उदयपुर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने उदयपुर के आस पास के सभी तालाब नदी नाले लबालब कर दिए , शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से गोवर्धन सागर छलक गया , वही छोटा मदार छलकने से फतहसागर में पानी की आवक बढ गयी और फतहसागर का जल स्तर सात फिट दो इंच हो गया , सीसारमा नदी भी तीन फिट चल रही हे , शुक्रवार रात ११ बजे पिछोला लिंक नहर के गेट खोल दिए जिससे फतह सागर में पानी की आवक दोनों तरफ से हो गयी , शनिवार को मोसम सुखा रहा लेकिन पानी की आवक बनी रही
पिछोला,फतहसागर की बड़ने लगी रोनक
ईद की खरीद दारी ने बढ़ाई बाजारों की रौनक
उदयपुर,27 अगस्त। जुमातुल विदा के साथ ही ईद की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है।बाजारों में रौनक बढ़ गई हैं।लेकसिटी में कपड़ा बाजार,जूते की दूकाने, श्रृंगार प्रसाधनों की दूकाने देर रात तक खुली रहने लगी है।। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज का बाद से ही ईद के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई।शहर के कपड़ा बाजार मालदास जी की सेहरी, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार,बापू बाजार आदि में दूकाने देर रात तक खुली रहने ल्रगी जहां ईद के लिए नये परिधान,जूते, श्रृंगार प्रसाधनों की खरीददारी जोरों पर हैं। बारिश के उपरांत भी महिलएं
बच्चों को ले कर खरीददारी में जुटी हुई है। बारिश के कारण इस बार घरों के रंगरोगन पर लोगों का ध्यान कम हैं लेकिन घरों की साफ-सफाई का सिल सिला जारी हैं। टेलर्स की दूकानों पर कपड़ों के तकाजे शुरू हो गए है । लेकसिटी में मॉल कल्चर आरंभ होने के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों का रूझान बीग बाजार, विशाल मेगा मार्ट तथा रिलायंस फ्रेश जैसे बाजारों की ओर होने से इन बाजारो में भी रौनक हैं। इन बाजारों की मुख्य विशेषता एक ही छत के निचे सभी वस्तुओं की उपलब्धता हैं जहां से अलग अलग बाजार में जाने की जरूरत महसूस नहीं होती हैं। निम्न वर्ग पारंपरिक बाजारों पर ही निर्भर हैं जहां खरीद दारी जोरों परचल रही है।
स्थानीय मोची वाड़ा स्थित जूता बाजार में भी चहल पहल हैं। वहीं हाथीपोल, गोगावत वाड़ी के बाजारो में भी खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती हैं
उदयपुर से मेलबर्न तक- अन्ना ही अन्ना.
अन्ना फीवर बढ़ता ही जा रहा हे. सारा विश्व अब अन्ना मुहीम के साथ जुट गया हे. हाल ही में मेलबर्न में भारतीय दूतावास के सामने भारतियों ने अन्ना के लिए धरना प्रदर्शन किया . इसका नेतृत्व रवि शर्मा द्वारा १९ अगस्त से २१ अगस्त तक चला. मेलबर्न में चली इस ३ दिवसीय अन्नागिरी की कुछ झालिकियन और लोगों के विचार कुछ इस प्रकार हैं.
“हम भारतियों के मन की ज्वाला तब तक नहीं बुझेगी जब तक जन लोकपाल बिल पास नहीं होता .” इसी गूंज के साथ मेलबर्न में रहने वाले भारतीय ३ दिन तक इंडियन एम्बेसी के सामने केंडल जला के एकत्रित हुए. रवि शर्मा और उनकी टीम, अनिकेत, राहुल रूद्र, साक्षी,सौरव और अभिषेक ने मिल के एक भारतीय होने के नाते भारत से मीलों दूर रहते हुए भी भारत की इस मुहीम को आगे बाधा के ये संकेत दिया हे के हम भले कोसो दूर ही सही, भारत हमारा भी हे..
इन सभी का कहना था के बिल का पास होना शुरुवात होगी , उसके बाद हर एक भारतीय का कर्तव्य होगा के वो अपने परिवार और आस पास में जागरूकता बढ़ाये. अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करना भी एक देश के समूचे विकास के लिए आवश्यक है.
“ये मुहीम अन्ना हजारे को सम्मान और सपोर्ट देने का तरीका है. इस लड़ाई में हम सब एक हैं.” कहना हे रवि शर्मा का. ”
१९४७ की स्वतंत्रता के बाद गाँधी जी आधा कम कर गये, पर उनके जाने के बाद भारत भ्रष्टाचार से भर गया, हमे एक सही लीडर की ज़रूरत थी और अन्ना हमारे गाँधी पार्ट २ हैं.” कहना हे कुमार का
“मैं अपने बेटे को एक भर्ष्टाचार मुक्त भारत में बड़ा होते हुए देखना चाहता हु इसीलिए आज इस मुहीम को सपोर्ट करने आया हु” ये कहना हे प्रवीण का.
रूद्रा जो के एक इंडियन ऑस्ट्रलियन हैं ने कहा के “आज मैं अन्ना हजारे को सपोर्ट देने आया हु.”भारतीय औस्त्रलिंस का मेलबर्न में अन्ना के लिए मुहीम करना क्या कारगर होगा?
इस्पे मुंबई के मुकुंद का कहना हे के, “हम घर में बैठ के आलोचना करने से कुछ नहीं होने वाला, हमे एक होना पड़ेगा तब ही इसका समाधान होगा. और उसी एकता को बढ़ावा देने के लिए आज मैं यहाँ आया हु”. सुरमुख का कहना हे के ये भर्ष्टाचार अपनी जडें इतनी फैला चूका है के एक विशाल वृक्ष का रूप ले चूका है, हमे इतने बड़े वृक्ष को काटने के लिए करोड़ों लोगों का साथ चाहिए.
चोरो ने ५ ताले तोड़े
उदयपुर बुधवार प्रतापनगर नाकोडा नगर में बुधवार को देर रात जेसे चोरो का कोई फेस्टिवल हो एसे यहाँ चोरो ने 5 मकानों और दुकानों के ताले तोड़ दिए बाकि जगह तो कुछ नहीं मिला बस एक आइसक्रीम पार्लर के गल्ले से 1500 रूपये निकाल लिए ,पुलिस के अनुसार यह वारदात नाकोडा नगर में महेश्व्यास की आशापुरा आइसक्रीम की दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में घुस गल्ले से 1500 रूपये निकाल लिए इसके बाद सुखेर थाने के एएसआई तुलसीराम के मकान में स्थित संतोष टेंट हाउस के शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। यहां पर चोरों को कुछ भी नहीं मिला तो इसके बाद चोरों ने पास ही गली में स्थित एनसीए सेकेंडरी स्कूल में पीछे से घुस गए। चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़ दिया और सामान बिखेर दिया। यहां से चोरी कुछ नहीं हुआ। इसी प्रकार चोर सुंदर तलरेजा और अमर सिंह शक्तावत के मकान में खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर घुस गए। जाग होने से चोर भाग गए। चोरों की संख्या 4 से 5 बताई गई है
अगुर्दा रोगी निर्धन युवक को मदद की दरकार
उदयपुर,25 अगस्त। जोधपुर निवासी एक युवक को अपने उपचार के लिए ऐसे दान दाताओं की दरकार है जो धन के साथ साथ उसे गुर्दे भी उपलब्ध करवा सके। चांदपोल के बाहर रूघनाथ्र जी बावड़ी के पिछे मेघवालों की बस्ती, राम देव जी के मन्दिर सामने जोधपुर निवासी युधिष्ठिर पुत्रा जीया लाल मेघवाल गत 3 वर्षो से गुर्दा रोग से पीड़ित हैं तथा चिकित्सकों के अनुसार उसके दोनो गुर्दे बदलने की जरूरत हैं। यह 27 वर्षीय युवक अत्यंत निर्धन परिवार से संबंधित है जिस पर 70 वर्षीय वृद्ध मां तथा पत्नी के अतिरिक्त तीन अवयस्क मासूम संतानों के भरण पोषण की जिम्मेदारी है। परिवार के किसी भी सदस्य का गुर्दा इस युवक के प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त नहीं हैं। परिवार के पालन पोषण में भी असमर्थ यह युवक अपना उपचार कराने में असमर्थ हैं। ऐसे में उसे दरकार हैं ऐसे दानदाताओं की जो उसका उपचार करवा कर उसके साथ पांच जिन्दगियां बचा सके। चिकित्सको के अनुसार गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए उसे लगभग दस लाख रूपयों की जरूरत हैं जो इस गरीब युवक के बूते की बात नहीं हैं।
कोई भी दानदाता सहायतार्थ राशि युवक के खाता संख्या 661410110004356 स्ठेट बैंक ऑफ इण्डिया,प्रताप नगर, जोधपुर में भिजवा सकता हैं। कोई स्वयं सेवी संगठन,सामाजिक संस्थान भी इस युवक का जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकती
78 बच्चो को आज़ाद करवाया
उदयपुर शहर के गारियावास इलाके में बुधवार को पुलिस और श्रम विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जिंदल बेग के कारखाने से 78 बाल शर्मिको को मुक्त कराया , पुलिस और श्रम विभाग ने आज दिन में यहाँ अचानक छापा मारा, छापे से कारखाने में में हडकंप मच गया यहाँ पर 78 बच्चे काम करते हुए मिले इसमें से 43 बच्चे 5 वर्ष से 14 वर्ष के बिच में पाई गयी जिन्हें चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सुपुर्द करदिया ,मुक्त किये गए बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार के हे , इनमे कई बच्चे तो रमजान का महिना होने से रोजदार भी थे ,
एएसपि जिला मुख्यालय कालूराम रावत के अनुसार काफी लम्बे टाइम से इस इलाके में कोलोनी के नियमो की अवहेलना करते हुए बोहत सी संख्या में बच्चो से दिन रात काम कराया जाता हे ,
कारखाने में 4 साल से लेकर 15 साल के बच्चे बाल श्रमिक के रूप में मजदूरी करते हुए पाए गए ये बच्चे कारखाने में बेग बनाने वाले कारीगरों की मदद करते थे ,कारखाने के मालिक ने इन्हें अवेध रूप से इनको बंन्धुआ मजदूर बना रखा था और फेक्ट्री के समीप ही इनके रहने की व्यवस्था की गयी थी
वर्षा में लेकसिटी पिछड़ी, अंचल में अन्यत्रा झमाझम

रिपोर्ट : रफ़ीक पठान

चेहरे पर मुस्कान है। गत वर्ष के वर्षा के आंकड़ों की तुलना करें तो 23अगस्त2010 तक उदयपुरमें 588 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।जबकि इस बार 23 अगस्त तक मा़त्रा 379.6 मि.मीवर्षा ही दर्ज की गई है।इस प्रकार उदयपुर शहर में 209 मि.मी. वर्षा कम हुई है। बांसवाड़ा में 485 मि.मी. के मुकाबले इस बार 936 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है जब कि डूंगरपुर में 449 मि.मी. के मुकाबले 613 मि.मी. वर्षा होने से वागड़ क्षैत्रा के नदी नाले उफान पर है तथा दोनों जिलों के लगभग सभी प्रमुख जलाशय लबालब होने को है। इसी प्रकार राजसमंद जिले में गत वर्ष 23 अगस्त तक 291 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई
थी जबकि इस वर्ष अब तक 365 मि.मी. वर्षा हो चुकी है। चित्तौड़ गढ़ जिले में
569 मि.मी. के मुकाबले 590 मि.मी. तथा प्रताप गढ़ में 1102 मि.मी. के मुकाबले
अब तक 763 मि.मी. वर्षा हो चुकी है।
दूसरी ओर लेकसिटी की लाइफ लाइन प्रमुख झीलों के जलस्तर पर दृष्टीपात करेंतो केवल बड़ी स्थित जलाशय को छोड़ कर शेष की स्थिति संतोषजनक है। गत वर्ष 23 अगस्त तक फतहसागर झील जिसकी भराव क्षमता 13 फीट है का जल स्तर -11इंच था जबकि इस बार इस झील का जलस्तर 4फीट 9 इंच पहुंच चुका है तथा यहां पर प्रायौगिक रूप से वाटर स्पोर्टस आरंभ किए गए हैं जो कि भविष्य में यहां पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगें।इसी प्रकार 11फीट क्षमता वाली ऐतिहासिक पिछोला झील गत वर्ष 6फीट 3इंच पर थी इस बार इसका स्तर वर्तमान में 7फीट 7इंच हैं। 24 फीट भराव क्षमता वाली उदयसागर झील का जल स्तर गत वर्ष इस समय 8फीट 9इंच था जबकि इस वर्ष 15 फीट है। एशिया की 27.5फीट भराव क्षमता वाली एशिया की प्रथम मानवकृत झील जयसमंद


का जल स्तर गत वर्ष 23अगस्त को-2.72 था जबकि इस बार .005इंच हैं। बड़ी स्थित जलाशय इस क्षैत्रा का एक मात्रा ऐसा जलाशय है जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पानी की कम आवक हुई है।गत 23 अगस्त 2010 को इस झील का जल स्तर 32 फीट भराव क्षमता के मुकाबले 7 फीट 8इंच था जबकि इस बार यह झील अब तक 1फीट 4इंच जल राशि का ही इजाफा कर पाई हैं।
चली झीलों की लाइफ लाइन
उदयपुर में बारिश तो रुक गयी हे लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से जलाशयों में पानी की आवक बराबर बनी हुई हे , और उदयपुर की झीलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले देवास के गेट खुल जाने से बहते पानी और हरीभरी पहाडियों की खूबसूरती देखते बनती हे कही झरनों की तरह तो कही पहाड़ो के आस पास बलखाती हुई जलराशि शहर वासियों ध्यान अपनी ओर खिंच रही हे , हर जगह पिकनिक की पार्टिया होती हुई दिखती हे ,
देवास के गेट खोलने से शहर की खुबसूरत झील पिछोला में पानी की बराबर आवक बनी हुई हे और इसका लेवल 7 इंच बढ गया हे अब पिछोला का जलस्तर 7 फिट 7 इंच हो गया हे ,
सी.टी.ए.ई. में अब एम्.बी.ए. “इंजनियरिंग ”
सी.टी.ए.ई. द्वारा संचालित एम्.बी.ए.(इंजीनियरिंग ) पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह सी.टी.ए.ई.सभागार में आज हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई.आई.एम्. उदयपुर के निदेशक डा.जनत शाह थे , सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डा. एन.एस. राठोड ने बताया की यह चार समेस्टर ( दो वर्ष ) का पूर्ण कालिक कार्यक्रम हे , इस कार्यक्रम में तकनिकी स्नातकोतर के लिए विशेष रूप से विकसित एच्छिक विषय तथा उत्पादन और प्रबंधन , सुचना तकनीक प्रबंधन उपलब्ध हे ,जिसमे से छात्र अपनी इच्छा के विषय चुन कर विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हे , उन्होंने बताया की इस पाठ्यक्रम के दोरान ओध्योगिक प्रशिक्षण और समसामयिक विषयों पर विशेष जोर दिया ,
मुख्य अतिथि डा.जनत शाह ने इस पाठ्यक्रम की समसामयिक की प्रशंशा करते हुए कहा की सी.टी.ए.ई. ने यह पाठ्यक्रम शुरू करके एक अनोखी मिसाल पेश की हे
लगे रहो अन्नाभाई


को व्यक्त करने का हक़ है. कोई भी देश में भ्रष्टाचार नहीं चाहता है. और कोई इंसान वकालत करता है कि देश में भ्रष्टाचार ना हो तो ऐसा कहने का उसे अधिकार है. कानून व्यवस्था को सभी जानते हैं. और उसके अनुसार कोई चलता है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
वहीं नाना पाटेकर अन्ना हज़ारे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, “अन्ना हज़ारे हमारे बुज़ुर्ग हैं. 74 साल की उम्र में वो अनशन कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वो जल्द उनके साथ बात करे. मुझे लगता है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
शाहिद कपूर ने लोकपाल बिल पर तो कुछ टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने जनता की इस मुहिम को सही करार दिया. शाहिद कपूर ने कहा “मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ आवाज़ उठाना एक पुण्य काम है. आम जनता सड़क पर आकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रही है. ये काफ़ी बड़ी बात है. मैं उम्मीद करता हूँ कि हम एक ऐसा समाधान ढूँढ सके जो व्यवहारिक भी हो.”
श्रेयस तलपड़े ने अन्ना हज़ारे को गिरफ़्तार किए जाने को ग़लत कदम बताया. वो कहते हैं, “मैं पूरी तरह से अन्ना हज़ारे का समर्थन करता हूँ. कल ही मैंने फ़ेसबुक पर लिख़ा कि क्या मुझे श्रावण के व्रत के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी. पूरा देश भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है.”
जहाँ सब अन्ना का समर्थन कर रहे हैं वहीं बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी है जो इस मुद्दे को अन्ना समर्थक और अन्ना विरोधी के नज़रिए से नहीं देखे जाने के पक्ष में हैं.
फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट कहते हैं, “अन्ना समर्थकों को ये समझना चाहिए कि जो आपके बिल के साथ नहीं है इसका मतलब ये नहीं है कि वो भ्रष्टाचार का समर्थक है.”
महेश भट्ट कहते हैं, “हम अन्ना के बिल से सहमत नहीं हैं. हां, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ अन्ना की जंग हम सब सहमत हैं. मैं मानता हूँ कि सरकार के बिल में भी कमियाँ हैं और अन्ना का लोकपाल भी ख़तरनाक है. ये कहना कि हमारा ही बिल संपूर्ण है, ग़लत है.