पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव

लोक सूचना जारी

उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में 31 अगस्त 2012 तक रिक्त हुए पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए संबधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी गिर्वा, खेरवाडा, झाडोल एवं सलूम्बर द्वारा आज लोक नोटिस जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे, पूर्वान्ह 11.30 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 4 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जाएगा। मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उपसरपंच का उपचुनाव 5 दिसम्बर को होगा।

यहां होंगे उपचुनाव

जिले में 9 रिक्त स्थानों पर वार्ड पंच के चुनाव कराये जाएंगे। पंचायत समिति ब$डगॉव की ग्राम पंचायत भूताला के वार्ड संख्या 8 में अजजा. महिला पंच, पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत भैंसडाखुर्द के वार्ड संख्या 2 में अजजा. पंच एवं ग्राम पंचायत वल्लभ के वार्ड संख्या 7 में अजजा. महिला पंच, पंचायत समिति खेरवाडा की ग्राम पंचायत भूघर के वार्ड संख्या 5 में अजजा. पंच, एवं ग्राम पंचायत पाटिया के वार्ड संख्या 5 में अजा. पंच,पंचायत समिति झाडोल की ग्राम पंचायत ब्राहम्णों का खेरवा$डा में वार्ड संख्या 6 में अजजा. महिला पंच एवं ग्राम पंचायत गोराणा के वार्ड संख्या 3 में अन्य पिछ$डा वर्ग पंच, पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सदकडी में वार्ड संख्या 10 में अजजा. पंच तथा पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत खेराड के वार्ड संख्या 10 में अजजा. महिला पंच के लिए उपचुनाव होगा।

निषेध क्षेत्र मे होने वाले निर्माण पर तत्काल कार्यवाही करें-जिला कलक्टर

उदयपुर, जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने अधिकारियों से कहा है कि निर्माण निषेध क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो पर तत्काल कार्यवाही करें। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत, नगर परिषद्, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास प्रन्यास, आदि विभागों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में नगर विकास प्रन्यास, नगर परिषद् एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत धार्मिक स्थलों को अन्यत्र स्थापित करने की प्रस्तृत सूची पर कहा कि वे इनको 5 श्रेणियों में सूचीबद्घ करें। नगर विकास प्रन्यास द्वारा 12 एवं नगर परिषद् द्वारा 40 धार्मिक स्थानों की सूची तैयार की है जिन्हे अन्यत्र स्थापित किया जाना है। कैरीबेग्स की रोकथाम पर उन्होंने प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल, नगर परिषद् तथा सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस पर प्रभावी कार्यवाही करें।

बैठक में इसके अलावा सुगम पोर्टल एवं हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो.यासीन पठान,जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आर्चाय, नगर विकास प्रन्यास सचिव डा.आर.पी.शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

इतिहास की चलती फिरती किताब

0

यह आदमी इतिहास की चलती फिरती किताब हे इस्सने अपना शारीर दुसरे विश्व युद्ध के महानायकों और घटनाओ को समर्पित कर दिया हे ! ब्रिटेन के नौलेन होम्स ने अपने शारीर पर दुसरे विश्व युद्ध के पर्मुख नायको और घटनाओ के टेंटु बनवाए हे ! पेशे से मेकेनिक होम्स के धड पर चर्चील , मोंटी ,हिटलर के चित्र बने हे ! टेंटु बनाने वाले कलाकार ने कहा की “किसी के शारीर पर इतिहास की किताब रचने में मुझे बहुत अच्चा लगा !

डेढ़ इंच का कछुआ

0

यह कम्प्यूटर के कमाल से तैयार तस्वीर नही हे बल्कि चम्मच में बेठा यह कछुआ वास्तव में डेढ़ इंच लम्बा हे ! छ: माह का यह टेंक नामक यह कछुआ हेरमेंस प्रजाति का हे ! यह पेरेडाइज वाइल्ड लाइफ पार्क का न्य मेहमान हे और वहा आने के साथ ही वह काफी लोकप्रिय हो गया हे ! व्यस्क होने पर वह अपने आकार का सात गुना तक बढ़ जायेगा !

बच्चों को पानी के अन्दर गर्भ में होने का सुकून मिलता है

ऐसी धारणा हे की पानी में बच्चे बेहद आराम में रहते हें क्योकि उन्हें गर्भ में होने का सुकून भरा एहसास देता हें ! शायद इसलिए ये नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे पानी के अन्दर काफी खुश नज़र आ रहे हें ! अक स्विमिंग पुल में किलोल करते इस बच्चे व् दुसरे कई बच्चो की कुल ९ तस्वीरे लन्दन की फोटोग्राफर एनेट प्राइस ने खिंची हें ! एनेट ने कहा की “आश्चर्य की बात तो यह थी की ये बच्चे काफी सहज और खुश नज़र आ रहे थे ! बच्चे शुरू में कुछ बेचैन हुए पर जल्दी ही सहज हो गए यह तक की कुछ तो मुस्कुरा भी रहे थे ! …

कुवैत से आई लाशों से शोक की लहर

बांसवाडा, घाटोल पंचायत समिति के मूंगाणा ग्राम के कुवैत में हुए एक हादसे में काल का ग्रास बने युवक का शव जब सोमवार को गांव में आया तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। बताया जाता है कि ३-४ माह पूर्व ही रामजी पुत्र जेरूख पाटीदार कुवैत गया था। २५ वर्षीय रामजी वहां छत पर टाईल्स व ग्लास फिटिंग का कार्य करता था । दीपावली के दिन ही गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। उसका शव जब सोमवार को मूंगाणा पहुंचा तो दर्जनों गांवों से समाजजन पहुंचे रूदन के इस माहौल के पूरा गांव शोक में डूबा था। गांव के प्रमुख दलजी, लालजी, कालिया भाई, गौतम, नारेंग आदि प्रमुख समाजजनों ने अंतेष्ठी की। मृतक रामजी के तीन व पांच वर्ष की दो बालिकाएं है। इसी तरह चन्दुजी का गढा में भी ५० वर्षीय शंकरलाल पुत्र कचरीया का शव कुवैत से आने पर वहां भी रूदन का मौजूल नजर आया। बताया जाता है कि शंकर कुवैत में ठेकेदारी का कार्य करता था। सोमवार को चन्दुजी का गढा में व्यापारीक प्रतिष्ठानों ने भी दुकानें बंद कर अंतेष्ठी में भाग लिया।

आंगनवाडी से रिकार्ड चोरी

उदयपुर, । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में आंगनवाडी का ताला तोडकर रिकार्ड चोरी करने और ऋषभदेव थाने में ट्रांसफार्मर चोरी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सपना पत्नी सांवत कुमार रेगर निवासी देबारी हाल कार्यकर्ता आंगनवाडी ने मामला दर्ज करवाया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने आंगनवाडी का ताला तोडकर रिकार्ड चोरी कर ले गए। इसी तरह ऋषभदेव थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ कल्याणपुर से ट्रांसफार्मर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुस्लिम महासभा कोटा संभाग का सम्मेलन २ को

उदयपुर,। मुस्लिम महासभा राजस्थान कोटा संभाग का महासम्मेलन आगामी २ दिसम्बर को कोटा के जंगली शाह महपि*ल खाना में आयोजित होगा।

महासभा प्रवक्ता इरफान मुल्तानी के अनुसार सम्मेलन में बुंदी, झालावाड, बारां, कोटा सहित क्षेत्र के ५ हजार समाजजन भाग लेगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मदरसा बोर्ड व वक्त बोर्ड के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने का दबाव सरकार पर बढाया जाएगा। आरक्षण, साम्प्रदायिक हिंसा अधिनियम बिल संसद में पास करवाने पर बात की जाएगी। इस वर्ष के विधानसभा चुनाव के लिए २०० विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी जो वर्तमान विधायकों से मुस्लिम समाज के लिए किये गये कार्यों की रिपोर्ट लेंगे। इस महासम्मेलन में कोटा जिले की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।

’’हुनर घर’’ के साथ मनाया बाल दिवस

उदयपुर, ऐश्वर्या कॉलेज व रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या ने एज्यूकेट फॉर लाईफ (यू.के.) के स्कूल ’’हुनर घर‘‘ (कोटडा) के साथ मिलकर चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया।

प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी परमार ने बताया कि हुनर घर के मैडम क्रिस्टीन, माईकल, स्कूल टीचर विवेक तथा ३० बच्चों ने रेडियो स्टेशन ९४.३ माई एफएम का दौरा किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रेडियों स्टेशन में रिकार्डिंग रूम, ऑडियो रूम, रेडियो जॉकी व अन्य कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर हुनर घर के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कविताओं, गानों तथा लोक गीतों का उदयपुर वासियों के लिए प्रस्तुतीकरण किया। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा हुनर घर के विद्यार्थियों को सहेलियों की बा$डी, गुलाब बाग आदि दर्शनीय स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण करवाया।

किरोडी ने छोटीसादडी व फलासिया ने सभाएं ली

0

रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़

कटारिया पर किया कटाक्ष

उदयपुर, दौसा सांसद किरोडी लाल मीणा ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को चित्तौडगढ जिले की छोटीसादडी व उदयपुर जिले की फलासिया तहसील में किसान सभा को संबोधित किया।

राज्य के कई जिलों में आयोजित किसान सभा में भाग लेने पहुंचे किरोडीलाल ने इससे पूर्व रविवार को धरियावद के प्रतापगढ जिले में किसानों को संबोधित किया था। जहां उन्होंने भाजपा व कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की एवं राज्य में जल्द ही तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान किया था। सोमवार को चित्तौडगढ जिले की छोटीसादडी में किरोडीलाल ने किसान सभा को संबोधित किया। इसके पश्चात वे उदयपुर जिले के फलासिया तहसील गये जहां पर उनका किसानों व ग्रामीणों ने तीन कमान देकर सम्मान किया। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किरोडीलाल मीणा ने कटारिया द्वारा दिए गए बयान कि ’मैं यहां अपनी दुकान चलाने आया हूं’ पर कहा कि मैं उनको बता दूं कि मैं यहां कांग्रेस व भाजपा द्वारा गरीब मेवाड आदिवासियों को विकास के नाम पर जो ठगी की जा रही है उनसे बचाने आया हूं।