जुड़िये हमसे और मजा लीजिये हनी सिंह के साथ का

 

तीन भाग्यशाली विजेता घोषित

1. रजत मोगरा

2. हर्षवर्धन कछवाहा

3. अभिषेक गुप्ता


UdaipurPost Yo Yo Honey Singh Giveaway

दोस्तों हनी सिंह उदयपुर वासियों को अपने मस्ताने अंदाज़ से और अपनी पॉप गायकी से दीवाना बनाने आरहा है 13 दिसंबर को ।

13 दिसंबर की शाम 7 .15 से द ज्ञानगड़ , पंक्रेतन कोम्लेक्स में धूम मचाएगे उदयपुर पोस्ट आपके लिए ले कर आया है आपके लिए सुनहरा अवसर बस आपको हमारे साथ हमारी पोस्ट पर बने रहना है और अपना भाग्य आजमाना है और कुछ निर्देशों का पालन करना है ।

10 दिन बाद आप में से कोई तिन भाग्यशाली विजेताओं को हनी सिंह के कार्यक्रम के पास दिए जायेगें बिलकुल मुफ्त ।

क्या करना होगा –

  1. हमारे पेज को लाइक करना है। fb.com/UdaipurPost
  2. इस पोस्ट को को लाइक कर शेयर करना है ।
  3. इस पोस्ट पर कमेन्ट कीजिये

 

 

नोट – भाग लेने वाले उदयपुर संभाग के ही होने चाहिए, विजेता हमारे ओटोमेटिक सिस्टम द्वारा ही चयनित होंगे

चौड़ा होगा सूरजपोल-प्रतापनगर मार्ग

उदयपुर. नगर परिषद सूरजपोल से प्रतापनगर तक सड़क को चौड़ा करेगी। बढ़ते यातायात दबाव के चलते इस मार्ग पर आए दिन जाम की परेशानी रहती है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

करीब 40 लाख रुपए के अनुमानित खर्च वाला यह काम पूरा करने के लिए नगर परिषद ने संबंधित ठेकेदार को चार महीने का समय दिया है। शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को इस कार्य का उद्घाटन किया। निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि पहले चरण में सूरजपोल से सेवाश्रम तक सड़क चौड़ी की जाएगी।

उसके बाद आगे का काम किया जाएगा। कार्य के उद्घाटन अवसर पर सभापति रजनी डांगी, प्रमोद सामर, पार्षद पारस सिंघवी, वंदना पोरवाल, सत्यनारायण मोची, चंचल अग्रवाल, अलका मुंदड़ा, एक्सईएन शिशिरकांत वाष्र्णेय सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे

गुलाबी ठण्ड में गर्मी का एहसास करा दिया कवियों ने

उदयपुर. दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों ने विविध रस की कविताओं से खूब सराबोर किया श्रोताओं को।

सर्दी के बावजूद कवियों को सुनने के लिए देर रात कार्यक्रम के अंत तक जुटे रहे श्रोता, उदयपुरवासियों की कवियों ने की दिल खोलकर तारीफ।

लोक कला मंडल के मुक्ताकाश रंगमंच पर गुरुवार की शाम काव्य रंगों से सजी। मंच से बरसे काव्य रस का जादू कुछ ऐसा चला कि श्रोता गुलाबी ठंड के बीच अपनी जगह से हिले तक नहीं।

सुरेंद्र शर्मा की चार लाइनों पर ठहाके तो डॉ.कुमार विश्वास के गीतों पर पांडाल में वाह.. वाह.. गूंज उठा। डॉ. सीता सागर ने मेवाड़ के मंदिर, पर्यटन स्थल, नदियां, शिक्षण सहित तमाम चीजों पर अभिवादन कविता से हर श्रोता का दिल जीत लिया।

उन्होंने मेवाड़ अंचल की संस्कृति और यहां की पहचान से जुड़ी कोई चीज नहीं छोड़ी। लंबे अभिवादन में हर जगह का नाम याद रखते हुए बड़े ही प्यार से प्रस्तुत किया तो परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कुल मिला कर ख्यातनाम कवियों की रचनाओं के इंद्रधनुषी मंच से दमकती शाम श्रोताओं के लिए यादगार हो गई। अपने पसंदीदा कवियों को सुनने का उत्साह कुछ ऐसा रहा कि कई लोग शादी-समारोहों से भी जल्दी लौट आए।

 इनकी रही मौजूदगी

दैनिक भास्कर की ओर से भास्कर उत्सव श्रंखला के तहत कवि सम्मेलन की शुरुआत में अतिथियों ने कवियों का सम्मान किया। इनमें सोजतिया क्लासेज के डायरेक्टर महेंद्र सोजतिया, सनराइज नर्सिग इंस्टीट्यूट के निदेशक हरीश राजानी, अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता, अलका पब्लिसिटी के संदीप खमेसरा, आरएसएमएम के सीनियर मैनेजर बालमुकुंद असावा, हृदय क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष राजेश जैन, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, निदेशक राहुल अग्रवाल, दैनिक भास्कर के उदयपुर यूनिट हेड अजीत वी. जॉनी, पूर्व आईएएस और दैनिक भास्कर के एडिटोरियल एडवाइजर महेंद्र सुराणा शामिल थे। संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, एएसपी (सिटी) तेजराज सिंह भी बतौर मेहमान मौजूद थे।

 

मंदिर या मस्जिद की या किसी इमारत की, माटी तो लगी भाई मेरे भारत की..’, ‘कान्हा और द्वारकाधीश में यही फर्क है, अगर तुम कान्हा होते तो तुम सुदामा के घर जाते, सुदामा तुम्हारे घर नहीं आता..’।

 सुरेंद्र शर्मा, दिल्ली

 

 

‘मैं तुझे ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक रोज जाता रहा, रोज आता रहा..’, ‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी तो बस बादल समझता है..’, ‘किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी है, हमारी सारी चालाकी वहीं पे खोकर गुजरी है..’, ‘हम हैं इस मुल्क की सरकार बनाने वाले..’।

 डॉ. कुमार विश्वास, गाजियाबाद

 

महंगाई भारत को नोच-नोच कर खा रही है, आम आदमी के हाल आज फटेहाल है, पेट्रोल दिन-रात पार्टी बदलता है, डीजल के दाम पे हो रहा बवाल है..’, ‘कुर्सियां रूठे तो रूठे बोझ हम ढोते नहीं है, हम कवि हैं, हम किसी के पालतू तोते नहीं हैं..’।

 राव अजात शत्रु, उदयपुर

 

‘भारत ने अमेरिकी आदेश मानकर कहा, पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए, बातचीत दिल्ली में करें या इस्लामबाद में, बातचीत नहीं बदलनी चाहिए..’।

 संपत सरल, जयपुर

 

बंद हो थाने के पट ऐसा कभी होता नहीं, शहर सोये चैन से बस इसलिए सोता नहीं, कर्म पथ में हैं मिले मुझको मगर कांटे बहुत, आदमी हूं कैसे कह दूं मैं कभी रोता नहीं..’, ‘वो कहते हैं कि गांवों की तस्वीर बदल देंगे, उन्होंनें गांव को सिर्फ

तस्वीर में देखा है..’, ‘नेता और अफसर के कुत्तों की बातचीत..’।

 पवन जैन, भोपाल

 

तुम्हें गुरु ग्रंथ जी की बानी की कसम, पुत्र बलिदान की कहानी की कसम, पिया नहीं शत्रुओं के पानी की कसम, ऊधम भगत की जवानी की कसम, सरदारी तेवर दिखाते क्यों नहीं, चिड़िया को बाज से लड़ाते क्यों नहीं, भूल गए क्या वो संस्कार आप हैं, जाने किस तरह के सरदार आप हैं..’, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, आज से तिरंगा कहीं झुकेगा नहीं..’।

 आशीष अनल, लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश)

 

दिल की दिल से कहां पर है दूरी नहीं, तेरी दुनिया बड़ी तो है पूरी नहीं, मेरी तनहाइयों का है मुझ पे करम, मैं अकेली हूं, लेकिन अधूरी नहीं..’, ‘अजनबी राह पर चली आई, सब ने रोका मगर चली आई, आप दो गज जमीन दे न दें, मैं तो सब छोड़कर चली आई..,’ ‘हमें कोई कुछ भी माने..’।

 डॉ. सीता सागर, कुरुक्षेत्र

सो.- दैनिक भास्कर

सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी

उदयपुर। प्रतापनगर क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में बीती रात सूने मकान से चोर 34 तोला सोना, चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। आज सुबह गृहस्वामी के घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। इस पर प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कुंभलगढ़ के पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी का यहां कृष्णा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। इस मकान का मालिक हींता (भींडर) निवासी देवेंद्रसिंह देवड़ा हैं। बुधवार को सूरपालसिंह साले की शादी में गया हुआ था और देवेंद्रसिंह भी परिवार के साथ गांव गया हुआ था। पीछे से बीती रात चोरों ने सूरपालसिंह के मकान के ताले तोड़ दिया और सूरपाल और देवेंद्रसिंह के कमरों के ताले तोड़कर अंदर से अलमारियों में से जेवरात निकाल दिए। चोरों ने सूरपालसिंह के कमरे से 30 तोला सोना, दो तोला चांदी और दो हजार रुपए केस और देवेंद्रसिंह के मकान से चार तोला सोना, एक तोला चांदी और छह हजार रुपए नकद चुरा ले गए।

चोरों ने सूरपाल और देवेंद्रसिंह के कमरों में अलमारियों से जेवरात निकाले। चोर असली जेवरात ले गए और नकली जेवरात छोड़ गए। चोरों ने रसोई में रखा मेवा भी खाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।

दुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में, 29-11-2012

0

मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के हाल के फैसलों के खिलाफ़ प्रदर्शन करते हुए लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी.

बुधवार को लगातार दूसरे दिन दूध के दामों को बढ़ाने की मांग कर रहे हज़ारों किसानों ने ब्रसल्स में यूरोपीय संसद के नज़दीक प्रदर्शन किया.

पुलिस का कहना है कि इराक की राजधानी बग़दाद में शिया बहुल वाले इलाकों में तीन अलग-अलग बम हमलों में 19 लोग मारे गए.

बर्मा में एक चीनी खनन कंपनी, वान बाओ कंपनी लिमिटिड के बाहर पहरा देते पुलिस गार्ड. हज़ारों बौद्ध भिक्षु और गांववालों ने खदान पर कब्ज़ा कर रखा है. इनका कहना है कि इस खदान से पर्यावरण, सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं फैल रही हैं.

सीरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पूर्वी इलाके में दो कार बम धमाकों कम-से-कम 34 लोग मारे गए.

हवाई के सबसे बड़े द्वीप पर एक ज्वालामुखी फूट गया है.

ब्रिटेन की महारानी ने विंडसर कासल में कुवैत के अमीर, शेख सबाह अल-अहमद-अल-जबार अल-सबाह के सम्मान में भोज दिया.

दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एक तीन-लोगों का दल जाएगा. ये अंतरिक्ष यात्री अमरीका, कनाडा और रूस से हैं. तस्वीर में दिख रहा है इनका स्पेस सूट.

सो. बी बी सी

दादीसा, बापूसा और सुमित्रा आनंदी की शादी में गीत गाएंगे!

बालिका वधू का अभिनेतावृंद पहली बार टेलीविजऩ पर अपनी मौलिक आवाज में गीत गाएंगे

आनंदी की शादी छोटे परदे की एक सबसे ज्यादा चिरप्रतीक्षित शादी है और बालिका वधू के सेटों पर हर कोई उसी तरह से अपना टच दे रहा है जैसे कि वह अपने परिवार किसी शादी के लिए करते हैं। यह शादी काफी हद एक सच्ची शादी है और हरेक तैयारी असाधारण तैयारी है और संगीत समारोह आनंदी के लिए कुछ ज्यादा ही खास होगा।

अनूप सोनी उर्फ भैरों सा, स्मिथा बंसल उर्फ सुमित्रा, सुरेखा सीकरी उर्फ कल्याणी देवी, जान्हवी छेड़ा उर्फ सुगना और शो के कुछ-एक अन्य अभिनेताओं ने बालिका वधू में शिव-आनंदी के संगीत समारोह के लिए एक ऑरिजिनल म्यूजिक कम्पोजिशन रिकॉर्ड की है। पूरे परिवार को एकसाथ इक करने वाला यह एक एक्सक्लूसिव पीस अगले कुछ दिनों में भव्य जश्न के एक भाग के रूप में 29 नवंबर, 2012 क0 रात 8 बजे कलर्स पर दिखाई देगा।

इस गाने की धुन श्री रघुवीर शेखावत ने लिखी है जो लेखक के रूप में बालिका वधू की टीम के साथ जुड़े रहे हैं। इस धुन को परिवार के सदस्यों का वधू – आनंदी के साथ रिश्ते को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है। म्यूजिक डायरेक्टर ललित सेन हैं। यह पहली बार होगा कि टेलीविजन अभिनेता किसी शो के लिए गाएंगे।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए स्मिथा बंसल का कहना था, “मैं वाकई नर्वस थी क्योंकि इससे पहले मैंने जिंदगी कभी गाने की कोशिश नहीं की थी। वास्तव में हमें जिस दिन गाना रिकॉर्ड करना था, उस दिन में काफी बेचैन थी क्योंकि मुझे पेशेवर तरीके से गाना रिकॉर्ड करने के बारे में वाकई डर लग रहा था। लेकिन अब गाना पूरा हो चुका है और वह वाकई सुरीला और खूबसूरत महसूस हो रही है।

आगे अनूप स0नी का कहना था, “यह गाना खूबसूरज अंदाज में बनाया गया है। संगीत दिल की भाषा है और जब एक लडक़ी की शादी हो तो भावनाओं को दिखाने के लिए इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता है।

 

उदयपुर में धूम मचाएगें यो यो हनी सिंह

उदयपुर , अपने बिंदास अंदाज़ और पॉप गायकी से दुनिया में धूम मचाने वाले हनी सिंह 13 दिसंबर को उदयपुर के युवाओं दीवाना बनाने आ रहे है , हनी सिंह के प्रोग्राम को लेकर उदयपुर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है ।

उदयपुर की इवेंट मेनेजमेंट कंपनी “एवर शाइन इवेंट” के द्वारा करायी जारही हनी सिंह नाईट 13 दिसंबर को द ज्ञानगड़ नवरतन कोम्प्लेक्स शाम 7 .15 बजे आयोजित होगी ।

“एवर शाइन ” के प्रवक्ता साकेत शर्मा ने बताया की युवाओं का हनी सिंह के प्रति जबरदस्त उत्साह को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन लेकसिटी में कराया जारहा है । शर्मा ने बताया की हमारी इवेंट कम्पनी का मानना है की लेकसिटी की खूबसूरती की वजह से दुनिया के करोड़पतियों की शादियाँ शाही अंदाज़ में लेकसिटी में आयोजित होती है और इनमे हिन्दुस्तान के मशहूर स्टार सेलिब्रिटी आते है लेकिन उनकी प्रस्तुति का आनंद शहर के युवा नहीं ले सकते ऐसे में हमारे शहर के युवाओं और जनता को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जारहा है ।

शर्मा ने बताया की हनी सिंह के प्रति युवाओं का इतना जबरदस्त उत्साह है की आधे से ज्यादा पास युवा ले जा चुके है ।

यो यो हनी सिंह ने पॉप गायकी और अपने बिंदास अंदाज़ से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है हाल ही उनका नया एल्बम शेटन रिलीज़ होने वाला है इससे पूर्व यो यो ” हाय मेरा दिल ” कोकटेल फिल्म का “अंग्रेजी बिट ” “ब्राउन रंग” “हाई हिल्स ” आदि कई गानों से युवाओं को दीवाना बना चुके है ।

उदयपुर में होने वाले हनी सिंह नाईट में प्रसिद्द डीजे लिल्बी और देव भी जवान दिलों को धड्कायेगें ।

बस पलटने के बाद ग्रामीणों ने बस में आग लगायी

उदयपुर, सूरजगढ से सेन्दवाडा जा रही कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला की बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार यात्रियों में से एक की मौत हो गइ व पांच अन्य घायल हो गये। घटना से आक्रोशित आदिवासियों ने बस में तोडफ़ोड कर आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की ’झाला बस सर्विस’ के नाम से गोगुन्दा से सेन्दवाडा रूट पर चलने वाली बस अपने अंतिम स्टॉप के लिए रवाना हुई थी। जो मोरवेल गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना रात्रि करीब ९ बजे की है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए गोगुन्दा चिकित्सालय ले जाया गया। बस के पलटने के बाद मौके पर आदिवासियों की भीड एकत्रित हो गई। आदिवासियों ने आये दिन होने वाली घटनाओं से क्षुब्ध

होकर पहले तो बस में तोडफ़ोड की उसके पश्चात उसे आग के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। बस में आग लगी देख पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उदयपुर कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही उदयपुर से फायर बिग्रेड को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी (गिर्वा) अताउर्रहमान भी मौके पर पहुंचे। आदिवासी आक्रोशित है और पुलिसकर्मियों को बस के नजदीक नहीं जाने दे रहे है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के थानों का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलवा लिया है।

चांदनी रात में हुआ राधा रास

दो दिवसीय विश्व जीवंत विरासत महोत्सव संपन्न

हट जाओ कन्हैया, छोड़ो कलाईयां तोहे लाज न आए

उदयपुर, विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के तहत बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक जगमंदिर आइलैण्ड पैलेस में सुप्रसिद्ध सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी द्वारा राधा-रास प्रस्तुत किया गया।

गुलाबी सर्दी के अहसास के साथ जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस के मुकुट पर खिले चौदहवीं के पूर्ण चांद की अलौकिक रोशनी और रंगीन बल्बों की रोशनी से जगमग जगमंदिर के नयनाभिराम मंच पर जब मंजरी चतुर्वेदी ने उनकी प्रसिद्ध गंगा-जमुनी तहजीब पर आधारित सूफीयाना राधा रास प्रस्तुत की। उन्होंने मुस्तार खेराबादी की राधा प्रेम पर रचित रचना …ऐसे दिनन बरखा ऋतु आयो, घर नहीं हमरा श्याम रे मुरलिया बाज रही… सूफी कव्वाली पर कत्थक प्रस्तुत किया। इसके पश्चात राग रागेश्वरी में नवाब साहब रामपुर सैयद राजा अली खान की राधा-कृष्ण पर रची सूफी रचना …हट जाओ कन्हैया, छोड़ो कलाईयां तोहे लाज न आए… पर मनोरम भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुति दी। नृत्यकार मंजरी ने इसके बाद सूफी रचना भोर भए आए मेरे द्वारे एवं सैंया सजीले तोरे नैना, रसीले ऐसे बालम पे मैं तन-मन वारूं पर सूफी एवं कत्थक का मिलाप पेश किया।

कार्यक्रम से पूर्व महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन का प्रयास है कि वह पारंपरिक उत्सवों में संगीत प्रेमियों का मनोरंजन तो करे ही साथ ही उन्हें ज्ञानार्जन भी करवाए। इस अवसर पर आशका बटीक की प्रदशर्नी भी लगाई गई। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, मेवाड़ की पूर्व रियासत के ठिकानेदार, विदेशी मेहमान, शहर के कलाप्रेमी तथा आमंत्रित अतिथियों ने शिरकत की।

समारोह का संचालन निधि शर्मा ने किया। दो दिवसीय विश्व जीवंत विरासत महोत्सव का मुख्य समन्वयन वृंदा राजे सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार को आयोजित हुई जीवंत विरासत कार्यशाला में पधारे देश-विदेश के वक्ताओं ने भी भाग लिया। समारोह के अंत में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने समस्त कलाकारों को भेंट देकर सम्मान किया।

पुस्तक परिचय: सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली की मशहूर कलाप्रेमी एवं लेखिका ईला पाल की अंग्रेजी में लिखित पुस्तक स्टिलिंग गॉड्स का परिचय समारोह संपन्न हुआ। लेखिका ईला पाल इस अवसर पर अपनी रचना की जानकारी मेहमानों को दी।

इन्होंने की संगत : राधा-रास में मुख्य अदाकारा मंजरी चतुर्वेदी के साथ कव्वाल जनाब नारूल हसन, ढोलक पर मोहम्मद तारीक, तबले पर मोहम्मद सलीम, हारमोनियम पर मोहम्मद सलमान, बशर हसन, इकराम हुसैन, राधा की आवाज दी श्रीमती राधिका चोपड़ा, सारंगी पर श्री कमाल खान, सितार पर श्री फतेह अली, तबले पर मनोज नागर, बांसुरी पर श्री जीवन ने संगत की। समारोह में मंच की रोशनी व्यवस्था नितिन जैन तथा मुख्य अदाकारों का श्रृंगार मनोज वर्मा ने किया।

एएसआई 3500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

एएसआई 3500 रूपये की रिश्वते लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

चित्तौडगढ, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ की टीम ने निम्बाहेडा थाना क्षैत्र की बिनोता चौकी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक चोथमल रेगर को ३५०० रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। साथ ही निम्बाहेडा वृतनिरीक्षक कमलप्रसाद मीणा को भी संदेह के घेरे मे लिया है।

जानकारी के अनुसार, कालुसिंह निवासी सुखपुरा ने मंगलवार को चितौडगढ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे शिकायत दर्ज कराई कि उसके विरूद्व उसके काका अमरसिंह ने २२ नवम्बर को निम्बाहेडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कालुसिंह, उंकारसिंह, भोपालसिंह आदि से मुझे जान का खतरा है। इस पर निम्बाहेडा थानाधिकारी कमलप्रसाद मीणा ने मामले की जांच बिनोता चौकी प्रभारी चोथमल को सौंपी। इस पर बिनोता चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चोथमल ने कालुसिंह से मुलाकात की और पूरा मामला समाप्त करवाने के साथ-साथ उसे पूरे मामले को धारा १५१ में लेने व कालुसिंह के विरूद्व कडी कार्यवाही नही होने का आश्वासन देते हुए ४५०० रूपये की रिश्वत की मांग की। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह के निर्देशन में सीआई जयमलसिंह ने बुधवार सवेरे सत्यापन करवाया। जहां कालुसिंह उंकारसिंह, भोपालसिंह को लेकर चोथमल के पास पहुंचा। कालुसिंह ने रूपये निम्बाहेडा से उधार लेकर आने की बात कहते हुए जमानत के तौर पर भोपालसिंह व उंकारसिंह को चोथमल के पास छोड दिया और ब्यूरो की टीम के पास पहुंच गया। सत्यापन होने पर ब्यूरो टीम ने कालुसिंह को केमिकल युक्त ३५०० रूपये देकर सहायक उपनिरीक्षक चोथमल के पास भेजा गया। कालुसिंह चोथमल से मिला और बातचीत करने के बाद जैसे ही उसे चोथमल को रिश्वत की राशि दी तो ब्यूरो की टीम ने इशारा पाते ही चोथमल को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चोथमल के बेरक की भी तलाशी ली गई और इसके पैतृक निवास श्रीमाधोरपुर जिला सीकर में भी टीम को भेजा जाएगा।

इधर प्राथी ने बातचीत में बताया कि चोथमल पिछले दो वर्षो से उसे परेशान कर रहा था। बिनोता क्षैत्र में कोई भी मामला होता तो वह कालुसिंह को पकड लेता। पूर्व में भी २-३ बार वह कालुसिंह से रूपये एंठ चुका है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवाद पार्ट-३ का है और इस मामले में दखल थानाधिकारी ही करने में सक्षम है। इसलिए निम्बाहेडा थानाधिकारी से भी पुछताछ की जाएगी। गिरफ्तार किए गए सहायक उपनिरीक्षक को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्यवाही करने वाली टीम में सीआई जयमल के अतिरिक्त शेरसिंह, श्रवणसिंह, भारतसिंह, भंवरसिंह, आदि शामिल थे।