सभापति ने माना अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही एक बडी समस्या

जयपुर में मंत्री को बताई बेबसी

उदयपुर, आगामी नवम्बर में आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों को ध्यान में रखते हुए स्थानिय निकायों की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जयपुर में शुरू हुई। कार्यशाला में सभापति रजनी डांगी एवं आयुक्त सत्यनारायण आचार्य भाग ले रहे हे।

सभापति ने बताया कि कार्यशाला के दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं प्रमुख शासन सचिव जी.एस.संधू ने उदयपुर की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण का आग्रह किया गया।

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के पश्चात झीलों के आस पास क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में भय एवं आक्रोश है इस प्रकार के आदेश से जनता बहुत त्रस्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में सरकार को अपने स्तर पर उचित कार्यवाही करते हुए जनता को राहत देने की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए। इसके साथ ही उदयपुर नगर परिषद के सामने शहर में अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही एक बहुत बडी समस्या है। स्टॉफ की कमी एवं पर्याप्त जाप्ता नहीं होने के कारण कार्यवाही कर पाना संभव नहीं हो रहा है ऐसे में परिषद को पुलिस टीम अपना परिषद परिसर में चौकी की स्थापना की जाए।

सभापति ने प्रशासन शहरों के संग लगने वाले शिविर पर चर्चा करते हुए कहाकि हम आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए इन्हे लगाते है किन्तु स्टाफ पूरा नहीं होने से हम जिस उदेश्यो को लेकर लगाते है वे पूरे नहीं हो पाते।

उदयपुर शहर में यातायात के बढते दबाव एवं आये दिन लगने वाले जाम को ध्यान में रख कर सभापति ने फ्लाई ओवर एवं ऐलिवेटर रोड की मांग की। उन्होंने उदियापोल पर ऐलीवेटर रोड तथा स्टेशन से कोर्ट चौराहा तक फ्लाई ओवर बनाने की आवश्यकता के साथ ही बताया कि हवाई अड्डा मुख्य मार्ग प्रतापनगर जहां आये दिन लम्बा लम्बा जाम लगा रहता है जिससे शहर में आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पडता है। वहां पर भी प*लाई ओवर बनना आवश्यकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की।

टेण्डर निरस्ती के लिए ज्ञापन

हुआ नियमों का उल्लंघन

उदयपुर, । काइन हाउस के लिए सूखे घास के टेण्डर निरस्ती की मांग को लेकर ठेकेदारों ने कमीश्नर के नाम एओ को ज्ञापन सौंपा।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से धोल की पाटी स्थित काइन हाउस में सूखे घास के लिए आमंत्रित निविदा अपरान्ह ३ बजे खोली गई। इस दौरान काइन हाउस प्रभारी देवेन्द्र जैन ने ठेकेदारों को बताए बिना टेण्डर लिफाफे खोले। इस दौरान वहां मौजूद ठेकेदार दिनेश दवे, पंकज पालीवाल, निभ्रय सिंह, विनोद ने जिम्मेदार अधिकारी पर टेण्डर प्रक्रिया का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कमीश्नर क नाम लेखाकार को ज्ञापन देकर टेण्डर निरस्त करने की मांग की। नगर परिषद की ओर से निविदा जारी करने पर ७ ठेकेदारों ने आवेदन कर शुक्रवार दोपहर डेढ बजे तक फार्म जमा करवाये। ३ बजे ठेकेदारों की मौजूदगी में टेण्डर लिफाफे खोले जाने थे लेकिन काइन हाउस प्रभारी एवंबाबू ने किसी को सूचना दिये बिना टेण्डर खोलना शुरू किया। इसका पता चलने पर ५ टेण्डर खोले जा चुके थे। इस पर वहां मौजूद ठेकेदारों ने प्रक्रिया निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

नाथद्वारा-भीलवाड़ा के बीच रेल लाइन डालने की योजना पर काम शुरू

उदयपुर. रेलमंत्री का आदेश मिलने के अगले ही दिन नाथद्वारा-भीलवाड़ा के बीच रेल लाइन डालने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रेल मंत्री डा. सी.पी.जोशी ने मंगलवार को नाथद्वारा में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को प्रस्तावित रेल मार्ग का नक्शा बना कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। रेलवे के उदयपुर क्षेत्र के अधिकारियों ने सिटी स्टेशन पर होमवर्क गुरूवार से शुरू कर दिया है।

बुधवार तक डीआरएम के साथ स्थानीय अधिकारी रेलमंत्री के प्रोटोकॉल में व्यस्त थे। अजमेर से आए रेल अधिकारियों ने भी गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। डीआरएम मनोज सेठ ने यातायात विभाग के अधिकारियों को रूट मेप बनाने के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह यादव, यातायात निरीक्षक सुगनचंद वर्मा तथा परिसंचालन विभाग के अधिकारी रूट का सर्वे करने में जुट गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक चौधरी एक-दो दिन में रेलमार्ग के दूसरे छोर भीलवाड़ा जिले के गांवों की लोकेशन देखने जाएंगे। एक रेल अधिकारी के अनुसार अभी प्रारंभिक अवस्था में कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन एक तरफ भीलवाड़ा रेल मंत्री का संसदीय क्षेत्र जबकि दूसरी तरफ नाथद्वारा उनका पूर्व निर्वाचन क्षेत्र एवं गृह नगर होने से सर्वे कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।

नवंबर तक हर हाल में रिपोर्ट देनी होगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को नवंबर तक हर हाल में नाथद्वारा-भीलवाड़ा रेल मार्ग का नक्शा तथा कॉमर्शियल और टेक्निकल रिपोर्ट बना कर रेल मंत्रालय को सुपुर्द करनी होगी। नवंबर के कुछ दिन दिवाली मनाने में बीत जाएंगे। रेल मंत्री व उनके सहायक अधिकारियों को दिसंबर, जनवरी माह परियोजना पर विचार कर लागत निकालने व बजट में शामिल करने में लगेंगे तब फरवरी में पेश होने वाले बजट में घोषणा की जा सकेगी।

1. यातायात विभाग नाथद्वारा, कांकरोली, कूरज, कुंवारिया, सहाड़ा, गंगापुर, पोटलां, पुर, भीलवाड़ा की लोकेशन व रेल लाइन डालने के मानकों का सर्वे करेगा।

2. वाणिज्य विभाग नाथद्वारा से भीलवाड़ा के बीच स्टेशनों को यात्री किराया तथा माल भाड़ा मिलने को आधार मान कर सर्वे करेगा।

3. रेलवे का सिविल इंजीनियरिंग विभाग रेलवे ट्रैक बिछाने की फिजीबिलिटी के आधार पर सर्वे करेगा जिसमें नदी-नालों के पुल, मार्ग में कोई सुरंग बनानी हो, ट्रैक के कर्व, स्टेशनों तथा प्लेटफार्म की स्थिति के आधार पर सर्वे करेगा।

फेसबुक देगा 50 रूपये का टॉकटाइम!

उदयपुर ,फेसबुक ने चुपचाप से मोबाइल फोन के जरिए नए रजिस्ट्रेशनों को लुभाने के लिए नया टॉकटाइम ऑफर लांच किया है। वह जुडने के बदले में 50 रूपये के मुफ्त टॉकटाइम की पेशकश कर रहा है। लोकप्रिय सोशल नेटवर्क फेसबुक ने भारत में एक कार्यक्रम की शुरूआत की है, इसके अंतर्गत यह नए यूजरों को 50 रूपये के मुफ्त टॉकटाइम की पेशकश कर रहा है।

इसलिए यदि यूजर एम डॉट फेसबुक डॉट कॉम/टीटी का उपयोग करके फेसबुक पर रजिस्ट्रेशन करता है/करती है, उसके नंबर में 50 रूपये का टॉकटाइम आ जाता है। जाहिर है, यह ऑफर केवल नए रजिस्ट्रेशन के लिए बना है और यह सिर्फ मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने पर वैध है।

रजिस्ट्रेशन के बाद, यूजर को फेसबुक टॉकटाइम पेज पर अपना मोबाइल नंबर देना होता है। फेसबुक ने कहा, “एक बार आप साइन अप करते हो और अपका एकाउंट कन्फर्म होता है तब आपको तीन दिनों के अंदर टॉकटाइम मिलेगा।

महाराणा प्रताप स्मारक समिति के चुनाव संपन्न

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बने मोतीमगरी के अध्यक्ष

उदयपुर, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी उदयपुर के बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के चुनाव अधिकारी सेवानिवृत आरएएस जी.एल. तिवारी ने बताया कि समिति के संपन्न चुनावों में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अध्यक्ष, एस.एस. राणावत उपाध्यक्ष, सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत, संयुक्त सचिव पी.सी. शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर एस.पी. राठौड़ का निर्वाचन किया गया। नवीन कार्यकारिणी शीघ्र ही अध्यक्ष श्री मेवाड़ की अगुवाई में प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी में पर्यटन विकास के लिए पुरजोर कार्य करेगी। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के कर्मचारियों सहित अन्य अनेक पर्यटन संगठनों ने नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ विगत तीन वर्षों से समिति की कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष कार्यरत थे।

24 घंटे पत्थर पर पड़ी रही बच्ची, जिसने भी इसे देखा आंखें भर आईं!

 

बांसवाड़ा/उदयपुर.नवरात्रि में जहां लोग देवी की भक्ति करते नहीं थकते, वहीं देवी का रूप मानी जाने वाली नवजात बच्चियों का आज भी तिरस्कार हो रहा है। एक ऐसा ही मामला मंगलवार को जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के सागन गांव के जंगल में सामने आया।

 

कुछ घंटों पहले ही जन्मी नवजात बच्ची को परिजनों ने कपड़े में लपेट कर जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया। भला हो उन चरवाहों का जो मंगलवार को उधर से गुजरे और उन्होंने बच्ची को पत्थरों पर पड़ा देख लिया। फिलहाल लावारिश नवजात को एमजी अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

 

सल्लोपाट थाना क्षेत्र के सागन गांव के बच्चे हर रोज की तरह मंगलवार को भी जंगल में पशु चराने के लिए गए। उन्हें जंगल में एक चट्टान पर कपड़ों में लिपटी बच्ची दिखी। बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्रित किया।

 

कुछ देर में पुलिसकर्मी भी आ गए और बच्चों को सल्लोपाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को एमजी अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में भर्ती कराया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.युधिष्ठिर त्रिवेदी ने बच्ची का उपचार किया। बच्ची को वजन करीब 1 किलो 750 ग्राम है। उसके शरीर पर पांच-छह स्थानों पर घाव हैं। बच्ची को चम्मच से दूध पिलाया जा रहा है।

 

बच्ची की हालत देख आंखों में आंसू आए

 

‘जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसकी हालत देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। कोई इतना अमानवीय कैसे हो सकता है। मासूम सी बच्ची के शरीर पर जगह-जगह घाव थे, मुझे लगा, जैसे किसी ने मेरी बच्ची को चोटें पहुंचाई हैं। पहले तो बच्ची को कुछ देर प्यार किया, उसका उपचार शुरू किया, दूध पिलाया, बच्ची कुछ सामान्य हुई तब मुझे चेन मिला।’

 

रश्मि दाउद शबनम, नर्स

 

यह प्री-मेच्योर बेबी है

 

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. युधिष्ठिर त्रिवेदी ने बताया कि यह प्री-मेच्योर बेबी है, इसका जन्म निर्धारित समय से चार से पांच सप्ताह पहले हुआ है। पत्थर पर करीब 24 घंटे पड़े रहने के कारण उसके शरीर पर कई घाव पड़ गए हैं।

सो. दैनिक भास्कर

केन्द्रीय मंत्री डॉ.जोशी का जोरदार स्वागत

उदयपुर, केन्द्रीय भूतल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री डा.सी.पी.जोशी के रेल मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने क बाद प्रथम बार उदयपुर आने पर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

डॉ.सी.पी.जोशी के स्वागत में चित्तौड, राजसमंद, भीलवा$डा, बांसवाडा, प्रतापग$ढ के सैक$डों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंंच गये सभी जिले के कार्यकर्ता अपने जिलाध्यक्षों के साथ जोशी को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फूलमालाओं से लाद दिया।पगडी पहना कर स्वागत किया। एयरपोर्ट क बाहर बने छोटे से स्टेज पर चढकर सी.पी.जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। स्वागत के बाद डा.जोशी नाथद्वारा से आये २०० वाहनों के काफीले के साथ नाथद्वारा रवाना हो गये।

पत्रकारों से मुखातीब होते हुए जोशी ने कहा कि रेल्वे का स्थाई प्रभार मिलने के बाद वह उपलब्ध वित्तिय संसाधनों में जीतना बन पडेगा उतना मेवाड का विकास किया जाएगा। और मेवाड को जनता ओर कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए मेवाड का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

सी.पी.जोशी के स्वागत में सांसद रघुवीर मीणा, श्रम राज्यमंत्री मांगी लाल गरासिया, विधायक रामलाल, उदय लाल आंजना, पुष्कर डांगी, सज्जन कटारा, गणेश ङ्क्षसह, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवा$डी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, जिला प्रमुख मधु मेहता आदि नेता आये थे तथा सभी जिलो के जिलाध्यक्ष भी स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे थे।

मूथा सचिव पद पर निर्वाचित

0

उदयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के अधिकारी संगठन एसोसिएट बैंक आप*ीसर्स एसोसिएशन यूनिट एसबीबीजे के त्रेवार्षिक चुनाव (वर्ष २०१२७१३) में ओ.पी.मूथा सचिव उदयपुर अंचल के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के लिए एन.एस.शक्तावत, रफ़ी शौकत, सतपाल रारिया (उदयपुर, डंूगरपुर, सिरोही हेतु), अशोक अजमेरा (चित्तौ$डग$ढ, प्रतापग$ढ,बांसवा$डा हेतु) एवं अशोक पुरोहित (राजसमंद, भीलवा$डा हेतु) निर्वाचित हुए है।

सांई लोक सेवा ट्रस्ट के कब्जे से पुन: मुक्त कराई प्रन्यास की भूमि

उदयपुर, धर्म और मानव सेवा का दावा करने वाले नारायण साई लोक सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने यूआईटी की जमीन पर जबरन ताला तोड तैनात गार्डो को मारपीट कर कब्जा जमा लिया जिसको यूआईटी ने पुन: अपना कब्जा जमा वहां गार्ड तैनात कर दिये।

मानव सेवा ओर धर्म पर चलने की बात करने वाले नारायण प्रेम साई ने अपने अनुयायियों की सरकारी भूमि पर कब्जा लेने ओर ताले तोड कर गार्डो से मारपीट करने की खुली अनुमति दे दी। इससे पहले प्रेस क्लब में नारायण प्रेम सांई ने प्रेस वार्ता बुलायी जहां पत्रकारों द्वारा उनसे संवेधानिक दस्तावेज मांगने पर उनके पास दस्तावेज नहीं मिले जब पत्रकार वार्ता में बात नहीं बनी तो प्रेम सांई बोखला गये ओर अपने अनुयायियों को वहां जाकर ताले तोडने मारपीट करने व तोडफ़ोड करने क आदेश दे डाले।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी पार्क के पास बेशकिमती जमीन को दो माह पूर्व नारायण साई सेवा ट्रस्ट के कब्जे से यूआईटी ने मुक्त करायी थी। और वहां पर किये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर यूआईटी ने अपने गार्ड और ताले लगा दिये थे।

सोमवार को शाम नारायण साई सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी मारपीट और कब्जा करने को लेकर यूआईटी तहसीलदार ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मंगलवार को फिर से उक्त जमीन पर गेट पर ताले लगाकर गार्ड तैनात कर दिये और उन्हें हिदायत दी गयी कि कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता है तो पुलिस को सूचना देवें।

वर्दी के रोब में की युवक की हत्या

0

मृतक के साथी ने पुलिस अधिकारियों को दिए बयान

पुलिसकर्मी को बचाने के लिए दुर्घटना का रूप देने में जुटी पुलिस

सीमलवाडा,सोमवार रात्रि को धंबोला थाना क्षैत्र के पीठ पुनावाडा मार्ग पर चौथ वसुली को लेकर पुलिस कर्मीयों ने बैल विक्रेता राजसंमद जिले के महासतियों कि मादडी निवासी राजु पुत्र लक्ष्मण बंजारा के सर पर गम्भीर वार करने से मौके पर ही राजु ने दम तोड दिया ।

प्रकरण के अनुसार मृतक राजु पुत्र लक्ष्मण बंजारा व प्रत्यक्षदर्शी गोपाल पुत्र डूगर बंजारा सोमवार रात्रि को सीमलवाडा में जीप से दो बैल उतारकर ११ बजे पुनावाडा जा रहा थे तभी पीठ शमशान घाट के पास मोटरसाईकल पर सवार दो पुलिस कर्मीयों ने जीप को रूकवार चालक के साथ मारपीट करना प्रारंभ किया तो चालक जीप छोडकर भाग गया वही एक पुलिस कर्मी ने जीप चलाकर बांकडा चार रास्ता ले जाने के बाद मारपीट करता हुआ पुन पीठ श्मशान घाट तक लाने के बाद मृतक राजु को जीप से पुलिस कर्मी ने निचे उताकर लोहे के सरिये से सर पर ताबडतोड वार करने पर साथ गोपाल ने पुलिस कर्मी से हाथाजोडी कि लेकिन पुलिस कर्मी को वर्दी कि रोप में राजु के शरीर से निकलते खुन को देखकर भी गुस्सा ठण्डा नही हुआ । आखिरकार सर में अन्तिम वार करने से मृतक राजु मौके पर हुआ ढेर । मंगलवार को मौके पर पंहुचे उपखण्ड अधिकारी अनुराग भार्गव, डिप्टी नन्दकिशोर वर्मा , सी.आई.अनिल मीणा के समक्ष गोपाल पुत्र डूंगर ने घटना कि विस्तृत जानकारी दी । जिसपर डिप्टी वर्मा ने बंजारा समाज के लोगो को आश्वस्त किया कि संबधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जायेगी। उपखण्ड अधिकारी ने भी इस घटना क्रम को सुनने के बाद पी$िडत परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। बाद शव को मौके से उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा। ऐसे पता चला कि पुलिसकर्मी का नाम प्रशासन के समक्ष गोपाल ने बताया कि जब सोमवार रात्रि को मृतक राजु को एक पुलिस कर्मी लोहे के सरिये से मार रहा था तभी दूसरे पुलिस कर्मी ने मारने वाले पुलिस कर्मी को नाम देते हुए कहा कि रवि नाम के पुलिस कर्मी ने हत्या की है । ग्रामीणो ने बताया कि थाने के पुलिस कर्मी सहित माण्डली चैकपोस्ट, सरथुना, पुनावाडा,डूका चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी रात होते ही चौथ वसूली कर आने-जाने वाले वाहनधारियों को परेशान करते है। पुलिसकर्मी को बचाया इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी होने पर व पुलिस कि बदनामी को लेकर बिचोलीयों कि मदद से पीडीत परिवार के बिच सामजस्य बिठाकर हत्या कि जगह दुर्घटना का मामला धंबोला थाने में दर्ज किया गया। जिसकी जांच थाना अधिकारी चन्दन सिह को सौपी गई । घटना स्थल पर कुन्दन सिह,रूपचन्द्र भगोरा, ईश्वरलाल लबाना,जवाहरलाल लबाना, उकार डामोर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस पुलिसीयों द्वारा ऐसे कत्र्य को लेकर काफी नाराजगी जाहिर कि रक्षक बने भक्षक ।