मिली है।

मोना सिंह के एमएमएस का राज खुला!

0

mona-singh-wallpaper-02-12x9मुंबई। पति, पत्‍नी और ‘वो’ के चक्‍कर में जहां एक नेता जी को मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी, वहीं एक एमएमएस से बदनाम हुईं टीवी एक्‍ट्रेस मोना सिंह के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। हालांकि यह सवाल अभी कायम है कि क्‍या मोना सिंह का कथित एमएमएस होली की मस्‍ती लेने के लिए किया गया मजाक था या फिर खुद मोना ने ही लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए यह सब किया था? अब तक की जांच से जो पता चला है उसके मुताबिक असल में वह एमएमएस मोना सिंह का नहीं था।

 

मोना सिंह के कथित अश्‍लील एमएमएस का राज आखिरकार खुल ही गया है। मोना सिंह की शिकायत पर साइबर सेल ने इस एमएमएस की जांच की तो पता चला कि इसमें मोना का चेहरा चिपकाया गया है। इस बात को डिजिटल एक्सपर्ट्‍स ने प्रूव किया है। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि मोना सिंह इस एमएमएस के कारण बिग बॉस में भी जा सकती हैं। धर्मा प्रोडक्‍शन की असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर स्‍नेहल गांधी ने यह चर्चा छेड़ी है। उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को अपना पहला कंटेस्‍टेंट मिल गया है। (कैटरीना की बहन से लेकर करीना,प्रिटी का भी बन चुका है MMS)

 

बहरहाल, पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमएमएस का कहां से लिंक है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस एमएमएस को दिल्‍ली के किसी इलाके से अपलोड किया गया था। पुलिस का कहना है कि हम उस स्‍थान और व्‍यक्ति का पता लगाने में जुटे हैं। हमने दो ऐसी क्लिप पाई है। लेकिन यह पांच से छह साल पुरानी हैं।

 

टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह के कथित एमएमएस से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में थी। बताया जा रहा था कि यह एमएमएस मोना का नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल का है और किसी ने मोना को बदनाम करने के लिए यह अश्लील वीडियो लीक कर दिया है। मोना ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई थी। आपत्तिजनक एमएमएस के सिलसिले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ सीरियल से पहचान बनाने वाली मोना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।

 

बॉलीवुड में अफवाह ऐसी भी है कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्‍टंट है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जल्‍द ही मोना के ब्‍वॉयफ्रेंड विद्युत की फिल्‍म ‘कमांडो’ रिलीज होने वाली है। इससे ऐन पहले एमएमएस के जरिए असल में फिल्‍म को प्रचार दिलाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, मोना इन अफवाहों को बकवास करार दे चुकी हैं।