अरविंद सिंह मेवाड का ६८वां जन्मोत्सव आज

0

उदयपुर, १२ दिसम्बर। महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, उदयपुर के चेयरमेन अरविंद सिंह मेवाड का ६८वां जन्मोत्सव गुरूवार को यहां सिटी पैलेस परिसर स्थित शंभूनिवास पैलेस में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आगामी नूतन वर्ष २०१३ के लिए प्रकाशित पैलेस के वार्षिक केलेण्डर का लोकार्पण भी किया जाएगा। महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड के ६८वें जन्मोत्सव पर गुरूवार को शंभूनिवास पैलेस में सुबह १० बजे कैलाशपुरी स्थित परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगजी से प्राप्त आस्का प्रदान कराई जाएगी।

रशीद पर भी ५० हजार का ईनाम

0

उदयपुर, १२ दिसम्बर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने शहर के एक ओर अपराधी पकडवाने पर ५० हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। इससे पूर्व आये दिनों व्यापारियों को प*ोन पर धमकी देकर पि*रौती मांगने वाले अपराधी आजम पर ५० हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपी रशीद के खिलाफ शहर के कई थानों में खिलाफ हत्या, अपहरण, फिरौती, लूट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मामले चल रहे है। इन प्रकरण में भी आरोपी लम्बे समय से फरार हो उदयपुर का चिन्हित अपराधी है। रशीद पिछले दिनों एक विवाह समारोह से अपनी पुरानी रंजिश के चलते इमरान उर्प* टोंकियो के अपहरण व हत्या के मामले में भी वांछित चल रहा है। इस अपराधी पर पहले २ हजार का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद इस ईनाम को बढाकर ४ हजार कर दिया था। फिर भी गिरप*त में नहीं आने पर इसकी प*ाइनल पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक को जयपुर भेजी गई। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने ५० हजार रूपए ईनाम घोषित किया।

12-12-12 का योग: कुछ खास है आप के लिए

0

उदयपुर । ऐतिहासिक क्षण के दौरान हर किसी की चाहत होती है कि वह कुछ नया करे जिससे उसका जीवन खुशहाल बनें और जिंदगी भर के लिए उसे याद किया जाए। बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग [12.12.12] कई अर्थो में शताब्दी का सबसे अनोखा समय होगा। हालांकि माया कैलेंडर की ओर से इस दिन दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी की गई हैं। लेकिन यह व्यर्थ जा सकता है क्योंकि इस दिन लोग अनोखा करने की योजना बनाने में जुटे हैं। कुछ लोग इस शुभ दिन को शादी के बंधन में जुड़ने को तैयार है तो कुछ ने इस तारीख का चयन मां बनने के लिए किया हैं। अंकज्योतिष के अनुसार इस दिन 12 बजकर 12 मिनट पर 12 की ऐसी आवृति होगी जब वर्ष, माह तिथी, घटा व मिनट एक ही अंक पर आ टिकेंगे। भारतीय ज्योतिष और दर्शन में भी इसे खासतौर पर शुभ और मंगलदायक माना जा रहा है।

इस दुर्लभ अवसर के बारे में जानकारी देते हुए अंकज्योतिष ने कहा कि अगर हम 12/12/12 या 12/12/2012 को जोड़ते है तो यह अंक 5 और 9 आता हैं, जो मंगल और चांद का नंबर होता हैं। उसी तरह अगर हम 2 और 1 को जोड़ते है तो 3 अंक पाते हैं, जो जुपीटर ग्रह का नंबर है। इस तरह से 5, 9 और 3 नंबर का संयोग खुशनुमा और शांत ग्रहों को एक साथ जोड़ता हैं। डॉ चोपड़ा कहते है कि अंकज्योतिष के गुण के अनुसार इस दिन लोग कुछ नया करने को बेहद इच्छुक है।

माया कैलेंडर के दुनिया के समाप्त होने संबंधी भविष्यवाणी के संबंध में पूछे जाने पर डॉ चोपड़ा ने कहा कि इस दिन ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले नव वर्ष 2013 को हम सभी सुरक्षित एवं खुशनुमा माहौल में स्वागत करेंगे। डॉ चोपड़ा ने आगे कहा कि इस दिन को लोग आसानी से याद रख सकते है इस कारण भी इस दुर्लभ अवसर पर लोग कुछ नया करने को लेकर उत्साहित हैं।

वहीं, युवाओं में इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। दिल्ली के कई फॉर्म हाउस इस अनोखे दिन में शादियों के लिए बुक किए जा चूके हैं।

दुर्लभ अवसर :-

कई योगों के साथ सौ साल बाद आ रहे इस दुर्लभ अवसर को भारत ही नहीं पश्चिमी देशों में भी विशिष्ट आंका जा रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर में असंख्य लोगों ने इस दिन अपने शुभ कायरें को करने की योजना बनाई है। इसमें विवाह समारोह के अलावा नई वस्तुओं को घर में या अपने जीवन में लाना शामिल है। ऐसा ही ऐतिहासिक पल दिसंबर में आ रहा है। ऐसा संयोग बना है कि दिसंबर महीने में दिन, महीने, वर्ष तीनों में 12 का अंक शामिल हो रहा है। दिन भी शुभ है। यह दिन है बुधवार का। इस दिन 12/12/12 एक साथ ही तीन एक और तीन दो की संख्या है।

अंको का खेल:-

न्यूमेरोलॉजिस्ट के मुताबिक, 12 दिसंबर,2012 को बुधवार अनुराधा नक्षत्र, धृती योग, विषकुंभक करण, प्रात: 7.48 मिनट तक है। चंद्रमा दिनमान वृशिचक राशि में है। उस दिन मार्गशीष कृष्ण की चर्तुदशी तिथी भी है। हालाकि इस दिन कोई वैध विवाह मुहूर्त तो नही है, लेकिन अंक विज्ञान के अनुसार 12-12-12 याने 3 3 3=9 होता है। यह तारीख मंगल कार्य के लिए उत्तम है।

पंडितों और ज्यातिषाचार्यो के अनुसार:-

12 के छ आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा।

राशियों पर प्रभाव :-

मेष, वृषभ, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए ये योग अशुभकारी रहेगा।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने चुनावी वादे किये

उदयपुर बार एसोसिएशन का चुनावी माहौल चरम पर है अध्यक्ष पद के तीनों दावेदार अपना पूरा दम खम लगा रहे है। इसी माहौल के चलते एसोसिएशन सभागारमें आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने चुनावी वादे किये और अधिवकताओंके सवालों के जवाब देते रहे।

आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान पूरे समय नोन प्रेक्टिस वकीलों के बारे में अधिवकता सवाल पूछते रहे लेकिन तीनों उम्मीदवारों में से किसी ने संतोषपुर्वक जवाब नहीं दिया। अधिकतर अधिवक्ताओं का कहना है कि कई लॉ के स्टूडेंट को सनद मिल जाती है ओर वह बार एसोसिएशन के सदस्य बन जाते है लेकिन उनका वकालात से कोई लेना देना नहीं है वह अदालत मे निरन्तर प्रेक्टिस नहीं कर रहे है ऐसे सदस्यों को बार एसोसएिशन से हटाना चाहिए लेकिन अपने वोट बैंक के चलते किसी भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने यह नहीं कहा कि वे अपने अगले कार्यकाल में ऐसा करने का प्रयास करेंगें । वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी जो अभी इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए खडे हुए है। वह अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांगते रहे और अगला मौके पर खरे उतरने के वादे करते रहे ओर पूर्व कार्यकाल मे बच गयी घोषणा जैसे वकीलों के चेम्बर, अधिवक्ताओं के लिए निवास आवंटन आदि को अपने अगले कार्य काल में पूरा करने के वादे किये। पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया ने भी कहा कि वर्तमान मे चल रही गुटबाजी को खत्म किया जाएगा और वकीलों के चेम्बर हाईकोर्ट बेंच जैसी चुनावी घोषणाएं की। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारपर खडे मनीष श्रीमाली सबसे आगे रहे उन्होने वकीलों के आवास और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पर कहा कि अगर मुझे आप लोगों ने जीताया तो में जब तक यह दोनो मांगे पूरी नहीं होती वह अदालत में कदम नहीं रखेगें।

सवाल जवाब में जब एक अधिवक्ताओं ने चुनावी खर्चे पर सवाल उठाया तो हाल में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने हो हल्ला कर सभा सर्माप्त कर दी। उल्लेखनिय है कि बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान प्रत्याशी अपनी तरफ से रोज खाने पीने की पार्टी का आयोजन करते है।

राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम

जिला स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन से शुरू होगा समारोह

उदयपुर, वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल १३ दिसम्बर को पूर्ण होने जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा । जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया गुरूवार प्रात: १०.३० बजे सूचना केन्द्र में चार वर्षों की उपलब्धियों को दिग्दर्शित करती हुई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर समारोह का शुभारंभ करेंगे।

जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात मालविया उदयपुर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, फ्लेगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित पुस्तिका ‘‘उदयपुर जिला दर्शन’’ का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे मीडिया प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होकर जिले एवं प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्यिों की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य समारोह प्रात: ११ बजे भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होगा जिसे प्रभारी मंत्री मालविया मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। समारोह में जिले भर से आए जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा करेंगे। समारोह में चित्तौडगढ सांसद डॉ.गिरिजा व्यास, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं २० सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष छगन लाल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

विद्यार्थियों को लैपटॉप,साइकिल एवं स्वीकृति पत्र भी दिये जाएंगे : भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ११ विद्यार्थियोंं को लैपटॉप, ११ छात्राओं को साइकिल, ११ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र तथा ११ श्रमिकों को साइकिल क्रय करने के लिए वॉउचर प्रदान किये जाएंगे।

संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने किया निरीक्षण

यपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर ने मंगलवार को नगर परिषद् परिसर में आयोजित किये जो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया एवं कार्यरत अधिकारियों से कहा कि वे इस शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें।

संभागीय आयुक्त ने परिषद् आयुक्त से कहा कि उन्हें नगर विकास प्रन्यास द्वारा हस्तान्तरित कॉलोनियों की पत्रावलियां यहां मंगाए और जो कार्य नगर विकास प्रन्यास द्वारा किया जाना संभव नहीं है वे कार्य वे स्वयं शिविर अवधि में निराकरण करें।

अब तक ४८ पट्टे वितरित : नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने इस अवसर पर बताया कि अभियान के तहत मुख्य चरण के शिविरों के दौरान २६४ आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से सोमवार तक अभियान में ४२ स्टेट ग्रांट एक्ट तथा ४ कच्ची बस्ती नियमन के पट्टे जारी किये। इसी तरह से खांचा भूमि के दो पट्टे भी दिये गये। इस अवधि में ४ लाख ५२ हजार लीज राशि, ९ लाख ३८ हजार ५९४ रुपये नगरीय विकास राशि का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान ३३ लीज प्रमाण पत्र एवं २१ भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दिनेश कोठारी ने शिविर में हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। नगर परिषद् सभापति श्रीमती रजनी डांगी, पार्षद खलील मोहम्मद, राज कुमारी मेनारिया, प्रेम सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।

’’यो यो हनीसिंह नाइट’’

पंजाबी पॉप स्टार और रॉकिंग परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरने वाले हनीसिंह १३ दिसंबर को अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से शहरवासियों को साथ झूमाएंगे। वे अपनी नई एलब्म शेटन ट्युर का प्रोमो भी करेंगे। एवरशइन इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित यो यो हनीसिंह नाइट में माफिया मंदेर, डीजे देव और लिल्बी, ताबड तोड, पार्टी नाइट आदि पर लाजवाब प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही शेटन ट्युर की कुछ झलकियां भी लोगों के लिए खास होगा।

हजारों एंट्री टिकट बिके : पेसिफिक कॉलेज के मैदान में होने वाले इस शो के हिस्सा लेने के लिए पांच हजार से अधिक एंट्री टिकट बिक चुके हैं। बावजूद इसके भी लोगों की कतार कम नहीं हो रही है। अलग अलग श्रेणियों में उपलब्ध इन टिकट की खरीद के लिए मारामारी मची हुई है।

शाम ७ बजे से जमेगी नाइट : एवरशाइन इवेंट कंपनी के साकेत शर्मा ने बताया कि हनीसिंह नाइट शाम ७ बजे से शुरू होगी। देर रात १०.३० बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान हनीसिंह द्वारा नॉन स्टॉप परफॉर्मेंस दी जाएगी। कार्यक्रम में उनके सहयोगियों द्वारा भी जलवे बिखेंरे जाएंगे।

रंगारंग प्रस्तुतियॉं 14 से

उदयपुर, कला और संस्कृति मेले में लोक कलाकारों के मनोरम प्रस्तुतियॉं १४ से १६ दिसम्बर को कला की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर होगी ।

संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कला और संस्कृति मेले २०१२ में लोक कलाकारों की मनोरम प्रस्तुतियॉं १४ से १६ दिसम्बर को संस्था के मुख्य रंगमंच पर होगी । उन्होंने बताया कि इस समारोह में किशनगढ का चरी घूमर नृत्य, ख्याल दल की हास्य प्रस्तुतियॉं, सहरिया क्षेत्र के कलाकारों की स्वॉंग प्रस्तुतियॉं, मेवाड का प्रसिद्घ गवरी नृत्य, बाडमेर -जैसलमेर के लंगा-मांगणियार कलाकरों की लोकगीत-वाद्य प्रस्तुतियॉं, कालबेलिया दलों के लोक नृत्यों के साथ राजस्थान की प्रसिद्घ बारात, भवाई , घूमर आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियॉं मुख्य आकर्षण होंगे ।

 

ट्रेलर-बस भिडन्त में एक मरा, 5 घायल

उदयपुर, शहर के समीप चीरवा घाटे में ट्रेलर व बस की भिडंत हो गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा पांच जने घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सवेरे उदयपुर देलवाडा रोड चीरवा घाटे में ट्रेलर व बस की भीडंत हो गई हादसे में बस सवार गायत्री नगर सेक्टर ५ निवासी रणजीत चितारा(३५) पुत्र सोहनलाल की निचे बदने से मृत्यु हो गई तथा सेक्टर १४ निवासी मानस चौधरी पुत्र हरिप्रसाद चौधरी, पालडी निवासी वेणीसिंह पुत्र खेम सिंह राजपूत, यादव कोलोनी अंबामाता निवासी जयपारिख पुत्र ओमप्रकाश, मोली बेदला निवासी हुकमा राम पुत्र किशनलाल नागदा, बस चालक बैरण निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र विजय सिंह घायल हो गये। देलवाडा स्थित देवीगढ पैलेसे होटल की बस मंगलवार सवेरे देलली गेट से स्टाफ को लेकर जा रही थी। बीच रास्तें चीरवा में सामने से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर देमारी जिससे रणीजत चितारा की मोके पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद चालक मोके से फरार हो गया। हादसे के सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मदन मोहन ए एस आई ने मोके पर पहुच कर मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया एवं चार घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय भर्ती करया तथा प्रहलाद को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।रणजित होटल देवीपेलेस मे सुपरवाईजर पद पर काम करता था। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक के खिलाप* प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

 

दुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में,11-12-2012

0
अर्जेंटीना में लोकतंत्र की 29वीं सालगिरह का जश्न मनाया गया. लोकतंत्र और मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रैली में थियेटर ग्रुप फ्यूरेजा ब्रूटा ने कलाबाजियाँ दिखाईं जिसका आनंद अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नानडेज डी कर्चनर ने भी लिया.
विस्कॉनसिन में एनएफएल फुटबॉल मैच के शुरुआत होने का इंतजार कर रहा एक उत्साहित प्रशंसक.
घाना की राजधानी एक्ररा में जॉन महामा को दोबारा चुने जाने के बाद सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने मनाया जीत का जश्न
हवाई में वेन्स ट्रिपल क्राउन का शीषर्क जीतने के बाद सेबेस्टन जीएस्ट को सर्फ बोर्ड पर ले जाते प्रशंसक
सिएटल के सिटी हॉल में विवाह के प्रणयसुत्र में बंधने के बाद अपनी खुशी का इज़हार करते ब्रेड और जे मैक्कान्ता. वाशिंगटन के तीन राज्यों में से एक ने नवंबर महीने में समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे कर ऐतिहासिक निर्णय लिया था.
लेबनान के शहर त्रिपोली में हुई हिंसा के बाद सड़कों पर गश्त लगाती सेना. रविवार को सीरिया की सरकारी सेना और विपक्ष के बीच हुई झड़प में छह लोग मारे गए और 40 घायल हो गए थे
हज़ारों की संख्या में वैक्स विंग पक्षी ग्रेट ब्रिटेन का रुख कर रहे हैं. अपने मूल स्कैडिनेवियन क्षेत्रों में भोजन नहीं मिलने के कारण ये पक्षी ब्रिटेन का रुख करते हैं.
सेट्रल लंदन के केथेडरल में क्रिसमस में कैरोल गाता 13 साल का हैरी जैक्सन.हैरी जैक्सन सेंट पॉल केथेडरल स्कूल में क्रिसमस कैरोल गाने वाली टीम का प्रमुख गायक है.क्रिसमस इन गायकों के लिए सबसे व्यस्त समय होता है.
जापान में भारी बर्फबारी की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है.नगानो शहर में परिवहन का इंतजार करते छात्र.