आजकल के परिवेश मे हम अपने बुजुर्गो के प्रति अपनी जिम्मेदारियो से विमुख होते जा रहे हैं और बुजुर्गो की सेवा न कर उन्हे बोझ समझते जा रहे हैं जब की हम सभी का ये फर्ज हे की हम उनका सम्मान करे और उनके प्रति आदर का भाव रखे।
इसी उद्देश्य के साथ कुब महिंद्रा कुंभलगढ़ ने वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे मनाया और इसके अंतर्गत सीनियर सिटीजन्स के बीच मिस्टर प्रिंस और मिसएस प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे महिलाओ व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
फ़र्स्ट राउंड कैट वॉक और इंटरों राउंड था जिसमे महिलाओ ने पूरे उत्साह से रंप वॉक की और बुलंद हौसले से अपना परिचय दिया दूसरे राउंड यानि टैलेंट राउंड मे अपने हर तरह के टैलंट का परिचय दिया जिसे देख के दर्शक भी आश्चर्य चकित रेह गए और भरपूर तालियो के साथ उनका हौसला बढ़ाया और लास्ट राउंड मे सवाल जवाब के आधार पर मिस्टर प्रिंस बने श्री नवीन शेट्टी और मिससेस प्रिंसेस का खिताब जीता साथ ही दोनों विजेताओ ने इस अनूठे शो के आयोजन के लिए क्लब महिंद्रा कुंभलगढ़ की प्रशंसा की ।
शो का संचालन जितेंद्र भट्ट ने किया व अमित , पवन, रफीक ने अपने अपने अंदाज़ से शो मे चार चाँद लगा दिये ।
अंत मे एक्टिविटी मैनेजर जितेंद्र भट्ट ने दर्शको का आभार जताया साथ ही विश्वास दिलाया की क्लब महिंद्रा अपने मनोरंजन के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए हमेशा कम करता रहेगा