मेडिकल छात्रों ने किया पेट्रोल पम्प पर हमला


उदयपुर, आपसी कहासूनी के बाद वापस आये मेडिकल छात्रों ने हमला कर पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड की तथा दो कर्मचारियों को घायल कर दिया।

सूत्रों के अनुसार बुधवार रात में चेतक स्थित आपाजी नवीन चन्द्र पेट्रोल पम्प बाइकों पर सवार होकर आये मेडिकल छात्रों ने लट्ठ, सरिये से तोड फ़ोड कर दी तथा इस दौरान केबिन में बैंठे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिससे नवीन नागदा (४५) व प्रेमशंकर जोशी घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अरावली चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण किया। पुलिस ने नवीन की रिपोर्ट पर १५ छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रात में शराब के नशे में बाइक पर दो मेडिकल छात्र पेट्रोल भरवाने आये। इस दौरान गलत दिशा से बाइक ले जाते समय कर्मचारी की बाइक निचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस पर कर्मचारी नवीन पुत्र कन्हैयालाल नागदा ने छात्रों को बाइक ठीक करवाने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने पर छात्र का चश्मा निचे गिरने पर टूट गया मामला बढने पर मेडिकल छात्रों की भीड मौके पर इकठ्ठा होने से माहौल गर्मा गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाईश कर १ हजार रूपये छात्र को देकर दूसरे दिन सवेरे आकर क्षतिग्रस्त ठीक करने की बात कहते हुए रवाना कर दिया। करीब एक घंटा बाद लट्ठ व सरिये लेकर आये बाइक पर आये १५-२० मेडिकल छात्रों ने तोड फ़ोड कर पेट्रोल पम्प मशीन क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान केबिन का किंवाड तोड कर कर्मचारियों पर दनादन हमला कर पुलिस के आने से पहले हमलावर छात्र मौके से फरार हो गये।

 

रेजिडेंट डॉक्टर गुनाहगार , प्रिंसिपल लापरवाह

उदयपुर एम् बी हॉस्पिटल में आठ जुलाई को रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा परिजनों से मारपीट और मिडिया से बादसलूकी के मामले मै प्रशासनिक जांच कमिटी की और से सोंपी गयी रिपोर्ट में सीधे तौर पर मरीज व् उसके परिजनों से मारपिट, मिडिया व् पुलिस कर्मियों से बदसलूकी और गैर जिम्मेदाराना व्यहवार के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों को दोषी माना है और इसी घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर हॉस्पिटल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है ।

ए डी एम् सिटी यासीन पठान की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट के आधार पर रेजिडेंट डॉक्टर कप्तान सिंह , डॉ . चेतन भोले , चेतन राणा , ने अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मिल कर मरीज के परिजन जितेन्द्र सिंह उसकी पत्नी तथा मरीज ( जितेन्द्र सिंह की माता ) के साथ मारपीट की तथा कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर उतरने में सक्रीय भूमिका निभाई है ।

रिपोर्ट में यह भी कहा है रेजिडेंट ने थाने में गलत तथ्य दिए है क्यों की भला एक आदमी जिसके साथ दो महिलाए है और एक मरीज है वो भला २० – २५ डॉक्टरों को केसे पिट सकता है जबकि हकीकत तो यह है की मरीज व् उसके परिजन के साथ हो रही मारपीट के बिच पुलिस ने आकर उन्हें बचाया ।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की बिच बचाव करने गए पुलिस कांस्टेबल को भी डॉक्टरों ने ऊँगली मरोड़ कर तोड़ देने की धमकी दी । तथा घटना का कवरेज करने गए मिडिया कर्मियों से भी रेजिडेंट डॉक्टर मारपीट पर उतारू हो गए और उनके साथ बाद सुलुकी की ।

जिला कलेक्टर हेमंत गेरा ने रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी है ।

इधर संघर्ष कर रहे मेवाड़ क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने तय किया है की १३ अगस्त तक धरना स्थगित करदिया गया है क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने कहा है की १३ अगस्त तक यदि सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है तो १३ अगस्त को सर्व समाज की बैठक राखी जायेगी और १४ अगस्त से उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।

कप्पू ने किया ५८वीं बार रक्त दान

उदयपुर। समाजसेवी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने अपने ४७वें जन्मदिवस पर ५८वीं बार रक्तदान कर उदयपुर के लिये एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ब$डी सादगी के साथ अपना ४७वां जन्मदिन महाराणा भूपालज चिकित्सालयर चिकित्सालय में रत्त*दान कर मनाया। कप्पू ने उदयपुर की जनता से अपील की है कि रत्त*दान करने से डरे नहीं व ज्यादा नहीं तो कम से कम एक साल में एक बार अपने जन्मदिवस पर तो रत्त*दान अवश्य करें।

पेंशन दिलाने का झांसा देकर मां-बेटी का अपहरण

उदयपुर, वृद्घावस्था पेंशन बढाने का झांसा देकर कार में सवार बदमाश मां एवं पुत्री का अपहरण कर ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कालका माता रोड निवासी भमरी बाई पत्नी ठाकुर गमेती ने कोडियात निवासी ऊंकार पुत्र मगना गमेती, मेरडी बूझ$डा निवासी देवा पुत्र कन्हैयालाल गमेती, गोपाल पुत्र पन्नालाल गमेती, परसराम पुत्र रतनलाल तेली, ऊंकार पुत्र कन्हैयालाल, सुरेश पुत्र कन्हैयालाल, मीठालाल पुत्र उदयलाल, सोहन पुत्र तुलसीराम गमेती, प्रकाश पुत्र रामा गमेती के खिलाप* मां व बहिन का अपहरण कर ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया कि ८ जुलाई १२ सवेरे बहिन दुर्गा, मां गेंदीबाई को मिलने आई थी। इस दौरान दो कारों में सवार होकर आये आरोपी मां की विधवा पेंशन बढाने एवं दुर्गा को विधवा पेंशन दिलाने के बहाने दोनों को कार में बिठाकर अपहरण कर ले गये। मां व बहिन के वापस घर नहीं लौटने, इधर-उधर तलाश की तथा रिश्तेदार से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पैंथर का आतंक

तीन दिन में दो बकरीयो को निगला दो को मारा

बांसवाडा, । विगत कुछ दिनों से तलवाडा सीमा से लगते खनन क्षेत्र खेमातलाई से कोठारा, पुजाबांरा में पेथंर के आतंक से लोगो में भय व्याप्त है। विगत तीन दिनो में दो बकरीयो को एठा के ले गया वही दो को मार गया। कोठारा के प्रमोद, खेमातलाई के नरपत के यहा से एक-एक बकरी को उठा ले गया वही एक-एक बकरीयो को मार गया। जिससे लोगो में भय व्याप्त है। मगंलवार को साय: ६ बजे के लगभग खेमातलाई क्षेत्र में खेत में चर रही बकरी के बच्चे के शिकार के दौडा आया लेकिन पास में स्थित महिला के चिल्लाने से बकरी के मेमने को वह लप्फरो में नही ले जा सका और शिकारी को छोग गया लेकिन रात के दो बजे वापस शिकार के लिए आया लेकिन कस्बेवासीयो ने आग लगा रखी थी जिसे देख वह वापस चला गया। दुसरी और पेथर को लेकर वनकर्मीयो की भी दौड लग रही है। महेन्द्र रावल ने बताया कि दिन में दो बार-बार दौडना पड रहा है।

रणबीर कपूर की पेशी कल

उदयपुर,। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने के मामले में पि*ल्म अभिनेता रणबीर कपूर शुक्रवार को अदालत में पेश होगें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम सं.१ के पीठासीन अधिकारी सिद्घेश्वर पूरी द्वारा जारी सम्मन रणबीर तक पहुंचाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि ३१ मई को गणगौर घाट पर ’’ये जवानी है दिवानी’’ पि*ल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर से सार्वजनिक तौर पर सिगरेंट पी थी जिस पर जगदीश चौक निवासी हरीश पुत्र मुरलीधर वैष्णव ने रणबीर कपुर के खिलाप* सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने का प्रकरण दर्ज कराया था।

२६ जून को रणबीर को उदयपुर कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन सम्मन उस तक नहीं पहुंचा और रणबीर नहीं आए। अब अधिकारियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार रणबीर को सम्मन तामिल करवा दिया गया है और २७ जुलाई का उन्हे कोर्ट में उपस्थित होना है। अटकले लगाई जा रही है कि रणबीर तो नहीं लेकिन उनकी तरप* से उनका वकील या अन्य कोई कोर्ट में जरूर पेश होगा।

Image Credit: UdaipurPost.com

कलाल महा सभा का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर, सर्ववर्गीय कलाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ समारोह २७ जुलाई को सेक्टर १४ सुहालका भवन में आयोजित होगा। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल और योजना आयोग की उपाध्यक्षा मांटेक ङ्क्षसह आहलुवालिया बतौर मुख्य अतिथिी होगें। समारोह में देश के अलग अलग राज्यों से १५ से २० सांसद विधायक भाग लेगें ओर समाज के ४०० प्रतिनिधि होगें। कार्यक्रम में महासभा ने विभिन्न समितियों का गठन किया जो अतिथियों का स्वागत करेगें।

महादेव के जयकारों के साथ निकली कावड यात्रा

उदयपुर, । नागपंचमी पर गंगोदभव कुण्ड से शिव महोत्सव समिति द्वारा आयोजित काव$ड यात्रा में दो हजार काव$ड यात्रियों ने कन्या भ्रुण को रोकने के संकल्प के साथ जोश खरोश के साथ २२ किमी की यात्रा उबेश्वर पर पूर्ण की।

सुबह कावड यात्री छोटे छोटे बनियान पहने गंगुकुण्ड आ गये और साथ ही उनको विदा देने वालों की भीड लग गयी गंगुकुण्ड का माहौल एक बार भत्ति* मय हो गया। सुबह ७ बजे जयकारों के बीच गंगाजल कलश व गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना संसदीय सचिव गजेन्द्र ङ्क्षसह शत्त*ावत ने, गीतानंद महाराज,भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुई तथा पूजीत कावड का सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा को दी तथा अच्छी वर्षा की कामना लेकर उबेश्वर रवाना किया। शिव के जयकारों कन्या भ्रुण रोकने का संकल्प लिया। काव$ड यात्रियों में लगभग ५०० महिलाएं थी। काव$ड यात्रा में सबसे आगे हरिद्घार से लाये गंगाजल से भरा ताम्रकलश लिये बेलगाडी चल रही थी। उसके पीछे यज्ञनारायण शर्मा व माहर ङ्क्षसह देवडा कावड यात्रियों का नेतृत्व करते चल रहे थे। शहर के जिस मार्ग से गुजरी सब जगह शिव भत्त* स्वागत करते नजर आये। काव$ड यात्री कंधे पर काव$ड उठाये जहां से निकले माहौल भत्ति*मय हो गया।

महिला आयोग अध्यक्ष ने न्याय के आश्वाशन का झुनझुना थमाया

सराडा में महिला को निर्वस्त्र करने का मामला

घटनास्थल का दौरा किए बगैर हो गई कार्रवाई

उदयपुर,। सराडा क्षेत्र में प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने की घटना की जांच के लिए उदयपुर पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष टीम सहित औपचारिकता पूर्ण कर पुलिस एवं पंचायत को क्लीन चिट दे गई। टीम ने घटनास्थल का दौरा कर किए बगैर सर्किट हाउस के वातानुकूलित कमरें में कार्यवाही निपटा दी तथा बंद कमरे में पीडिता से वार्ता कर उसे न्याय के आश्वासन का झुंझुना थमा दिया।

उल्लेखनीय है कि सराडा गांव में विवाहिता व उसके प्रेमी को पंचायत, विवाहिता के पति तथा गांव वालों ने कई सौ लोगों के बीच निर्वस्त्र कर पेड से बांधा तथा प्रताड़ित किया। इस घटना की देश भर में आलोचना हुई तथा राजस्थान शर्मसार हुआ।

मामले की जांच करने व पीडिता को न्याय दिलाने दिल्ली से महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा सुबह उदयपुर पहुंची और घटनास्थल पर जाने के बजाय पीडिता को यही उदयपुर में सर्किट हाउस या एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के बीच किसी गोपनीय स्थान पर मिली। पीडिता ओर उसके भाई से घटना के बारे में जानकारी ली। कुछ देर की मुलाकात व पुलिस की लिखित कार्यवाही के आधार पर अपनी जांच पुरी कर ली तथा १२.३० बजे जांच पूरी कर प्रेस कांफ्रेंस बुला ली। तथा पत्रकार वार्ता मे बताया कि पीडिता से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है । पीडिता को शीघ्र ही न्याय दिलाया जायेगा तथा इस केस को ऑफीसर केस स्कीम में लिया जाएगा । पीडिता के साथ हुए कृत्य में जो महिलाएं शरीक थी उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाये तथा पीडिता के पूनर्वास के प्रयास किये जाये। पत्रकार वार्ता में ममता शर्मा ने अपनी बात तो रख दी लेकिन पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पायी यहां तक की उन्होंने तो पंचायत और पुलिस को भी क्लीन चिट दे डाली कि यह जो भी घटना हुई है वह पारिवारिक घटना है इसमें पंचायत का कोई लेना देना नहीं है। जबकि फ़ोटो और वीडियों कुछ और ही बयां कर रहे है कि यह घटना पंचों के बीच उनके कहने पर हुई। पुलिस का पक्ष लेते हुए कहा कि हमकों पीडिता ने बताया कि पुलिस के आने के बाद मेरे साथ ज्यादती नहीं की वरना वे मेरी नाक काकट कर गधे पर बेठाने वाले थे। जबकि सर्वविदित है कि पुलिस की मौजुदगी में गांव वालों ने जीप को रोक कर महिला को उतारा और उससे मारपीट की। पत्रकारों के सारे सवालों को टालती रही और घटनास्थल पर जाने की बात कही तो महिला आयोग अध्यक्ष कहने लगी कि वहां जाने की क्या जरूरत है। और तो ओर पुलिस द्वारा जिन धाराओं मामला दर्ज किया है वे सभी धाराएं है इनमे कोई ऐसी धारा नहीं जो पीडिता पर हुए अत्याचार की सजा दिलवा सके और इस मामले में १२० बी की धारा लगानी थी वह अभी तक नहीं लगी। कुल मिलाकर ऐसे हालात में ना तो गांव की ऐसी कुरीति सुधारनी है ना ही पीडिता को न्याय संभव है। क्यों कि महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा इस गंभीर मामले की जांच के लिए उदयपुर तो आयी लेकिन बंद एयरकंडीशन कमरों में ही बैठे बैठे जांच की खाना पुर्ती करती रही । पीडिता को बंद कमरे में गुप्त रूप से बुला कर और उदयपुर आईजी, एसपी, जिला कलेक्टर और तमाम आला अधिकारियों से बंद कमरे में कॉफी की चुस्की के साथ हंसते हंसते इस गंभीर मामले पर चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर दी जो सरकार को भेज दी जाएगी। गांव में ऐसी घटना ना हो आखिर क्यों गांव के बुढे बच्चे इस घटना के मुकदर्शक बने रहे। पंचायतों की क्या भूमिका होनी चाहिए थी और क्या है ऐसे कई समाज को जागरूक करने वाले प्रश्न अभी भी ऐसे ही है जिनसे महिला आयोग अध्यक्ष को कोई लेना देना नहीं है। अगर उन्हें बंद कमरे में ही जांच की खाना पूर्ति करनी थी तो पीडीता को दिल्ली बुला लेते क्यूं सरकार का इतना पैसा और वक्त बर्बाद किया। ममता शर्मा के साथ अन्य समाज सेवी संगठन और पीयूसीएल की कार्यकर्ता प्रज्ञा जोशी व उर्षा विकल्प तथा आल इण्डिया प्रोग्रेसिव वुमेन एसोसिएशन की डा.सुधा चौधरी का भी कहना है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को घटनास्थल पर जान चाहिए था अगर नहीं जाना था तो पीडिता को वहीं दिल्ली बुला लेते।

महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में ८ गिरफ्तार

उदयपुर, । पाल सराडा के कोलर गांव में प्रेमी युगल को बंधक बनाकर मारपीट कर निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने सरपंच सहित ८ जनो को गिरफ्तार किया।

सराडा थानान्तर्गत पाल सराडा के कोलर गांव में रविवार को प्रेमी युगल प्रकाश पुत्र भीम जी एवं दुर्गा पत्नी हामजी को पेड से बांध कर मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने पाल सराडा उपसरपंच नंद लाल पुत्र ज्ञाना मीणा सहित पीडिता के पति हामजी, रामलाल, बाबु लाल,गौतम, लक्ष्मण, वेलचंद, मावजी को गिरप*तार किया। प्रकरण के अनुसार १५ दिन पूर्व प्रेमी युगल गांव छोड कर भाग गए थे जिन्हे ग्रामीणों ने ऋषभदेव हाइवे से पकड कर गांव लेकर आये तथा रविवार को ग्रामीणों ने दोनो को पेड से बांधकर मारपट की तथा निर्वस्त्र कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस पर और जाप्ता मंगवाकर पुलिस ने प्रेमी युगल को मुत्त* करा कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज किया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अति.जिला कलक्टर प्रशासन बी.बार.भाटी, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुधीर जोशी,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्वेता, समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक मान्धाता ङ्क्षसह राणावत, एसडीएम सराडा रूपा राम खोड, तहसीलदार भंवर लाल मीणा ने पीडित युगल के बयान को लेकर प्रकाश को छोड दिया तथा दुर्गा को उसके भाई चावण्ड अम्बाला निवासी गेहरीलाल व सुरेश को सुपूर्द किया।

इधर घटना के बाद से मौके पर पुलिस बल एहतियात के तौर पर तैनात है जबकि इस मामले को लेकर महिला आयोग का ३ सदस्यीय दल जल्द ही कोलर गांव पहुंच पीड़ितों से मिलकर वास्तविक घटना से रूबरू होगा।