शहर कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक

congress logo flagउदयपुर, कांग्रेस की शहर कार्यकारिणी के गठन को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक रखी गयी। जिसमें शहर में चल रही दिग्गजों के विरोधों को खत्म करने के प्रयास किये जाएगें ओर वरिष्ठ नेताओं की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन होने की संभावना है।

प्रभारी आर.आर.तिवारी का कहना है कि नयी गठित होने वाली कार्यकारिणी में सभी वर्ग सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की सर्वसम्मति होगी ओर सभी का ध्यान रखा जाएगा हो सकता है कि पूर्व कार्यकारिणी से हटे हुए पदाधिकारियों को भी वापस लिया जाए। सोमवार को होने वाली बैठक में हंगामा होने की संभावना है सभी वरिष्ठ कांगे्रेसी नेताओं के गुट खुल कर शक्ति प्रदर्शन करेगें अपने गुट का प्रभाव और कार्यकारिणी में अपना वर्चस्व रखने के लिए रविवार से ही तैयारियां कर रखी है। उल्लेखनिय है कि पूर्व कार्यकारिणी में ३५ पदाधिकारियों जिनमें पांच महामंत्री, पांच उपाध्यक्ष, दस सदस्य, दस सचिव व दो प्रकाक्ता थे और एक कोषाध्यक्ष थे जिन पर आरोप था कि यह अधिकतर सीपी गुट के है। जिनको वरिष्ठता, निष्ठा और कार्य देखे बिना ही पद पर बेठा दिया गया था। आरोप यह भी था कि कुछ तो कांग्रेस की सदस्यता सूची में भी नहीं थे और चहेते होने की वजह से उन्हें पदाधिकारी बना दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार कयास लगाये जा रहे है कि नयी कार्यकारिणी के साथ ही गुटों की राजनीति ओर खेमेबाजी पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जाएगें साथ ही एक गुट द्वारा दूसरे गुटों के वरिष्ठ नेताओं की आंख दिखाने की परिपाटी पर भी विराम लगाने की कोशिश की जाएगी। क्यों कि यह आखरी वर्ष चुनावी वर्ष है ओर हाल की कांग्रेस की शहर में बिखरी स्थिति को सुधारने के हाईकमान के आदेश है। नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रदेश महामंत्री पंकज मेहता और बांसवाडा के पूर्व विधायक रमेश पण्डया उदयपुर पहुंचे है। जो कि यहां पदाधिकारियों से सर्किट हाउस मे दिन भर बैठक करने के बाद नामों की सूची आलाकमान को भेजेगें। माना जा रहा है कि इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह १५ या १६ जनवरी तक नयी कार्यकारिणी की घोषणा करेगें। प्रदेश नेतृत्व की ओर से की जाने वाली इस घोषणा पर डॉ.सी.पी.जोशी, डा.गिरिजा व्यास, सांसद रघुवीर ङ्क्षसह मीणा, नीलिमा सुखाडिया व त्रिलोक पूर्बिया की नजर है।

 

दो बाइक भिडंत में कास्टेबल की परीक्षा देने आये युवक की मौत

accident-victimउदयपुर, । उदयपुर जयसमंद रोड पर दो बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा अधेड सहित दो जने घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सवेरे उदयपुर जयसमंद रोड पर डायाबांध के समीप दो बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार सेमारी सराडा निवासी गोरव(१९) पुत्र लक्ष्मीलाल खटीक की मृत्यु हो गई तथा विशाल(२१) पुत्र लक्ष्मीलाल एवं ऋषभदेव निवासी देवीलाल(५०) पुत्र गोमा मीणा गंभीर घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक एवं घायलों को एम बी चिकित्सालय पहुचाया। जहां दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला की गौरव व विशाल दोनों गांव से बाइक पर कास्टेबल परीक्षा के लिए उदयपुर आ रहे थे। देवीलाल दरीबा हिंदुस्तान जिंक में नोकरी करता है। वह बाइक पर उदयपुर से जयसमंद रिश्तेदार को मिलने जा रहा था। बीच रास्तें डायाबांध रो$ड पर दोनों बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई।

 

रसद सामग्री ले जाते वाहनों पर श्रमिकों ने किया पथराव फायरिंग की

उदयपुर, जिले के बैकरिया थाना क्षैत्र में स्थित खेडा माइन्स के श्रमिकों की हडताल के दौरा रसद सामग्री ले जाते दल पर श्रमिकों ने पत्थर बाजी एवं फायर कर रोका।

A-Glock_1804592cपुलिस सूत्रों के अनुसार खेडा में स्थित आल्सोनाईट पत्थर की माइन्स श्रमिकों की हडताल के मद्दे नजर 15 दिन से माइन्स में आना जाना बंद था। रविवार अपरान्ह प्रबंधक माइन्स कार्यरत श्रमिकों एवं माइन्स संचालन के लिए आवश्यकता होने पर प्रबंधक डिजल टेंक, राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तु ले जा रहे थे। इसका पता चलने पर श्रमिकों के साथ लुहारचा गांव के सेकडो ग्रामीणों ने राहत दल पर पथराव एवं फायर कर दिया। इसका पता चलने पर पुलिस उप अधीक्षक कोटडा रामधन बैरवा, बैकरिया थानाधिकारी सवाई सिंह, कोटडा थानाधिकारी योगेश चौहान, माण्डवा पुलिस जाप्ता के जवानों के साथ मोके पर पहुचे तों ग्रामीण आस पास की पहाड़ियों पर चढ कर पत्थर बाजी कर दी। पत्थरवाजी एवं फायरिंग की घटना से किसी प्रकार की जान व माल की क्षति नहीं हुई है। पुलिस ने पत्थरवाजी की घटना स्वीकार की लेकिन फायरिंग की घटना से इनकार किया है। प्ररकरण के अनुसार गत १५ दिनों से माइन्स के श्रमिक १५ सूत्री मांग को लेकर हडताल है तथा कुछ श्रमिक माइन्स में कार्यरत है। लेकिन ह$डताली श्रमिक किसी को आने जाने नहीं दे रहे तथा रोड पर पत्थर जगह जगह पत्थर डाल कर आवागमन बंद कर दिया। इस संबंध में वोलकम इण्डिया खेडा माइन्स प्रबंधक उत्तमपाल ने ५ दिसंबर को श्रमिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। रविवार को प्रबंधक माइन्स संचालन के लिए आवश्यक डिजल व श्रमिकों के लिए राशन सामग्री ले जाते समय टेकर की शाफ़्ट टूटने से आगे बढ नहीं पाया । इसका पता चलते ही श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने मोके पर पहुच कर पत्थरवाजी व फायर कर दिया।मोके पर पुलिस बल तैनात है।

15861 ने दी कास्टेबल भर्ती परीक्षा

उदयपुर, पुलिस कास्टेबल भर्ती परीक्षा में पन्द्रह हजार से अधिक युवाओं ने उपस्थिति दी।

DSC_0094-copyअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि जिले के लिए आवंटित कास्सेबल पद परीक्षा रविवार सांय 2 से 4 बजे तक 68 केन्द्रों पर हुई । जिसमें 20664 आवेदकों में से 15861 ने परीक्षा दी जबकि आर ए सी परीक्षा के आवंटित पद के लिए मावली, फतहनगर, ऋषभदेव,खेरवाडा के 25 केन्द्रों पर 2690 आवेदकों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर मुस्तेद पुलिस ने आगन्तुक परीक्षर्थियों के लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन पर जाप्ता तैनात किया। सवेरे से ही शहर की होटलों एवं धर्मशालाएं खचा खच भरी रही। दोपहर में परीक्षा केन्द्रों के बाहर भारी भीड जमा रही। परीक्षा के दौरान अवांछित व्यक्ति केन्द्र में नहीं पहुचे इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को पास जारी किये तथा कुछ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सफल परीक्षा आयोजन के लिए गठित ९ प*लाईग स्कवायड टीमों ने अपने क्षेत्राधिकार के परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखी । इस दौरान सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा ।

 

धोखा देकर लाखों की नकदी हडपी

Nocheatingउदयपुर,। लाखों की जमीन में हिस्सेदारी का झासा देकर दम्पत्ति ने विवाहिता से नकदी हडपी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद निवासी सुशीला पत्नी मदनसिंह राजपूत ने परिवार जरिये आरोपी सलूंबर निवासी सुषमा व उसके पति सूर्यवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह के खिलाफ धोखाधडी पूर्वक नकदी हडपने का प्रकरण सलूम्बर थाना पुलिस में दर्ज करवाया । कि 3 सिंतबर को अमहदाबाद से अपने पीहर सलूंबर आई थी। दूसरे दिन 4 सितंबर को घर आये आरोपियों ने रणकपूर सादडी क्षेत्र में स्थित खरीदी गई 60 लाख रूपये जमीन की हिस्सेदारी के लिए 5 लाख रूपये की देने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में सहमती देकर 3 लाख रूपये का भुगतान कर इकरार किया। कुछ समय बाद जमीन का मोका देखने पर आना काना करते नहीं न नकदी वापस लोटाई।

 

दो किशोरी का अपहरण

kidnapउदयपुर, ऋषभदेव निवासी व्यक्ति ने दो बदमाशों के खिलाफ बहला फूसला कर दो पुत्रियों का अपहरण कर ले जाने का मामला पुलिस में दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभदेव कस्बा निवासी व्यत्ति* ने ठाकरडा जिला डूंगरपुर निवासी किशनलाल पुत्र शांतिलाल भोई तथा झाडोल सराडा निवासी जितु पुत्र भगवान लाल व उसके भाई के खिलाफ दोनों पुत्रियों का अपहरण कर ले जाने का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज करवाया। कि 22 दिसंबर को घर परिजन घर पर नहीं थे। इस दौरान आई साले गजेन्द्र की पत्नी आशा जो घर से पुत्री को साथ ले जाकर अपने भाई किशन को सुपर्द कर रवाना कर दिया। इसी तरह 1 जनवरी 13 को दो बाइक लेकर घर आये आरोपी जितु व उसका भाई सरसा दूसरी पुत्री को अपहरण कर साथ ले गये। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

ऑल इण्डिया वेट एवं पॉवर लिफ्टिंग की मेजबानी करेगा सुविवि

1400 से अधिक खिलाडी बनेंगे हिस्सा

150 विश्वविद्यालय की रहेगी भागीदारी

उदयपुर, 29 साल बाद सुखाडिया विश्वविद्यालय ऑल इण्डिया की पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। अगले माह होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से 150 से अधिक विश्वविद्यालय और 1400 से अधिक महिला-पुरूष खिलाडी भाग लेंगे।

15332490-powerlifting-weightlifting-or-bodybuilding-silhouettes

इससे पूर्व 29 वर्ष पहले 1983 में मोलासुविवि ने ऐसी प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। यह प्रतियोगिता 21 फरवरी को बॉडी बिल्डिंग से शुरू होगी। आठ दिन तक चलने वाले प्रतियोगिताओं में 38 भार वर्गों में कुल 114 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक होंगे। 50 से अधिक विश्वविद्यालयों ने अभी तक अपनी स्वीकृति भेज दी है।

royalty-free-bodybuilding-clipart-illustration-433526पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग की मेजबानी कर रहे सुविवि में महिला खिलाडियों की कमी है। मेजबानी के पास किसी भी मुकाबले में अपनी महिला खिलाडी उतारने का टोटा है। पुरूष वर्ग के लिये तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 114 में से 5 से 7 पदक ही मिल पायेंगे जिनमें अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर समीर खान, मोहम्मद जावेद, संदीप कुमार, अर्जुन पालीवाल, प्रेम डांगी के नाम मुख्य है।

21 फरवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं में बॉडी बिल्डिंग 21 और 22 फरवरी तक स्पर्धा होगी। जिसमें 250 से अधिक खिलाडी 60, 65, 70, 80, 85, 90 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे।

पावर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग: 21 से 23 फरवरी तक होने वाली स्पर्धा में 250 से अधिक खिलाडी 59, 66, 74, 83, 93, 120 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।

पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग: 26, 27 व 28 फरवरी को होने वाली स्पर्धा में 200 महिला खिलाडी 47, 52, 57, 63, 72, 84 भार वर्ग को महिला खिलाडी जोर आजमाइश करेंगे।

वेट लिफ्टिंग पुरूष: 21, 22 व 23 फरवरी को होने वाली स्पर्धा में 300 से अधिक खिलाडी 56, 62, 69, 77, 85, 94 व 104 भार वर्ग में भाग लेंगे।

वेट लिफ्टिंग महिला में: 26, 27 व 28 फरवरी को चलने वाली प्रतियोगिता में 200 के करीब महिला वेट लिफ्टर खिलाडी 48, 53, 58, 63, 69, 75 भार वर्ग में अपनी जोर आजमाइश करेगी।

इनका कहना है: ऑल इण्डिया इंटर युनिवरसिटी पॉवर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है जिसमें 1400 से अधिक खिलाडी 114 मैडल के लिये अपना भाग आजमाएंगे।

– दीपेन्द्र सिंह चौहान

सचिव, स्पोर्टस क्लब, सुविवि

समाजकंटकों ने दो दोपहिया वाहन जलाये

उदयपुर, शहर के समीप जयश्री कॉलोनी में खडे दुपहिया वाहनों को बदमाशों ने आग के हवाले किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयश्री कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह पुत्र मोड सिंह के मकान के बाहर शुक्रवार रात में खडी की गई बाईक एवं स्कूटी को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। आग को देख कर जागे दिलीप सिंह व पडौसियों ने पानी की मदद से आग पर काबू किया। जब तक दोनों वाहन जलकर नष्ट हो चुके थे। आग बुझाते समय मकान परिसर में रखे दो मोबाइल गायब हो गये। इस पर दिलीप ने प्रतापनगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।

गीता पटेल का निलम्बन रद्द

geeta-patelउदयपुर, भाजपा नेता एवं सरस डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल का निलंबन रद्द कर दिया गया है।

भाजपा देहात जिला उदयपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल भाणावत ने बताया कि आज भाजपा देहात जिला की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी स्तर पर की गई जांच एवं अन्य तथ्यों व स्त्रोतों के आधार पर निर्णय लिया गया कि डॉ. गीता पटेल के विरूद्घ जो टेप कार्यवाही की गई वह पूर्णतया एक सुनियोजित षडयंत्र था, इसलिए डॉ. गीता पटेल का पर्टी से निलंबन रद्द किया जाता है। उल्लेखनीय है कि डॉ. गीता पटेल को गत दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने रिश्वत के आरोप में ट्रेप किया था। भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

आदेश के बाद खुले रहे निजी स्कूल

0

उदयपुर, कलेक्टर के स्कुलों में छुट्टी के आदेश के बाद भी कई निजी स्कुलों ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए आदेशों की अवहेलना की ओर स्कूलों में पढाई जारी रखी दूसरी ओर शहर व आस पास की सभी आंगनवाडियों में भी छुट्टियां नहीं हुई और बच्चे आये।

DSC_1433-copy

उल्लेखनिय है कि ठण्ड के बढते प्रकोप के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने ५ से १४ जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी है। इसके बावजूद सेक्टर ११ सवीना, हिरणमगरी आदि में निजी स्कूलों में पढाई जारी रखी और कडाके की सर्दी में नन्हे मुन्नों को राहत नहीं दी। संवाददाता के पूछने पर ज्यादातर जवाब में यही बात आई कि हमें छुट्टी के आदेशों की सूचना आज सुबह अखबारों से मिली। अति.जिला कलक्टर के अनुसार शाम तक सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश भिजवा दिये गये थे।

इधर स्कूलों में तो नन्हे बच्चों की छुट्टियां हो गयी लेकिन आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चे अभी भी ठिठुरते हुए आ रहे है। आंगनवाडी केन्द्रों पर छुट्टियां के कोई आदेश भी नहीं आये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्वेता कडिया ने कहा कि राज्य सरकार से आंगनवाडी केन्द्रों पर छुट्टियों के कोई आदेश नहीं आये है। ओर वैसे भी आंगनवाडी का समय १० से २ बजे तक का है।