आई आई एम् के छात्र दौड़े अनोखी रेस में

IIMउदयपुर, लेकसिटी में ट्यूरिज्म और हेरिटेज को महत्त्व देने के लिए वेस्ट ज़ोन कल्चर सेंटर एवं मेवाड़ ट्यूरिज्म ने मिलकर आई आई एम् के छात्रों और फेकल्टी के साथ मिलकर एक अनोखी दौड़ का आयोजन किया ।

दौड़ के लिए आई आई एम् के छात्रों और फेकल्टी मेम्बरों की दो दो की टीम बनायीं गयी टीमों ने सुखाडिया केम्पस से दौड़ शुरू की और मेन गेट पर जाकर ओटो पकड़ कर गुलाब बाग़ तक पहुचे गुलाब बाग़ में दौड़ लगा कर दुसरे गेट से निकल कर फिर ओटो पकड़ कर बगौर की हवेली पहुचे तथा वहां से हनुमान घाट , निमचमाता होते हुए शिल्प ग्राम पहुचे ।

दौड़ के दौरान जो जो बिच में पॉइंट थे वहां सभी प्रतिभागियों से रोमांचित कार्य करवाए गए और उसके बाद अगले पॉइंट पर बड़ते गए

इस अनूठी रेस को सरला एक्सपोर्ट एवं यूबी लाइफ ने प्रायोजित किया। आईआईएम प्रबंधन के अनुसार अगले साल से इस दौड़ में अन्य आईआईएम को भी सम्मिलित किया जाएगा। आज की रेस में मार्ग में कुल आठ पिट स्टोप्स बनाए गए थे। स्पद्र्धा का उदे्श्य शहर के खास स्थानों को लोगों और नई पीढ़ी के सामने लाना हैं।

होस्टल छात्र और टेम्पो चालक आमने सामने , जम कर हुई पत्थर बाजी

उदयपुर। जेसी बोस हॉस्टल के छात्रों की दादगिरी का बदला लेने आज सुबह हॉस्टल के बाहर समूह में पहुंचे ऑटो चालकों की छात्रों से जोरदार भिड़ंत हो गई। छात्रों ने ऑटो चालकों पर पथराव कर दिया, जवाब में ऑटो चालकों ने भी पत्थर फेंके। इससे कई ऑटो के कांच फूट गए और दो छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच जनों को हिरासत में लिया है। ऑटो चालकों को हिरासत में लेने के विरोध में सूरजपोल थाने के बाहर ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

clash-scene3

सूत्रों के अनुसार जेसी बॉस हॉस्टल के छात्रों द्वारा किराये को लेकर आए दिन ऑटो चालकों के साथ मारपीट करने से परेशान ऑटो चालक आज सुबह समूह में जेसी बॉस हॉस्टल के बाहर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि रात को एक ऑटो चालक की हॉस्टल छात्रों ने जोरदार पिटाई कर दी थी और बंधक बना लिया था। इस कारण आक्रोशित ऑटो चालक समूह में आज सुबह जेसी बॉस हॉस्टल के बाहर पहुंचे, जहां छात्रों ने इन पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में ऑटो चालकों ने भी पत्थर फेके, जिससे छात्र अतुल और चैनाराम घायल हो गए। इस दौरान कई ऑटो के कांच भी फूट गए। इसी बीच टेकरी चौराहे पर भी एक युवक की जमकर पिटाई करने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर सूरजपोल थानाधिकारी सौभागसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हलका बल प्रयोग करते हुए पांच जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को भी हिरासत में लेने के विरोध में कई ऑटो चालक सूरजपोल थाने पहुंच गए, जिन्होंने जेसी बॉस हॉस्टल के छात्रों पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ऑटो चालकों को छोडऩे की मांग की। इस दौरान ऑटो चालकों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। समाचार लिखे जाने तक ऑटो चालक सूरजपोल थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

clash-scene1

 

विदेश नोकरी के नाम पर ठगी

उदयपुर, छोटे भाई को विदेश भेजने के लिए पासपोट बनवाने के नाम पर व्यक्ति ने बदमाश के खिलाफ नकदी हडपने का प्रकरण दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयसागर चोराहा निवासी मोहम्मद अकील पुत्र मजीद हुसैन ने उदयसागर चोराहा निवासी आलम पुत्र सलीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि गत दिनों आरोपी ने अरब देश में काम करने की बात कहते हुए छोटे भाई शकिल को साथ भेजने पर नोकरी दिलाने की बात कही। इस पर ८ सितंबर १२ को पासपोर्ट बनवाने के लिए आरोपी को ५० हजार रूपये का भुगतान किया। कुछ समय बात से आरोपी को पूछने पर कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया। आरोपी ने न पासपोर्ट बनवाया न नकदी लोटाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

नोकर ने मालिक को लगाया 18 टोला सोने का चुना

robber_clipart_4उदयपुर, वृद्घ की सेवा के लिए काम करने वाला नोकर 18 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार भुपालपुरा निवासी अरूण पुत्र समरथसिंह बक्शी ने नोकर कल्याणपुर निवासी पंकज मीणा के खिलाफ ८ सोने की चूडिया, दो सेट सोने के हार, चेन सहित १८ तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने का प्रकरण भुपालपुरा थाना पुलिस में दर्ज करवाया। पिता को पक्षाघात होने से उनकी सेवा के लिए ढाई माह पहले पंकज को नोकरी पर रखा था। गत दिनों वह बिना कहे चला गया। इस दौरान मॉ ने उक्त आभूषण गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू का।

कार की टक्कर से अधेड मरा

उदयपुर, शहर के राडा जी चोराहा के समीप कार ने स्कूलटर व राह चलते अधेड को चपेट में ले लिया। हादसे में अधेड की मृत्यु हो गई तथा व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सवेरे अम्बामाता थाना क्षैत्र राडा जी चोराहा के समीप कार स्कूटर एवं राह चलते व्यक्ति को चपेट में लेने के बाद पलटी खा गई। हादसे में नागानगरी पूर्णाशंकर की बाडी निवासी गणेश (५६)पुत्र भंवरलाल लखारा एवं स्कूटर सवार शिक्षक कोलोनी अम्बामाता निवासी दिनेश पुत्र उमेश चन्द्र चौबीसा गंभीर घायल हो गये। हादसे के बाद चालक कार छोड मोके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर दोनों को उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय पहुंचाया । जहां गणेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिनेश हमेशा की तरह नाथद्वारा जाने के लिए स्कूटर लेकर घर से निकला तथा गणेश टहलने के लिए पैदल प*तहसागर जा रहा था। इस दौरान शहर की तरफ से आइ कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से आ रही थी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द तथा कार जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली मुस्कान शर्मा गिरफ्तार

u9febph-17उदयपुर, फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करनेवाली मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा को गिरफ्तार किया।

पुलिस उप अधीक्षक पूर्व अनन्त कुमार ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश यात्रा करने के मामले में फरार आरोपी गोवर्धन विलास हॉल डेल्टा प्रथम गोतम बुद्घ नगर गे्रटर नोएडा दिल्ली निवासी मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा पत्नी लवकेश शर्मा को उप निरीक्षक चेल सिंह, राकेश, महिला कास्टेबल सुनिता मय टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर आई।

उल्लेखनीय है कि मुस्कान शर्मा शहर के बिल्डर भरत शर्मा के यहां पर काम करती थी। जहां भरत की मदद से उसका पासपोट बनावाकर दोनों सिंगापुर घुमने गये तथा लौटने के बाद मुस्कान के लापता होने पर भरत शर्मा ने गोवर्धन विलास थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस दौरान मुस्कान का फर्जी पासपोर्ट बनवाने की शिकायत जांच में इसकी पुष्टि होने आरोपी भरत शर्मा व मुस्कान के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया तथा तत्कालिन थानाधिकारी नन्दराम भांदू को जिला बदर किया। इस मामले अनुसंधान में लगी टीम को मुस्कान पुत्री कृष्णदेव शर्मा के भरवई चित्तपूर्व उना हिमाचल द्वारा हिमाचल निवासी अमित शर्मा की अंकतालिका में फेरबदल कर उक्त दस्तावेज जरिये आरोपी भरत शर्मा द्वारा अंक तालिका प्रमाणित करा फर्जी पासपोट बनाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार कर पासपोट, दस्तावेज, बरामद उसे जेल भिजवाया था। इस मामले में फरार मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा की तलाश में दिल्ली गई टीम को रजनी द्वारा लवकेश शर्मा के साथ विवाह करने एवं गर्भवती होने की जानकारी मिली। गत दिनों गई टीम उसे गिरफ्तार कर लेकर आई। मुस्कान के साथ दुधमुहा पुत्र की देखरेख के लिए पति लवकेश साथ में है। पति से तलाश होने के बाद रजनी मुस्कान नाम से दिल्ली में कॉल सेंटर पर काम करती थी।हिमाचल जाने पर उसकी अमित शर्मासे मुलाकात होने पर उसके दस्तावेज लिये।कुछ समय बाद भरत शर्मा से संपर्क होने पर वह उदयपुर आकर भरत के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हुए उसकी ही बिल्डर कम्पनी में काम करने लगी। जहां नजदीकियां बढने पर भरत ने उसे अपनी पत्नि के रूप में दर्शाते हुए पासपोर्ट बनवाकर सिंगापुरयात्रा करवाई तथा मुस्कान के बैंक खातों में करीब ७५ लाख जमा करवाये थे। उसके बाद मुस्कान लापता हो गई थी। इस पर भरत ने १८ जनवरी १२ को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोवर्धन विलास थाना पुलिस में दर्ज करवाई थी।

 

संसद हमले से अफ़ज़ल की फाँसी तक

0

111213034807_parliament_attack_304x171_agency_nocreditअफ़ज़ल गुरु को नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में आज सुबह 8 बजे फॉंसी दे दी गई. भारत के संसद के हमले के अभियुक्त को फॉंसी देने में एक दशक से भी ज़्यादा वक्त लगा. इस पूरे सफ़र पर एक नज़र-

13 दिसंबर, 2001 – पांच चरमपंथियों ने संसद पर हमला किया. हमले में पांच चरमपंथियों के अलावा सात पुलिसकर्मी सहित नौ लोगों की मौत हुई.

15 दिसंबर, 2001 – दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के चरमपंथी अफ़ज़ल गुरु को गिरफ़्तार किया. उनके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसएआर गिलानी को भी गिरफ़्तार किया गया. इन दोनों के अलावा अफ़शान गुरु और शौकत हसन गुरु को गिरफ़्तार किया गया.

29 दिसंबर, 2001- अफ़ज़ल गुरु को दस दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

4 जून, 2002-अफ़ज़ल गुरु, एएसआर गिलानी, अफ़शान गुरु और शौकत हसन गुरु के ख़िलाफ़ मामले तय किए गए.

18 दिसंबर, 2002- अफ़ज़ल गुरु, एएसआर गिलानी औऱ शौकत हसन गुरु को फॉंसी की सजा दी गई. अफ़शान गुरु को रिहा किया गया.

30 अगस्त, 2003-जैश-ए- मोहम्मद के चरमपंथी गाजी बाबा, जो संसद पर हमले का मुख्य अभियुक्त को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दस घंटे तक चले इनकाउंटर में श्रीनगर में मार गिराया.

29 अक्टूबर, 2003- मामले में एएसआर गिलानी बरी किए गए.

4 अगस्त, 2005- सुप्रीम कोर्ट ने अफ़ज़ल गुरु की फॉंसी की सजा बरकरार रखा. शौकत हसन गुरु की फॉंसी की सजा को 10 121121082816_afzal_guru_304x171_b_nocreditसाल कड़ी कैद की सज़ा में तब्दील किया गया.

26 सितंबर, 2006- दिल्ली हाईकोर्ट ने अफ़ज़ल गुरु को फॉंसी देने का आदेश दिया.

3 अक्टूबर, 2006-अफ़ज़ल गुरु की पत्नी तबस्सुम गुरु ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सामने दया याचिक दायर की.

12 जनवरी, 2007-सुप्रीम कोर्ट ने अफ़ज़ल गुरु की दया याचिका को खारिज़ किया.

16 नवंबर, 2012- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफ़ज़ल गुरु की दया याचिका गृह मंत्रालय को लौटाई.

30 दिसंबर, 2012-शौकत हसन गुरु को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया.

10 दिसंबर, 2012- केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अफ़ज़ल गुरु के मामले की पड़ताल करेंगे.

13 दिसंबर, 2012- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान अफ़ज़ल गुरु को फॉंसी दिए जाने का मुद्दा उठाया.

23 जनवरी, 2013- राष्ट्रपति ने अफ़ज़ल गुरु की दया याचिका खारिज की गई.

03 फरवरी, 2013- गृह मंत्रालय को राष्ट्रपति द्वारा खारिज याचिका मिली.

09 फरवरी, 2013- अफ़ज़ल गुरु को नई दिल्ली को तिहाड़ जेल में सुबह 8 बजे फॉंसी पर लटकाया गया.

शिल्पग्राम में ‘‘मल्टीमीडिया स्कल्पचर कार्यशाला’’प्रारम्भ

उदयपुर, । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित दस दिवसीय ‘‘मल्टीमीडिया स्कल्पचर कार्यशाला’’ शनिवार को प्रारम्भ हुई। कार्यशाला में विभिन्न माध्यमों पर मूर्ति शिल्प का सृजन आगामी दिनों में किया जायेगा।

Udghatan

शिल्पग्राम के संगम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य आयकर आयुक्त श्री एल.आर.सिंह, जानेमाने चित्रकार श्री महेन्द्र भाई कडिय़ा, श्री सुरेश शर्मा व एल.एल. वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री एल.आर. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संगीत, नृत्य में जहां फ्यूजन का चलन है वहीं फाइन आर्ट में भी फ्यूजन का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में स्कल्पचर के साथ फ्यूजन करना एक अनूठी पहल है। इस कार्यशाला से प्रतिभगियों के साथ कला साधकों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कला विद महेन्द्र कडिय़ा ने इस अवसर पर कार्यशाला के दौरान मेटल, वुड, फाइबर, मिट्टी व स्टोन पर जहां कार्य होगा वहीं इनके साथ अन्य माध्यमों के प्रयोग भी किये जाएंगे तथा नव कृतियों के सृजन के प्रयास किये जाएंगे।

केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यशाला में तीन पृथक मीडियम लिय गये हैं तथा केन्द्र का यह प्रयास है कि अलग-अलग मीडियम में काम करने वाले कलाकार एक साथ मिल कर काम करें व एक दूसरे की तकनीक को सीखें व अपने सृजन में अपनायें। केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक श्री फुरकान खान ने इस अवसर पर अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस दस दिवसीय कार्यशाला में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, चन्न्ई से 25 मूर्ति शिल्पकार भाग ले रहे हैं।

 

एचबीओ स्थापना दिवस मनाया गया।

हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेषन राजस्थान का स्थापना दिवस 8 फरवरी 2013 को लाल बाग गार्डन उदयपुर मे मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथी इनोकोर्प मार्केटिंग प्रा.लि. के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री अषोक चैहान थे।

IMG_0864

एच.बी.ओ के अध्यक्ष अषोक पालीवाल ने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी 2011 को उदयपुर शहर मे ही एच.बी.ओ की स्थापना हुई थी। 2 बरस के कार्यकाल के दौरान राजस्थान मे 7 फैषन शाॅ व लगभग 20 निःषुल्क सेमिनार व कार्यषाला आयोजित कि गई। जिसमे 6000 से ज्यादा ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट ने षिरकत की तथा एचबीओ के सदस्यो द्वारा 280 माडल को रेम्प पर लाकर अपनी कला का परिचय देने का अवसर प्राप्त हुआ।

एच.बी.ओ देष का पहला ऐसा संगठन है जिसने आॅल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएषन (आईबा) के नेतृत्व मे समस्त सदस्यो को मंच पर कार्य करने का ऐतिहासीक अवसर दिया। स्थापना दिवस मे सामाजिक स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्यकरने के लिए राज्य कमेटी व क्रिएटीव टीम के सदस्य जगदीश भाटी, दिनेश सेन, योगेष शर्मा, (उपाध्यक्ष), नीता पारीक (महासचिव) राजेश दाडीवाला, सन्तोष चैहान, (सहसचिव) राजेन्द्र सेन (कोषाध्यक्ष) रामराज मिरद्वाल, (पूर्व महासचिव) गोवर्धन सेन, मंजु शर्मा, हरीश सेन, पद्मा दषोरा, बनवारी तवँर, राजेश सेन, शकुन्तला शर्मा, सुमित सेन, प्रभू सेन, मंगलेश सेन, नरेन्द्र गेहलोत, जोनी झाला, रामलाल सेन, दिनेश सेन, गोविन्द भाटी, पुष्कर सेन, एव स्वेताषा पालीवाल को सम्मानित किया गया।

एच.बी.ओ द्वारा अषोक चैहान (मेनेजिग डायरेक्टर, इनोकोर्प मार्केटिंग प्रा.लि.), संजय शर्मा (ग्लोबल इन्टरप्राईजेज), राजेष देषवाल (सार्थक ट्रेडिंग कम्पनी), एस. एन. सनाढ्य (हनीमनी), श्यामलाल सेन (संयोजक सेन क्षौर कलाकार मण्डल उदयपुर) विजय पंड्या ( श्रैया काॅस्मेटीक), पंकज चितौडा (रूपशी काॅस्मेटीक) कृष्णा राठौड, पूर्णीमा झाला, अनिता गेहलोत, कान्ता सेन पुष्कर बारबर, हेमेन्द्र सेन व राजेष शर्मा (क्रिएषन ग्रुप) को विषेष सम्मान पत्र दिया गया।

 

बांतों में उलझा कर वृद्घा की नथ छिनी

उदयपुर, शहर के समीप कलडवास गांव में दो बदमाश वृद्घा के नाम से सोने की नथ छिन ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थानान्र्तगत कलडवास गांव निवासी डालचंद पुत्र भग्गा डांगी ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। कि शुक्रवार सांय मॉ हमरी डांगरी खेत से पैदल घर लोट रही थी। बीच रास्तें मिले दो बदमाशों ने आवाज लगा कर रोका बात चीत शुरू की। इस दौरान बदमाशों ने ढिली नाककी नथ को टाईट करने के बहाने एक बदमाश नाक से नथ निकाल कर साथी बदमाश के साथ फरार हो गया। इसका पता चलने पर वृद्घा ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पेंट शर्ट पहने बदमाशों की उम्र २०-२५ वर्ष तथा बातचीत में देशी भाषा बोल रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।