ज़ी टीवी के पत्रकार गिरफ्तार

0

प्रतिष्ठित टीवी चैनल ज़ी न्यूज़ के दो वरिष्ठ पत्रकारों को कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन ज़िंदल से उगाही करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ख़बरों के अनुसार ज़ी न्यूज़ के प्रमुख सुधीर चौधरी और ज़ी बिजनेस के प्रमुख समीर अहलूवालिया को गिरफ़्तार किया गया है.

इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने उद्योगपति नवीन ज़िंदल के ग्रुप से इस आधार पर 100 करोड़ रुपए मांगे थे कि वो ज़िंदल और कोयला घोटाले को जोड़ कर कोई रिपोर्ट नहीं करेंगे.

उल्लेखनीय है कि जब सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया इस बारे में ज़िंदल ग्रुप के साथ बात कर रहे थे तब ज़िंदल ग्रुप ने उनका एक सीडी बना लिया था.

इस सीडी में दिखाया गया था कि ये पत्रकार पैसों की मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर उन्हें ये पैसा मिला तो वो ज़िंदल ग्रुप के बारे में नेगेटिव खबरें नहीं करेंगे.

सुधीर चौधरी ने इन आरोपों को बकवास करार दिया था और कहा था कि ये चैनल पर दबाव बनाने का तरीका है.

इससे पहले नवीन ज़िंदल ने कहा था कि ज़ी के अधिकारी उनसे पिछले चार वर्षों से बीस करोड़ रुपए मांग रहे हैं जिसके बाद उन्होंने इस बैठक की चुपके चुपके सीडी बनाई थी.

मामला सामने आने के बाद ज़ी टीवी ने ज़िंदल ग्रुप के ख़िलाफ़ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया था. जबकि ज़िंदल ने ज़ी के ख़िलाफ़ 200 करोड़ रुपए का दावा कर रखा है.

उल्लेखनीय है कि कैग की रिपोर्ट में ज़िंदल समूह का नाम भी उन कंपनियों के साथ रखा गया है जिन्हें कोयला ब्लॉक आवंटन में फायदा पहुंचा है.

पर्यटन विकास समिति की बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय

उदयपुर, । जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने कहा कि शहर में सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लांट के लिए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जमीन खरीदी गई है तथा इसमें ट्रीटमेण्ट प्लांट स्थापित करने में करीब १८ महीनों का वक्त लगेगा।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में नगर परिषद् सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग,पर्यटन स्थलों के विकास, सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में मेवाड कॉम्पलेक्स के तहत चावण्ड में निर्मित सम्पत्तियों के रख-रखाव पर जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस योजना के तहत अब तक गोगुन्दा, दिवेर एवं छापरी स्थलों को रख-रखाव के लिए आवंटित कर दिया गया है।

शहर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सूचारू बनाये रखने तथा पर्यटन स्थलों की नियमित रूप से साफ-सफाई पर नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि सफाई कार्य नियमित रूप से करवाया जा रहा है तथा पार्किंग स्थल के रूप में बेलघर को विकसित करने की कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में नगर परिषद सभापति ने कहा कि शहर की झीलों का सभी से जुडाव है। उन्होंने होटल एसोशिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आगे आकर झीलों की सफाई का जिम्मा लें। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सहेलियों की बाडी की दिवार को ऊंचा किया गया है और इस पर आकर्षक पेंटिंग बनाई जाएगी जो पर्यटकों को अवश्य ही आकर्षित करेगी। शहर के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर सीटी मेप लगाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मेप उपलब्ध करवा दिया है। नगर परिषद् शीघ्र ही इन स्थलों पर मेप प्रदर्शित किये जाएंगे।

इसके अलावा बैठक में फतहसागर एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ऊंट सवारी व्यवस्थित एवं नियमानुसार करने शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों पर लगे दिशा-सूचकों पर विज्ञापन , पोस्टर एवं फ्लेक्स आदि लगाने पर प्रभावी कार्यवाही करने, पर्यटन स्थलों की नियमित साफ-सफाई करने आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।

रिश्वत लेते नवनियुक्त शिक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार

राजसमंद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने मंगलवार को कुम्भलगढ पंचायत समिति के कांकरवा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाम्बूआ में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापक श्रवणलाल पुत्र चंदगीराम जाट को १५ सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा ने बताया कि कुम्भलगढ उपखण्ड के गवार गांव निवासी रमेश कुमार वैष्णव ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने पैतृक जमीन का पट्टा बनवाने के लिए वहां के तत्कालीन ग्राम सेवक श्रवण कुमार जाट से मिला। ग्राम सेवक रहते हुए श्रवण कुमार ने पट्टा बनवाने के लिए तीन हजार रुपए की मांग की तथा उस वक्त एक हजार रुपए ले भी लिए, लेकिन पट्टा नहीं दिया। हाल ही में श्रवणलाल जाट का चयन तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर होने से वह कांकरवा ग्राम पंचायत के चाम्बूआ विद्यालय में पदस्थापित हुआ था। उससे वापस सम्पर्क करने पर उसने पट्टा अपने पास होना बताते हुए रिश्वत के शेष रुपए मांगे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम द्वारा सत्यापन के उपरांत ट्रेप का आयोजन किया। सीआई छगन पुरोहित के निर्देशन में [quote_right]”कुम्भलगढ के कांकरवा पंचायत क्षेत्र में हुई कार्रवाई, अध्यापक पूर्व में था ग्राम सेवक, पट्टा बनाने के एवज में मांगी रिश्वत,”[/quote_right]ओमप्रकाश, रोशनलाल, यशवंत तथा सरकारी गवाह के साथ कांकरवा पहुंचे जहां रमेश वैष्णव १५ सौ रुपए लेकर श्रवण जाट द्वारा बताए गए स्थान रौनक शिक्षण संस्थान पर गया और राशि सौंपी। राशि लेने पर श्रवणलाल जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ब्यूरों टीम ने बताया कि श्रवण कुमार जाट इसी शिक्षण संस्थान में अपने मित्र के यहां रहता था। इस कार्रवाई के दौरान ब्यूरों टीम ने रमेश वैष्णव की जमीन का पट्टा भी श्रवण से बरामद किया।

मेवाडा ने बताया कि उदयपुरवाटी झुंझनूं निवासी श्रवण कुमार जाट वर्ष २००८ से राजसमंद में ग्राम पंचायत गवार में ग्राम सेवक नियुक्त हुआ था। हाल ही में दस सितम्बर २०१२ को अध्यापक के पद पर नियुक्त हुआ था। उक्त मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

केंद्र सरकार जिद्दी आर भय ग्रस्त : रामदास अग्रवाल

उदयपुर, विवाह समारोह में शरीक होने आये वरिष्ट भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने केन्द्र सरकार को जिद्दी और भयग्रस्त बताते हुए एफडीआई का विरोध किया साथ ही राजस्थान सरकार के बारे में कहा कि अब वह अपने आखिरी दौर में है।

वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने अगले राजस्थान का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा तथा भाजपा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखती है या नहीं ऐसे सवालों पर गोल मोल से जवाब देकर चुप्पी साधी रहे कि जब समय आयेगा तो पार्टी निर्णय कर लेंगी।

गुजरात चुनाव में अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी की जीत निश्चय होना बताया साथ ही कहा कि गुजरात चुनाव के बाद देश की राजनीति में अकल्पनीय परिवर्तन आयेगा एक जल जला आयेगा जो और इस परिवर्तन की देशको आवश्यकता भी है।अग्रवान ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कुछ नहीं कहा और पार्टी पर छोड दिया।

राजस्थान सरकार की खामिया बताते हुए कहा कि अब राजस्थान सरकार के दिन पूरे हो गये है उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अपने चार साल की नामाकी की जन कल्याणकारी योजना से भूलाना चाहती है जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान सरकार एक बोझ बन गई है। संसदीय सत्र के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार की जिद्दी और भयग्रस्त प्रवृति के कारण संसद ढंग से नहीं चल पा रही है जिद इस बात की के उसे एफडीआई हर हाल में यहां लानी है औरभय इस बात का कि इसका हश्र क्या होगा।

अग्रवाल ने कहा कि एनडीए एफडीआई का पूरी तरह विरोध करती है और यहां नही युपीए के कई घटक दल एफडीआई का विरोध कर रहे है। क्योंकि एफडीआई देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड देगी, बेरोजगारी बढायेगी । रामदास अग्रवाल डूंगरपुर में के.के. गुप्ता के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करने आये थे।

 

हथियारों से हमला कर महिला की हत्या

उदयपुर, । आपसी रंजिशवश घर में घुसकर हथियारों से हमला कर महिला की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार तार किया।

पहाडा थानाधिकारी गिरधारी ङ्क्षसह मय टीम ने रविवार रात में रंजिशवश राछा गांव में मकान में घुस कर हथियारों से हमला कर कुरी देवी पत्नी खेम ङ्क्षसह की हत्या करने एवं पडौसी होमा पुत्र कोबरा मेघवाल पर हमला करने के आरोपी रांछा गांव निवासी फतहङ्क्षसह पुत्र प्रताप ङ्क्षसह, प्रताप ङ्क्षसह पुत्र नवल ङ्क्षसह, मंगल सिंह पुत्र रतन ङ्क्षसह, हिम्मत ङ्क्षसह, कल्याण ङ्क्षसह पुत्र मंगल ङ्क्षसह को बालवाडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

प्रकरण के अनुसार रंजिशवश रविवार रात में आरोपियों ने गुमान ङ्क्षसह के घर में घुसकर तलवार से हमला कर कूरी बाई पत्नी खेमङ्क्षसह की हत्या कर दी। इस दौरान मौजूद पोता प्रकाश पुत्र वधु नर्बदा जान बचाकर पडौसी होमा के घर जाकर शरण ली। इस पर हमलावरों के पिछा कर होमा पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलावर मौके से प*रार हो गए। हादसे की सूचना करीब१० घंटे बाद मिलने पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे डेढ वर्ष पूर्व बिंदोली के विवाद को लेकर आरोपियों ने गुमानङ्क्षसह पर हमला किया था। इसको लेकर दोनो के परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। कुरी बाई का पुत्र गुमान ङ्क्षसह व उसका पोता प्रकाश अहमदाबाद मजदूरी करने गये थे। सूचना मिलने पर गांव लौटे। पुलिस ने नर्बदा की रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर बैठक 29 को

उदयपुर, । मुख्यमंत्री की उदयपुर जिले की २ एवं ३ दिसम्बर प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी बैठक २९ नवम्बर को सांय ४.३० बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

शिल्पग्राम उत्सव की तैयारी बैठक 7 दिसम्बर को

उदयपुर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हवाला स्थित शिल्पग्राम में शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन २१ से ३० दिसम्बर तक आयोजित होगा। उत्सव के आयोजन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ७ दिसम्बर को प्रात: ११.३० बजे शिल्पग्राम परिसर में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

शिक्षक शिक्षा की जोत को आगे बढाएं :तरवाडी

उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने शिक्षकों से कहा कि वे संचार क्रान्ति के तहत हो रहे अत्याधुनिक नवाचारों को बालकों तक पहुंचाएं उनके ज्ञान में वृद्घि कर शिक्षा की जोत को आगे बढाए।

तरवाडी मंगलवार को रेजीडेन्सी में आयोजित प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन के समापन अवसर एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं पर कहा कि उनकी समस्याएं राज्य सरकार तक पहुंचाकर उनके जल्द समाधान के प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस कानून के पीछे सरकार की मंशा है कि सभी बालक-बालिकाओं का विद्यालयों से जुडाव हो तथा दलित, एवं गरीब बच्चे भी निजी विद्यालयों में अध्ययन कर सके।

सडक हादसे में युवक की मृत्यु

उदयपुर,। शहर के समीप एकलिंगपुरा चोराहा पर कंटेनर की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थानान्र्तगत एकलिंगपुरा चोराहा पर सोमवार सांय कंटेनर ने बाइक को चपेट में लजे लिया। हादसे में बिहार हॉल सूरजपोल निवासी रामकिशोर (३६) पुत्र रामचन्द्र ठाकुर गंभीर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने मोके पर पहुच कर एमबीचिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रात में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी हैं उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा।राम किशोर गितांजली हास्पीटल में एलेक्ट्रिशियन का काम करता था। बाइक पर एकलिगपुरा से प्रतापनगर की तरप* जा रहा था। इस दौरान प्रताप नगर से आ रहे कंटेनर ने उसे चपेट में ले लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

मंजरी चतुर्वेदी जगमंदिर में प्रस्तुत करेगी राधा रास

विशेषज्ञों के मंथन में मिला विश्व जीवंत विरासत का अमृत

समसामयिक दबाव से लुप्त हो जाएगी विरासत

उदयपुर, विश्व में यदि विरासत को संरक्षण प्रदान कर उसे जीवंत बनाना है तो आवश्यकता इस बात की है कि विरासत स्वयं के पैरों पर खड़ी हो। विरासत अपने साथ न केवल ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति, कला, शिक्षा, परंपरा का वहन करती है अपितु भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक का काम भी करती है। इसलिए जरूरत इस बात की है कि विरासत को जीवंत रखने के लिए उसे वह सुविधाएं दी जाएं जो कि वक्त के हिसाब से मानिंद हो। समसामयिक दबाव विश्व भर की विरासत संरक्षण में बाधित हो रहे है।

यह निष्कर्ष मंगलवार को सिटी पैलेस के फतहप्रकाश होटल के दरबार हॉल में आयोजित विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के प्रथम चरण में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में निकला। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन एवं यूनेस्को की भारत इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व जीवंत विरासत महोत्सव की कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी।

कार्यशाला का उद्घाटन महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ तथा फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। यूनेस्को नई दिल्ली की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेषज्ञ श्रीमती मोए छिबा ने विरासत संरक्षण के लिए भारत के पड़ोसी देश चीन, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं विभिन्न उत्सवों पर कलाकारों के प्रदर्शन के माध्यम से विरासत को जीवंत बनाने की बात कही। इस अवसर पर इंटरनेशनल कमेटी ऑफ इंटेजीबल कल्चरल हेरिटेज आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट ने भारत की विरासत को जीवंत रूप से बनाने पर सरकार के साथ ही निजी संस्थाओं के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने खासतौर से मेवाड़ की विरासत को जीवंत बनाए रखने में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर का आभार व्यक्त किया। मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट ने बताया कि विश्व भर में विरासत जीवंत बनी रहे इसके लिए उसके नियम कायदे कानूनों एवं भरण-पोषण की रूपरेखा को सुदृढ़ होना है।

लोहे के चने चबाना है विरासत को जीवंत बनाए रखना :

कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने बताया कि विरासत भविष्य में इतिहास हो सकती है और आगे जाकर लुप्तप्राय भी हो सकती है। किंतु विरासत का उचित संरक्षण, संवद्र्धन ही उसे जीवंत बनाए रह सकती है। इससे भविष्य की पीढ़ी को न केवल परंपरा, शिक्षा, कला, इतिहास, खेल, शिल्पकार, चित्रकारिता आदि अनेक विषयों की जानकारी मिलेगी अपितु यही जीवंत विरासत एक सत्य एवं उन्नत देश का निर्माण करेगी। फाउण्डेशन वर्तमान में अपने अनेक समाजोत्थान एवं समाजसेवी कार्यक्रमों के माध्यम से मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत एवं धरोहर को जीवंत बनाए रखने का भरपूर प्रयास कर रहा है। मेवाड़ अपनी प्राचीन परंपरा को निर्बाध रखते हुए वर्तमान आधुनिक शैली के साथ कदमताल करते हुए भविष्य में विश्व मानचित्र पर अपना परचम लहरा रहा है।

कार्यशाला में विश्व जीवंत विरासत महोत्सव की मुख्य समन्वयक वृंदा राजे सिंह ने सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। जयपुर की प्रसिद्ध इतिहासविद श्रीमती रीना हूजा ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक मेवाड़ का इतिहास के कुछ अंशों का उदाहरण देकर मेवाड़ की जीवंत विरासत को विश्व भर में प्रेरणादायी बताया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में भोपाल के अजय खेर, इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क मैसूर के श्री के.एस. रायकर, दिल्ली के डॉ. विनयशील गौतम, इंटरनेशनल कौंसिल ऑन मोन्योमेंट्स एण्ड साइट्स नई दिल्ली की तारा शर्मा विषयवस्तु पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला का संचालन नई दिल्ली के राजू मनसुखानी ने किया। कार्यशाला में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीवंत विरासत विषय पर अपने सवालों के उत्तर जाने। कार्यशाला के पश्चात आगंतुक वक्ताओं एवं अतिथियों को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने सिटी पैलेस म्यूजियम का भ्रमण करवाया एवं विरासत संरक्षण संस्थान द्रोण, गुडग़ांव की समन्वयक डॉ. शिखा जैन ने संग्रहालय तथा मेवाड़ के इतिहास की जानकारी अतिथियों को दी।

आज सांस्कृतिक संध्या :

वृंदा राजे सिंह ने बताया कि विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के दूसरे दिन 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली की मशहूर कलाप्रेमी एवं लेखिका ईला पाल की पुस्तक स्टिलिंग गॉड्स का परिचय समारोह होगा। लेखिका ईला पाल इस अवसर पर अपनी रचना की जानकारी मेहमानों को देगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही शिरकत हो सकेगी।