दिव्य मदर मिल्क बैंक के ब्रॉशर का विमोचन

मदर मिल्क बैंक जल्द ही साबित होगा मील का पत्थर:डॉ. कौशिक

उदयपुर। महारणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय के बाल चिकित्सा ईकाई में संचालित एनआईसीयू में भर्ती नवजात बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवा उनका जीवन बचाने का कार्य कर रहे दिव्य मदर मिल्क बैंक के ब्रॉशर का विमोचन आज बैंक परिसर में किया गया।

broucher

आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. कौशिक के हाथो दिव्य मदर मिल्क बैंक के पोस्टर का विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम के दौरान बाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुरेश गोयल, यूनिट हेड डॉ. देवन्द्र सरीन, जनाना चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा व मां भगवती विकास संस्थान के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे। पोस्टर में बैंक द्वारा मां के दूध से होने वाले फायदे, स्तनपान से माताओं को लाभ, मदर मिल्क बैंक की भूमिका आदि जानकारीयों को सचित्र शामिल किया गया हैं।

इस अवसर पर आर.एन.टी. मेडिकल के प्रिसिंपल डॉ. एस.के. कोशिक ने कहा कि दिव्य मदर मिल्क बैंक द्वारा दूध के अभाव में मौत का शिकार बन रहे दूध मुहे बच्चों को बचाने के लिए की गई बैंक की स्थापना एवं मुहिम अपने आप में एक अति सराहनीय कदम हैं उन्होने यह भी कहा कि वह दिन दूर नही जब बैक अपने उल्लेखनीय कार्यो के द्वारा प्रतिवर्ष लाखों बच्चों को दूध के अभाव के कारण मरने से बचा कर एक मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बैंक में लगी मशीनों एवं उपकरणों का भी अवलोकन किया तथा बैके के स्टॉफ द्वारा अतिथियों को मशीनों की कार्यप्रणाली एवं संचालन के बारे में जानकारी दी गई।

madhu mehta visit

जिला प्रमुख व सीएमएचओं ने किया अवलोकन:- जिला प्रमुख, उदयपुर मधु मेहता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एन. बैरवा ने आज दिव्य मदर मिल्क बैंक का अवलोकन किया। अवलोकन पश्चात अतिथियों द्वारा मां भगवती विकास संस्थान के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल को बैंक की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर इस बैंक की शुरूआत को जच्चा एवं बच्चा दोनों के लिए अत्यन्त लाभकारी बताया।

 

ग्रामीणों को दी सीधा लाभ अंतरण योजना की जानकारी

OLYMPUS DIGITAL CAMERAटीडी में सीधा लाभ अंतरण योजना पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित

OLYMPUS DIGITAL CAMERA OLYMPUS DIGITAL CAMERA OLYMPUS DIGITAL CAMERAउदयपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर ,डूगरपुर ,जैसलमेर तथा सिरोही इकाईयों द्वारा उदयपुर जिले में सीधा लाभ अंतरण योजना पर जनवरी 13 चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत उदयपुर इकाई द्वारा आज दिनांक 8 मार्च 2013 को गिर्वा पंचायत समिति की टीडी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत ,जर्नादन राय नागर राजस्थान विधापीठ (मान्य ) विश्वविधालय के कम्युनिटी सेन्टर विभाग द्वारा संचालित आदीवासी भारती सामुदायिक केन्द्र टीडी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने सीधा लाभ अंतरण योजना सें जनता के समय की ही नही धन की भी बचत होगी साथ ही अनेक प्रकार के बिचोलियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होने नें कहां की केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करनें के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मगन लाल मीणा ने कहा कि आधार कार्ड एक बहुउद्देशिय राष्ट्रीय पहचान का साक्ष्य होनें के साथ -साथ इसके माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ सीधे प्राप्त किए जा सकेंगें। उन्होने कहां कि इस योजना का उददेश्य यह है कि लोगो को विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी तथा अनुदान का भुगतान आधार नम्बर से जुडे बैक खातों के माध्यम कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाना भी है।

इस अवसर पर पंचायत में लगाए गये आधार कार्ड कैम्प में लोगों को आवेदन सही ढ़ग से भर कर आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित भी किया ।

कार्यक्रम का संचालन आदीवासी भारती सामुदायिक केन्द्र टीडी उप व्यवस्थापक पीरूकान्त मीणा ने किया । कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीण महिला -पुरूषों ने हिस्सा लिया।

 

यू.जी.सी महिला अध्ययन केन्द्र

DSC_2405यू.जी.सी महिला अध्ययन केन्द्र, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2013 को विश्वविद्यालय सभागार, विश्वविद्यालय परिसर, उदयपुर में हृदय रोग निवारण विषयक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यवक्ता विश्वविख्यात काडियोलाजिस्ट डॉ. विमल छाजेड, (एम.डी) अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (।प्प्डै) दिल्ली रहे। अध्यक्षता प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा की गई।

DSC_2407 DSC_2434DSC_2413 DSC_2475 DSC_2444 DSC_2456केन्द्र निदेशक, प्रो. रेणू जटाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला ही समाज की वास्तविक शिल्पकार होती है। वे ही साहित्य की प्रेरणा और स्वास्थ्य की रचियता होती है। अतः स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिर्स्पद्धा के इस युग में हमारे जीवन में व्यस्तताएं बहुत बढ गई है। अतः हम अपने स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान नही दे पाते है। हमारे शरीर का विभिन्न रोगों से ग्रसित होना इसी उदासीनता का परिचायक है। डॉ. विमल छाजेड ने बताया कि सामान्यतः महिलाओं में हृदय सम्बन्धित रोग कम होते है, लेकिन हृदय सम्बन्धित रोग के कारण एवं निवारण की जानकारी होना उनके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि इस जानकारी के द्वारा वे अपने परिवार ही नही, अपितु अन्य लोगों को भी इस गम्भीर बीमारी से बचा सकती है। इसके साथ ही डॉ. विमल छाजेड द्वारा हार्ड अटेक क्या है और हम इसे किस प्रकार रोक सकते है, बिना आपरेशन एवं बिना चीरफाड़ के हृदय रोग का इलाज कैसे सम्भव है, हृदय रोग में अनावश्यक सर्जरी या एन्जियोप्लास्टीक से कैसे बचे और जीरो ऑयल कुकिंग, जीवन शैली प्रबन्धन द्वारा हृदय रोग को किस प्रकार रोका जा सकता है। इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संघटक और सम्बद्ध महाविद्यालयों के संकाएं सदस्यों एवं विद्याथियों सहित उदयपुर शहर के गणमान्य एवं जनसाधारण ने सहभागिता की। डॉ. विमल छाजेड द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्न एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डॉली मोगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. शैलेन्द्र मौय के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

छात्रों ने निकाली जनचेतना रेली

IMG_3850उदयपुर विद्यार्थियों मे देश प्रेम एवं कर्तव्यपरायणता केा बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक सशक्त माध्यम है। यदि हमारे देश के नौजवान सशक्त होंगे तो हमारा देश भी सशक्त होगा। इस हेतु समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है। यह विचार जनार्दराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत दस दिवसीय शिविर के तीसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित समारेाह में जन चेतना रेली को रवाना करने से पूर्व अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियां बढ़ानी चाहिए जिससे छात्र उन गतिविधियों को अपने जीवन में उतार सके।

 

IMG_3866छात्रों में दिखा उत्साह:-

 

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के संयोजक डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि रेली दोपहर 12.30 बजे महाविद्यालय परिसर से रवाना होकर नगर परिषद्, सुरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होती हुई पुनः श्रमजीवी महाविद्यालय पहुंची। रेली के दौरान छात्र हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियॉ लिए हुए थे। तख्तियों पर पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, कन्या भु्रण हत्या, कोमी एकता, मध्यपान, से सम्बंधित स्लोगन लिखे हुए थे।

रेली में कॉमर्स डीन सी.पी. अग्रवाल, डॉ. प्रदीप पंजाबी, सहायक कुल सचिव रियाज हुसैन, डॉ. सुनिता सिंह, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. पंकज रावल, डॉ. मलय पानेरी, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।

 

समाज में महिलाओं को मिले सम्मान

IMG_3863उदयपुर\ महिला उत्पीडन को रोकने हेतु हमें अपनी मानसिकता में बदलाव करना होगा साथ ही महिलाऔ को आत्मनिर्भर, निर्भयी एवं स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बनाना होगा। उक्त विचार भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ की राजस्थान राज्य शाखा एवं लॉयन एरिस्ट्रोकेट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला परिचर्चा में ‘‘महिला उत्पीडन एवं समाधान विषय’’ पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

IMG_3862परिचर्चा में महिलाओं द्वारा यह प्रश्न भी उठा कि हमें समाज में पूर्ण सम्मान मिलना चाहिए तथा हमें हमारे कार्यों द्वारा राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ना चाहिए क्योंकि महिलाओं को सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा के समान पढ़ाई, धन व सहजता की देवी के रूप में देखा जाता है।

IMG_3857परिचर्चा की अध्यक्षता भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ की सचिव श्रीमती इन्द्रा राजपुरोहित ने की। मुख्य अतिथि विद्यापीठ के कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर तथा विशिष्ठ अतिथि लॉयन्स क्लब की सदस्य डॉ. सुनिता सिंह ने की। कार्यक्रम का संयोजन राज्य समन्वयक श्यामसुन्दर नन्दवाना ने किया। धन्यवाद की रस्म वर्धमान महावीर कोटा विश्वविद्यालय की प्रो. दामिनी चौधरी ने अदा की। इस अवसर पर डॉ. निलिमा आर्य, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. अनिता शुल्का, डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. निलम कोशिक, डॉ. एस.के. मिश्रा, मलय पानेरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

पूर्बिया कलाल जागृति महिला संगठन ,उदयपुर

mhila diwas par naro ke sath purbiya samaj ki mahilayeउदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संगठन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उत्पीडन व घरेलू हिंसा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें संगठन की अनिता पूर्बिया, तरूणा पूर्बिया व पदाधिकारियों ने कामकाजी महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर गंभीर चिंता जताई और घरेलू हिंसा की रोकथाम में कानून की कडाई से पालना, समाज व सामाजिक संगठनो को आगे का आव्हान किया । इस मौके पर नारे लेखन प्रतियोगिता भी हुई।

प्रादेशिक सेना में अस्थायी भर्ती के लिए आए युवा जूझ रहे है व्यवस्थाओं से

न ठहरने की व्यवस्था न पानी की

दस दिन तक चलेगी भर्ती

उदयपुर, प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए आए 8 जिलों के युवा अव्यवस्थाओ के बीच दिन भर शहर में भटकते रहे। भर्ती के लिए आयोजकों ने बुला लिया लेकिन रहना खाना 10 दिन तक अभ्यर्थी खुद ही करेगें।

गांधी ग्राउण्ड में प्रादेशिक सेना के लिए अस्थाई सेना की भर्ती हो रही है अभ्यार्थियों को 7 से 17 मार्च तक रहना होगा 8 हजार 500 अभ्यर्थियों की गुरूवार को टोकन वितरित किया गया। भर्ती को लेकर हजारों युवा 6 मार्च की रात को ही उदयपुर पहुंच गये। आयोजनकर्ता की आधी अधूरी जानकारी से क्षुब्ध अभ्यार्थियों ने बुधवार रात को ही हंगामा किया।जिन्हे जैसे तैसे शांत किया गया। गुरूवार को फिर लवकुश स्टेडियम के बाहर बेरीकेटिंग न होने की वजह से भीड और भगदड हो गयी। जिसमें पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर खदेडना पडा व बाद में बेरिकेटिंग लगाकर व्यवस्थित किया।

IMG_1021

धूप में बिठाए रखा :बेरिकेटिंग कर भीड को कंट्रोल कर लिया ओर छाया की कोई व्यवस्था नहीं थी बेरिकेटिंग के बीच युवाओं को भेड बकरियों की तरह ढंस दिया और धुप में उन्हे पानी के लिए घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पडा।

खाने रहने की व्यवस्था नहीं : दस दिन चलने वाली इस अस्थाई भर्ती के दौरान आयोजनकर्ता और प्रशासन को इतनी संख्या में युवाओं के आने का अंदेशा था लेकिन फिर भी आयोजनकर्ता की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए ठहरने, खाने और पानी की व्यवस्था नहीं है। पैसों के अभाव में युवा चेटक, फतहसागर, सुखाडिया सर्कल, हाथीपोल स्थित उद्यानों में और चौराहे पर अपने दिन रात गुजारने को मजबूर है। आयोजनकर्ताओं से पूछा तो साफ कहा कि हमने विज्ञापन में सूचित कर दिया था कि हमारी तरफ से कोई खाने रहने का इंतजाम नहीं होगा।

7 से 17 तक होगी भर्ती प्रक्रिया: ७ से १७ मार्च तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी जिसमें गुरूवार को 8 हजार 500 अभ्यर्थियों को टोकन वितरित किए। शुक्रवार को दौड होगी और शनिवार को शारीरिक परीक्षा होगी। ऐसे ही 17 मार्च तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। तीन प्रदेश राजस्थान सहित गुजरात, अरूणाचल प्रदेश की प्रादेशिक सीमा के लिए भर्ती प्रक्रिया हो रही है जिसमें 8 हजार 500 अभ्यर्थी आए है। राजस्थान के आठ जिले अजमेर, जयपुर, टोंक, सीकर, झालावाड, बीकानेर, झुंझनू, बांसवाडा से रोजगार की तलाश में यह युवा यहां पहुंचे है।

चेटक, सुखाडिया सर्कल, मोहता पार्क, फतहसागर में युवाओं की भीड लगी है। चेटक पर तो पुलिस के जवान युवा को देखते ही हटाना शुरू कर रहे है युवाओं के सामने यह समस्या है कि आखिर जाये कहां। बाजारों में झुण्ड बना कर पुलिस नहीं चलने देती। पुलिस इस बात से भी आशंकित है कि इतनी बडी संख्या में आये युवा कोई हुडदंग नहीं कर दे। इसी आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर चेटक, लवकुश स्टेडियम, फतहसागर, सुखाडिया सर्कल आदि जगह तैनात कर रखा हे।

महिलाओं ने निकाली कार स्कूटर रैली

rally1पूर्ण उत्साह से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

उदयपुर, । सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व २१ वीं सदी महिला शत्ति* की होगी। इस बात का संदेश देते हुए कार एवं स्कूटर रैली निकाली गई।

उदयपुर जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर सभापति रजनी डांगी, दुपहिया वान से रैली का नेतृत्व करते हुए महिला सशत्ति*करण का संदेश दे रही थी। रैली में १०००:८०० के लिंगानुपात भ्रूण हत्या की रोकथाम, भारत माता, दुर्गा माता, मां सरस्वती, लक्ष्मी हाडारानी, पदमनी, पन्नाधाय, रानी लक्ष्मीबाई, किरण बेदी, ऐश्वर्या राय आदि की आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की गई। रैली में भाग लेने वालों में सर्वऋतु विलास महिला प्रकोष्ठ, सर्ववर्गीय कलाल महिला मण्डल, लेकसिटी ब्यूटी ग्रुप, चन्द्रप्रभु महिला मण्डल, जैन जागृति महिला मंडल, आदेशवर महिला सेवा ग्रुप, चन्द्रप्रभु महिला मण्डल, जैन जागृति मंच, वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय जैन जागृति मूलक मंच, तेरापंथ महिला मण्डल, पदमावती, भत्ति* मण्डल, नवाचार महिला मण्डल आदि मण्डलों को रैली में प्रदर्शन किया।

313393_390376641060594_1505129679_n

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ

CBSE exam1_348X264६४ केन्द्रों पर ११ हजार विद्यार्थी हुए सम्मिलित

चाकचौबंध रही व्यवस्थाएं

डूंगरपुर, जिले भर में गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की १२ वीं कक्षा की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी हरिप्रकाश डेन्डोर ने बताया कि गुरूवार को जिले भर के ६४ परीक्षा केन्द्रों पर लगभग ११ हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी विषय का प्रश्रपत्र दिया। जिसको लेकर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दे दिया गया था। साथ ही इस दौरान विभाग द्वारा कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। इस बार परीक्षाएं प्रात: ८ बजे प्रारंभ हुई। इससे पूर्व ही शहर के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचे। तथा अपने रोल नम्बर व कक्षा कक्षों की जानकारी ली। इससे पूर्व कई विद्यार्थी मंदिरों व अपने आस्था स्थलों पर जाकर प्रार्थना करते हुए भी देखे गये। परीक्षाओं को लेकर सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे उपाय किये गये। डिंडोर ने बताया कि कुल ११ हजार ५४० विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमे ११ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं दी।

 

नशे में युवक ने लगाई फांसी

suicideपत्नी बच्चों को मारपीट कर भगाने के बाद लगाई फांसी

सीमलवाडा,। पत्नी व उसके नन्हे पुत्रों को पता नही था कि कुछ ही समय बाद घर को उजाडने वाला तूफ़ान आयेगा व परिवार को काल के ग्रास के साथ गम्भीर समस्या लेकर आयेगा ऐसा परिवार में किसी ने नही सोचा था । बुधवार शाम को कलयुगी पिता शराब के नशे में लडखडाता हुआ अपने घर पंहुचने के बाद घर में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर घर से भगाने के बाद किवाड बंद कर नशे में युवक बल्ली से फांसी लगाकर झुल गया । थानाधिकारी चन्दन सिह ने बताया कि सादडीया निवासी कल्ला पुत्र माना डामेार उम्र ३५ बुधवार शाम को शराब के नशे में घर पंहुचने के बाद घर पर पत्नी सवीता डामोर व बच्चों के साथ मारपीट करने पर पत्नी बच्चों को लेकर खेत पर चली गई वही शाम को पुन अपने घर पर लौट कर किवाड खोलकर देखा तो उसका पति कल्ला फं दे पर झुलता हुआ नजर आया बाद चिल्लाने पर आस पडोस के ग्रामीण एकत्रित हुए व युवक को बल्ली से निचे उतारा लेकिन तब तक युवक कि मृत्यु हो चुकी थी । शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुर्पद किया । इस मौके पर सरपंच कारीलाल डामोर सहित उपसरपंच वार्डपंच उपस्थित थे ।