ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए एंजलिना जोली ने ब्रेस्ट निकलवाये

हॉलीवुड की सबसे हॉट और सुंदर अभिनेत्रियों में शूमार एंजलिना जोली ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के डर के चलते अपने दोनों ब्रेस्ट को निकलवा दिया है। एंजेलिना जॉली ने कहा कि उन्होंने कैंसर के चलते मात्र 56 साल की अवस्था में अपनी पूज्यनीय मां को खोया है। इसलिए वह इस दर्द को बखूबी समझती है। ऐंजेलिना जोली ने कहा कि जैसे ही उन्हें उनके ब्रेस्ट में बीआरसीए-1 जीन के बारे में पता चला, जिसके कारण उनके शरीर में स्तन कैंसर की संभावना काफी बढ़ गयी थी, तो उन्होंने तुरंत ब्रेस्ट को निकलवाने का फैसला ले लिया क्योंकि वह अपने छह बच्चों को अनाथ नहीं करना चाहती थीं। जोली ने कहा कि यह पूर प्रकिया काफी तकलीफदेय थी लेकिन ब्रैड पिट के भरपूर प्यार और साथ ने उनकी मु्श्किल आसान कर दी।

 

14-29-1354170075-angelina-jolie-pic10मालूम हो कि नवंबर 2012 में खबर आयी थी कि ब्रैड पिट ने कहा था कि यही सही समय है एंजलिना से शादी करने का। मुझे खुशी हो रही है कि हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। पिट ने कहा था कि मेरे बच्चे लंबे समय से मेरी शादी की जिद किये बैठे थे इसलिए अब मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि साल 2005 में पिट के तलाक की वजह बनी एंजलिना जोली लंबे समय से ब्रैड पिट के साथ लिव इन रिलेशन में हैं। लगातार अपने रोमांस की खबरों का खंडन करने वाली जोली ने साल 2006 में पीपील मैगजीन से बात करते समय स्वीकार किया कि वो और पिट एक दूसरे से प्यार करते हैं और वो पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। जोली और पिट के दो बच्चे हैं। अगर ब्रैड पिट जोली के स्तन वाली बात को जानते हुए भी शादी कर रहे हैं तो सही में यह एक सच्चे प्यार की मिसाल है।

 

 

महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बिजली गुल होने से काम ठप्प मरीज परेशान

lightउदयपुर , एक तरफ भीषण गर्मी और उमस और ऐसे में शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बिजली गुल घंटों बिजली गुल होने से एक तरफ तो रोगियों का हाल बुरा दूसरी तरफ निशुल्क जाँच और सोनोग्राफी के लिए मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा ।
मंगलवार को भीषण गर्मी में शहर के सबसे बड़े अस्पताल में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही जिससे मरीजों के और निशुल्क जाँच के लिए आये मरीज खासे परेशान हुए । बिजली बंद होने से निःशुल्क जाँच का काम रुक गया कंप्यूटर बंद हो गए जिससे मरीजों की भीड़ बढ़ गयी और लोगों का गर्मी में कतार में खड़े रहना मुश्किल हो गया ।इधर वार्डों में पंखे कूलर बंद होने से मरीजों को गर्मी के साथ साथ घुटन भी झेलनी पड़ी ।करीब दो घंटे बाद बिजली बहाल हुई और लोगों ने राहत की साँस ली ।बताया जाता है की लाइन में फाल्ट आ जाने से अस्पताल की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गयी थी । सूत्रों के अनुसार पुरानी हो चुकी अस्पताल की लाइन में ये समस्या आये दिन होती रहती है और मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ता है । बिजली जाने से मरीज और उनके परिजन तो परेशान होते ही है इसके साथ ही जांच के कार्य और भी कई महत्त्व पूर्ण कार्य ठप्प हो जाते है । महाराणा चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है और यहाँ सेकड़ों की संख्या में रोज़ कई मरीज आस पास के कसबे शहरों से इलाज के लिए आते है ।
आए दिन अस्पताल में कम वोल्टेज के ट्रांसफार्मर , पुरानी हो चुकी लाइनें और जनरेटर होने से यह समस्या आती है। अस्पताल के हर विभाग में भारी वोल्टेज की मशीनें लगी हुई हैं। एक साथ सभी मशीनों के चलने की वजह से कमजोर ट्रांसफार्मर अधिक लोड नहीं ले पाते। इससे आए दिन पूरे अस्पताल में बिजली सेवा ठप पड़ जाती है।
गौरतलब है कि अधिक क्षमता वाले 6 नए जनरेटर और 4 नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए है। इन्हें जोडऩे की प्रक्रिया जारी है।

पीसी टेबलेट चेक वितरण समारोह में हुआ हंगामा

dsc1538उदयपुर, आंठ्वीं परीक्षा में अव्वल आये छात्रों को पीसी टेबलेट चैक वितरण समारोह में बच्चों के साथ आये परिजनों ने उस वक़्त हंगामा खड़ा करदिया जब मुख्य अतिथि द्वारा कुछ ही बच्चों को चेक दिया गया और बाकि छात्रों को अधिकारीयों द्वारा चेक वितरण करने आश्वासन दे चलते बने ।जिन्हें बाद में अधिकारियों ने समझाइश करके शांत किया।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जिले के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को आज सुबह रेजीडेंसी स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने पीसी टेबलेट के लिए चेक वितरित किए। मालवीया के साथ पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, मधु मेहता, जिला परिषद सीईओ अबरार अहमद आदि मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता के अनुसार समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं संस्कृत शिक्षा के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण 13 हजार 689 बालक-बालिकाओं को पी.सी. टेबलेट वितरित किए जाने थे, लेकिन समारोह में अतिथि कुछ ही देर रूके और कुछ बच्चों को चेक वितरित करके वहां से चले गए। इससे अभिभावकों ने उनके बच्चे को चेक नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाइश कर माहौल शांत किया और चेक वितरित किए।

सज धज कर आये बाराती और दुल्हन सहित पूरा परिवार गायब

उदयपुर। दूल्हा और बाराती सज धज कर आये और पहुचने पर स्वागत करने वाले धराति सहित दुल्हन गायब हो और यही नहीं दुल्हन और उसका परिवार अपने घर पर ताला लगा चम्पत हो जाए तो , कुछ ऐसा ही वाकया शादियों की धूम के बिच हुआ कुछ ऐसा ही मिलन पुरोहित और उसके परिवारवालों के साथ हुआ। अपने नाम के अनुरूप मिलन दूल्हा बनकर सपने संजोये अपनी भावी दुल्हन से रविवार सुबह मिलन करने बारात के साथ उदयपुर पहुंचा तो उनके स्वागत के लिए विवाह स्थल पर दुल्हन पक्ष का कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। ऐसे में दूल्हा पक्ष ने उनके मकान की टोह ली जहां ताला लटका मिला। फेरे लेने से पहले ही दुल्हन के पूरे परिवार के विवाह स्थल से गायब होने की जानकारी ज्योंहि अन्य बारातियों को मिली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस घटना का पता चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि इस शादी को लेकर दूल्हा पक्ष की ओर से दुल्हन को करीब २० तोला सोने के आभूषण चढ़ाए गए थे। इन्हें भी लेकर वे चंपत हो गए। इस घटना के बाद दूल्हा पक्ष की तरफ से गोवद्र्धन विलास थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
dulhan
कुबेर कांत ने बताया कि उनके बेटे मिलन की शादी जयदेव की बेटी पल्लवी से 12 मई को तय हुई थी। छह महीने पहले सगाई हुई थी। पिछले सप्ताह लड़की वालों को दस्तूर के आठ तोला वजनी सोने के जेवर और 40 हजार रुपए के कपड़े दिए थे। शनिवार रात बातचीत में लड़की के पिता ने तीतरड़ी स्थित भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के छात्रावास में बारातियों के स्वागत और नाश्ते की व्यवस्था होना बताया।

इसके बाद जयदेव और परिवार के लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। सुबह बारात छात्रावास पहुंची। जलपान के बाद लड़की के घर सूचना कराई तो वहां ताला मिला। वधू पक्ष का कुछ पता नहीं चलने पर कुबेर कांत शाम चार बजे बारात लेकर लौट गए। ॉ

अनजाने शिशुओं पर माताओं ने प्रवाहित की ममता की सरिता

0

mother milk bank

मदरर्स डे पर प्राप्त हुआ १९ यूनिट दूध दान
उदयपुर, दिव्य मदर मिल्क बैंक की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के उपलक्ष में रविवार को आयोजित मदर मिल्क डोनेशन केम्पन में माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें कुल १९ यूनिट दूध प्राप्त हुआ। इस केम्प को सफल बनाने में हर वर्ग की महिलाओं ने सहयोग दिया। मदर मिल्क डोनेशन केम्प का यह पहला कदम सफल रहा।
मदर मिल्क डोनेशन केम्प का उदघाटन करते हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.के. कौशिक ने धात्री दानदाताओं माताओं को कहा कि आपके बच्चे तो किस्मत वाले है कि उन्हें मां का दूध मिला मगर ऐसे बहुत से बच्चे है जिनको कई कारणों से मां का दूध नहंी मिल पाता। आप ऐसे कई अनजान शिशुओं की जान बचाने में मदद कर रहे है जो अतुलनीय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.बी. चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. सिंह ने कहा कि यह एक मानवीय प्रयास है, मां के दूध से बहुत फायदे है। इससे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाना चिकित्यलय यूनिट हेड डॉ. देवेन्द्र सरीन एवं डॉ. लाखन पोसवाल ने की।
इस अवसर पर डॉ. कौशिक द्वारा धात्री दानदाता माताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं दिव्य मदर मिल्क बैंक के साझे में अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे पर आयोजित त्रि दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभागी मेडिकॉज के स्लोगन, आर्ट एवं एड का प्रदर्शन आरएनटी ऑडिटोरियम में किया गया। विजेता डॉ. हितेश गर्ग, डॉ. यास्मिन, डॉ. श्रद्घा शर्मा, डॉ. चैतानी कासलीवाल को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. राजरानी शर्मा, योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल एवं डॉ. जी.एल. बूंकर एवं डॉ. आर.के. अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
नारायण सेवा संस्थान की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने कहा कि मां जीवनदायिनी है। मां तो आखिर मां है। उसे ईश्वर ने पृथ्वी पर सर्वकल्याण के लिए भेज कर पृथ्वी पर बडा उपकार किया है। इसलिए हम कह सकते है कि कोमल है, कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही ‘मां‘ हैं।
रविवार को महाराण प्रताप वरिष्ट नागरिक संस्थान द्वारा विज्ञान समिति में मातृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। संसथान के महासचिव भ्ंावर सेठ ने महिला शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि म से मनस्वी, हि से हिम्मतवाली, ल से लज्जायुक्त के साथ करूणाा, प्रेम व सहानुभूति जैसे नैसर्गिंक गुणों से युक्त मां के बिना संसार अधूरा है। इस अवसर पर डॅा. बी.एल.वर्मा ने मंा के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना समाज की जिम्मेदारी है। संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती तारा दीक्षित व सचिव सुशीला कच्छारा ने कार्यक्रम में ७५ माताओं का उपारना ओढाकर सम्मान किया।

अमर सिंह पहुचे उदयपुर में जैन मुनी का आशीर्वाद लेने

amar-singh2उदयपुर ,समाजवादी पार्टी के पूर्व महामंत्री अमर सिंह अपनी निजी एक दिवसीय यात्रा के दौरान लेकसिटी पहुचे जहाँ उन्होंने जैन मुनि रिषभ विजय मासाब से आशीर्वाद लिया और नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन किये ।

amar-singh1सूत्रों के मुताबिक यहाँ उनकी पूर्ण रूप से निजी यात्रा थी जिसके दौरान वह शनिवार दोपहर उदयपुर पहुचे और अपने परिचित के यहाँ विश्राम कर जैन मुनि रिषभ विजय मासाब से आशीर्वाद प्राप्त किया जैन मुनि ने उन्हें आशीर्वाद दे भविष्य में सफलता की कामना की तथा उनके स्वस्थ के लिए भी प्रार्थना की ।अमर सिंह पिछले काफी समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है । मुनि जी आशीर्वाद प्राप्त कर अमर सिंह नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए जहाँ श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद पुनः लौट जायेगे

सी पी जोशी के रेल मंत्री बनने पर उदयपुर में मनाई खुशिया

उदयपुर,। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी को आज रेल मंत्रालय का पुनः अतिरिक्त प्रभार प्रदान कर रेल मंत्री बनाये जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने चेतक सर्कल पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां दी और फैक्स भेजकर डॉ. सी. पी. जोशी को भी बधाई प्रेषित की।

देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता, उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, बाबूलाल श्रीमाली, महामंत्री भगवतीलाल खटीक, हरिसिंह झाला, मथुरेश नागदा, दिलीप प्रभाकर, सचिव देवेन्द्रसिंह शक्तावत, श्यामलाल चौधरी, कमलसिंह चौधरी, सैयद मुर्तजा हुसैन साबरी, प्रतापसिंह चौहान, देवेन्द्र मीणा, प्रधान कन्हैयालाल खराडी, तुलसी मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, मांगीलाल चौधरी, स्वयंभू शर्मा, कालूराम मीणा, महेश पालीवाल, जीतसिंह चुण्डावत, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण मेघवाल, केवलचन्द लबाना, कौशल नागदा, किसान कांग्रेस महासचिव रमेशपुरी गोस्वामी, जिला प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली एवं मावली विधायक पुष्करलाल डांगी आदि ने डॉ. सी. पी. जोशी पर विश्वास जता कर पुनः रेल मंत्रालय का पदभार प्रदान करने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया।

जिला प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इन नेताओं ने अपने बयान में कहा डॉ. सी. पी. जोशी के विकास के विजन, दूरदृष्टि, तथ्यात्मक जानकारी एवं राजनैतिक सोच का लाभ न केवल मेवाड़ व राजस्थान वरन पूरे देश को मिलेगा ओर रेलवे का विकास कर आम आदमी के जीवन में परिवर्तन आयेगा।

इन नेताओ ने कहा कि मेवाड़ जो रेल विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है और रेल बजट से भी मेवाड को ज्यादा कुछ नही मिल पाया है। डॉ जोशी के रेल मंत्री बनने से मेवाडवासियो, उद्योगपतियों, व्यवसायियों तथा आदिवासी अंचल के आम नागरिको ने मेवाड के रेल विकास हेतु आशा की किरण जागृत हुई हैं।

देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने प्रधानमंत्री एवं राहुल गांधी को पत्र लिखकर आदिवासी अंचल के आदिवासी जो स्व. राजीव गांधी के हृदय मे निवास करते थे उनके सवांगीण विकास हेतु विलक्षण व्यक्तित्व के धनी, कर्मशील व्यक्तित्व एवं धरातलीय अनुभव रखने वाले डॉ. जोशी के पास रेल मंत्रालय का प्रभार स्थायी रूप से रखने की मांग की।

कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी के रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्हें इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। शर्मा ने कहा कि अनुभवी और सकारात्मक सोच के धनी डॉ. जोशी को स्वतंत्र रूप से रेल मंत्रालय का चार्ज दिया जाए तो निश्चित रूप से जनहित में इसके सार्थक परिणाम होंगे।

मास्टर प्लान में कोई कमी न रहे – खरे

उदयपुर, उदयपुर के नाते मास्टर प्लान २०३१ को लेकर राजस्थान के चीफ टाउन प्लानर ने अधिकारीयों की बैठक ली और मास्टर प्लान बनाने के पहले विशेष दिशा निर्देश दिए ।

राजस्थान के चीफ टाउन प्लानर एन. के. खरे ने अधिकारियों से कहा है कि उदयपुर के नए मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने से पहले यह ध्यान रहे कि मास्टर प्लान व्यावहारिक हो।

खरे ने यह बात शनिवार को यहां यूआईटी में बैठक के दौरान कहीं। बैठक में यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना भी मौजूद थे। खरे ने कहा कि मास्टर प्लान पर ही किसी क्षेत्र का भावी विकास व विस्तार निर्भर करता है। ऐसे में सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाए।

उन्होंने जलदाय विभाग, एवीवीएनएल और संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2031 तक उनकी क्या जरूरतें रहेगी। उसके प्रस्ताव समय पर दे दें। जिससे कि मास्टर प्लान में उनके लिए जमीन आरक्षित की जा सके।

यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने कहा कि मास्टर प्लान में जो भी प्रस्ताव शामिल किए जाने उस अनुरूप काम भी हो सके। इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा।

उदयपुर जोन के सीनियर टाउन प्लानर सतीश श्रीमाली ने मास्टर प्लान को लेकर अब तक हुए कार्य की चीफ टाउन प्लानर को जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ नगर नियोजक उदयपुर जोन, सतीश श्रीमाली, एसई अनिल नेपालिया, प्लानिंग शाखा के महेन्द्र सिंह परिहार भी मौजूद थे।

दो दिन में काबू आई आई आग

उदयपुर. भीषण गर्मी के चलते शहर के आसपास के जंगलों में दावानल का खतरा रोज़ रहता है पिछले १५ दिनों में अलग अलग जगह तिन जगह जंगल और पहाड़ियों में आग लग चुकी है शनिवार सुबह तडके शहर के समीपवर्ती गांव चौकडिय़ा के हरणिया डागल वनखंड की पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों और क्षेत्र के लोगों को दस घंटे से अधिक का समय लगा। सुबह चार बजे से ही वनरक्षक और ग्रामवासी अपने स्तर पर आग को बुझाने में जुटे रहे।

सहायक वन संरक्षक एस.एन. शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार को लगी आग को बीते दिन देर रात्रि तक बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन हवा के चलते आग काबू में नहीं आई। सुबह चार बजे से दोबारा वनकर्मी ने आग बुझाने का काम शुरू किया, जो दोपहर तक जारी रहा।

पहाड़ी क्षेत्र में आग 30 हैक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। जिसे बुझाने में वनकर्मियों और ग्रामवासियों ने पेड़ के पत्तों से बने झाड़ू से फायर लाइन काटने की कोशिश की। वन विभाग के वन पालक फिरोज हुसैन, सहायक वन पालक किशनलाल, माधोसिंह, वन रक्षक ज्योति, रेखा, रामचंद्र मौके पर डटे रहे।

बताया गया कि हवा के चलते ग्राउंड स्तर पर आग की चिंगारियां फैलने से यह नाई दिशा वाली पहाड़ी में फैलती गई। पहाड़ी क्षेत्र होने से दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंच नहीं पाए। ऐसे में परंपरागत तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

 

सन्देश यात्रा की तय्यरियाँ जोरो पर

उदयपुर. सन्देश यात्रा के अंतर्गत मुख्य मंत्री की प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने तय्यरियाँ जोरो से शुरू कर दी है ।इसी को लेकर उदयपुर देहात एवं शहर जिला कांग्रेस सेवादल के जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई ।

सेवादल के प्रदेश प्रभारी महेश त्रिपाठी ने इसी माह उदयपुर में संदेश यात्रा के तहत होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को सफल बनाने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं को लेकर भी सक्रियता निभाएं।

बैठक में सेवादल के देहात जिला अध्यक्ष दयालाल चौधरी ने सदस्यता अभियान चलाकर कांग्रेस सेवादल के सदस्य बनाने पर जोर दिया। सेवादल के शहर अध्यक्ष गोपाल नागर ने 21 मई को राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

शनिवार को हुई बैठक में सेवादल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य राजकुमार पाटिया, लक्ष्मण सिंह मीणा, टेकचंद चौहान, शारदा मीणा, नीना पुरोहित, अब्दुल कयूम सिन्धी, दिलीप टेलर, किशननाथ, असलम खान, अजीज खान, मंजु पांडे, विष्णु पटेल, लिम्बाराम खेर, रणबहादुर सिंह, जुगलकिशोर वैष्णव, जसवंत सरगरा सहित जिले एवं ब्लॉक के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।