लेकसिटी की लाइफ लाइन फतहसागर-पिछोला हुई लबालब

उदयपुर,पिछोला और फतह सागर में पानी की आवक लगातार बनी रहने से सोमवार को पिछोला और फतह सागर का जल स्तर ११ – ११ फिट बराबर लेवल पर आगया । दोनों झीलों का जल स्तर बराबर लेवल पर आजाने से स्वरुप सागर लिंक चेनल बंद कर दिए गए । सोमवार को बारिश तो कही नहीं हुई लेकिन मोसम में भरी उमस के चलते तेज बारिश की संभावना एक बार फिर बन गयी है ।

फतह सागर के ओवर फ्लो होने की संभावना बढ गयी पिछोला में सीसारमा नदी से और फतह सागर में मदार नहर से पानी लगातार आने से दोनों झीलों का जल स्तर ११-११ फिट हो गया फतह सागर का पानी पिछोला में न जाए और बाकि दो फिट भी भर जाए इसके लिए स्वरुप सागर का लिंक चेनल बंद कर दिया गया है पिछोला की भराव क्षमता ११ फिट है जो पूरी हो गयी है अब आने वाला पानी स्वरुप सागर से ओवेर्फ्लो हो कर आयद नदी होता हुआ उदयसागर में जा रहा है । इधर फतह सागर की भराव क्षमता १३ फिट है तथा एक फिट के पटिये लगा कर १४ फिट कर दी जाती है फतह सागर का छलकता रूप देखने के लिए अभी दो तिन का इंतज़ार करना पड़ेगा मदार नहर से आवक लगातार जारी है । । पानी की आवक होने से झील का निखरा स्वरूप देखने सोमवार को भी सुबह से झील किनारे लोगों का तांता लगा रहा। इधर बड़ी तालाब के जलस्तर में करीब आधा फीट की बढ़ोतरी होने से इसका जलस्तर 15 फीट 6 इंच हो गया है। बड़ी तालाब ओवरफ्लो होने पर इसका पानी भी फतहसागर में आना शुरू हो जाएगा। जिले में स्थित जयसमंद, उदयसागर, देवास प्रथम बांध सहित कई जलाशयों में पानी की आवक लगातार बनी रहने से जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम बना हुआ है।

सोमवार को मोसम शुष्क रहा लेकिन भरी उमस के चलते एक बार फिर तेज बारिश की सम्भावना बन गयी है इधर पिछोला और चिकलवास फीडर से पानी आने से आयड नदी पुरे वेग से बह रही है ।

 

फ्रेशर के साथ प्रिंसिपल, लेक्चरर ने की कैटवॉक

उदयपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जनरली फ्रेशर्स पार्टी में फ्रेश और सीनियर स्टूडेंट नाचते गाते हैं। लेकिन यहां पर टीचर्स पर इस पार्टी की ऐसी मस्ती चढ़ी की वो भी स्टूडेंट्स के साथ रैंप पर उतरे और कैटवॉक की। सबसे पहले प्रिंसिपल और उनके बाद लेक्चरर रैंप पर जा पहुंचे , कैटवॉक की और ठुमके लगाए। यह देख फ्रेशर्स स्टूडेंट्स बैठे ही रह गए। जिनके लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ वे दर्शक बन गए और दर्शक स्टेज पर पहुंच गए।

कार्यक्रम में अपने प्रिंसिपल और लेक्चरर को नाचते गाते देख पहले तो स्टूडेंट्स तालियां ही बजाते रह गए, उसके बाद उन्होंने भी कदम ताल मिलाना शुरू कर दिया और पार्टी का लुत्फ उठाया। कैटवाक करने वालों में सबसे पहले प्रिंसिपल सैयद इरशाद अली, उसके बाद वरिष्ठ लेक्चरर मेधा वैश्य थे। उनके बाद कई अन्य लेक्चरर ने भी कैटवाक किया।

लाजवाब रहा रैंप का रंग

मिस फ्रेशर के लिए रैंप और डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में फ्रेशर्स के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैंप पर वाक करते हुए फ्रेशर्स ने अपना परिचय दिया। कई स्टूडेंट्स ने घबराहट में तो कई ने खुल कर प्रस्तुतियां दी। सभी राउंड से गुजरने के बाद ऐश्वर्या शर्मा को मिस फ्रेशर चुना गया। उसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। जिसमें प्रिसिंपल, लेक्चरर के साथ जमकर डांस किया। यह पहला अवसर था, जब किसी कॉलेज के प्रिंसिपल भी मंच पर जा पहुंचे।

 

दो बसों की भिडंत और 8 की मौत

उदयपुर. शहर के समीप केवड़ा की नाल स्थित पालूणा गांव में एक मोड़ पर सोमवार दोपहर 1.30 बजे दो बसें आपस में भिड़ गईं। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से पिचक गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। वहां पर कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। जबकि गंभीर घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर से सराड़ा की ओर एक निजी बस जा रही थी और सराड़ा की ओर से एक बस आ रही थी। दोनों ही बसें काफी तेज गति में थी। केवड़ा की नाल और अमरापुरा गांव के बीच आने वाले पालूणा गांव के पास एक मोड़ पर तेज गति होने की वजह दोनों बसें आपस में टकरा गईं। जिसमें बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को उदयपुर लाने के दौरान दो औऱ लोगों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

दोनों बसें फंसी

दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों बसें एक-दूसरे में बुरी तरह से फंस गई थी। दोनों को अलग-अलग करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मुख्य रोड़ पर दुर्घटना होने के कारण दोनों तरफ का हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया था। इस रास्ते को पुन: सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

निजी बस से घायलों को लाए उदयपुर

घटना स्थल को लेकर संशय होने के कारण मौके पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची। जिसके बाद बांसवाड़ा जा रही एक बस को रूकवाकर उसमें घायलों को उदयपुर भेजा गया। इसके बाद यह बस दोपहर ढाई बजे उदयपुर घायलों को लेकर पहुंची ।

पांच किमी तक लगा जाम

इस हादसे के बाद बांसवाड़ा-सलूंबर व जयसमंद जा रहे वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई जो समाचार लिखने जाने तक लगभग पांच किलोमीटर जाम लग चुका था। पुलिस ने दोनों ओर से आवाजाही बंद कर दी।

उम्मीदों का सागर फतह करने की तय्यारी

ऐतिहासिक झील का सौन्दर्य निखरा

शहरवासियों की भीड उमडी

झील का लेवल १० फिट हुआ

उदयपुर, शहर की दुनियां में मशहूर झील फतह सागर छलकने के सिर्फ दो फिट दूर रह गयी है ल लेवल १० फिट हो गया है ।बारिश से सारे जलाशय छलक रहे है उसी के चलते फतहसागर में निरन्तर आवक से एक दिन में ढाई फिट पानी की आवक के साथ फतहसागर का लेवल ९ फीट हो गया।

पिछले दिनों मेहरबान हुए इन्द्रदेव से उदयपुर के आसपास के सारे तालाब छलक उठे है और उनमें निरन्तर आवक बनी हुई है। फतहसागर में पिछोला और मदार नहर दोनों तरफ से निरन्तर पानी की आवक बनी हुई है जिससे फतहसागर के लेवल २४ घंटों में ६.५ से बढकर 10 फीट हो गया है और पानी की आवक जारी है। पिछोला पूरा भर चुका है और स्वरूपसागर पर दो इंच की चादर चल रही है पही बडा मदार ४ इंच और छोटा मदार ३ इंच की चादर के साथ छलक रहा है। इधर चिकलवास फीडर में भी पानी आयड नदी में आ रहा है। इधर सीसारमा नदी से भी पिछोला में निरन्तर आवक बनी हुई है। हालांकि रविवार के दिन आसमान में बादल छाये रहे लेकिन बारिश कहीं दर्ज नही की गई।

मौसम में पिकनिक का मजा: पिछले दिनों मेहरबान हुए इन्द्र देव ने उदयपुर और आसपास के जलाशय लबालब कर दिये। रविवार सुहाना मौसम हुई उदयपुरवासी परिवार सहित कही ना कहीं सपरिवार पिकनिक का आनंद लेने पहुंच गये। नांदेश्वर, छोटा मदार, ब$डा मदार, थूर की पाल आदि हर जगह शहरवासियों की भीड देखी गई। थूर की पाल पर छोटा मदार और ब$डा मदान का पानी आने से खासी चादर चल रही है। जहां लोगों ने जमकर पिकनिक मनाई। नांदेश्वर चैनल में भी बहाव के चलते अच्छी भीड रही। छोटा मदार, बडा मदार में भी शहरवासी खूब पहुंचे। शाम होते ही उदयपुर राईट्स फतहसागर की ओर चल पडा। ९ फीट भरे फतहसागर को देखने को शहर ही मानो उमड पडा। स्वरूप सागर छलकने को देखने के लिये बार-बार जमा लगता रहा तो प*तहसागर पर भी एकतरफा यातायात होते हुए भी भीड इतनी रही कि जाम की स्थिति लगातार बनती रहीं पिछोला पर भी देखने वालों की भीड लगी रही।

’मोहन से महात्मा’ कठपुतली का नाटय मंचन

उदयपुर , महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, राजस्थान समग्र सेवा संघ तथा पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयोजित मोहन से महात्मा कठपुतली नाट्य का प्रदर्शन आज रविवार को प्रात: १० बजे सेक्टर ५ में उदयपुर महिला एवं बाल विकास समिति के अन्तर्गत संचालित संजीवनी विकलांग छात्रावास एवं राजस्थान महिला विद्यालय में किया गया।

कार्यक्रम के जिला समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने उपस्थित बालक-बालिकाओं को सबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी के रचनात्मक कार्यक्रम को सत्य और अहिंसा के साधनों द्वारा पूर्ण करना स्वराज की रचना कहा जा सकता है। शर्मा ने गांधीजी के शब्दों में कहे गये रचनात्मक कार्यक्रम कौमी एकता, अस्पृश्यता निवारण, मद्य निषेध, खादी, गांवों की सफाई, बुनियादी तालीम, प्रौढ शिक्षा, राष्ट्रभाषा आर्थिक समानता, किसान मजदूर के बारे में विचार रखे। इसके पश्चात् राजस्थान महिला विद्यालय के सभागार में उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुरेश चौधरी, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा द्वारा मोहन से महात्मा के कठपुतली कलाकारों श्रीमती बिन्दु सिंह, पवन कुमार, राजेन्द्र, राहुल, प्रेम कुमार को शॉल एवं गांधी टोपी पहनाकर समान किया गया।

गजपाल संभाग प्रभारी

उदयपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल ने युवा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी गजपाल सिंह राठौड को जयपुर युवा मोर्चा का संभाग प्रभारी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

 

राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने का विरोध

उदयपुर, अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति व भाजयुमो ने रविवार को आयोजित हुई टेट की परीक्षा में राजस्थानी भाषा को वैकल्पिक रूप में नहीं जोडने पर रोष व्यक्त किया है तथा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया।

संघर्ष समिति के प्रदेश मंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि टेट में पंजाबी, गुजराती, सिंधि, उर्दू, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत की वैकल्पिक विषय के रूप में नियम कर रखा है जबकि राजस्थानी को नहीं जोड कर युवाओं के साथ अन्याय किया है। भाजयुमो के अध्यक्ष जिनेन्द्र शाष्त्री ने भी रोष जताते हुए कहा कि इससे राजस्थान के युवा नौकरी में पिछड जायेंगे। संघर्ष समिति ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

बेदला पुलिया बही

शहर से टूटा सम्पर्क

उदयपुर, कछुआ चाल से चल रहे बेदला पुल का कार्य को अधूरा ही पडा है लेकिन बेदला को शहर से जोडने के लिए जो वेकल्पिक पुलिया को बनाया गया था रविवार को बेदला नदी के बहाव में बह गया और बेदला व अन्य गांवों का सम्पर्क एक बार सीधा तौर पर शहर से टूट गया।

वर्षा पूर्व बेदला पुल का निर्माण पूरा करने का दावा करने वाला यूआई अधिकारी व ठेकेदारों के पास इसका कोई जवाब नही है कि पुल का निर्माण तो वर्षा पूर्व नही हो सका लेकिन जो अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था के तोर पर जो पुलिया बनाई गई थी रविवार को वह भी बह गई जिसका अंदाजा यूआईटी अधिकारियों और ठेकेदार को था अब बेदलावासियों को शहर आने के लिए सुखेर का चक्कर लगाकर आना होगा और यह कब तक चलेगा इसका किसी के पास जवाब नही है।

पुलिया के बह जाने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने रोष जताया है और इसका पूरा जिम्मेदार नगर विकास प्रन्यास प्रशासन और ठेकेदार को माना है तथा मांग की है कि जल्द ही वैकल्पिक मार्ग को सही किया जाये अन्यथा यूआईटी अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।

उदयसागर में दो व् मदार में एक युवक डूबा

उदयपुर, पिकनिक मनाने गये दो युवकों की उदयसागर के नाले में डूबने से मृत्यु हो गई और एक की छोटा मदार के ओवेर्फ्लो पानी में गहराई में जाने से डूबने से म्रत्यु हो गयी ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सांय प्रतापनगर थानान्तर्गत उदयसागर तालाब के नाले में डूबने से झुंझनु हाल गुडली निवासी जुगल सैनी (२४) व नागेश गुर्जर (२५) की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी मंजित सिंह मय टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों की तलाश में जुटी है। पूछताछ में पता चला कि शराब के नशे में उदयसागर ओवरप*लो पर नागेश व जुगल फोटो खिंचवा रहे थे कुछ देर बाद नहाते समय तेज बहाव में डूब गये।

इधर छोटा मदार में मोहमद इलियास उम्र १५ वर्ष छोटा मदार परिवार के साथ पिकनिक मानाने गए थे वहीँ नहाते वक्त गहराई में जाने से डूब गया और किसी का उस और ध्यान नहीं गया करीब एक घंटे बाद जब इलियास नहीं मिला तो गाँव वालों ने उसको गहराई वाले खड्डे में ढून्ढ कर बहार निकाला ।

पीछोला छलका,FS 7 फिट

बड़ा मदार भी छलक उठा 

फतहसागर के जलस्तर में लगातार इजाफा

अंचल में बारिश का दौर जारी

उदयपुर, अंचल में बारिश की झमाझम बरकरार है। उदयपुर की झीलों के कैंचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। शहर की सौन्दर्यर्ता को बढाने वाली ऐतिहासिक झीलें फतहसागर व पीछोला में लगातार पानी की आवक जारी है। पीछोला झील का जलस्तर सिल लेवल ११ फिट को छूने के बाद शनिवार शाम छलक गया। फतहसागर झील में लिंक चैनल व मदार नहर से पानी की आवक जारी है। फतहसागर का जलस्तर 7 फीट हो गया। वह अब मात्र 6 फीट खाली है।

शहर की झीलों को भरने वाली मुख्य नदी सीसारमा नदी पूर्ण वेग के साथ बह रही है। सीसारमा नदी आठ फीट और नांदेश्वर चैनल पांच फीट चल रहे है। इधर एक ही दिन में देवास बांध में छह फीट, बडी तालाब में चार फीट तथा मदार बडा तालाब में छह फीट पानी की आवक के साथ छलक गया।

’देर आए दूरस्त आए’ की कहावत उदयपुर अंचल में मानसून ने सही चरितार्थ कर दी। पूरे अंचल में चहुं ओर पानी ही पानी हो गया। करीब चार दिनों से जारी बारिश का दौर शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश के साथ चलता रहा। बूंदाबांदी जारी रहने से सडके तर रही। वहीं दोपहर करीब तीन बजे एकबार हल्की धूप खिली, लेकिन फिर बादलों ने सूरज को अपनी ओट में छिपा लिया और शाम को फिर वर्षा का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।

तीन से चार इंच बारिश:

उदयपुर शहर में ६७,सलूंबर में ७३,जयमसंद पर ३८, डाया बांध पर ५२, केजड में ११५, सोमपिकअप पर ९७, सोमकागदर में १०२, ऋषभदेव में १०३, सेमारी में १२८,खेरवाडा में ९३, बावलवाडा में १५४, कोटडा में १४८, ओगणा में १२८, झाडोल में ८३, देवास में ४३, गोगुंदा में १२०, मदार बडा पर ५०, स्वरूपसागर पर ४१, उदयसागर पर ७३, वल्लानगर में ३६,बागोलिया में २७ व नाई में ७९ मिमी बारिश दर्ज की गई।

फतहसागर में आया पानी: मदार छोटा व बडा दोनों ही तालाब के छलकने से फतहसागर झील में मदार नहर से पानी की आवक लगातार बरकरार है। मदार नहर ३ फीट के वेग के साथ बह कर झील में समा रही है। दो तरफा पानी की आवक से इसके जलस्तर में जबरदस्त ईजाफा हो रहा है। इसका जलस्तर छह फीट हो गया। इसके जलस्तर में हर घंटे में एक इंच की बढोतरी हो रही है।

यहां आया जबरदस्त पानी: कैंचमेंट एरिया में हुई बारिश देवास बांध में करीब छह फीट पानी आने से इसका जलस्तर ११ फीट हो गया। इसी तरह बडी झील में तीन फीट पानी की आवक होने से इसका जलस्तर साढे बारह फीट हो गया है। उदयसागर में भी नौ इंच पानी की आवक हुई है।

thur ki paal
pichola