खतरे में नन्हें-मुन्नों की जान

VAN_BWउदयपुर। विद्यार्थियों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक लाने-ले-जाने वाली वैनों का संचालन सुरक्षा मापदंड़ों के अनुरूप नहीं हो रहा है। इससे विद्यार्थी की जान को भी खतरा है, वहीं वैनों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है, जो कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। दूसरों तरफ इन वैनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है और किराया भी मनमाना वसूला जाता है। वैन में सुरक्षा उपकरणों का भी अभाव होता है। यह सबकुछ जानते हुए पुलिस, परिवहन एवं शिक्षा विभाग इस तरफ से आंखें मूंदे हंै। कारवाई कि अगर बात करें तो आरटीओ ने इनकी निगरानी के लिए डीटीओ नियुक्त कर रखे हंै, लेकिन फिर भी साल में इक्का-दुक्का कारवाई नाम मात्र की होती है।
अधिकतर वैन घरेलु गैस से संचालित
शहर में बाल वाहिनी के तौर पर चलने वाली अधिकतर वैन घरेलू गैस से संचालित होती है, जिनकी कभी जांच नहीं होती। वैन में गैस रिसाव के चलते दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। शहर में चलने वाली कई वैन तो आरटीओ से एप्रूड गैस किट भी नहीं लगा रखा है। काली बड़ी टंकी के नाम पर धोखा देते हुए बिना एप्रूव्ड किट के लोकल किट से संचालित कर रहे हैं।
मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है
सबसे बड़ी बात अधिकतर वैन चलती गैस से हैं, लेकिन इनके किराया पेट्रोल के दाम बढऩे के साथ बढ़ते जाते हंै। कई बड़ी स्कूलों के वैन संचालक, तो स्कूल के की फीस के बराबर किराया वसूलते है। इनका किराया 1000 रुपए से शुरू होता है और प्रति किलोमीटर की दूरी के साथ बढ़ता जाता है। इस पर न परिवहन विभाग की लगाम ह और ना ही स्कूल संचालकों की।
बाल वाहिनी के नियम
> बाल वाहिनी का परमिट जरूरी है।
> गाड़ी का रंग पीला होना चाहिए।
> गाडी पर बाल वाहिनी लिखा होना चाहिए।
> क्षमता से अधिक विद्यार्थी नहीं होने चाहिए।
> वाहनों में सीज फायर का इंतजाम होना चाहिए।
> प्रत्येक स्कूल में यातायात संयोजक नियुक्त होना चाहिए।
> स्कूल की तरफ से चालक को परिचय पत्र होना चाहिए।
शहर में चलने वाली एक भी वैन इन नियमों को पूरा नहीं करती है और ना ही इन पर कभी कोई कारवाई होती है।
:इनकी जांच के लिए हमने डीटीओ लगा रखेे हैं, जो निरंतर कारवाई करते हैं। अगर शहर में बिना नियमों के बाल वाहिनियां चल रही है, तो डीटीओ को निर्देशित कर प्रभावी कार्रंवाई की जाएगी।
-मन्नालाल रावत, एटीआरओ, उदयपुर

कांग्रेस नोटंकी से रोक नहीं सकती मोदी की राह: किरण माहेश्वरी

Kiran-PP-2012-A-202x300उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि विगत ६५ वर्षों से कांग्रेस पार्टी पर एक परिवार का ही आधिपत्य रहा है। सारा देश जानता है कि कांग्रेस में सत्ता नियंत्रण के सूत्र गांधी परिवार के हाथ में है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वयं यह स्वीकार कर चुके हैं। यह पार्टी पुरानी सामंतशाही एवं जमींदारी व्यवस्था का आधुनिक संस्करण मात्र है। किरण ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी केवल नोटंकी ही है। अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाने वाले विवश होकर सामने आ रहे हैं। विगत १० वर्षों में देश की दुर्दशा करने में गांधी परिवार की भूमिका को जनता समझती है। इस प्रकार के घटिया प्रचार से वे मोदी की राह नहीं रोक सकते हैं। किरण ने कहा कि कांग्रेस देश को लुटने की महादोषी है। जनरोष से हताश होकर कांग्रेस आम आदमी पार्टी को मोहरा बना कर वोट बांटने का कुत्सित प्रयास कर रही है। आज देश का युवा सुशासन, सक्षमता और आत्म गौरव चाहता है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश को संपन्न और समृद्ध बना सकती है।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम में अमेरिकन और उदयपुर के डांसरों ने मचाई धूम

dance-group-1-1उदयपुर। शक्ति केरावन प्रोजेक्ट के तहत रोटरी क्लब उदयपुर, द वेनावर केरावन तथा उदयुर शक्ति वर्कर्स के संयुक्त तत्वावधान में कल रोटरी बजाज भवन में अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत का धड़कन रोक देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अमेरीका के वेनावर केरावन तथा उदयपुर शक्ति ग्रुप के सदस्यों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बंाध दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के डांसर्स एवं म्यूजिशियन ने एकत्रित होकर यहंा पर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत 1925 में रूथ सेंट डेनिस द्वारा कोरियोग्राफ किए गए बकावली नॉच डांस को लिविया वेनावर की शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद दी वेनावर केरावन के संगीत पर भारतीय शक्ति ग्लोबल डांसर्स ने ब्राजील के मकूलेले नृत्य की संगीतमय प्रस्तुति देकर तालियां बाटौरी, इसी ग्रप ने बिल वेनावर, जोयल हन्ना, मिरांडा टेन ब्रोके तथा लिविया वेनावर के संगीत पर बल्गारिया के कोपानिस्टा तथा यमन व इजरायल के डांस इविनिंग ऑफ रोज गीत पर नृत्य की प्रस्तुति, बिल वेनावर के संगीत पर इजरायल के निगन अतिक तथा अमेरीका के बिक एप्पल स्वींग डांस पर मधु सरीन शक्ति ग्लोबल डांसर्स ग्रुप ने, पूर्वी शक्ति ग्लोबल डांसर्स ने अमेरीका के साल्टी डोग राग तथा ब्राजील के सांबा डांस पर, वेनावर, केरावन ग्रुप ने फिलिपिन्स सालिप भरत वर्मा के हार्टबिट्र्स ने बॉलीवुड के हिप होप डांस, भरत वर्मा एवं सदस्यों ने दक्षिणी अफ्रिका का डांस, जोयल हेना ने आयरलैंड के आइरिस ड्रम एण्ड डांस, दी वेनावर केरावन ग्रुप ने हंगामान्स रीयल डांस, शक्ति ग्लोबल डांसर्स ने ब्रेक दी चेन डांस पर ‘आइराइज माई आम्र्स टू द स्काई…Ó आदि प्रस्तुतियां दी गई।
वेनवर केरावन ग्रुप के संस्थापक निदेशक बिल व लिविया वेनावर जोयल हेना ने ड्रम, बेंजो, ढोलक सहित अनेक म्यूजिक सिस्टम पर फॉक संगीत के जरिये विभिन्न देशों कला एवं संस्कृति से परिचय कराया। शक्ति ग्लोबल डांसर्स की रीटा दीक्षित कुबिएक ने बताया कि शक्ति केरावन एक प्रोजेक्ट है, जिसके जरीये यह संस्था भारत से विलुप्त होती जा रही संगीत की कला एवं संस्कति को बचाने के लिए विद्यलय एवं कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को संगीत एंव नृत्य की शिक्षा दे रही है।

मंहगा पड़ेगा क्रआपञ्ज को घेरना

aap-300x300उदयपुर। उत्तेजना, घृणा, अफवाह फैलाने, चीजों को तोडमरोडकर माहौल बनाने और आक्रामकता में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा ये सब जुमले कांग्रेस के खिलाफ आजमाती है तब तक तो ठीक है, क्योंकि कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी है और लम्बे समय तक सत्ता में रहने के साथ ही उसमें कई प्रकार की बुराइयों, भ्रष्टाचार आदि ने जन्म ले लिया है और उसका नैतिक अध:पतन हुआ है। हालांकि बडबोलापन और आक्रामकता में वह अब भी भाजपा से पीछे है। फिर भी कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलन्द करने से जनता में कोई विभ्रम की स्थिति नहीं बनती है और भाजपा को अच्छा समर्थन भी मिल जाता है। लेकिन, नई नवेली आम आदमी पार्टी के खिलाफ वह जिस प्रकार से आक्रामक बनी हुई है और उसे घेरने की कोशिश कर रही है, उससे जनता में विपरीत संदेश जा रहा है। हर छोटी-छोटी बात को पकडकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश करना, पार्टी बनने से पहले के गडे मुर्दे उखाडकर लाना और भ्रम फैलाने की कोशिश करना, आप की सरकार कुछ जनहित के काम करने की कोशिश करती है तो उसमें छिद्रान्वेषण कर उसकी मजाक उडाने की कोशिश करना, आप के वादों को एक ही झटके में, सरकार बनते ही एक ही दिन में पूरा नहीं कर पाने के लिए कोसना, सौतन की तरह उसकी हर अच्छी बात में भी बुराई खोजने और उसका बुरे रूप में ढिंढोरा पीटने की कोशिश करना; ये सब भाजपा के स्वयं के लिए नुकसानदेह है।
भाजपा को सोचना चाहिए कि सरकार बनने के बाद व्यवस्था संभालने और 66 वर्षों में जड़ बनी भ्रष्ट व्यवस्था को सुधारने, जीवंत बनाने में कुछ तो वक्त लगेगा ही; फिर भी आप की सरकार ने सत्ता संभालते ही लोगों के लिए नि:शुल्क पानी, आधी दर पर बिजली उपलब्ध करवाने के लिए पहल की है, बेरोजगारों के लिए ऑटो के लाइसेंस देने का मार्ग प्रशस्त किया है, लोगों को जल्दी न्याय सुलभ करवाने के लिए 45 नई अदालतों का मार्ग प्रशस्त किया है, रेन बसेरों में गरीब आदमी न ठिठुरे इसके लिए कुछ तो व्यवस्था की है, नर्सरी स्कूलों में बच्चों के बिना डोनेशन प्रवेश के मामले में कुछ तो हस्तक्षेप हुआ है। संविदाकर्मियों को स्थाई करने के मामले में समयबद्ध कार्यक्रम बना है। इस तरह के और भी कई निर्णय हुए और हो रहे हैं। मात्र 15 दिन में इतना कुछ करना यह उपलब्धि नहीं है? क्या जिन राज्यों में भाजपा प्रचण्ड बहुमत में आई है, वहां सत्ता संभाले हुए एक माह हो गया, कुछ राज्यों में पहले से ही भाजपा का शासन है, किसी एक पखवाडे में या एक माह में भी इतना काम हुआ है? दिल्ली में भी सबसे बडे दल के नाते सरकार बनाने का पहला अवसर तो उसी को मिला, उसने नहीं बनाई और क्रक्रआप को बिना मांगे कांग्रेस ने आगे बढकर समर्थन दिया और उसके घोषणा पत्र की 18 शर्तों का बिना शर्त समर्थन किया, तो क्रक्रआपग ने सरकार बनाई और वह अपनी घोषणा व क्षमता के अनुरूप काम कर रही है।
इससे भाजपा के पेट में उकाले नहीं उठने चाहिए और साल-दो साल के अवसर के बाद या कोई बडी गलती होने पर ही उसे क्रआपञ्ज पर आक्रमण करना चाहिए। ध्यान रहे जनता अब सब समझने लगी है और उसे आंकलन करना आता है। कुछ लोगों को उकसाने अथवा इस प्रकार की उत्तेजना, घृणा, अफवाह फैलाने, चीजों को तोडमरोडकर माहौल बनाने और आक्रामकता की नीतियों से भाजपा को ही नुकसान होने वाला है। कहा जाएगा कि खिसियानी बिल्ली खंम्भा नोंचे। भाजपा नेताओं में अहंकार भी बहुत है, उसे भी छोडकर विनम्रता और विवेक से काम लेना चाहिए, अन्यथा देशभर में नरेन्द्रभाई मोदी और भाजपा के पक्ष में जो माहौल बना, उसे भाजपा स्वयं पलीता लगा रही है, यही कहा जाएगा। आप-आप करने की बजाय भाजपा को सिर्फ कांग्रेस को ही टार्गेट करना चाहिए, क्योंकि उसी से उसे फायदा मिला है और भविष्य में भी उसी से कुछ और फायदा मिल सकेगा कुमार विश्वास के खिलाफ बरेली में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। किन्तु यह टांय-टांय फिस्स होने वाला है, क्योंकि इस धारा में मुकदमा दायर करने, संज्ञान लेने से पूर्व दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 196 के तहत राज्य अथवा केन्द्र सरकार की मंजूरी आवश्यक है। बिना इस स्वीकृति अथवा केन्द्र या राज्य सरकार के आदेश के इस धारा में मुकदमा संभव नहीं है। और केन्द्र या राज्य सरकार तब तक यह आदेश या स्वीकृति नहीं दे सकते, जब तक कि इस मामले की सक्षम अधिकारी से जांच न करवा ली जाए। बहुत सारे वकील साहबानों को भी यह बात अथवा प्रक्रिया ध्यान में नहीं है।

कोटड़ी और मोहेड़ा के बाद प्रतापगढ़ में भी कफ्र्यू

IMG_6831उदयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी और मोहेड़ा गांव में बीती रात दो समुदायों के बीच हुई गोलीबारी और आगजनी की घटना में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि ११ जने घायल हो गए हैं। मृतकों के शव उदयपुर के एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं, वहीं घायलों को भर्ती भी किया गया है। इस घटना के विरोध में आज प्रतापगढ़ बंद है। प्रशासन की तरफ से दोनों गांवों सहित प्रतापगढ़ में कफ्र्यू लगाया गया है। आईजी जीएन पुरोहित ने बताया कि रात की घटना के बाद जिले में माहौल शांत है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इधर, एमबी अस्पताल में आज सुबह मुर्दाघर के बाहर क्षत्रिय महासभा के बीएस कानावत और बीएन छात्रसंघ अध्यक्ष राजदीपसिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में क्षत्रिय समाज और आरएसएस कार्यकर्ता पहुंचे, जहां एडीएम सिटी यासीन पठान को आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रत्येक मृतक के परिवारों को २५-25 लाख रुपए मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ये लोग मुआवजे की घोषणा नहीं होने तक शव नहीं उठाने को लेकर अड़े हुए हैं। अस्पताल परिसर में इन लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। मुर्दाघर के बाहर एएसपी ग्रामीण सुधीर जोशी, एएसपी सिटी लक्ष्मण रॉय राठौड़, डिप्टी अनंत कुमार, गोवर्धनलाल, हिरणमगरी थानाधिकारी गजेंद्रसिंह, हाथीपोल थानाधिकारी नरपतसिंह सहित भारी जाब्ता तैनात है, जो समझाइश कर रहा है।
प्रतापगढ़ बना छावनी : बताया जा रहा है कि १५ दिन पूर्व कोटड़ी के सरकारी स्कूल में कुछ शरारती तत्वों ने दीवार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां लिख दी थी, जिससे दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बाद बीती रात मकर संक्रांति के कार्यक्रम में आरएसएस कार्यकर्ता जा रहे थे, जिनसे समुदाय विशेष के लोगों की कहासुनी हो गई तो दोनों पक्षों ने हथियार निकाल लिए और गोलीबारी तथा आगजनी हो गई। सूचना पर संभागभर से भारी जाब्ता प्रतापगढ़ भेजा गया है। …
आईजी जीएन पुरोहित भी प्रतापगढ़ में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रतापगढ़ सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी जाब्ता तैनात किया गया है।
दो की मौत उदयपुर में हुई : इस वारदात में मोहेड़ी निवासी फिरोज पुत्र वाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उसकी पीठ में चाकू का घाव और पसलियों में एक गोली लगी है। इसी प्रकार कोटड़ी निवासी दिनेश पुत्र खेमा गायरी के शरीर में सौ से ज्यादा छर्रे लगे और मोहेड़ी निवासी भंवरसिंह पुत्र शंभूसिंह को तीन गोलियां लगी है। इन दोनों की यहां एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों के शव यहां मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।
ये हुए घायल : इस वारदात में कोटड़ी निवासी जितेंद्र (३२), देवेंद्र उर्फ राहुल (२६), रघुराज (२६), गमेरसिंह (३५), भंवरसिंह और मोहेड़ी निवासी कंवरलाल (३०) सहित 11 जने घायल हो गए, जिन्हें यहां एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
:मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उदयपुर में भी सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है। महौल शांत है।
-सुधीर जोशी, एएसपी ग्रामीण

अमिताभ बनें देश के राष्ट्रपति: भाजपा नेता

140115112659_amitabh_bachchan_shatrughan_sinha_vidhu_vinod_chopra_shahrukh_khan_624x351_screen

शत्रुघ्न सिन्हा ने की अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति बनाने की वकालत, माधुरी दीक्षित के साथ दोबारा काम करने को लेकर जूही चावला डांवाडोल और सलीम ख़ान किस बात में अपने बेटे सलमान ख़ान को अपने जैसा मानते हैं.
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की अमिताभ बच्चन से प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. वो समय-समय पर अमिताभ बच्चन की आलोचना करते रहे हैं. लेकिन बीती रात मुंबई में हुए क्लिक करें स्क्रीन पुरस्कार समारोह में उन्होंने अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति बनाने की वकालत तक कर डाली.

अमिताभ को इस समारोह में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें स्टेज पर ये पुरस्कार शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया.

अमिताभ की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, “अमिताभ बच्चन फ़िल्म इंडस्ट्री और देश का गौरव हैं. उन्हें देश का राष्ट्रपति बनना चाहिए.”

कई फ़िल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच लंबे समय से आत्मीय संबंध नहीं रहे. शत्रुघ्न सिन्हा ने तब खुलकर नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी, जब अमिताभ ने उन्हें अपने बेटे अभिषेक की शादी में नहीं बुलाया था.

‘माधुरी संग दोबारा आने की उम्मीद नहीं’

जूही चावला फ़िल्म ‘गुलाब गैंग’ में पहली बार क्लिक करें माधुरी दीक्षित के साथ नज़र आएंगी. 90 के दशक की इन दोनों मशहूर अभिनेत्रियों ने अपने करियर के शीर्ष पर कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया.

और जूही चावला को नहीं लगता कि वो दोबारा माधुरी के साथ काम कर पाएंगी. उन्होंने एक समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ‘गुलाब गैंग’ के ज़रिए मुझे पहली और आख़िरी बार माधुरी के साथ काम करने का मौक़ा मिला है. मुझे नहीं लगता कि भविष्य में ऐसा मौक़ा फिर मिलेगा.”
‘गुलाब गैंग’ की कहानी बहुत सशक्त है और जूही को लगता है कि इस तरह की कहानियां बहुत कम होती हैं, इसलिए वह और माधुरी को साथ देखने को लेकर उतनी आशावादी नहीं हैं.

जूही ने आगे कहा, “यह कभी-कभी होता है जब हमें अच्छी कहानी मिलती है और हम समर्पण से काम कर सकते हैं. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हम दोबारा साथ काम करेंगे.”

सलमान बिलकुल मेरे जैसे: सलीम ख़ान

मशहूर लेखक सलीम ख़ान का मानना है कि उनके बेटे क्लिक करें सलमान ख़ान कई मायनो में उनके जैसे ही है. एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में सलीम ख़ान ने कहा, “सलमान की ज़िंदगी में जितनी भी महिला मित्र आईं बाद में उनसे भले ही सलमान का संबंध टूट गया हो वो उनके संपर्क में रहते हैं. एक या दो उदाहरण को छोड़ दिया जाए तो सलमान की दोस्ती अब भी उनकी पुरानी गर्लफ़्रेंड्स से है. उसी तरह से मैं भी अपनी पुरानी महिला मित्रों के संपर्क में रहता था.”

सलीम ख़ान कहते हैं कि यही वजह है कि संबंध टूट जाने के बावजूद उनकी अपनी पुरानी गर्लफ़्रेंड्स से रिश्तों में कड़वाहट नहीं आती.

मांझे से कटी मासूम की जिंदगी की डोर

0

child death6352014-01-2014-08-32-99N

जयपुर। महावीर नगर मोड़ (बजाज नगर) पर मंगलवार दोपहर मांझे से छह वर्षीय बच्ची की गर्दन कटकर लटक गई। बच्ची बाइक की टंकी पर बैठकर मां-बाप के साथ घर जा रही थी। बेटी की चीख पिता ने सुनी तो बाइक रोकी और मांझा को हाथ से रोकना चाहा तो वह भी जख्मी हो गया। बच्ची को एसएमएस अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

पतंग-डोर के चक्कर में मंगलवार को दो और लोगों की जान चली गई। पतंग लूटने के चक्कर में जगतपुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई और आगरा रोड पर मांझे से घायल होने पर असंतुलित होकर गिरे बाइकसवार की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जो एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

मांझा से मौत का शिकार हुई छह वर्षीय चंचल एलबीएस नगर निवासी प्रमोद दाधीच की बेटी थी। प्रमोद दाधीच मूल रूप से गांव राजमहल बोटूंदा, टोंक के रहने वाले हैं। तीन साल से जेएलएन मार्ग एक निजी हॉस्पिटल के पास स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में महंत हैं।

प्रमोद दाधीच की बेटियां राधा (8), चंचल (6) और एक बेटा खुशीराम (4) है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी पत्नी सीता देवी, बेटी राधा और बेटा चंचल के साथ बाइक से महावीरनगर में एक यजमान के घर गए। पूजा पाठ कराकर दावत खाकर प्रमोद बाइक से घर आ रहे थे। बाइक की टंकी पर बेटी चंचल बैठी थी।

महावीर नगर मोड़ से आगे अचानक चंचल चीखी, उसकी गर्दन लटक गई। प्रमोद ने बाइक रोकी और चंचल की गर्दन में फंसे मांझे को हाथ से रोकना चाहा तो मांझा उसकी शर्ट, इनर को काटा और हाथ जख्मी कर दिया। प्रमोद लहूलुहान बेटी को जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे एसएमएस रेफर कर दिया। एसएमएस में चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोçष्ात कर दिया।

जिद करके बैठी बाइक की टंकी पर

प्रमोद दाधीच ने बताया कि बेटी चंचल यूकेजी में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर यजमान के घर जब बाइक से जाने लगे तो चंचल जिद कर बाइक पर आगे बैठी ताकि पतंगें देश सके। जब यजमान के यहां से चलने लगे तो फिर चंचल ने बाइक की टंकी पर बैठने की जिद की।

प्रतापगढ़ में गोलीबारी के चलते तीन की मौत, पथराव-आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू

0

2206_44
उदयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी व मोहेड़ा गांव में मंगलवार शाम को दो समुदायों के बीच गोलियां चलने से तीन लोगों की मौत हो गई और 7 जने घायल हो गए। राजा की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दिनेश गायरी और भंवर सिंह ने उदयपुर लाते समय रास्ते दम तोड़ दिया। क्षेत्र में दोनों पक्षों की ओर से पथराव व आगजनी की गई।

देर रात तक हालात काबू नहीं होने पर कोटड़ी व मोहेड़ा गांव में कफ्र्यू लगा दिया गया। इससे पहले पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और धारा 144 भी लगाई। आसपास के गांवों व जिला मुख्यालय पर भी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। उदयपुर में घायलों के पहुंचने से पहले रात दो बजे भाजपा व संघ के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।

एहतियातन यहां भी प्रशासन अधिकारी व पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। आईजी जीएन पुरोहित ने बताया कि रेंज मुख्यालय से भी फोर्स रवाना की गई है। पुराने विवाद को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद हुआ। दोनों पक्षों में कुछ बातों को लेकर पहले से भी विवाद चल रहा था। एसपी उत्सवलाल छानवाल ने रात 1.17 बजे भास्कर को कोटड़ी व मोहेड़ा में कफ्र्यू लगाने की जानकारी दी।

“सारे आलम में छाया नूर” जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकला भव्य जुलूसे मोहम्मदी (PHOTO)

रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़

सभी फोटो – ( वरिष्ठ फ़ोटोग्राफर) मोहम्मद सगीर

DSC_0061

 

उमडे हजारों अकीदतमंद, हर जगह हुआ गर्मजोशी से इस्तकबाल
सफ़ेद लिबास ने दिया शांति का संदेश
उदयपुर। मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकले जुलूसे मोहम्म्दी में अकीदत के साथ शामिल हुए। इस दौरान जहां अधिकतर युवा सफेद लिबास पहने हुए थे वहीं जुलूस में बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक शामिल थे। जुलूस-ए-मोहम्मदी में सत्तर हजार से अधिक की संख्या में लोग शामिल थे वहीं हाथीपोल एवं मल्लातलाई में घरों के बाहर खडी महिलाओं एवं युवतियों ने जुलूस को इस्तकबाल किया। विभिन्न मुस्लिम मौहल्लों से शामिल हुए जुलूस में बैण्ड के साथ ’सहाबा-सहाबा हमारे सहाबा, नबी चांद है और सितारे सहाबा, सोणा आया ते सजदी गलियां बाजार, हम देश में गुंजेगा या रसूल’ सहित हुजूर की शान में कई नातियां कलाम पेश करते हुए चल रहे थे।
शहर की विभिन्न मुस्लिम बस्तियों ने जुलूसे मोहम्मदी प्रात: ११ बजे से निकलना आरंभ हो गए। शहर के सवीना एवं खांजीपीर से निकलने वाले जुलूस सीधे अंजुमन चौक से आरंभ होने वाले मुख्य जुलूस में शामिल हुए जबकि सुन्दरवास, पहाडा तथा आयड से निकलने वाले जुलूस सीधे हाथीपोल पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल हुए। मुख्य जुलूस अपरान्ह एक बजे अंजुमन चौक से आरंभ हो बडा बाजार, घंटाघर, हरवेनजी की खुर्रा होते हुए हाथीपोल पहुंचा। जुलूस का मार्ग में जगह-जगह इस्तकबाल किया गया। हाथीपोल पर जुलूस पहुंचने पर जब आयड, पायडा एवं सुन्दरवास के जुलूस शामिल हुए तो जुलूस का मुस्लिम युवाओं द्वारा जोरदार अभिनन्दन किया गया। हाथीपोल से जुलूस सिलावटवाडी, जाटवाडी, नई पुलिया, अम्बावगढ कच्ची बस्ती, आयुर्वेद चौराहा होते हुए मल्ला तलाई पहुंचा। मल्लातलाई में भी जुलूस का जोश-खरोश से इस्तकबाल हुआ। यहां से जुलूस ब्रह्मपोल बाहर स्थित हजरत इमरत रसूल बाबा की दरगाह पहुंचा जहां बाबा के म$जार पर चादर पेश कर प*ातेहा के बाद मुल्क में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ के बाद जुलूस खत्म हुआ।

DSC_0005
जुलूस में संख्या का अंदाज इस बात से लगाया कि उसका एक छोर नई पुलिया पर था तो अंतिम छोर इमरत रसूल बाबा की दरगाह तक पहुंच चुका था। जुलूस के स्वागत के लिए मार्ग के दोनों ओर हजारों की तादाद में स्त्री-पुरूष बच्चे नये लिबास पहनकर कतारबद्घ खडे थे। जुलूस में अधिकांश युवाओं ने सफेद इस्लामी पौशाक पहन कर शंति का संदेश दिया। जुलूस के स्वागत के लिए पूरे माठा में आकर्षक स्वागत द्वार सजाए गए तथा मिठाईयां एवं विभिन्न व्यंजन वितरित किए गए।
जुलूस में घोडे, ऊंट गा$डियां एवं दोपहिया एवं हल्के वाहन बच्चों एवं वृद्घों को बैठाए चल रहे थे, उसी के साथ म्युजिक सिस्टम पर कौमी नग्मों से जुलूस को धार्मिक रंगत मिल रही थी। दावत-ए- ईस्लामी से सम्बद्घ युवा सपे*द लिबास पर हरी पग$डी बांधे सुर-मधुर स्वर में नात-ए-कलाम से माहौल को धर्ममयी बनाए हुए थे। नातों की धून पर कुछ वृद्घ श्रद्घा से झूमते दिखाई दिए। जुलूस के दौरान रोक के बावजूद भी रह-रह कर आतिशबाजी हो रही थी।
इससे पूर्व सोमवार को देर रात तक अंजुमन के जलसे का आयोजन किया गया जहां भोर तक श्रद्घालु मुस्लिम औलेमाओं के धार्मिक तकरीरे सुनते रहे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध के चलते किसी अप्रिय वारदात के समाचार नहीं है। जुलूस के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन एवं इंतजामिया कमेटी ने सभी का आभार व्यत्त* किया।

DSC_0004 DSC_0016 DSC_0018 DSC_0020 DSC_0037 DSC_0038 DSC_0042 DSC_0045 DSC_0050 DSC_0052 DSC_0061 DSC_0066 DSC_0070 DSC_0076 DSC_0077 DSC_0079 DSC_9931 DSC_9933 DSC_9934 DSC_9940 DSC_9945 DSC_9947 DSC_9951 DSC_9964 DSC_9968 DSC_9979

ईद -ए- मीलाद के जश्न पर खांजी पीर में उमड़े लाखों लोग ( PHOTO )

20140113_IMG_6330

उदयपुर । मुस्लिम बाहुल्य खांजीपीर में की गई भव्य विद्युत साज सजावट को देखने के लिए सोमवार रात मुस्लिम समुदाय उमड पडा। इसको लेकर खांजीपीर की मौहल्ला कमेटियों द्वारा विभिन्न इंतेजाम किए गए है वहीं लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की सबीले भी लगाई गई है।
शहर भर के मुस्लिम खांजी पीर में की गयी रौशनी देखने उमड़ पड़े । जगह जगह खाने पीने की सबीलों पर महिलाऐं बच्चों और युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के लाखों लोगों की भीड़ का सिलसिला देर रात तक चलता रहा ।

 

 

khanji peer 4 20140113_IMG_6331 20140113_IMG_6335 20140113_IMG_6337 20140113_IMG_6341 20140113_IMG_6349 20140113_IMG_6351 20140113_IMG_6354 20140113_IMG_6357 20140113_IMG_6359 khanji peer khanji peer 1 khanji peer 3