क्लब महिंद्रा कुंभलगढ़ ने सीनियर सिटीजन्स डे मनाया

IMG_0067आजकल के परिवेश मे हम अपने बुजुर्गो के प्रति अपनी जिम्मेदारियो से विमुख होते जा रहे हैं और बुजुर्गो की सेवा न कर उन्हे बोझ समझते जा रहे हैं जब की हम सभी का ये फर्ज हे की हम उनका सम्मान करे और उनके प्रति आदर का भाव रखे।

इसी उद्देश्य के साथ कुब महिंद्रा कुंभलगढ़ ने वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे मनाया और इसके अंतर्गत सीनियर सिटीजन्स के बीच मिस्टर प्रिंस और मिसएस प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे महिलाओ व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

IMG_0061फ़र्स्ट राउंड कैट वॉक और इंटरों राउंड था जिसमे महिलाओ ने पूरे उत्साह से रंप वॉक की और बुलंद हौसले से अपना परिचय दिया दूसरे राउंड यानि टैलेंट राउंड मे अपने हर तरह के टैलंट का परिचय दिया जिसे देख के दर्शक भी आश्चर्य चकित रेह गए और भरपूर तालियो के साथ उनका हौसला बढ़ाया और लास्ट राउंड मे सवाल जवाब के आधार पर मिस्टर प्रिंस बने श्री नवीन शेट्टी और मिससेस प्रिंसेस का खिताब जीता साथ ही दोनों विजेताओ ने इस अनूठे शो के आयोजन के लिए क्लब महिंद्रा कुंभलगढ़ की प्रशंसा की ।

शो का संचालन जितेंद्र भट्ट ने किया व अमित , पवन, रफीक ने अपने अपने अंदाज़ से शो मे चार चाँद लगा दिये ।

अंत मे एक्टिविटी मैनेजर जितेंद्र भट्ट ने दर्शको का आभार जताया साथ ही विश्वास दिलाया की क्लब महिंद्रा अपने मनोरंजन के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए हमेशा कम करता रहेगा

 

ये है मुंबई मेरी जान नाट्य प्रस्तुति 10 को

उदयपुर -!- पर्यटन विभाग की ओर से विशेष नाट्य प्रस्तुति में नादिरा बब्बर की नाट्य संस्था एकजुट थिएटर मुंबई की टीम 10 अक्टूबर को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ये है मुंबई मेरी जान नाटक की प्रस्तुति देगी। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि एक घंटे 20 मिनट की नाट्य प्रस्तुति में टीम के कलाकारों द्वारा मुंबई के जन-जीवन को जीवंत किया जाएगा। नाटक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में शाम को 7 बजे प्रारंभ होगा। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

नाटक में मुंबई में स्टार बनने की महत्वाकांक्षा : नाटक में मुंबई में एक फिल्म स्टार बनने की आकांक्षाओं के साथ सपनों की मुंबई की जीवनचर्या का चित्रण देखने को मिलेगा। नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में संगम शुक्ला, मिथिलेश मैहर, मानव पांडे, अमित तथा देवेश कुमार प्रमुख हैं।

कांग्रेसियों ने अपने ही मंत्री का गिरेबां पकड़ा,की हाथापाई

brajkishore sharma635b203-10-2013-07-20-26Nजयपुर। कांग्रेस के तमाम दावों के बावजूद पार्टी की “अंदरूनी रार” सड़क पर आ गई है। राजधानी में गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा से न केवल धक्का-मुक्की की बल्कि उनका गिरेबान तक पकड़ लिया।

नाहरी का नाका में बंधाबस्ती के सरकारी स्कूल में नए बने कमरों का लोकार्पण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री से यह सब हुआ। समारोह स्थल पर महापौर ज्योति खण्डेलवाल, निगम में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी और वार्ड 67 के पाष्ाüद हाजी नवाब अली भी थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। पुलिस ने मंत्री को समारोह स्थल तक पहुंचा लोकार्पण कराया।

दिखाए काले झण्डे

बंधाबस्ती स्कूल में पांच कमरों, विद्यालय की क्रमोन्नति, पानी की टंकी और पार्क का लोकार्पण समारोह होना था। असंतुष्ट कार्यकर्ता हवामहल विधानसभा बचाओ कमेटी के बैनर तले मदीना मस्जिद चौराहे पर जमा हुए। इनमें हवामहल ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अयूब खान, हवामहल कांग्रेस यूथ प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नरूदद्ीन, शहर कांग्रेस के सचिव दिलीप शाह सहित कई कार्यकर्ता थे।

brajkishore sharma265303-10-2013-07-20-31Wये नारेबाजी करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे और बृजकिशोर शर्मा के गाड़ी से उतरते ही उन्हें घेर लिया, काले झण्डे व नारे लिखी तख्तियां दिखाईं। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने से रोका। मंत्री कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़े। इसी बीच कार्यकताओं ने मंत्री का गिरेबान पकड़ लिया। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

तो नहीं लडूंगा चुनाव

शर्मा ने कहा, विरोधियों से विकास नहीं देखा जा रहा। वे निजी कार्य के लिए कह रहे थे, मैंने मना कर दिया। हवामहल क्षेत्र से टिकट नहीं मिला तो चुनाव नहीं लड़ूंगा।

न आए,न कुछ कराया

विरोधियों का कहना है कि मंत्री बृजकिशोर शर्मा साढ़े चार साल में एक बार भी नहीं आए और न कुछ कराया। अब चुनाव आते ही उन्हें यहां की याद आ गई।

खींचतान का नतीजा

सूत्रों का कहना है कि यह घटना बृजकिशोर शर्मा और जयपुर के सांसद महेश जोशी के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान का नतीजा है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस के कई नेताओं की नजर है।

नोट देकर मोदी की रैली में जुटाई भीड़!

0

modi3204-10-2013-02-53-12N (1)

UDAIPUR. एक निजी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया कि रविवार को दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा सदस्यों ने नोटों का सहारा लिया। उन्हें ज्यादा लोग एकत्र करने के लिए पैसों के लेन-देन पर बात तय करते रिकॉर्ड किया गया है।

चैनल के रिपोर्टर शाहदरा, मयूर विहार व नई दिल्ली जिलों के भाजपा अल्पसंख्यक इकाई के अध्यक्षों के पास ऎसे एजेंट बनकर गए थे जो पैसे लेकर भीड़ जुटाने का काम करते हैं। अध्यक्षों ने उनसे कितने लोगों की भीड़ पर कितना पैसा- इस मुद्दे पर बात की जिसे रिकॉर्ड कर लिया गया।

भाजपा जिला इकाई के एक सदस्य ने यह भी कबूला की कि मोदी की कट्टरवादी हिंदू की छवि को उदारवादी बनाने के मकसद से कभी-कभी भीड़ में मौजूद कई हिंदुओं को मुसलमानों के वेश में उपस्थित किया जाता है। प्रदेश भाजपा ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से किसी गलत चीज का भंडाफोड़ नहीं हुआ है।

क्या खत्म हो जाएगा लालू का राजनीतिक करियर…

0

130930093551_lalu_624x351_afpरांची। सीबीआई अदालत ने जैसे ही राजद प्रमुख लालू यादव को पांच साल कैद और 25 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। राजद कार्यकर्ता मायूस हो गए। अदालत के इस फैसले से लालू के राजनीतिक करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालां‍कि वे इस फैसले को उच्च अदालत में चुनौती दे सकते हैं।

सजा के ऐलान के साथ ही लालू के राजनीतिक करियर की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई। इसी कड़ी में सबसे पहले उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो गई। उन्हें पांच साल जेल में बिताने होंगे अर्थात इस दौरान वे जनता के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी कट जाएंगे।

भले ही पार्टी यह दावा करें कि पार्टी लालू ही चलाएंगे पर प्रैक्टिकली यह संभव नहीं दिखता है। सजा काटकर लौटने के बाद भी उन्हें छह साल तक चुनावी राजनीति से दूर रहना होगा। उनके बगैर पार्टी की चुनौतियां और बढ़ जाएगी।

इस तरह 11 साल उनके राजनीतिक करियर में वनवास की तरह होंगे। 11 साल का वनवास और फिर भ्रष्टाचार का दाग उनके रास्ते में बड़ी बाधा उत्पन्न करेगा।

बिहार में पहले ही संघर्ष कर रही लालू की पार्टी अब नेतृत्वविहीन हो गई है। अब लालू की पत्नी राबड़ी के सामने सबसे बड़ी समस्या पार्टी को इतने लंबे समय तक एकजुट रखना है। अगर वह ऐसा करने में विफल रहीं तो लालू का राजनीतिक करियर ऐसे ही समाप्त हो जाएगा।

शिल्पग्राम में दस दिवसीय राष्ट्रीय मृण शिल्प कार्यशाला प्रारम्भ

Udghatan_Par_Srijan
उदयपुर. यहां हवाला गांव स्थित ग्रामीण शिल्प एवं कला परिसर शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित दस दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय मृण शिल्प कार्यशाला’’ गुरूवार को प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर प्रतिभागी मृदा कला शिल्पियों ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा चाक पूजन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी कला में कार्य करने वाले शिल्पकारों को एक मंच पर एकत्र कर उनमें शैलिगत तथा तकनीकी आदान-प्रदान के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में 14 राज्यों के तीस मृदा शिल्पकार भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आये मृदा शिल्पियों ने गोरखपुर के शिल्पकार द्वारा लाई गई गणपति प्रतिमा की पूजा कर चाक पर स्वस्तिकांकन कर पूजन किया। केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस अवसर पर श्रीफल वधारा। बाद में शिल्पकारों ने चाक पर मिट्टी का लौंदा रख कर व चाक घुमा कर सुराही, फूलदान, हाथी का पैर आदि कृतियों का सृजन किया।
उद्घाटन के मौके पर शिल्पग्राम में आये मृदा शिल्पियों ने अपने अनुभव बांटते हुए पुश्तैनी कार्य पर चर्चा के साथ समय के साथ किये गये परिवर्तन पर चर्चा की। कार्यशाला में पारंपरिक मिट्टी कला साधकों के साथ मूर्ति शिल्पकार भी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में छत्तीसगढ़, गोरखपुर, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झाखण्ड, ऑडीशा, असम, तमिलनाडु के मृदा शिल्पी भाग ले रहे हैं। इइसे पूर्व शिल्पकारों का पुष्प कलिका भेंट कर स्वागत किय गया तथा शिल्पकारों ने एक दूसरे की कलाई पर कलेवा बांध कर बंधुत्व का संदेश दिया।
Workshop_me_srijan

ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण

उदयपुर। इनरव्हील क्लब एवं विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में चंदेसरा, घणोली एवं देबारी गांव की 30 ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कशीदा, पेचवर्क आदि कार्य इनरव्हील की शिल्पा खमेसरा ने प्रायोगिक तरीके से सिखाया।

इससे पूर्व प्रकाश तातेड़ ने महिलाओं से उदयपुर शहर के पर्यटक स्थलों की जानकारी संबंधी प्रश्नोत्तर जाने पर सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ. केएल कोठारी, इनरव्हील अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़, पुष्पा कोठारी, सुंदरी छतवानी, सुशीला अग्रवाल एवं मंजुला शर्मा उपस्थित थे। यह जानकारी इनरव्हील सचिव स्नेहलता साबला ने दी।

निशुल्क दंत व मुख रोग शिविर कल से

download (6)उदयपुर। फतहपुरा स्थित डॉ. नाहर्स डेंटल हॉस्पीटल द्वारा स्व. डॉ. बीएस नाहर की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं मुख रोग 4 व 5 अक्टूबर को हॉस्पीटल परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. एमएस नाहर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। लायन्स क्लब उदयपुर के सान्निध्य में सेवा सप्ताह के तहत आयोजित इस शिविर में जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण तथा रियायती दरों पर दांतों व जबडों के एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

वागड़ को मिली वेद विद्यापीठ की सौगात

0

6003803-10-2013-02-40-20N

UDAIPUR ।राज्य सरकार की ओर से बांसवाड़ा को दी गई सौगातों के क्रम में वेद विद्यापीठ का शिलान्यास शुक्रवार को टीएडी एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया करेंगे। कलक्टर के.बी.गुप्ता ने बताया कि मालवीया सुबह 10:30 बजे आईटीआई के पीछे स्थित वेद विद्यापीठ की जमीन पर शिलान्यास पटिका का अनावरण और भूमि पूजन करेंगे।

जिला कलक्टर गुप्ता ने बुधवार को जमीन का अवलोकन किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर गुप्ता ने बताया कि जहां तक जानकारी है, उसके अनुसार इस तरह की विद्यापीठ पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व गुजरात में भी नहीं है। ऎसे में आने वाले समय में इन राज्यों के विद्यार्थी भी अध्ययन के लिए यहां आएंगे। दो दिन पहले तक शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की बात सामने आई थी। इस बारे में प्रशासन से सूचना भी मांगी गई लेकिन दौरा टल गया।

जयपुर के रिहायशी इलाके में चल रहे वेश्यावृत्ति अड्डे का भंडाफोड़

0

sex635202-10-2013-03-44-46N

उदयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की। रंगरलिया मनाने का ये गोरखधंधा रिहायशी इलाके में चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पैसों के लिए जिस्म फरोशी की बात सामने आई।

करधनी थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ए-70 ग्रीन वाटिका नांगल जैसा बोहरा में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दो व्यक्ति अलग-अलग कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इस पर पुलिस ने मकान मालिक कल्पना उर्फ सपना बृजवाड़ी, नांगल जैसा बोहरा निवासी प्रदीप सिंह (27), दादी का फाटक निवासी नंदकिशोर (27) कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) निवासी उलाल हक (20) व किशाना शर्मा (20) पिंकी बर्मन (21) व ममता उर्फ पाम्पी (23) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

बंगाल से लाते लड़कियां
पुलिस ने बताया कि बंगाल रहने वाले दो युवक बंगाल से लड़कियां लाकर जयपुर में बेच देते थे। बाद में यहां ग्राहक तलाश कर उन लड़कियों से वेश्यावृति कराया जाता था। पुलिस ने इनसे पांच हजार रूपए, आठ मोबाइल और एक कार जब्त की है।