अपने ही अपहरण की साजिश रची और मित्र को फंसा दिया

demo
demo

उदयपुर, बीएन कॉलेज से अपहरण की शिकार कॉलेज छात्रा ने मित्र को फसाने की नियत से स्वयं की योजनानुसार साथियों की मदद से फर्जी अपहरण की साजिश रची।

प्रकरण के अनुसार गुरूवार सवेरे बी एन कॉलेज परिसर से कॉलेज छात्रा सेक्टर 11 निवासी खुशबू पुत्री दिनेश लोधा को कार में सवार 3 बदमाशों ने अपहरण कर नाथद्वारा गुजोल नदी किनारे छोड भागे थे। इसकी सूचना मिलने भुपालपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा मय टीम उसे नाथद्वारा से लेकर उदयपुर लाकर पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर छात्रा से की गई पूछताछ में उसने उसने पुराने मित्र अभिषेक सेन को फसाने की नियत से मित्र सुखावाडा मावली निवासी विजेश पुत्र मथुरादास व उसके साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाने की बात स्वीकार की। खूशबू ने बताया कि इन्दोर हॉल माली कोलोनी निवासी अभिषेक से पुरानी मित्रता थी। गत दिनों महिला मित्र को मिला मोबाईल 6 हजार रूपये में अभिषेक को बेच दियाथा। मोबाईल चोरी का पता चलने पर नकदी मांगने पर उसे लोटाने पर अभिषेक को फसाने की मन मे ठान ली। गुरूवार सवेरे पिता कॉलेज छोड कर गये पिछे से आये विजेश व साथीयों के साथ नाथद्वारा गुजोल नदी किनारे छोड कर वे निकल गये। जहां स्वयं के नाखून से शारीर पर खरोच लगा घटना बताते हुए पिता को अपहरण की सूचना दी।

ऐसे रची साजिश:

गत दिनों खुशबू बी एन मैदान पर खेलने गई जहां मैदान पर 11 वी के छात्र महेन्द्र के मोबाईल से सीम चोरी की। जिसकों दूसरे मोबाइल में डाल कर माता पिता व स्वयं के मोबाईल पर अभिषेक के नाम से मेसेज कर अपहरण की धमकी के फर्जी मेसेज किया करती।

भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को नेस्तनाबूद करें – कटारिया

उदयपुर भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया कांग्रेस के कुशासन को आम जनता के बीच ले जाने व पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने लोक जागरण अभियान के तहत आज प्रतापगढ़ एवं अरनोद में विशाल आमसभा कर कांग्रेस की केन्द्र व राज्य सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया।

DSC03710

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंच द्वारा आयोजित लोक जागरण अभियान के तहत प्रतापगढ़ में विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य की कांग्रेसनीत सरकारें आम जनता की कसौटी पर असफल सिद्ध हुई है। आमजन से 100 दिन में गरीबी हटाने, महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों को बिजली-पानी-खाद की उपलब्धता कराने के सारे वादे दम तोड़ चुके हैं। सीमा पर हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। आसाम में बंग्लादेशी और कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने अपना कहर बरपा रखा है। वहीं कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों के चलते देश और प्रदेश में अराजकता फैली हुई है।

‘‘सुफीयाना सफर’’

sufiyana_1347274949उदयपुर, अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २४ जनवरी २०१३ को संगीतमय प्रस्तुती ‘‘सुफीयाना सफर’’ ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में होगा जिसमें लेकसिटी के गायन प्रतिभा के कलाकार, क्लब सदस्य व विभिन्न महाविद्यालयों के गायक कलाकार सूफियाना प्रस्तुतियां देगें।

 

कार्यक्रम संयोजिका शालिनी भटनागर ने बताया कि आजाद अनुरजंनी श्रृंखला की यह अगली कड़ी होंगी जिसमें गायक कलाकार अपनी सूफियाना प्रस्तुतियां देंगे। फरवरी माह की १४ तारीख को आजाद अनुरंजनी श्रृंखला में ‘‘जब तुम होंगे साठ साल के’’ की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जायेगा।

 

इतिहास क्यों पढ़े

उदयपुर ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक प्रसारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वार्ताकार प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. जी.एल.मेनारिया थे। डॉ. जी.एल.मेनारिया ने ‘‘इतिहास क्यों पढ़े‘‘ विषय पर अपनी प्रसार वार्ता के माध्यम से भावी शिक्षकों के ज्ञान में विस्तार किया।

 

यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि प्रसारवार्ता में डॉ. मेनारिया ने कहा कि इतिहास एक अमूर्त प्रत्यय है जो चक्रीय एवं गत्यात्मक है। इतिहास मानव समाज की यात्रा है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। समाज नैतिक मूल्यों पर चल रहा है, मूल्यों से हटते ही दुर्घटना (ब्तपेपे) घटित होती है। इतिहास सभ्यता की कहानी एवं सत्य की खोज है। जो गतिशील है वहीं प्रगतिशील है और इतिहास ये बताता है कि सदैव प्रगतिशील रहना चाहिए। इतिहास कर्मों का फल एवं निर्णय देने वाला है।

 

प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने कार्यक्रम के दौरान इतिहास शिक्षण को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि इससे हम विषयगत ज्ञान एवं सभ्यताओं के परिष्करण को समझ सकते हैं। स्वयं को पहचानने के लिए, अपने देश के मूल्यों, सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों को जानने हेतु इतिहास शिक्षण आवश्यक है। श्री ओमप्रकाश जोशी ने इतिहास को इति का अर्थ बताया एवं कहा कि जो घटित हुआ वहीं इतिहास है। इतिहास से ही मानव को अपने सुखद भविष्य हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं।

 

वार्ता के अन्त में डॉ. मेनारिया ने छात्राध्यापकों की जिज्ञासाओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए इतिहास के दार्शनिक पक्ष को भी उजागर किया।

पाक की नापाकी पर गुस्सा और विरोध

DSC00898उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला उदयपुर तथा भारतीय जनता मजदूर महासंघ ने पाकिस्तान रक्षामंत्री का सर कटा पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।व् पाकिस्तानी सेना द्वारा हिन्दुस्तान की सरहद पार कर भारतीय सैनिकों पर हमला कर दो सैनिकों की हत्या कर उनके सिर काट ले जाने जैसी नृशंस कार्यवाही की कड़ी निन्दा करते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों को दोषी बताया है।

DSC00912पूर्व गृहमंत्री नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि निरन्तर घुसपैठ पर कांग्रेस का मौन और कांग्रेसियों द्वारा घुसपैठ को वो चाहे आसाम में हो या कश्मीर में या पूर्वांचल में खुला समर्थन का यह दुष्परिणाम सामने आया है। देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले हमारे जाबाज सैनिकों का किसी भी कीमत पर मनोबल गिरना नहीं चाहिए इसके लिए केन्द्र सरकार करारा जवाब दे जिससे कि पाकिस्तान को सबक मिले एवं हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़े।

भाजपा पदाधिकारियों कि देश में तुष्टीकरण की नीति के चलते कांग्रेस पार्टी और केन्द्र में सत्तासीन यूपीए सरकार अलगाववाद व आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर काम कर रहे हैं। हाल ही में नफरत भरे भाषण देने वाले विधायक ओवेसी की निन्दा करते हुए मांग की है कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा चले और उनको समर्थन करने वाले लोगों पर भी राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाते हुए गिरफ्तार किया जाए।

 

बीजेएमएम प्रवक्ता सुनील शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता मजदूर महासंघ प्रदेश महामंत्री कमलेन्द्रसिंह पंवार, के नेतृत्व में सूरजपोल चौराहे पर सांय 6 बजे पाकिस्तानी रक्षामंत्री नवीद कमर का सर कटा पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने केन्द्र सरकार को भी आडे हाथो लेते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने की, दो के बदले दो सौ पाकिस्तानी सैनिको के सर काट कर भारत भूमि में विचरण करने वाले भयानक पशुओ को खिलाने, मनमोहन सरकार को चुप्पी तोड़कर आदि संवेदनाओं को नारो का रूप देते हुए चौराहे पर जंगी प्रदर्शन करते हुए सर कटे पुतले नवीद कमर का पुतला जलाया।

बाद में कार्यकर्ताओ ने शहीद हुए लांस नायक खेमराज और सुधाकरसिंह को शहीद स्मारक टाउन हॉल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने बताया कि इस पूरे वाक्ये ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान आस्कर सेक्टर में कैप्टन सौरभ कालिया की हत्या कर शव को क्षतविक्षत करने की याद को ताजा किया है। पिछले 12 महीनो में 12 से अधिक बार पाक सैनिको ने गोली बारी की है जिसमे 4 जवान समेत 7 लोग मारे गये हैं।

धोखा दे कर जमीन की खरीद फरोख्त करवाई

Fraudउदयपुर, भोपालपुरा थाना पुलिस ने ६ जनों के खिलाफ जमीन का फर्जी तरीके विक्रय इकरार कर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीनाथ कॉलोनी पुला निवासी योगेश कुमावत ने परिवाद जरिये भुवाणा निवासी गोपाल पुत्र देवीलाल नागदा, करण भारद्वाज पुत्र चन्द्रभान भारद्वाज, जितेन्द्र पुत्र देवीलाल नागदा, मोतीवाडा नई दिल्ली निवासी पंकज खटीक, ब्राह्मणों का गुडा निवासी मनोहरलाल पुत्र खेमराज जोशी, सोडाला जयपुर निवासी धर्मेश पुत्र पूरण नागर, रेसकोर्स देहरादुन निवासी संतोष पुत्र मोहन सिंह रावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १५ दिसंबर, १० को गोपाल व आरोपियों के पक्ष में १०७ हैक्टर भूमिका २५ लाख रूपये में विक्रय इकरार कर ९ लाख ५० हजार की नकदी १५ लाख के शेयर प्राप्त किये। उक्त भूमि का पूर्व में प्रतापी बाई के नाम बेचान होने का बताने पर आरोपियों ने स्वयं समाधान करने का तय किया। इस मामले में कोई हल नहीं निकलने पर आरोपियों ने डवलपर्स के नाम पर ४ बीघा जमीन का दुबारा एग्रीमेन्ट किया। लेकिन रजिस्ट्री के दौरान आरोपियों ने पूरी जमीन को हस्तान्तरण करने का इकरार करने का पता चलने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।

इसी तरह शास्त्रीसर्कल मोक्ष मार्ग स्थित मेसर्स क्विक कॉम के प्रोपराइटर सावन दवे ने इन्फो सोल्यूशन के प्रोपराईटर गट्टानी हास्पीटल भोपलपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी कम्पनी के नाम पर कम्प्यूटर इत्यादी उपकरण एव नकदी लेकर गया बदले में १ लाख २२ हजार रूपये का चेक दिया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कंपनी फर्जी नाम से होने की जानकारी मिलने पर प्रकरण दर्ज करवाया।

चोर गिरफ्तार : हिरणमगरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में शांतिनगर निवासी राजेश पुत्र रमेश भाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात में बाइक सहित धरदबोच कर उसके कब्जे से १०९ में बाइक बरामद की थी।पूछताछ में बाइक चोरी होने का पता चलने पर उसे गिरफ्तार किया ।

ठण्ड से किसान की मौत

thand-logoउदयपुर,। शहर में बढती सर्दी के दौरान खेत की सिंचाई करते अधेड किसान की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार डबोक थानान्तर्गत रख्यावल गांव निवासी मोती लाल (५५) पुत्र रूप लाल डांगी को मंगलवार रात में ठण्ड लगने से मृत्यु हो गई। मोती रात में खेत पर सिंचाई करने गया था। सवेरे घर नहीं लोटा। तलाश में निकले परिजनों को उसका शव खेत में मिला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सुपूर्द किया।

विदेशी महिला पर्यटक की मृत्यु

उदयपुर, । विदेशी महिला की बीमारी से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बडी स्थित होटल रियल रिट्रेड में ठहरी कनाडा निवासी हरितिमा (७२) पत्नी टाय की बुधवार सवेरे मृत्यु हो गई। हरितिमा पति के साथ २ जनवरी को शहर घुमने आई थी तथा होटल रियल रिट्रेड के कमरा नम्बर १२७ ठहरी थी। ७ जनवरी को बीमार होने पर चिकित्सक को बुलवा कर उसे दवा दी थी। बुधवार सवेरे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका का शव एम बी चिकित्सालय मोचेरी में रखवा दुतावास को सूचना दी है। आगामी सूचना पर मृतका का पोस्टमार्टम होगा।

जिले भर में पटवारियों की हडताल जारी

उदयपुर, उदयपुर जिले में सभी पटवारी बुधवार को अनिश्चिकालिन हडताल पर रहे जिसके कारण उदयपुर यूआईटी एवं जिले की तहसीलों में कार्य बाधित रहा एवं भीम तहसील में बुजुर्ग पटवारी को अधिकारी द्वारा मुर्गा बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

राजस्थान पटवार संघ की प्रान्तीय महासमिति के निर्णयानुसार राजस्थान के समस्त पटवारियों द्वारा अपने ११ सूत्री मांग पत्र के समर्थन में जिले के सभी पटवारी ९ जनवरी को भी अवकाश पर रहे जिससे यूआईटी में चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान का कार्य बाधित रहा तथा पटवारियों ने जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष मानङ्क्षसह चुण्डावत ने बताया कि जब तक सरकार ११ सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं करती सभी पटवारी सामुहिक अवकाश पर रहेगें। राजस्थान पटवार संघ ने कहा कि राजस्थान नायब तहसील एसोसिएशन, राजस्थान कानुनगो संघ ने पटवार संघ की मांगों का समर्थन करते हुए सामुहिक अवकाश पर रह कर प्रशासन गांवो के संग अभियान का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। राजसमंद के भीम उपखण्ड अधिकारी द्वारा भीम तहसील में एक बुजुर्ग पटवारी को अपने कक्ष में मुर्गा बनाने पर सभी पटवारियों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया तथा सरकार से मांग की है कि उप जिला कलेक्टर पद को कंलकित करने वाले अधिकारी को तुरन्त इस पद से हटाकर कठोर कार्यवाही की जाए।

 

सभी श्रेणियों में रेल का किराया बढ़ा

रेल मंत्रालय यात्री किराया बढ़ाकर अपना राजस्व 12 हजार करोड़ रूपए बढ़ाना चाहता है
रेल मंत्रालय यात्री किराया बढ़ाकर अपना राजस्व 12 हजार करोड़ रूपए बढ़ाना चाहता है

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को सभी श्रेणी के यात्री किराए में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.

 

इसके तहत द्वितीय श्रेणी से लेकर एसी फ़र्स्ट क्लास तक सभी श्रेणी में यात्रा करना महंगा हो जाएगा

द्वितीय श्रेणी के रेल के किराए दस साल बाद बढ़ाए गए हैं.

 

रेलमंत्री ने कहा है कि इसके बाद अगले महीने पेश किए जाने वाले रेल किरायों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी.

 

रेल की ख़स्ता हालत का हवाला देते हुए वे काफ़ी समय से रेल किरायों में बढ़ोत्तरी के संकेत दे रहे थे.

 

रेलमंत्री ने कहा है कि बढ़े हुए यात्री किराए से 6600 करोड़ रूपए की आमदनी होने की उम्मीद है जिनमें से 1000 करोड़ रूपए एसी श्रेणी के किराए से प्राप्त होंगे.

 

बढ़ोत्तरी

रेल मंत्री ने घोषणा की है कि द्वितीय श्रेणी की अनारक्षित श्रेणी में उपनगरीय रेल में यात्रा करने वालों को अब प्रति किलोमीटर दो पैसे ज्यादा देने होंगे जबकि ग़ैर उपनगरीय रेलों में ये बढ़ोत्तरी तीन पैसे प्रति किलोमीटर होगी.

 

इसी तरह मेल एक्सप्रेस की अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने के लिए मुसाफिरों को अब चार पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा भुगतान करना होगा.

 

द्वितीय श्रेणी के शयनयान यानी स्लीपर क्लास में छह पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.

 

एसी तृतीय श्रेणी के किराए में दस पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.

 

एसी द्वितीय श्रेणी के किराए में बीते साल अप्रैल में 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी.

 

अब इसमें छह पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी और की गई है.

 

एसी चेयरकार का किराया अब 10 पैसे प्रति किलोमीटर महंगा हो जाएगा.

 

सुरक्षा उपायों का हवाला

 

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल मंत्रालय यात्री किराया बढ़ाकर अपना राजस्व 12 हजार करोड़ रूपए बढ़ाना चाहता है.

 

रेलमंत्री ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में किया जाएगा.

 

उन्होंने ये भी कहा कि इस राशि से ट्रेनों को पहले से ज्यादा साफ-सुथरा बनाया जाएगा.

 

बीते कई वर्षों से रेल मंत्रालय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के घटक दलों को मिलता रहा.

 

कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार में रेल मंत्रालय पहली बार किसी कांग्रेसी नेता को मिला है.

 

ऐसा माना जाता है कि सरकार पहले भी यात्री किराया बढ़ाना चाहती थी लेकिन सहयोगी दलों के दबाव में वह ऐसा नहीं कर पाती थी.

सो. बी बी सी