राज्य कुश्ती संघ के सचिव से मारपीट

0

kushtiउदयपुर. राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती दंगल के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के बाद पहलवान गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। परिणाम को लेकर विवाद के बाद रेफरी एवं राजस्थान कुश्ती संघ के सचिव शिवलाल ग्रेवाल से हनुमानगढ़ के पहलवानों ने मारपीट कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा करने वाले भाग गए।

गांधी ग्राउंड पर दंगल खत्म होने के बाद खिताब के संयुक्त विजेता पहलवान सुखबीर व दलबीर हाथी के प्रशिक्षक व समर्थक अंक व इनाम के लिए भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। राजस्थान कुश्ती संघ के सचिव शिवलाल ग्रेवाल से सुखबीर सिंह के समर्थकों ने मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले दोनों गुट के लोग भाग गए। हंगामा करने वालों ने कई कुर्सियां भी तोड़ दीं। प्रशसंकों को बच कर भागना पड़ा। झगड़े में दोनों गुटों के लोग घायल हुए।

नेता जी के स्वागत की पोल – भाड़े पर बुलाये मजदूर कार्यकर्ता, और मजदूरी भी नहीं दी

6430_mantriउदयपुर.  दौरे पर उदयपुर आए केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी के स्वागत में रविवार को कांग्रेसी नेता भाड़े पर मजदूरों को कार्यकर्ता बनाकर ले आए। रुपए देने की बारी आई तो कांग्रेस नेता नदारद हो गए। नाराज मजदूरों ने कांग्रेसी नेता घनश्याम धाभाई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। मजदूरों ने पुलिस से कहा कि कांग्रेसी नेता से उनके रुपए दिलाए जाएं।

मंत्री के स्वागत के लिए ले जाए गए मजदूर नासिर मोहम्मद ने बताया कि वह और दूसरे श्रमिक सुबह पारस तिराहे पर काम की तलाश में थे। साढ़े नौ बजे के आसपास कांग्रेस नेता घनश्याम धाभाई आए।

उन्होंने मजदूरों को झंडियां पकड़ाईं और कहा कि मंत्री जी आएंगे, उन्हें माला पहनानी है, ढोल बजाने हैं और नारे लगाने हैं। हाजिरी की बात करने पर घनश्याम धाभाई ने कहा कि सबको मजदूरी मिल जाएगी। ढाई सौ रुपए प्रत्येक के हिसाब से मंत्री के स्वागत में 28 मजदूरों को तय किया गया। कार्यकर्ता बने श्रमिकों ने बताया कि मंत्री के आने पर हमने मालाएं पहनाईं, झंडियां पकड़ीं और नारे भी लगाए गए।

स्वागत समारोह खत्म होने के बाद घनश्याम धाभाई बिना भुगतान किए चले गए। यह भी नहीं बताया कि मजदूरी का भुगतान कब और कहां करेंगे। हम सभी माकपा कार्यालय गए। वहां से सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन के महासचिव हीरालाल सालवी के साथ थाने पहुंचे और मजदूरी दिलवाने के लिए पुलिस को घनश्याम धाभाई के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

आरपीएस प्रशिक्षु सुभाष चंद्र ने बताया कि थाने पर करीब 25 मजदूर आए थे। उन्होंने कांग्रेसी नेता घनश्याम धाभाई के खिलाफ मजदूरी नहीं देने की लिखित रिपोर्ट दी है। माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस को कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं। उन्हें भाड़े पर कार्यकर्ता जुटाने पड़ रहे हैं। भाड़े पर जिन्हें लाए, उनके साथ भी धोखा कर दिया। मजदूरों ने माकपा कार्यालय आकर अपनी पीड़ा बताई। इस पर माकपा नेता मजदूरों के साथ थाने गए और रिपोर्ट दी।

 

 

विवेकानंद जयंती पर चार भागों में शहर से निकली शोभायात्रा

DSC_0133

उदयपुर, युवा के प्रेरणास्पद स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की विशाल रूप को देखते हुए इसे चार भागों में विभक्त किया गया था। चारों शोभायात्रा को महासंगम सूरजपोल चौराहे पर हुआ। जहां से शोभायात्रा टाउनहॉल पहुंची और वहीं पर समापन समारोह का आयोजन हुआ।

स्वामी विवेकानंद साद्र्घशती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा की शुरूआत पटेल सर्कल से प्रात: १०.४५ बजे हुई। शोभायात्रा को पूर्व गृहमंत्री एवं नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया एवं आलोक संस्थान के संस्थापक श्याम कुमावत ने केसरिया पताका दिखा रवाना किया। पटेल सर्कल से प्रारंभ यात्रा न्यू रेलवे स्टेशन, उदियापोल होते हुए सूरजपोल पहुंची। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शहरवासी एवं स्कूल बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

दूसरी शोभायात्रा प्रात: ११ बजे बी.एन. संस्थान से प्रारंभ हुई जिसे सुरेशगिरी महाराज एवं बी.एन. संसान के निरंजन नारायण सिंह ने रवाना किया। बी.एन. ग्राउण्ड से प्रारंभ शोभायात्रा का कुम्हारों का भट्टा स्थित गुरूद्वारे पर सिख समाज मुखियाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

तीसरी शोभायात्रा भूपालपुरा ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई। जिसे विजयलाल तालिया, प्रभुदास पाहुजा ने प्रारंभ की। यात्रा भूपालपुरा ग्राउण्ड से रवाना होकर शास्त्री सर्कल होते हुए सूरजपोल पहुंची।

चौथी शोभायात्रा जगदीश चौक से रवाना हुई जिसे खास औदी के महंत परम प्रयागगिरी महाराज एवं मेलडी माताजी के महंत विरमदेवी महाराज तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के शक्ति सिंह कारोई के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना कर तथा विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुई।

इन चारों शोभायात्रा का महासंगम सूरजपोल चौराहे पर हुआ जहां से शोभायात्रा ने एक विशाल रूप धारण कर लिया। विशाल शोभायात्रा सूरजपोल चौराहे से सीधी टाउनहॉल पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ।

शोभायात्रा में स्कूली बच्चे स्केटिंग के करतब दिखाते हुए चल रहे थे जिनके पीछे घोडों पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिरूप में बिराजित थे। साथ ही अखाडा, गवरी प्रदर्शनी एवं साहसिक करतब दिखाते हुए युवा चल रहे थे।

झांकियां बनी आकर्षण: शहर में निकली शोभायात्रा में विभिन्न समाजों एवं संगठनों द्वारा झांकियां सम्मिलित की गई जिसमें विवेकानंद बने युवा व बच्चे, एकलिंगनाथ जी की झांकी, भारत माता की झांकी, महाराणा प्रताप की झांकी, आदर्श परिवार की झांकी, कलश यात्रा, एनएसएस की झांकी, शहीदों को नमन की झांकी, कश्मीर के शहीदों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

दुग्धाभिषेक: श्री राम बजरंग सेना की ओर से आयड पुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद की १५०वीं जयंति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थापक ख्यालीलाल रजक के नेतृत्व में विवेकानंद की प्रतिमा पर ११ लीटर दूध से प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

 

खास बिल्डर्स पर मेहरबान है नगर परिषद

0

प्रतिपक्ष नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

सीज भवन का हो जाता है नियमन!

udaipur-council-meet2उदयपुर, नगर परिषद में चल रही नूरा कुश्ती रूकने का नाम नहीं ले रही है। उपसभापति के बाद अब प्रतिपक्ष के नेता ने एम्पावर्ड कमेटी को कटघरे में खडा कर उस पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने और पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें बिल्डरों को लाभ पहुंचाने की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली ने सभापति रजनी डांगी द्वारा गठित कमेटी ने एम्पावर्ड कमेटी पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि कमेटी द्वारा दी जा रही निर्माण स्वीकृतियां सिर्फ कुछ बिल्डरों को लाभ पहुंचाने मात्र है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिरणमगरी सेक्टर 3 में जिस भवन को नगर परिषद ने सीज किया उसी भवन को एम्पावर्ड कमेटी ने निर्माण की स्वीकृति दी है दूसरा आरोप की कमेटी बिल्डरों को बिना स्थान व जगह चिन्हित किये सिर्फ फर्म के नाम पर निर्माण स्वीकृति दे रही है। जबकि निर्माण स्वीकृति के लिए पत्रावलियों मे निर्माण स्थल दर्शाना होता है।

मैसर्स गैटवे स्पेस रियल स्टेट प्रा.लि.ने हिरणमगरी सेक्टर 3 में प्लॉट संख्या 3 पर नियमों के विपरित निर्माण कराया। नगर परिषद ने शिकायत के आधार पर मौका मुआयना किया और निर्माणकर्ता को कई नोटिस दिये फीर भी जब निर्माण जारी रहा तो नगर परिषद निर्माण को सीज कर दिया । इसके बाद कोर्ट में चालान प्रस्तुत करने के बजाय एम्पावर्ड कमेटी ने पैनल्टी वसुल कर नियमन करने का निर्णय दे दिया और अब तक हुए निर्माण को भी स्वीकृति मान ली। श्रीमाली ने आरोप लगाया कि उक्त फर्म पहले भी कई अवैध निर्माण करा चुकी है लेकिन नगर परिषद फिर भी मैहरबान है।

इसी तरह मैसर्स आयो द और व ओरबिट को भवन अनुमति समिति ने बेसमेंट,पार्किंग भूतल व चार मंजिला को अनुमती दे दी थी। प्रार्थी ने दूसरे चरण की अनुमति के लिए आवेदन किया तो परिषद ने पहले चरण के कार्य के अनुरूप स्वीकृति दे दी। श्रीमाली ने आरोप लगाया कि प्रथम चरण का कार्य मौके पर शुरू हुआ ही नहीं फिर कैसे एम्पावर्ड कमेटी के कहने पर निर्माण अनुमति दे दी गयी।

श्रीमाली ने अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए सभापति रजनी डांगी, आयुत्क्त एस.एन.आचार्य,एक्सईएन शिशिरकान्त वाष्र्णेय, एक्सईएन नीरज माथुर, उपनगर नियोजक राजेश वर्मा वाली एम्पावर्ड कमेटी द्वारा ऐसे निर्माणों की स्वीकृति में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

 

सात दिवसीय हृदय रोग शिविर संपन्न

200 से ज्यादा रोग लाभांवित

08heart.xlarge1उदयपुर, हृदय रोगों के उन्नमूलन में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की ओर से चल रहे विशेष अभियान के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हुआ। इस शिविर में हृदय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 203 लोगों ने चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाया।

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने बताया कि गत सोमवार से शुरू हुए इस शिविर में हृदय संबंधी विभिन्न जांचों पर विशेष रियायत दी गई। साथ ही हृदयरोग संबधी समस्यों पर आधी दरों पर परामर्श दिया गया।

इस शिविर के तहत रोगियों की पांच हजार रूपये में एंज्यिोग्राफी की गई। साथ ही एंज्यिोप्लास्टि पर विशेष छूट रही। इस शिविर में हॉस्पीटल की ओर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित खण्डेलवाल, डॉ. सी.पी. पुरोहित ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आए कुल दो सौ लोगों में से २३ लोगों की एज्यिोग्राफी की गई साथ करीब 11 लोगों की एंज्यिोप्लास्टि की गई।

वकील को जेल भेज

APP ganpat choudhryउदयपुर, सरकार की तरफ से सही पैरवी करने के एवज में 18 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एपीपी गणपत चौधरी व साथी को ब्यूरों की टीम ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने सरकार की तरफ से सही पैरवी करने के एवज में पन्नाधाय चिकित्सालय के चिकित्सक के प्रतिनिधी भंवर वैष्णव से 18 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सेशन न्यायालय के एपीपी गणपत चौधरी एवं सहयोगी राजेन्द्र ङ्क्षसह को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। प्रकरण के अनुसार दो वर्ष पहले पन्नाधाय चिकित्सालय में उपचाररत प्रसूता की मृत्यु होने पर उसके पति लोक अदालत सरकार व चिकित्सक के खिलाफ परिवाद पेश किया था। मामले में सही पैरवी करने के एवज में आरोपी ने 18 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इस पर शुक्रवार रात मे ठोकर माजी की सराय पहुंच कर चिकित्सक के प्रतिनिधि भंवर वैष्णव ने वहां मोजुद गणपत को रिश्वत दी जिसे गिनती करने के लिए आरोपी राजेन्द्र singh को थमा दी थी।

सरपंच ने तैयार कराये फर्जी दस्तावेज

248053_1उदयपुर, नाई थाना पुलिस ने सरपंच व सचिव सहित अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिसारमा निवासी हरिश पुत्र भैरूलाल पालीवाल ने परिवाद जरिए अपने भाई वारियों की घाटी निवासी बाल गोपाल पालीवाल एवं सीसारमा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि सीसारमा स्थित भूखण्ड को लेकर दोनो भाईयों में विवाद होने पर सादे कागज पर लिखित में दोनो के बीच समझौता हुआ था। वर्ष 2006में बाल गोपाल ने उक्त समझौते को तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव की मदद से पंचायत लेटर हेड स्केन पर बाल गोपाल उक्त दस्तावेज को न्यायालय में पेश किया।

विधुत कर्मियों से मारपीट

imageउदयपुर, भूपालपुरा थाना पुलिस ने आठ लोगों के साथ विद्युतकर्मी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगमत लिमिटेड अशोक नगर के सहायक अभियंता मनोज सुहालका ने बेकनी पुलिया निवासी सईद पुत्र काजी मोहम्मद सहित 8लोगों के खिलाफ डयूटी के दौरान विद्युतकर्मी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज करवाया। शुक्रवार को विद्युत शिकायत लेकर कार्यालय आये आरोपियों ने वहां मौजुद कर्मचारी चेनराम मीणा व सोहन मेघवाल के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पैदा की।

रिश्वत लेते एपीपी रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने सरकार की तरफ से अच्छी पैरवी करने के एवज में चिकित्सक के प्रतिनिधि से 18 हजार रिश्वत लेते सेशन न्यायालय के एपीपी गणपत चौधरी को गिरफ्तार किया।

APP ganpat choudhry
कमरे से मुह छिपाता ए पि पि

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि पन्नाधाय चिकित्सालय की महिला चिकित्सक ने सरकार की तरफ से सहीं पैरवी करने के एवज में सेशन कोर्ट के एपीपी बडी सादडी हॉल उदयपुर नाकोडा नगर निवासी गणपत पुत्र वृद्घिचंद चौधरी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। इसका सत्यापन करवाने के बाद शुक्रवार को महिला चिकित्सक के प्रतिनिधी भवर वैष्णव ने ठोकर चोराहा माजी की सराय के समीप पहुच कर एपीपी को 18 हजार रूपये रिश्वत दी। इस पर मोके पर मौजूद ब्यूरों के सी आई सुन्दरलाल सोनी, कास्टेबल जितेन्द्र सनाढ्य, शेलेन्द्र, नन्दकिशोर, संतोष मय टीम ने रिश्वत लेते एपीपी को गिरफ्तार किया। दो वर्ष पहले प्रसूता उदयपुर निवासी तुलसी पत्नी गोपाल शार्मा को पन्नाधाय चिकित्सालय यूनिट थर्ड में में भर्ती कराया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कुछ समय बाद मृतका के पति गोपाल ने सरकार व चिकित्सकों के खिलाफ स्थाई लोक अदालत में क्षतिपूर्ति के लिए प्रकरण दर्ज करवाया था। इस मामले में सरकार की तरफ सहीं पेरवी करने के लिए संपर्क करने पर आरोपी गणपत ने २० हजार रूपये की मांग की तथा दोनों के बीच 18 हजार रूपये में सौदा तय होने के बाद महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत ब्यूरों को दी। सत्यापन पश्चात महिला चिकित्सक द्वारा स्वयं के स्थान पर प्रतिनिधी के साथ राशि भेजने की बात कहने पर एपीपी ने उसके आने पर सूचना देने की बात कही। योजनानुसार भवर वेष्णव ने शुक्रवार सांय माजी की सराय पर पहुच करे चाय के ठेले के समीप गणपत चोधरी को रिश्वत राशि दी।उक्त रकम को लेकर आरोपी ने पास ही चाय के ठेले वाले को गिनने के लिए थमा दी। इधर इशारा मिलते हीं मौजूद ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

युएन ऑटोमोबाईल के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

0

Fraud-Crosshairs1उदयपुर, सूरजपोल थाना पुलिस ने वाहन खरीदने के लिए रकम चुकाने के बावजूद वाहन नहीं सुपुर्द करने पर युएन ऑटो मोबाईल प्रबंध के खिलाफ 24 लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर 6 निवासी रामराय पुत्र मोहनलाल गट्टानी ने परिवाद जरिये यु एन ऑटो मोबाईल कम्पनी प्रबंधक अमित प्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि 9 अगस्त 12 को आरोपी की कम्पनी से 24 लाख 25 हजार में टाटा 2518 ट्रीपर वाहन खरीदने के लिए बुक करवा कर 2 लाख 24 हजार 535 रूपये का चैक दिया तथा शेष 22 लाख का ऋण स्वीकृत करवा भुगतान किया। अब तक आरोपी ने न तो वाहन सुपुर्द किया न नकदी लौटाई। इस संबंध में आरोपी से संपर्क करने पर उसने 2 लाख 27 हजार 612 रूपये का चैक दिया वो भी बैंक से अनादरित हो गया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।