माँ की ममता फिर हुई शर्मसार

BGB8YK_2290302bचार दिन की मासूम को ट्रेन के शौचालय से फैंका

चित्तौडगढ, नगर में एक बार फिर से मां की ममता उस समय शर्मसार हो गई, जब शनिवार को एक अज्ञात महिला ने अपनी चार दिन की मासूम बच्ची को ट्रेन के शौचालय से पटरी पर फैंक दिया। जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार करीब ११.५० बजे स्टेशन मास्टर चित्तौडगढ को सूचना मिली कि पोइन्ट नम्बर १०१ होम सिग्नल के पास किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को चलती हुई ट्रेन के शौचालय से पटरी पर फैंक दिया है। जिससे बच्ची के सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। स्टेशन मास्टर से सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस के जवान हैड कांस्टेबल जीतमल गुर्जर, राजेश कुमार, हीरालाल सहित चालक करणपाल घटना स्थल पर पहुंचे एवं आवश्यक जानकारी ले मृत बच्ची को श्री सांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया एवं जीआरपी पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

 

झील किनारे रहने वाले वाशिन्दों ने ली राहत की सांस

सुप्रीम कोर्ट ने दिए यथा स्थिति के आदेश

उदयपुर, शहर मे निर्माण निषेध क्षेत्र में मौजूद जिन लोगों के निर्माणों पर हाईकोर्ट के आदेश की तलवार लटकी हुई थी सुप्रीम कोर्ट से उनको राहत मिल गयी है।

thumb_COLOURBOX3180342उल्लेखनीय है कि झील निर्माण निषेध क्षेत्र में बने निर्माणों को लेकर हाईकोर्ट ने कई मकानों को तोडने के आदेश दे डाले थे और जनता की नींद उडी हुई थी और इसी फैसले को लेकर शहर के आधी से ज्यादा जनता प्रभावित थी। सारी स्थिति देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया था और उसी के अंतर्गत राज्य सरकार ने यूआईटी उदयपुर को सुप्रीम कोर्ट मे विशेष अनुमति याचिका दायर करने के निर्देश दिये थे जिस पर अमल करते हुए यूआईटी सचिव आर.पी.शर्मा की याचिका को अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष सिघंवी ने पेश किया। चीफ जस्टिस अल्तमल कबीर की पीठ ने सुनवाई के बाद यथा स्थिति के आदेश जारी किये थे तथा कोर्ट ने हाईकोर्ट के प*रियादी को भी नोटिस जारी किया है। अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अगले आदेश नहीं आते तब तक यथा स्थिति रहेगी ना तो निर्माण होगें ना ही तोडे जाएगें।

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष १९९७ के बाद उदयपुर की झीलों के आस-पास बने मकानों को तोडने के आदेश के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिका के तहत दिए गए फैसले में सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने झीलों के आसपास बने निर्माणों को यथास्थिति बनाए रखने के कोर्ट के आदेश का कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने स्वागत किया है।

शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश से उदयपुर की झीलों के आस-पास रहने वाले हजारों परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।

हवाई फायर से भयभीत चोर भाग छूटे

air fire उदयपुर, मकान में चोरी का प्रयास करने चोर को देख मालिक ने हवाई फायर किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार मध्यरात्रि में सुभाषनगर गली नम्बर ५ निवासी अर्जुन सिंह पुत्र फतहसिंह चुण्डावत ने घर में चोरी की वारदात करने घुसे चोर को देख उस पर हवा में फायर किया। रात १ बजकर ५ मिनट पर मकान की खिडकी तोडने की आवाज सुनते जाग होने पर अपनी बारह बोर बंदूक लेकर अर्जुन ङ्क्षसह ने मौके पर पहुंच कर हवाई फायर किया इसको देख बदमाश मौके से कूद कर भागा। अर्जुन ङ्क्षसह ने मकान से निचे उतर कर बदमाश का पिछा किया लेकिन वह आयड नदी में उतर कर भाग निकला। इसकी सूचना मिलने पर भूपालपुरा थाना एएसआई लाल ङ्क्षसह मय टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर मौका निरीक्षण कर बदमाश की तलाश की लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। इस संबंध में पुलिस मे कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

 

कहां गये वे खून के रिश्ते

शिविर में रोगियों को सहारा देते भी नही दिखे रिश्तेदार

rotry campउदयपुर , बेटा मुझे चक्कर आ रहे है, में अकेली आयी हूं मुझे पहले दिखा दें,बेटा मैं बहुत दूर से अकेला आया हूं मेरे साथ कोई नहीं। ऐसे अनेक वाकये आज नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में रोटरी क्लब उदयपुर,विजन फाउण्डेशन ट्रस्ट व डॉ कोठारी आई हॉस्पीटल उदयपुर व जिला स्वास्थ्य समिति ‘अन्धता‘ निवारण के साझे में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में देखने को मिले। सेवादार ऐस रोगियों को प्राथमिकता के तौर पर चिकित्सकों को दिखाते हुए दिखे लेकिन रोगियों के साथ उनका कोई रिश्तेदार नहीं दिखा। एक वृद्घा के तो बोलते-बोलते आंखों में अश्रुधारा बह निकली। उम्र के इस पडाव में अकेले आये रोगी अन्य रोगियों के साथ आये अटेण्डेण्ड को देखकर काफी मायूस दिखे।

शिविर के बारें में अपने स्थानीय रिश्तेदार से जानकारी मिलने पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये चयनित रोगियों के ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कोठारी आई हॉस्पीटल में डॅा.अनिल कोठारी व उनकी टीम के सदस्यों डॅा. सुरेन्द्र माथुर,डॅा. वीना जैन व डॅा. कार्तिकेय कोठारी द्वारा रविवार को तथा शेष स्थानीय रोगियों को ऑपरेशन आगामी दिनों में कर दिये जाऐंगे। डॅा.अनिल कोठारी ने बताया कि बाह्य रोगियों के साथ आने वाले अटैण्डेण्ड के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है।

क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में आज डॅा.अनिल कोठारी के नेतृत्व में उनकी टीम ने ११०० से अधिक रोगियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। रोगियों को नि:शुल्क दवाएं दी गई। इनमें से चिकित्सकों ने ३१० रोगियों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन हतु चयन किया गया। शिविर के प्रति जनता में उत्साह देखते ही बना।

 

कोलेज छात्र ने की खुदकुशी

clipboard012उदयपुर, अज्ञात कारणों के चलते कॉलेज छात्र ने फासी लगा खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुणसागर थाना औद्योगिक नगर हाल गणेश नगर पहाडा होली चोक निवासी हेमराज (१८) पुत्र अनिल कुमार जाट ने शनिवार अपरान्ह कमरें में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। हेमराज व उसका बडा भाई प्रवीण दोनो मोहन लाल सुखाडिया विवि में होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रहे थे दोनो एक ही कमरे में रहते है। दोनो भाई शनिवार को परीक्षा देने कालेज गये लौटते समय प्रवीण वाणिज्य महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया। इस दौरान सूचना मिलने पर कमरे पर आये प्रवीण ने किवाड तोड देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया।

 

तकनीकी सत्रो में दंत चिकित्सको ने दिये व्याख्यान

images (1)डेन्टल कोंफ्रेस के दूसरे दिन

उदयपुर, । इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन की उदयपुर शाखा के आतिथ्य में ३ दिवसीय राजस्थान स्टेट डेन्टल कोंफ्रेस के दूसरे दिन शनिवार को दो अलग-अलग सभागारों में देशभर से आए १२ विशेषज्ञ दंत चिकित्सको ने अपने-अपने व्याख्यान देकर प्रतिभागियों को डेन्टल मेडिकल क्षेत्र में उपचार की नई तकनीक पर विस्तारपूर्वक डेमोट्रेशन देते हुए जानकारी दी।

ये जानकारी देते हुए कोंफ्रेस के सहआयोजन सचिव डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि शनिवार को हुए तकनीकी सत्रों में डॉ. रूम्पाविंग ने एस्टोटिक्स पर बात करते हुए टूटे दांतो की फिर से फिलिंग कर उनकी स्वाभाविकता बनाये रखने पर रोशनी डाली। डॉ. अभय लाम्बा ने इनप्लांट के जरिये सुन्दर मुस्कान, डॉ. जगदीश पई ने लेजर के प्रयोग से दंत चिकित्सा में बिना दर्द रूड केनाल्ट, बिलिचिंग, मसूडों मे कालापन निकालने पर प्रकाश डाला। डॉ. विनोद कुमार ने रूडकेनाल्ट उपचार में दूरबीन के उपयोग के महत्व को समझाया। डॉ. प्रवीण कुडवा ने मसूडे जनित रोगों के सुलभ उपचार, डॉ. सतीश भारद्घाज ने इनप्लांट में आने वाली समस्याएं और इलाज और डॉ. सोनल ने डेन्टल क्लीनिक में आ रही तकलीफो व उनके इलाज पर विस्तार से बताया। डॉ. जसविंदर तेजा ने उपचार के वक्त दांत निकालने के तुरन्त बाद इनप्लांट लगाने की विधि पर विस्तार से बताते हुए कहा कि इससे मसूडो और हड्डी की सुकडन को रोका जा सकता है और मरीज भी बिना दांत के नहीं रहता है। रविवार को ५ विशेषज्ञ अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेगे।

आयोजन सचिव डॉ. निखिल वर्मा ने बताया कि कोंफ्रेस में विद्यार्थियों ने भी शनिवार को ७० पत्रवाचन किये। जिसमें शोध पत्र व दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये नये प्रयोगों की जानकारी का आदान प्रदान किया। रविवार को भी ७० और डेन्टल स्टूडेन्ट अपना पत्र वाचन करेगे। इसके अलावा ६० पोस्टरों का भी प्रदर्शन एक प्रदर्शनी के माध्यम से कांप्रे*स स्थल पर किया जाएगा। कोंफ्रेस स्थल पर एक ट्रेड फेयर भी लगाया गया है। जिसमें दंत चिकित्सा से जुडे उपकरणो व आपरेशन मशीनो का ३० कम्पनीयों ने प्रदर्शन किया। जिससे प्रेक्टिस करने वाले दंत चिकित्स व विद्यार्थी नवीनतम उपकरणो की जानकारी ले सके। कोंफ्रेस का समापन रविवार की शाम को होगा।

इन्डियन डेन्टल एसोसिएशन की प्रदेश शाखा के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विनोद बिहानी ने कोंफ्रेस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोंफ्रेस के आयोजन में विशेषज्ञो, प्रेक्टिस कर रहे दंत चिकित्सको और डेन्टल स्टूडेन्स का एक साथ एक ही स्थल पर मिलना होता है। जिससे वे अपने अनुभव व नवीनतम प्रयोगों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान कर सके। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन दंत चिकित्सा को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए विविध नि:शुल्क कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें चिकित्सा का शिविर शैली, स्कूलों में दंत चिकित्सा शिक्षा की जानकारी दी जाती है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी दांतो के सामान्य रोगो से बचाव के लिए लोगों में ब्रश करने आदि की जागरूकता पर जानकारी दी जाती है।

एसीबी चौकी खुली

ACB_Logo_squareउदयपुर, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों स्पेशल युनिट चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने शुक्रवार को पदभार गृहण किया। राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में बढते काम को देखते हुए सरकार के आदेश पर स्पेशल युनिट की ८ चौकिया जयपुर में दो तथा उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, भीलवाडा, अजमेर में एक-एक चोकी खुली है। राजस्थान पुलिस सेवा १९९१ बेच के प्रसन्न कुमार खमेसरा प्रतापगढ, राजसमन्द, दौसा, सिरोही,चित्तौडगढ एवं पाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे । स्थानिय ब्यूरो कार्यालय में स्पेशल युनिट के लिए आवश्यक स्टाफ पुलिस उप अधीक्षक व इस्पेक्टर का पद रित्त* है शेष कर्मचारियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है जल्द ही स्थानीय कार्यालय से अलग स्थान पर कार्यालय का खुलेगा। स्पेशल युनिट मुख्यालय से मिलने वाले टास्क के अलावा विभाग में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जनजागृति करेगा।

झाडोल मार्ग पे बस पलटी

cartoon-bus1उदयपुर, उदयपुर झाडोल मार्ग पर निजी बस पलट गई। हादसे में ५ से अधिक लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर झाडोल मार्ग खैरिया घाटे में शुक्रवार दोपहर में निजी बस पलटी खा गई। हादसे में फलासिया निवासी राजमन(२२) पुत्र लोगर, अदकालिया निवासी रेखा पत्नी शांतिलाल, कंथारिया निवासी नन्दलाल (४५) पुत्र थावरा गमेती, पई निवासी जगदीश (२८) पुत्र नारू मेघवाल, गोंडा उपरेटा निवासी नानूडी पत्नी फत्ता सहित अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस छोड मोके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नाई थाना पुलिस ए एस आई भवर सिंह मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर सभी घायलों को १०८ की मदद से उपचार के लिए राजकीय एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

काफी जटिलताओं से भरा है हमारा टैक्स सिस्टम- जस्टिस स्वतंत्र कुमार

DSC_8780प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

1देशभर के 500 से अधिक विधि विशेषज्ञ, कर सलाहकार एवं सीए ने लिया भाग

उदयपुर.। हमारा टैक्स सिस्टम काफी जटिलता भरा है। यही कारण है कि आज इस दायरे में आने वाले लोग जानबुझ कर भी टैक्स जमा नहीं करवाते है। जिसका हर्जाना कहीं न कहीं राजस्व पर भी पड़ता है। जरूरी है कि इन टैक्स प्रावधानों को लचीला बनाया जाए। यह कहना है सुप्रिम कोर्ट के जस्टिस स्वतंत्र कुमार का। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि टैक्स नियमों का सरलीकरण करना चाहिए, जिससे विभागों को टैक्स कलेक्शन का दबाव नहीं पड़े। जटिल टैक्स प्रक्रिया और कानून आम टैक्स प्रदाता के मुश्किल में डालते हैं। इस राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स, राजस्थान टैक्स कंसलटेंट्स एसोसिएशन, उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं चरिटेबल सोसायटी के साझ़े में किया जा रहा है।

DSC_0250जनता के सामने हो खुलासा

जस्टिस कुमार ने बताया कि कर संबंधित मामलों के निराकरण के लिए विशेष कोर्ट की संख्य बढ़ाई जाएगी। ताकि समय रहते इन मामलों का निबटारा किया जा सके। वर्तमान में इनकी संख्या सीमित होने के कारण समय पर न मामले की सुनवाई हो पाती है, और न ही मामलों का निराकरण हो पाता है। इस कारण भी इन विशेष कोर्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी करना स्वाभाविक हो जाता है।

DSC_8924अपील व्यवस्था पर लगे अंकुश

जस्टिस कुमार ने टैक्स प्रक्रिया में बार बार अंकुश लगाने की व्यवस्था को समाप्त करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि बार बार टैक्स रिनुवल को लेकर मामले के निस्तारण में काफी समय लग जाता है। इससे पेंडेंसी की संख्या भी अधिक हो जाती है। यदि किसी मामले पर अपील की भी जानी है, तो उसके लिए कुछ दायरा निश्चित किया जा चुका है। लेकि न इसके साथ ही विभाग में आन्तरिक मूल्यांकन कि भी समिति बनाई जानी चाहिए जिससे अवांचित विवाद उतपन्न नहीं हो। तथा न्यायालयों में अकारणीय मामले लम्बित न रहे।

DSC_8873 (1)कार्यक्रम

इससे पूर्व शेयर, केयर और सक्सीड की थीम पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दीप प्रजवल्लन करके विधिवत शुरूआत की 12 बजे पहला तकनीकी सत्र शुरू हुआ। जिसका विषय एचयूएफ अंडर डायरेक्ट टैक्सेस एंड सिविल लॉ रहा। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री एन.एम. रांका, जयपुर की अध्यक्षता में प्रथम तकनीकी सत्र में हिन्दू अविभाजित परिवार से संबंधित नवीन प्रावधानों पर चर्चा की गई, प्रमुख वक्ता श्री अश्विन सी. शाह व गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री के.एच. काजी, अहमदाबाद ने हिन्दू अविभाजित परिवार के बारे में विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि 01.09.2005 के बाद बेटी भी रू..स्न में पुत्र के समकक्ष विभिन्न अधिकारों की हकदार है। दूसरे तकनीकी सत्र में रियल एस्टेट लेन-देन व्यवहारों के संबंध में विभिन्नकर से संबंधित एडवोकेट ज्वलंत मुद्दों पर श्रीमति प्रेमलता बंसल, एडवोकेट, दिल्ली की अध्यक्षता में व अहमदाबाद हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट भरत अग्रवाल के सानिध्य में भूमि संबंधी लेनदेनों के आयकर के प्रावधानों की बारिकीयों को मुम्बई से पधारे एच.एम. मोतीवाला ने व्याख्या की। जी.एस. वेंकटरमानी, सी.ए., बैंगलौर ने भूमि संबंधी लेन-देनों के वैद व सेवाकर से संबंधित सभी पक्षों की जानकारी दी तथा श्री संजय झंवर, एडवोकेट, जयपुर ने भूमि संबंधी लेन-देनों के भूमि हस्तान्तरण व विकसित करने के अनुबन्ध करने के दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सुहानी शाम को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन फील्ड क्लब पर किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी व उनके परिवार ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। दीवाना एण्ड पार्टी के कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसका सभी ने शानदार लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स के चेयरमेन एसके पोद्दार,राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के चेयरमेन पंकज घीया , कांफे्रस कमेटी के चेयरमेन डॉ. ओपी चपलोत ,उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश जावरिया, उदयपुर टैक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के चेयरमेन किशोर कुमार पाहुजा तथा कांफ्रेंस सचिव डॉ. एससी जैन भी उपस्थित थे।

 

16 दिसंबर : सुह 10 बजे से इनपूट टैक्स पर कोट्रोवर्सियल इश्यू। 12 बजे चौथा सैशन सर्विस टैक्स के नवीनत इश्यू पर केंद्रीत होगा तथा पांचवां सैशन ब्रेन ट्रस्ट पर रहेगा।

कटारिया, सामर ने अन्तिम दिन किया जमकर चुनाव प्रचार

उदयपुर । साबरकांठा जिले की प्रान्तिज विधानसभा में आज उदयपुर राजसमन्द जिले के कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, राजस्थान से गुजरात चुनाव समन्वयक प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व विधायक राजसमन्द बंशीलाल खटीक आदि के नेतृत्व में चुनाव के अन्तिम दौर में वाहन रैली का शुभारम्भ किया एवं दोपहर में आयोजित नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

gujrat electionजनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि गुजरात चुनाव परिणाम आते ही कांग्रेस की विदाई के साथ ही अब कांग्रेस जीत के लिए नहीं अस्तित्व के लिए संघर्ष करेगी। गुजरात में भाजपा के नेतृत्व में लगातार चौथी बार एवं मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रीक लगा कर दिल्ली पर अपने आने वाले सुनहरे कल के लिए दस्तक देगी।

इससे पूर्व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, प्रकाश जैन, आदि उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

दाहोद जिला प्रभारी प्रभारी ओम पालीवाल, मनोहर पटेल, लालसिंह पाटीदार, ने लिमड़ी क्षेत्र में, पूर्व विधायक जीतमल खाट, कैलाश मीणा ने संतरामपुर में,अपनी टीम के साथ आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन जमकर चुनाव प्रचार किया एवं भाजपा को पिछली बार से भी अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की।

पाटन जिला प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने भाजपा अध्यक्ष राकेश पुरोहित एवं महामंत्री जयन्ति भाई के साथ भाजपा उम्मीदवार रणछोड़ भाई रेबारी के पाटन में निकली विशाल वाहन रैली में भाग लिया। इस विशाल में रैली में करीब 250 वाहन थे।

बनासकांठा जिला प्रभारी खेमराज देसाई ने पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जोगेश्वर गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष जालौर अमीचन्द जैन, किसान नेता बजरंग राठौड़ ने धानेरा, पालनपुर एवं खराद में नरेन्द्र भाई मोदी की आमसभा में भाग लिया। राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने डीसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।