कार की टक्कर से युवक की मौत

उदयपुर, शहर के दूधतलाई रोड पर कार की टक्कर से नगर परिषद उद्यानकर्मी की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रो के अनुसार मंगलवार सवेरे दूधतलाई रोड पर कार ने मोपेड सवार को चपेट मे ले लिया जिससे किशनपोल सालवी कालोनी निवासी लालू (४५) पुत्र भग्गा गमेती की मृत्यु हो गई। हादसे को देख चालक कार लेकर प*रारहो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ मे पता चला कि लालू नगर परिषद में उद्यान कर्मचारी था। सवेरे दूधतलाई स्थित कार्यालय में हाजरी देने जा रहा था। इस दौरान कार ने टक्कर दे मारी।

चाकूबाजी में पिता पुत्र घायल : शहर के भूपालपुरा मठ के समीप मंगलवार सायं हॉर्न बजाने की बात को लेकर आटो चालक अखलाक व उसके पुत्र ने कार को रोक उसमें सवार भूपालपुरा निवासी अर्जुन (५९) पुत्र वरियमल व पुत्र रवि पर चाकू से हमला कर प*रार हो गए। अर्जुन के हाथ व पेर में घाव लगने तथा रवि के हाथ पर चोट लगी है। पुलिस ने दोनो को अमेरिकन चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

डेढ सौ पुलिसकर्मियों ने घेरा रणकपुर का जंगल

रोडवेज बस लूट की वारदात से पुलिस सकते में

लुटेरो का सुराग मिला

उदयपुर, सायरा थानान्तर्गत रणकपुर घाटे में रोडवेज बस को रोक चालक खलासी व यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोपियों के पुलिस को सुराग हाथ लगे है। प्रकरण के अनुसार सोमवार को जोधपुर से आ रही रोडवेज बस को रणकपुर घाटे में पहाडी में छिपे बदमाशों ने पत्थरबाजी कर चालक सुरेन्द्र चौधरी एवं परिचालक दशरथ ङ्क्षसह के साथ मारपीट करने व बस में सवार ११ यात्रियों से करीब १० हजार रूपये की नकदी व ४ मोबाइल लूट की वारदात में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। प्रांरभिक पूछताछ में २०-२२ वर्षीय करीब १०-१२ बदमाश पत्थरबाजी करने एवं लूट के दौरान स्थानिय भाषा का प्रयोग करने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद घायल चालक व खलासी एवं यात्रियों से की गई पूछताछ के आधार पर अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू राम रावत, पुलिस उपअधीक्षक गिर्वा उताउर्रहमान, सायरा थानाधिकारी गजेन्द्र ङ्क्षसह, सादडी थाना क्षेत्र के करीब डेढ सौ जवान घटना के बाद से रणकपुर एवं आस पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दिया है। बदमाशों के पकडे जाने की संभावना जताई जा रही है।

ग्वालियर एक्सप्रेस खजुराहों तक चलेगी

उदयपुर, । उदयपुर ग्वालियर चलने वाली रेल का संचालन खजुराहो तक किया गया। क्षेत्रिय रेलवे अधिकारी हरपू*ल ङ्क्षसह ने बताया कि उदयपुर से चलने वाली १२९६६ ग्वालियर एक्सप्रेस का संचालन १४ मार्च से खजुराहो तक बढाया गया है। बुधवार रात १०.२० पर सिटी स्टेशन से रवाना होकर दूसरे दिन सायं ७.२० पर खजुराहो पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद सवेरे ८.५५ पर रवाना होकर अगले दिन सायं ६.१० पर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान जाने वाली ग्वालियर एक्सप्रेस क्रमांक १२९६६,आने वाली १२९६५ के परिवर्तन कर खजुराहो तक जाने वाली रेल क्रमांक १९६६६ एवं आने वाली रेल क्रमांक १९६६५ कर दिया गया है।

भारत में कुछ घंटो के लिए फेसबुक और 11 अन्य वेबसाइट ब्लॉक की गई?

0

फेसबुक इज डाउन? उनकी तरह कुछ अन्य लोगों ने भी ऐसी ट्विट पोस्ट किए है। उनकी तरह अगर आप भी भारत में और कुछ समय के लिए फेसबुक के न खुलने पर आश्चर्यचकित है तो यह मत सोचिए कि यह आपके पीसी , ब्राउजर या इंटरनेट कनेक्शन के चलते हुआ है।

तो फिर फेसबुक के न खुलने का असली कारण क्या था?

दरअसल भारत सरकार ने फेसबुक सहित 11 अन्य इंटरनेट कंपनियों को प्रयोग के तौर पर ब्लॉक किया था जिनके कंटेट भारतीय कानून के हिसाब से आपत्तिजनक हो सकते है। वेबसाइट मध्यरात्रि से कुछ पहले कुछ देर और सुबह  के लिए ब्लॉक की गई थी जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं को इसे एक् सेस करने में समस्या आई।

गौरतलब है कि भारत में फेसबुक के 40 मीलियन से अधिक उपभोक्ता है और भारत का बाजार फेसबुक के लिए बहुत बड़ा बाजार है। पिछले दिनों भारत सरकार ने फेसबुक, गुगल, याहू जैसी बड़ी कंपनियों को उनके आपत्तिजनक कंटेट और वीडियो सामग्री हटाने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर भारत में उनकी सेवाएं बंद करने की धमकी भी दी थी। बाद में यह मामला कोर्ट में भी पहुंचा था।

केवल ट्रायल किया गया था

हालांकि फेसबुक ने अपने कुछ कंटेट हटाने पर सहमति जताई थी। वैसे आज फेसबुक सहित कुछ वेबसाइटों को कुछ देर के लिए ब्लॉक करने की पूरी प्रक्रिया ट्रायल का हिस्सा थी और यह देखने का प्रयास था कि अगर भविष्य में इस तरह की कार्रवाई करने की जरूरत पड़ी तो वह कितनी सफल होगी।

अब नोकिया लॉन्च करेगी टैबलेट

0

उदयपुर,मोबाइल बाज़ार में धूम मचाने के बाद अब नोकिया टैबलेट पीसी के बाज़ार में भी उतरने की तैयारी में है। फिनलैंड की यह कंपनी इस साल के अंत तक बाज़ार में अपना टैबलेट पेश कर देगी। संभावना जताई जा रही है कि यह टैबलेट विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इस बात बाज़ार में फैली अफवाहों के मुताबिक नोकिया के टैबलेट में 10 इंच की स्क्रीन होगी। इसमें क्वॉलकॉम्स का डुअल कोर प्रॉसेसर भी लगा होगा।

ताइवान के टेक जर्नल डिजीटाइम्स की वेबसाइट के मुताबिक नोकिया इस टैबलेट का उत्पादन कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स को आउटसोर्स करेगी। नोकिया ने पहले बैच में दो लाख टैबलेट के उत्पादन का फैसला किया है। हालांकि, नोकिया के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि एपल ने हाल ही में न्यू आईपैड नाम से नया टैबलेट लॉन्च किया है। वहीं, बीएसएनएल ने भी भारतीय बाज़ार में टैबलेट उतारा है।

 

दशामाता तथा गणगौर पुस्तक लोकार्पित

उदयपुर, दशामाता तथा गणगौर भारतीय जीवनपद्धति के मूलाधार त्यौहारोत्सव हैं जिनका प्रारंभ होली के दूसरे दिन से ही हो जाता है। इसी को लक्ष्य में रखकर राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास ने दशामाता तथा गणगौर नामक दो पुस्तकों का लोकार्पण किया। इनमें से दशामाता व्रत डॉ. कविता मेहता तथा गणगौर व्रत डॉ. महेन्द्र भानावत द्वारा तैयार की गई हैं। इनमें व्रत कथाओं के साथ गाए जाने वाले लोकगीतों का सरस समावेश किया गया है। वेद व्यास ने कहा कि अपने गृहस्थ जीवन को सुखी, समृद्धिमूलक और सम्पन्न बनाए रखने के लिए महिलाएं वर्ष भर ही कोई न कोई व्रत, अनुष्ठान एवं संस्कार करती रहती हैं किंतु दशामाता एवं गणगौर में उनकी समग्रता झलकती है।

लोककलाविज्ञ डॉ. महेन्द्र भानावत ने कहा कि वैश्विकरण के बढ़ते प्रभाव ने भारत की समृद्ध परंपरा और विरासत को झकझोर दिया है। ऐसे में शिक्षा और रोजगार की तलाश ने युवक-युवतियां भारतीयता की अस्मिता और कलाचैतन्य को विस्मृत करती जा रही हैं। ऐसे प्रकाशन उन्हें अपनी निजता से जोडऩे और पुन: भारतीयता की ओर लौटने का रंग-रस देते हैं। इनके द्वारा महिलाएं यह भी जान सकेंगी कि उनके पास जो कलात्मक धरोहर है, वह कितनी उपयोगी, मूल्यवान और आधुनिकता में बने रहने के लिए आवश्यक है।

साहित्यकार डॉ. श्रीकृष्ण ‘जुगनू’ ने कहा कि ऐसी पुस्तिकाओं का न केवल शहरों में अपितु ठेठ गांवों तक में प्रसार होना जरूरी है। कारण कि देहातों की कला संस्कृति अभी भी अपने ठेठपन में बरकरार है। कहीं ऐसा न हो कि आधुनिकता की चकाचौंध में हम अपनी ही धरती और उसकी धडक़न को छोड़ पराए सत्व और सुगंध में इतराते नजर आएं।

दोनों ही मंदिरों के शिखरों पर हुई कलश स्थापना

नागदाह पर्वत पर पुन: विराजित हुई खींमज माता

उदयपुर, कैलाशपुरी में स्थित प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी के विश्वप्रसिद्ध मंदिर के समीप बाघेला तालाब के तट पर नागदाह पर्वत श्रेणी पर सैकड़ों वर्ष पूर्व खंडित हुए दो मंदिरों का श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट ने पुनर्निर्माण किया है। इनमें से एक मंदिर खींमज माताजी का है जिसकी मूर्ति वर्षों पूर्व तस्करों द्वारा चुरा ली गई थी जिसे ट्रस्ट ने सरकार से प्राप्त कर पुन: सुसज्जित कर दी है। इस मूर्ति की स्थापना चार दिवसीय वैदिक विधिविधान अनुसार सोमवार को जीर्णोद्धार किए गए मंदिर में की गई। नागदाह पर्वत पर खींमज माता मंदिर के पास ही जीर्णोद्धार किए गए नीमच माताजी के मंदिर पर भी कलश स्थापना की गई।

चार दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव एवं नवचंडी महायज्ञ : उक्त दोनों ही मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात सिटी पैलेस में रखी गई खींमज माता जी की मूर्ति को 9 मार्च को संपूर्ण साज-सज्जा कर सुसज्जित वाहनों के साथ पैलेस लवाजमे एवं पैलेस बैण्ड की धुन पर समारोहपूर्वक मंदिर तक ले जाया गया। जहां चार दिवसीय प्रतिष्ठा एवं नवचण्डी महायज्ञ के लिए नौ वेदियों पर 15 पंडितों ने पंडित जगदीश चन्द्र शास्त्री के निर्देशन में विधि विधान पूर्ण किए। सोमवार को दोनों ही मंदिरों पर कलश स्थापना के साथ खींमज माताजी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापित की गई।

 

यूआईटी अफसरों को कमरे में बंद किया

उदयपुर, एक खवाड़े से बंद रोड़ लाइट पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एक घंटे तक नगर विकास प्रन्यास के अभियंता के कक्ष को ताला लगाकर बंद कर दिया।

सूत्रों के अनुसार ाश्हर के समीप स्थित बेदला गांव में नदी की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। उसके तहत प्रन्यास ने सडक़ लाइटों को चालू करने की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू किये बगैर रोड लाइट बंद कर दी। करीब एक पखवाड़े से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश आज भडक़ गया और पूर्व पार्षद फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज ग्रामीण नगर विकास प्रन्यास कार्यालय पहुंचे जहां अधिशाषी अभियंता के कक्ष पर जाकर ताला जड़ दिया। उस समय अभियंता हाड़ा व चार अन्य अधिकारी हाडा के कक्ष में बैठे हुये थे। कमरे का ताला लगता देख तीनों अधिकारी पिछले दरवाजे से बाहर निकल गये। इस पर कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकलता देख पिछले दरवाजे पर भी जाकर बाहर से नकूचा लगा दिया। तीन अधिकारियों के बाहर निकलने पर अभियंता अकेले कमरे में रह गये।

सूचना पाकर प्रन्यास सचिव आर.पी. शर्मा व अध्यक्ष रूपकुमार खुराना ने आक्रोशित लोगों को समझाया और दो दिन के भीतर लाइटें चालू करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने ताला खोला।पूर्व पार्षद का कहना है कि स्वयं ने कई बार फोन कर लाइट दूरस्त करने की बात कही यही नहीं बेदला गांव सरपंच गोपाल कंवर राठौड़ ने भी कई बार प्रन्यास अधिकारियों को अवगत कराया।

पेड़ ने ली जान

उदयपुर , शहर के शास्त्री सर्कल चौराहा के समीप स्थित एक पुराने पेड़ के आज अचानक गिरने पर उस दौरान टेम्पो लेकर गुजर रहे एक टेम्पो चालक की दबने से मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार छीपा कॉलोनी आयड़ निवासी मोहम्मद अयूब (46) पुत्र गुलाम रसूल आज सवेरे करीब साढ़े आठ बजे देहली गेट से टेम्पो लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गुरूद्वारा व छात्रावास के बीच स्थित एक पुराना पेड़ अचानक टेम्पो पर गिर गया जिससे चालक को बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिल पाया । लोगों ने तुरंत इसकी सूचना भूपालपुरा थाने पर दी।पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलाकर पेड को हटाया और टेम्पो में घायल हालत में पड़े चालक अयूब को तुरंत एमबी चिकित्सालय में पहुंचाया। करीब तीन घंटे के उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के साथ ही परिजन व अन्य परिचित लोग मुर्दाघर पहुंचे। समाज के लोग इसके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये जिला कलेक्ट्री पहुंचे और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।

इधर, जिला कलक्टर ने 20 हजार का मुआवजा दिया एवं जबकि नगर परिषद को इस संबंध में पीडित के परिवार नेे लिखित में रिपोर्ट दी है जिस पर बोर्ड बैठक में 50 हजार रूपये तक का नगर परिषद द्वारा मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया।

क्षेत्र में स्थित एक मटकी व्यवसायी ने बताया कि नगर परिषद में इस पेड़ को हटाने के लिए पूर्व में कई बार वह स्वयं परिषद कार्यालय जाकर शिकायत कर चुका है परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज एक टेम्पों चालक को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उसने यह भी बताया कि इसके पास ही एक और पेड़ अभी भी जर्जर अवस्था में खड़ा है जो कभी भी गिर सकता है।

शहर में अब तक होर्डिंग्स व पेड़ गिरने से कई व्यक्ति द्वारा अपनी जान देने के बावजूद भी प्रशासन ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है। जिसका खामियाजा आम शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

आयड़ निवासी मृतक अयूब अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोडक़र गया। घर में कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति था। उसके पत्नी के अलावा एक पुत्र व तीन पुत्रियां है।

पेड़ सिर पर गिरने से मृत्यु की घटना शहर में इससे पूर्व भी हो चुकी हैं। विगत दो वर्ष पूर्व ही चेटक सर्कल मार्ग पर स्थित जयश्री फ्लोवर्स के पास स्थित एक पुराना पेड़ आयड़ निवासी साबिर (27) पर गिरा था। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वह अपने पिता के लिए चेटक से दवाई लेकर अपने बच्चे व मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहा था।

 

राजस्थान पत्रकार संघ (जार) में नेतृत्व लडाई जोरों पर

उदयपुर, जार की जिला इकाई में विगत लम्बे समय से खिंचतान चल रही है। अधिकांश सदस्यों का अध्यक्ष एवं महामंत्री की कार्यशैली को लेकर विरोध है। प्रदेश अध्यक्ष दाधीच के निर्देश पर रविवार को गुलाब बाग में सम्पन्न जार की बैठक में संगठन के चुनाव शीघ्र कराने पर विचार विमर्श किया गया।

इधर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने जयपवुर से दूरभाष पर बताया कि ओमेन्द्र दाधीख् जयपुर इकाई के अध्यक्ष थे। जयपुर जिला इकाई को भंग करने पर अब किसी पद पर नही है लेकिन वे स्वयं को प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए संगठन के नियमों के विरूद्घ कार्य कर रहे है जिनके विरूद्घ शीघ्र कार्रवाही की जायेंगी।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जार की २५ इकाईयां है तथा १४०० सदस्य जुडे हुए है। प्रदेश कार्यकारिणी शीघ्र ही जिला इकाईयों का पुनर्गठन करेंगी। लेकिन तब तक भानावत ही उदयपुर इकाई के अध्यक्ष रहेंगे।

दूसरी ओर कथित रूप से नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष ओमेन्द्र दाधीच का कहना है कि ललित शर्मा को गत दिसम्बर माह में ही सर्वसम्मति से हटाया जा चुका है। दाधीच ने दूरभाष पर बताया कि प्रदेश में संगठन की २२ इकाईयों का शीघ्र पुनर्गठन किया जाएगा। उदयपुर के लिए दिनेश गोठवाल का संयोजक मनोनीत किया गया है।

बहरहाल जार में नेतृत्व की लडाई प्रदेश से लेकर जिला इकाई तक पूर्ण उबाल पर और इससे जुडे सभी सदस्य भ्रम की स्थिति में है।