









सो.बी बी सी
सो.बी बी सी
कोलकाता. ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रन पर आलआउट हो गया। पाकिस्तान के लिए जुनैद और अजमल ने तीन-तीन विकेट लिए।
वीरेंद्र सहवाग 31 रन बना कर उमर गुल की गेंद पर आउट हुए। 43 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद सहवाग पगबाधा आउट हुए। विराट कोहली महज 6 रन बना कर जुनैद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए थे।
भारत का पहला विकेट 11वें ओवर में गिरा। गंभीर 11 रन बना कर जुनैद खान की गेंद पर आउट हुए। गंभीर ऑफ साइड पर शॉट खेल रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स में जा कर लग गई।
पाकिस्तान ने भारत के सामने 251 रन की चुनौती रखी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 250 रन बना कर 48.3 ओवरों में ऑल आउट हुई।
नासिर जमशेद ने सर्वाधिक 106 रन और मोहम्मद हफीज ने 76 का योगदान दिया। इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके।
जडेजा का जादू
रोहित शर्मा की जगह प्लेयिंग इलेवन में आए रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए।
उन्होंने 42वें ओवर की पहली गेंद पर शतकवीर नासिर जमशेद को आउट किया। कप्तान धोनी ने खराब विकेटकीपिंग के बाद वापसी करते हुए जमशेद की स्टंपिंग की। धोनी गेंद को लपकने से चूक गए थे, लेकिन फिर उन्होंने चतुराई दिखाते हुए समय पर गेंद को स्टंप्स की ओर धक्का दे दिया।
जमशेद 106 रन बना कर आउट हुए।
क्रीज पर नए आए कामरान अकमल कुछ खास नहीं कर पाए और जडेजा ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग के हाथों लपकवा कर 0 पर आउट कर दिया।
जमशेद का शतक
23 साल के ओपनर नासिर जमशेद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 124 गेंदों में 106 रन बनाए।
भारत के खिलाफ लगातार मैचों में तीन शतक लगाने वाले वे दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास के नाम यह अनमोल रिकॉर्ड दर्ज था।
रैना और अश्विन की स्पिन
पाकिस्तान को तीसरा झटका सुरेश रैना ने दिया। रैना ने अनुभवी यूनिस खान को महज 10 रन के योग पर LBW आउट किया।
कप्तान मिस्बाह उल हक ने युवा जमशेद के साथ मोर्चा संभाला ही था कि अगले ही ओवर में आर अश्विन ने उन्हें LBW आउट करवा दिया। वे कुल 2 रन बना सके।
अजहर रन आउट
26वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान धोनी ने सहवाग के साथ मिल कर अजहर अली को रन आउट किया। अजहर ओपनर हफीज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। सिंगल लेने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे।
जडेजा ने दिया पहला झटका
भारत को पहली सफलता 24वें ओवर में मिली। रवींद्र जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट किया। हफीज ने 74 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 76 रन बनाए।
(टीम इंडिया की स्ट्रेटेजी, यहां पढ़िए)
लगातार टॉस हारने वाले धोनी कोलकाता में लकी रहे। चेन्नई में हुए पहले मुकाबले को 6 विकेट से जीतने के बाद पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे है।
टॉस – टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
टीम कॉम्बिनेशन
इंडियन प्लेयिंग इलेवन में एक चेंज किया गया है। फ्लॉप स्टार रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है।
पाकिस्तान ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है।
टीमें इस प्रकार से हैं –
भारत – गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और अशोक डिंडा।
पाकिस्तान – नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, अजहर अली, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मलिक, कामरान अकमल, जुनैद खान, उमर गुल, सईद अजमल और मोहम्मद इरफान।
उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों के क्लब ‘‘ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब’’ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आगामी ५ जनवरी २०१३ से सायंकाल ३ से ५ तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण ५ जनवरी २०१३ तक करवा सकते है।
ऐश्वर्या गोल्डन शेक वरिष्ठ नागरिक क्लब के सचिव श्री सूरजमल पोरवाल ने बताया कि दिसम्बर माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि वरिष्ठ नगरिक वर्ग के परिवार के सदस्य विदेश व अन्य राज्यों में रहते है उनसे जुड़ाव हेतु वर्तमान तकनीकी ज्ञान कम्प्यूटर के माध्यम से ही सम्भव है और इन्हीं तकनीकों एवं कम्प्यूटर ज्ञान को सिखाने हेतु ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब का गठन किया गया है। वर्तमान में इन्टरनेट सुविधा मोबाईल पर भी उपलब्ध है अत: वरिष्ठ नागरिक इसका उपयोग सीख कर परिवार के सदस्यों से सम्पर्क में रह सकते है। श्री पोरवाल ने सभी वरिष्ठ जनों से अपील की वे ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ लें।
बांसवाडा, दोस्ती इम्तहान लेती है… जैसे फिल्मी गीत लोगो की आंखों में आंसू ला देते है लेकिन दोस्ती में दरार पड जाए तो हालात जान लेने तक की हद तक जा पहुंचते हैं। जिले के भूंगडा थाना अन्तर्गत काना डोंगी का पाडा में तीन सखियों के बीच मामुली सी बात पर हुए विवाद ने इतना तुल पकड लिया कि दो सखियों ने मिलकर अपनी अन्य सखी पर केरोसिन डाल उसे आग के हवाले कर दिया। लगभग 70 फीसदी झुलसी नाबालीग को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया। घाटोल संवाददाता के अनुसार काना डोगी का पाडा निवासी सुश्री कला पुत्री शंकर मंगलवार को रात्री में लगभग 9 बजे हैण्डपम्प पर पानी लेने गई थी। तब उसे सखी अनिता बुलाकर अन्य सखी रेशमा के घर ले गयी। वहां कुछ देर विवाद हुआ बाद में अनिता व रेशमा ने उस पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि यह वारदात रेशमा के घर के आंगन में की गई। बाद में रेशमा के परिवारजन झुलसी कला को उसके घर छोड आये। देर रात कला को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाया गया। बुधवार को बागीदौरा से न्यायिक मजिस्ट्रेट को बुलवाकर झुलसी कला के धारा 164 में बयान लिये गये। पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि सुश्री कला के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच भुंगडा थाना अधिकारी को दी गई है। इधर दोपहर में कला की हालत खराब होते देख चिकित्सको ने उसे अहमदाबाद ले जाने की सलाह दी। कला राजकीय नूतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल बांसवाडा में कक्षा ग्यारवीं में पढ रही है, अनिता कक्षा दस की छात्रा है जबकि रेशमा अनपढ है।
चर्चा प्रेम प्रसंग की : पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि कला और अनिता के बीच दो-तीन दिन पूर्व कुछ कहासुनी भी हुई थी। जिसके चलते उसे जलाने का प्रयास किया गया। इधर सुत्रों का कहना है कि यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है। सच्चाई तो अनुसंधान के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन इस हादसे ने युवा पीढी की बदलती विक्रत मानसिकता की ही उजागर किया।
उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने कोरियर कंपनी कर्मचारी सहित 3 जनों के खिलाफ खाडी देश से स्क्रेप मंगवाने के नाम पर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 3 निवासी मोहिज खोजियावाला पुत्र अकबर अली ने मुंबई निवासी आल इण्डिया इन्टरनेशनल कोरियर (स्क्रेप डिवीजन) संचालक सायरस सोली , एवं नाला सुपारा मुंबई इस्ट थाणे निवासी हरीश योगी, किशोर पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि आरोपी सायरस सोली मित्रता होने से उसने ओरियन एक्सपोट व्यवसायी हरीश व किशोर से परिचय करवा कर खाडी देशों से स्क्रेप का माल मंगवा कर देश में बेचने का व्यवसाय प्रारंभ करने का इकरार किया। इस पर 7 दिसंबर 11 को स्थानीय बैंक में आर टी जी के माध्यम से आरोपियों की कंपनी खाते में 4 लाख 15 हजार रूपये जमा करवाये । लेकिन अब तक आरोपियों ने व्यवसाय शुरू नहीं किया न नकदी वापस लोटाई। इसीतरह धानमण्डी थानान्र्तगत धोली बावडी निवासी मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद खान ने कालाना अजमेर निवासी कुका खां पुत्र अल्ला रखा खान के खिलाफ 50 हजार रूपये अग्रिम देकर ट्रक विक्रय का इकरार किया। लेकिन आरोपी ने शेष राशी चुकाये बिना ट्रक अपने नाम करा धोखाधडी की।
मुनि प्रबल सागर पर हमला
उदयपुर, मुनि प्रबल सागर पर चाकू से हमले के विरोध में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को एडीएम (प्रशासन) को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार को सकल जैन समाज अपना कारोबार बंद रखकर जिला कलेक्ट्री पर धरना देगा।
सकल जैन समाज की बुधवार को हुई बैठक में मुनि प्रबल सागर के गिरनार तीर्थ की पांचवीं टोंक पर वंदन कर जाते समय साधु के वेश में आए असामाजिक तत्व ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से सकल जैन समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही मांग की कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जैन समाज के सभी पंथों एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्ट्रेट के पोर्च में नारेबाजी की। पार्षद पारस सिंघवी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। जैन परिषद एवं महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज सुबह 1. बजे से दोपहर एक बजे तक अपना कारोबार बंद रखेंगे और इस घटना के विरोध स्वरूप नगर परिषद टाऊन हॉल से विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचेगी। रैली में नगर में विराजित सभी साधु-संत भी शामिल होंगे। जिला कलेक्ट्री पर एक बजे तक चलने वाले धरने पर सकल जैन समाज के संतों एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा, तत्पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
उदयपुर, हिरमणगरी सेक्टर 14 स्थित सूने मकान का ताला तोड कर चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवर्धनविलास थानान्र्तगत सेक्टर 14 निवासी जगनारायण पुत्र हिगलाजदान चारण 24 दिसंबर सवेरे परिवार सहित शिल्पग्राम मेला देखने गया था। सांय वापस घर लोटने पर मकान का ताला टूटा हुआ मिला तथा अलमारी से साढेचार तोला सोने के आभूषण एवं 20 हजार रूपये नगदी गायब थी। इसकी रिपोर्ट देने पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
उदयपुर, शीत लहर के चलते अधेड की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सूरजपोल थानान्र्तगत चारण होस्टल के समीप स्थित देवरे पर व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने शिनाख्तगी की अभाव में मृतक का शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। मृतक की उम्र ४३ वर्ष हरी चोकडीदार शर्ट, काली पेंट व पांव जूते एवं सिर पर उनी टोपी पहने है। जिसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला।प्रथमदृष्टया अधेड की शीत लहर में अत्यधीक ठंड लगने से मृत्यु होने की संभावना है। पोस्टमार्टम होने एवं मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस फीलहाल उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।
जेल भेजा: हाथीपोल थाना पुलिस ने गत दिनों नाकोडा नगर निवासी राजेश वया को कपासन चित्तोडगढ निवासी इश्वरसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के भूवाणा स्थित दो भूखण्ड बुलन्दशहर युपी हॉल कोटा निवासी मोहम्मद कामरान पुत्र मुबारिक अली ने स्वयं इश्वरसिंह बन कर २ लाख ५० हजार रूपये में विक्रय इकरार कर धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। इसमामले में अब तक सविना निवासी योगेश, सहित ३ आरोपियों को गिरफतार कर जेल भिजवा चुकी है। जबकि सेक्टर ९ निवासी पंकज खतूरीया की सडक हादसे में मृत्यु हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी ने योगेश द्वारा १५ हजार रूपये देकर इश्वर बन कर विक्रय इकरार करवाने की बात बताई।
उदयपुर, शहर के सेवारम चौराहा पर रंजिशवश बदमाशों ने कार को तोडफ़ोड कर उसमें सवार कांस्टेबल व उसके भाजने पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सायं सेवाश्रम चौराहा पर आये पाठों की मगरी निवासी दशरथ ङ्क्षसह व साथियों ने बोलेरो में तोडफ़ोड कर दी तथा उसमे सवार पाटिया खेरोदा हाल सेक्टर ३ निवासी कांस्टेबल भैरूङ्क्षसह (४५) पुत्र प्रताप ङ्क्षसह व उसके भानजे चेन ङ्क्षसह पर तलवार से हमला कर फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय पहुंचाया। कांस्टेबल भैरूङ्क्षसह पुलिस लाईन में तैनात है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
दम तोडा : गत दिनों हादसे में झुलसे बीगोद निवासी लालु पुत्र देवीलाल नायक तथा गडा अरडिया डूंगरपुर निवासी मंजू लाल (२१) पुत्र लक्ष्मण (२१) ने एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड दिया।
उदयपुर, धमकी देकर फीरौती की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी आजम को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने फ़ोन पर धमकी देकर उद्योपपति से १ करोड रूपये फीरौती की मांग करने के आरोपमें रिमाण्ड पर चल रहे कुंजरवाडी निवासी कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी को दो माह पूर्व सर्वऋतु विलास निवासी शांतिलाल जैन को धमकी देकर एक करोड फीरौती मांगने के मामले में प्रोडक्शन वांरट जरिए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने भाजपा नेता मोती लाल डांगी से १०लाख रूपये फीरौती लेने के अलावा मुंबई में रहते हुए अलग अलग स्थानों से टेलिफोन बुथ से फोन कर शहर के उद्योगपतियों, मार्बल व्यवसायियों को धमकी देना स्वीकार किया। इस दौरान आरोपी द्वारा ८-१० मित्रों से फोन पर सम्पर्क करने की बात स्वीकार की है।