हम अपनी नाकामी पर शर्मिन्दा है

उदयपुर , २३ वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार और फिर वहशियाना हरकत और फिर उस मासूम की मौत ये सब देख के किसी पे नहीं खुद पे, एक इंसान होने पर शर्मिंदगी होती है । आज आदमखोर जानवर भी हमे देख के कह रहे होंगे और खुदा का शुक्र अदा कर रहे होंगे के के अच्छा है जो हम इंसान नहीं है अगर इंसान ऐसे होते हो भाई नहीं बनना हमे इंसान और ऊपर बैठा खुदा भी सोच रहा होगा के मेने तो अच्छे खासे इंसान बनाये थे लेकिन ये केसे वहशी दरिन्दे बन गए । आज सच में किसी को दोष देने का दिल नहीं है बस खुद की नाकामी पर शर्मिंन्दा है के एक बेटी एक बहन के लिए कुछ भी नहीं कर पाए।

121229085622_delhi_protest_976x549_bbc

न तो पुलिस बन के उसकी आबरू बचा पाए और न ही बड़े से बड़े ओहदे पे बैठ कर उन गुनाहगारों को अभी तक सजा दिला पाए और न ही डॉक्टर बन के उसकी जान बचा पाए एक छोटी सी तसल्ली सिर्फ इस बात की के एक हिन्दुस्तानी बन कर उस मासूम की मौत में दुखी जरूर है , उसके गुनाहगारों के लिए मौत की सजा के लिए हम एक जरूर है ।

लेकिन क्या इस आवाज़ इस आग को हम यही ख़तम कर देगे क्या ऐसा नहीं हो सकता के आज उनकी मौत की मांग के साथ साथ खुद एक फैसला ले कि किसी को दोष नहीं देते हुए हम अपनी नज़र को पाक करे औरत के प्रति हम हमारी मानसिकता बदलें ।और हमारे आस पास का “माहोल हम स्वच्छ” रखें हर बुरी नज़र पर हमारी नज़र रखे तो फिर शायद ऐसा करने की कभी कोई जुर्रत न करे और शायद ये हमारी उस मासूम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

भाजपा हाईकमान अभी कटारिया के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है पार्टी के द्वन्द में!

Gulab chand katariaराजस्थान में व्यक्ति गत करिशमा और राजनैतिक संगठन के बीच सर्वोच्चता की लडाई चल रही है जहां भाजपा सरकार के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर जिले में गागुंदा से जनसम्पर्क यात्रा आरंभ कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीधी चुनौती दी है।

इस वर्ष मई में पहले कटारिया को अपनी लोक जागरण यात्रा राजे की धमकी के बाद स्थतगित करनी पडी थी, राजे ने जिन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाया था। अपने पूर्व गृहमंत्री को राजी करने के लिये कि वो अपने मिशन से दूर रहें। राजे इसे अपने नेतृत्व को चुनौती मान रही थीं।

नई दिल्ली और जयपुर दोनों जगह यह पूछा जा रहा है कि तब से अब तक ऐसा क्या हुआ कि कटारिया में यात्रा आरंभ करने का साहस आ गया। संभावित उत्तर ये दिए जा रहे हैं कि गुजरात को जीता जा चुका है और अब पडौसी राज्य राजस्थान की बारी है जिसे भाजपा को राज्य के साथ केन्द्र में भी सत्ता में वापस लाना है।

इस प्रश्न का दूसरा जवाब है कि यदि इस मुद्दे को लटके रहने दिया जाता है, तो सामूहिक नेतृत्व अथवा एक व्यक्ति की सर्वोच्चता का मुद्दा पार्टी की विश्वसनीयता को कमजोर करेगा, जिसकी वैचारिक रूप से यह मान्यता रही है कि संगठन व्यक्ति से ऊपर है तथा राष्ट्रीय हित पार्टी से भी सर्वोपरि होता है।

एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह मैसेज पार्टी में हर एक को जाना चाहिये, चाहे वो साधारण कार्यकर्ता हों या राजसी पृष्ठ भूमि से, कि सामान्यतया संघ और विशेष रूप से पार्टी ऐसी स्थिति नहीं आने देना चाहती कि कोई एक व्यक्ति पार्टी पर हुकुम चलाये। उन्होंने आगे जोडा कि संघ अफसोस करता है कि उसने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस स्तर तक बढने दिया कि आज वे किसी की भी परवाह नहीं करते।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि कटारिया को इस बार न केवल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मूक समर्थन है बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व के वर्ग का समर्थन प्राप्त है, जो पूर्व मुख्यमंत्री के ’निरंकुश’ रवैये से नाराज है। उनका कहना है कि राजे सत्ता का सुख भोगना चाहती है, उसके लिये ’खून-पसीना’ बहाये बिना।

एक वरिष्ठ नेता ने इस संवाददाता को बताया कि ’’ वे जयपुर आकर आगे से (प्रं*ट से) नेतृत्व नहीं करना चाहती, पर धौलपुर में अपने महल में बैठकर पार्टी पर रिमोट कंट्रोल करना चाहती है।’’ वे गत सप्ताह जयपुर में कोर कमेटी की मीटिंग तक में शामिल नहीं हुई, जिसे संघ तथा राष्ट्रीय नेतृत्व उनका अपनी ’एक्सकलूजिविटी’ (विशिष्ठता) दर्शाने का प्रयास मानना है।

जहां राज्य के नेताओं ने जयपुर मीटिंग में उनकी अनुपस्थिति पर टिप्पणी नहीं की थी, कटारिया ने जरूर कहा था,’’ यह बेहतर होता यदि राजे ने अपना फीडबैक अभियान जयपुर में किया होता।’’

केन्द्रीय नेतृत्व ’देखों और ’इंतजार करों’ का खेल खेल रहा है और उसने कटारियों को मेवाड क्षैत्र में अपनी जनसम्पर्क यात्रा शुरू करने के लिये गोपनीय स्वीकृति दी है। यह क्षैत्र भीलवाडा जिले के साथ, राज्य विधानसभा में 36 विधायक भेजता है।

केन्द्रीय नेतृत्व को राजस्थान के महत्व का भी अहसास है, क्योंकि यहां से 25 लोकसभा सांसद चुने जाते हैं और 2014 के आम चुनावों के बाद यह राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। राजनीति के भविष्य वक्ताओं का यह मानना है कि राज्य में कांग्रेस के खिलाफ हवा हि रही है तथा अशोक गहलोत सरकार के फीके प्रदर्शन ने 2013 के विधानसभा चुनावों में भजपा की वापसी के लिये जमीन तैयार की है। एक भाजपा नेता ने दिल्ली में कहा कि कटारिया कार्यकर्ताओं से निकले हैं तथा उनका राज्य की, विशेषकर उदयपुर क्षेत्र की जनता से सीधा जुडाव है, और उन्हें एक जन नेता के रूप में उभारा जा सकता है व वे विधानसभा चुनाव में विजय के लिये पार्टी का नेतृत्व कर सकते है। उनका मानना है कि राजे के झांसे(ब्लफ) को निपटाना होगा, वरना बहुत देर हो जायेगी। राजे राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं। यह राज्य विचारों में तथा शासन की स्टाइल में सामन्तवादी रहा है। राजे ने शासन में रहते समय राज्य के संघ कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया बल्कि उनकी अनदेखी की।

वे अपने आपकों ’राजसी’ मानती है, जिसका अधिकार है शासन करना। भाजपा इस ’राजसी करिश्में’ का लाभ तो लेना चाहती है पर यह ’राजसी व्यवहार’ स्थानीय नेताओं की नाराजगी बढाता है, क्योंकि उनका मानना है कि यह उनकी कडी मेहनत थी जिससे भाजपा इस स्थिति(स्तर) तक पहुंची। राज्य एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह बात कही।

राजे और पार्टी के बीच संघर्ष आने वाले सप्ताहों और महीनों में और तीप होगा। इसका पहला संकेत था राज्य के वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल का मंगलवार को यह कहना कि पार्टी किसी एक नेता का पर्याय नहीं है।

उनहोंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और एल के आडवाणी जैसे महान नेताओं ने कभी ऐसे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन नहीं दिया जो कहते थे कि पार्टी ’ ऐ (अटलबिहारी) से शुरू होकर ’ए’ आडवाणी पर समाप्त होती है, पर इन दिनों हम सुनते हैं कि पार्टी ’वी’ से शुरू होकर ’वी’ पर समाप्त होती है। वसुंधरा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति खतरनाक है।

अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा,’’ राजस्थान में पार्टी ’ ए बी सी डी’ से नहीं चलती बल्कि विचारधारा से चलती है। पार्टी किन्हीं विशिष्ट नेताओं तक सीमित नहीं है तथा कार्यकर्ताओं को समझना चाहिये।’’ वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। पार्टी ने यह दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया है।

 

साहित्यकारों को अपने प्रजातंत्र की मूल संस्कृति का संरक्षण करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है – प्रो. एम.एल. कुमावत

उदयपुर, हम जिस संस्कृति में रहते हैं, जिसकी पैरवी करते हैं, जिस जाति धर्म की दुहाई देते हैं उसमें कहीं न कहीं खोट है। आज 5000 वर्ष पुरानी संस्कृति के उस घटाटोप को हम जब तक नहीं तोड़ेगे तब तक एक नई संस्कृति जन्म नहीं ले सकती।

DSC_0123उक्त विचार यहां एस. आई. ई. आर. टी. के सभागार में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास ने शनिवार प्रातः ‘कला मेला-2012’ में ‘राजस्थान का सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। राजस्थान साहित्य अकादमी एवं कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्तव विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यास ने आगे कहा कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण व संस्कृति की पुनर्स्थापना में लेखकों व साहित्यकारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

वेद व्यास ने कहा कि साहित्य मनोरंजन के लिए नहीं होता। साहित्य में यहां सन्नाटा पसरा है। औरतों, आदिवासियों के लिए साहस व नई समझ के साथ संस्कृति के पुनर्स्थापन की जरूरत है।

संगोष्ठी में संस्कृति व भाषा के रिश्ते को परिभाषित करते हुए राजस्थानी भाषा, साहित्य व संस्कृति अकादमी, बीकानेर के अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि भाषा अगर जीवित नहीं रहेगी तो संस्कृति लंगड़ी होगी व अंत में बेरंग हो जाएगी। उन्होंने कहा कि साहित्य व संस्कृति एक दूसरे के पूरक हैं मगर इसमें भाषा भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है।

संगोष्ठी में संस्कृति व प्रजातंत्र के संयुक्त बंधन को परिभाषित करते हुए पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान अकादमी, जोधपुर के कुलपति एम.एल. कुमावत ने कहा कि इस देश को हमारे प्रजातंत्र ने आजादी के बाद, शिक्षा का अधिकार बोलने – कहने की ताकत, वोट का अधिकार और जीने का अधिकार दिया है।

संगोष्ठी में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो. रूपसिंह बारहठ ने कहा कि राजस्थान में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की महती आवश्यकता है। यह एक सही समय है जब हमें साहित्यिक और सामाजिक परिवर्तन के साथ प्रजातांत्रिक मूल्यों में बदलाव की बात पुरजोर स्वरों में करनी चाहिए।

कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मधुसूदन शर्मा ने कहा कि दुखद सच्चाई है कि वैश्वीकरण के इस माहौल में भारतीय आगे बढ़ रहे हैं, मगर भारत यथार्थ में पिछड़ रहा है। आंकडे सिद्ध करते हैं कि व्यक्तिवादिता के कारण हमारी संस्कृति के मूल्य विघटन का असर समाज के हर क्षेत्र में है। आज हम विकास और प्रजातांत्रिक स्तर पर पिछड़ रहे हैं।

अकादमी सचिव डॉ. प्रमोद भट्ट ने ‘कला मेले’ के तीसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 दिसम्बर, को पूर्वाह्न 11.00 बजे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में ‘कवि-गोष्ठी’ आयोजित होगी। इसमें उदयपुर संभाग के कवि, गीतकार भागीदारी करेंगे।

ह0

 

आजम ने कुबूला कारोबारियों को धमकाना

aajam1उदयपुर.शहर के तीन उद्योगपतियों को अवैध वसूली के लिए फोन पर धमकाने वाले कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम ने पुलिस पूछताछ में शुक्रवार को अपने ऊपर लगे आरोप कुबूल कर लिए।ये धमकियां उसने मुंबई से फोन पर दी थीं। पुलिस अब उसके साथियों की जानकारी लेने में जुटी है।

पूछताछ के बाद जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि आजम ने अक्टूबर से दिसंबर के बाद सर्वऋतु विलास स्थित मोगरावाड़ी निवासी उद्यमी शांति लाल जैन व होटल सहेली पैलेस के मालिक प्रमोद छापरवाल को एक-एक करोड़ तथा सज्जनगढ़ रोड स्थित कंप्लीट आर्ट शो रूम के मालिक इकराम कुरैशी को 20 लाख रुपए देने के लिए धमकी दी थी।

उसने सभी फोन मुंबई के अलग-अलग इलाकों के एसटीडी बूथ से करना कबूल किया है। जांच अधिकारी के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुंबई से फोन पर धमकियां आजम ने अकेले ही दीं या वहां उसका कोई सहयोगी भी था। पुलिस को शक है कि मुंबई में रहने के दौरान उदयपुर से कोई आजम की मदद कर रहा था, जो उसके टारगेट उद्यमियों के मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध करा रहा था।

आजम तीनों उद्यमियों से रुपए वसूलने में सफल नहीं हो पाया, अलबत्ता उद्यमियों ने ही पुलिस में रिपोर्ट कर दी थी। पुलिस के अनुसार आजम के खिलाफ शिकायत करने वाले तीन जनों के अलावा भी शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हो सकते हैं, जिन्हें अवैध वसूली के लिए धमकाया गया हो लेकिन पुलिस के पास उनकी शिकायतें नहीं कराई गई।

 

तीन दिन के रिमांड पर भेजा

प्रतापनगर पुलिस ने शुक्रवार को आजम को अदालत में पेश किया। जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। अदालत ने आजम को 30 दिसंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोल, धानमंडी व हाथीपोल थाना पुलिस को भी अन्य आपराधिक मामलों में आजम की तलाश है। प्रतापनगर पुलिस 30 दिसंबर को आजम को वापस अदालत में पेश करेगी। जिन थानों को उसकी तलाश है, वे अदालत में प्रोडक्शन वारंट पेश करेंगे।

 

सिंगापुर में दिल्‍ली गैंगरेप पीड़िता की मौत

0

राजधानी में चलती बस में 16 दिसंबर को बलात्‍कारियों का शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता की माउंट एलीजाबेथ अस्‍पताल, सिंगापुर में मल्‍टी ऑर्गन फेलियर के बाद मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। दिल्‍ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, नार्थ ब्‍लॉक और इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्‍ते बंद कर दिये गये हैं। गैंगरेप की शिकार हुई पैरा 29-mount-elizabethमेडिकल की छात्रा को 27 दिसंबर को सफदरजंग अस्‍पताल से शिफ्ट कर सिंगापुर के माउंट एलीजाबेथ अस्‍पताल भेज दिया गया था। अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने कहा कि अब पीडि़ता को मल्‍टी ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट की जरूरत पड़ सकती है और यह सुविधा हिन्‍दुस्‍तान में नहीं है, लिहाजा इसे सिंगापुर या लंदन भेजना पड़ेगा। लेकिन सिंगापुर ले जाते वक्‍त विमान में ही पीडि़ता की तबियत बिगड़ गई। विमान में तबियत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत माउंट एलीजाबेथ के आईसीयू में एडमिट कर दिया गया। अस्‍पताल में दो दिन तक आईसीयू में रहने के बाद आज सुबह 2 बजे उसकी मौत हो गई। इस खबर के आते ही दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों की रात को ही एक बैठक बुलायी गई और सुरक्षा की समीक्षा की गई। सुरक्षा की समीक्षा के बाद दिल्‍ली में पहले अलर्ट जारी किया गया उसके बाद मौत की खबर तड़के मीडिया को दी गई। भारतीय दूतावास के अधिकारी टीसीए राघवन ने बताया कि उन्‍हें पीडि़ता की मौत पर बेहद दुख है। उसको जब यहां लाया गया था, तभी वो बेहोशी की हालत में थी। उसकी हालत बेहद गंभीर थी। 16 दिसंबर को दिये गये घाव इतने गंभीर थे, कि डॉक्‍टर उनसे जंग जीत नहीं पाये। यहां पीडि़ता के शव और उसके परिवार को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है। दूतावास अधिकारी ने बताया कि उसे यहां डॉक्‍टरों की टीम के साथ लाया गया था, इसलिये यह कहना कि रास्‍ते में कुछ हुआ, गलत होगा। दिल्‍ली और सिंगापुर दोनों जगह के डॉक्‍टर पहले से ही कह रहे थे कि उसे बहुत ज्‍यादा घाव दिये गये थे। सिंगापुर उसे इसलिये लाया गया था, ताकि उसे अच्‍छी से अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिल सकें। दूतावास के कई अधिकारी अस्‍पताल में पूरे समय उसके साथ रहे। यहां के कई विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उसके साथ रही। सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती के शव को आज दोपहर तक भारत भेज दिया जायेगा। राघवन ने मीडिया और सरकार से अपील की कि वो परिवार के नाम को गोपनीय रखें।

 

 

शराब तस्कर ट्रक मालिक गिरफ्तार

alcohol (1)उदयपुर,। तस्करी कर गुजरात ले जाई जारी ५० लाख की शराब से भरे ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गोगुन्दा पुलिस थाना ए एस आई शंकरलाल ने १९ नवंबर को अवैध ५० लाख रूपये की शराब तस्करी करने के मामले में ट्रक मालिक आदर्श नगर गुलाबपुरा भीलवाडा निवासी शांतिलाल पुत्र छोगा जी राव को गुलाबपुरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। प्रकरण के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस ने जगलिया मउडी टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान चित्तौडगढ से आरहे ट्रक को रोक तलाशी लेने पर उसमें पचास लाख रूपये की अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के ८१० कर्टन जब्त कर चालक नपावली निकुंब निवासी शौकत पुत्र शरीफ खान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने मिले दस्तावेज के आधार पर वाहन मालिक शांतिलाल को गिरफ्तार किया।

एन.एस.एस. की छात्राओं ने निकाली रैली

 

NSS logo’’नशेडी साजन तुम्हें सुधारूंगी ’’पानी‘‘ तुम्हें बचाऊॅंगी का दिया संदेश

उदयपुर, । भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. की छात्राओं ने महाविद्यालय से लेकर सेवाश्रम चौराहे तक ’’नशेडी साजन तुम्हें सुधारूंगी‘‘, ’’पानी तुझे बचाऊंगी‘‘ का ध्येय लेकर एक रैली निकाली। बी.एन. संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह एवं बलवन्त सिंह, शिशवी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

रैली में छात्राएं अपने हाथों में ’’पानी बचाओ, जीवन बचाओ‘‘, ‘‘अभी बचाओ पानी, बचेगी जिंदगानी‘‘, ’’जब आकाश से इतना पानी बरसे तो हम बूंद-बूंद को क्यों तरसें‘‘ नारे लगाते हुए चल रही थी। उनके हाथ में पानी बचाओ, नशा छुडाओं, पानी बचाए धरती बचाए, पानी की हर बूंद बचाए के पोस्टर थे। सेवाश्रम चौराहे पर वर्षों से वर्षा जल संरक्षण व नशा निवारण अभियान में लगे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी.सी. जैन के नेतृत्व मे ’’पानी बचाओ रे‘‘ गीत का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रतिदिन हम सुबह से शाम तक पानी कैसे बचाये, इसका सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेविका श्रीमती कल्पना मोगरा ने कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ के संदर्भ में कविता, ’’पलटकर देख तेरा कोई सानी नहीं, तू किसी की मेहरबानी नहीं, अब ख्वाबों में नहीं, हकीकत में हंसना सीख, जिदगी हर क्षण एक समझौता है।‘‘ के माध्यम से मार्मिक प्रस्तुती दी।

सेवाश्रम चौराहे पर ही पण्डित बने डॉ. पी.सी. जैन ने नशेडी दुल्हे की शादी की रस्म बडे ही दिलचस्प ढंग से पूरी की। फेरो के एनवक्त पर ही पता लगने पर कि दुल्हा शराबी है, दुल्हन ने कहा कि ’’मम्मी नशा एक आदत नहीं है एक बीमारी है, मैं इनका ईलाज कराऊंगी, शादी इन्हीं से करूंगी, पर छोडूंगी नहीं‘‘। नुक्कड नाटिका में पात्रों ने बहुत सुन्दर संवादों से सभी को खूब हंसाया और नशा ना करने और नशा छुडाने का संदेश दिया।

 

रोटरी क्लब ने मनाया नववर्ष

उदयपुर, । रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वर्ष २०१३ के स्वागत में रोटरी बजाज भवन में नव वर्ष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा गीत,संगीत,नृत्य, कविता, जादू,नज्म की प्रस्तुति के मिश्रण ने उपस्थित सदस्यों को हास्य एवं रोमांच की अनुभूति कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीवी एवं सिने कलाकार अशोक बांठिया थे।

कार्यक्रम में जहां रोटरी सदस्यों एन.सी.बंसल ने कविता ‘दस्तक देता नया साल,आशाओं की नयी भोर‘, सिद्घी बांठिया ने ‘छोटे-छोटे शहरों से खाली धूप दोपहरों से..‘ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रोटरी मेले में आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं के विजेताओं राकेश चपलोत ने ‘दिल क्या करें जब किसी को किसी से प्यार हो जाए..‘ आनन्द शर्मा ने ‘संसो की जरूरत है जैसे जिन्दगी के लिए..‘,राजेन्द्र राठौड ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो,खुदा के पास जाना है..‘ आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को उस युग में पहुंचा दिया। रोटरी मेले की डांस प्रतियोगिता की विजेता खुशबू ने ‘मेरे ढोलना सुन,मेरे प्यार की धुन..‘पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया।

बाल जादूगर भूमिक व अदिति ने छोटे-छोटे जादू दिखाकर व विकलांग राजेन्द्र मेहता ने डिस्को डांस फिल्म के गीत पर नृत्य कर सभी को रोमांचित कर दिया। टीवी एवं फिल्म कलाकार अशोक बांठिया ने चाणक्य सीरिलय के एक दृश्य की संवाद एंव फिल्म कभी-कभी फिल्म की नज्म ‘कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है..‘ की प्रस्तुति देकर सभी को सम्मोहित कर दिया।

 

लूट के आरोपी रिमाण्ड पर

thief12उदयपुर, हाइवे पर बोलेरों कार लूट के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें ३१ दिसंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।

ऋषभदेव थाना पुलिस ने २७ दिसंबर को चालक जगदीश से बोलेरों कार लूट के आरोपी उमगमणा कोटडा निवासी विनोद कुमार पुत्र अमृतलाल मीणा, कनकपुरा परसाद निवासी मुकेश उर्फ़ प्रकाश पुत्र बददा मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रेश किया जहां से दोनों को ३१ दिसंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। प्रकरण के अनुसार २३ दिसंबर को जगदीश मुंबई कंपनी से बोलेरों लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ। २६ रात में बिच्छीवाडा होटल पर रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन सवेरे रवाना हुआ। जहां बीच रास्तें लिफ्ट मांग कर बदमाश बोलोरे में बैठ कर रवाना हुए जहां परसाद के समीप चालक के कब्जे से कार लेकर फरार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पिछा कर बदमाशों नैताली डूंगरपुर में घेरा डालकर धर दबोच गिरफ्तार र कर वाहन जब्त किया। इस दौरान बदमाशों देवल डूंगरपुर निवासी साथी बदमाश मोके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

 

दूनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में,28-12-2012

0
भारत समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, वहीं ब्राजील में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. रियो डि जेनेरियो में जहां ये विमान खड़ा है, वहां बुधवार को वहां पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस को छू गया जो 1915 के बाद एक रिकॉर्ड है.
भारत समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, वहीं ब्राजील में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. रियो डि जेनेरियो में जहां ये विमान खड़ा है, वहां बुधवार को वहां पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस को छू गया जो 1915 के बाद एक रिकॉर्ड है.
अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में नए पुलिसकर्मी अपनी ट्रेनिंग पूरी होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में नए पुलिसकर्मी अपनी ट्रेनिंग पूरी होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. इस मौके पर भुटटो के बेटे बिलावल भुट्टो ने अपना पहला अहम राजनीतिक भाषण दिया.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. इस मौके पर भुटटो के बेटे बिलावल भुट्टो ने अपना पहला अहम राजनीतिक भाषण दिया.
नेपाल के चिटवान जिले में इन दिनों हाथी महोत्सव चल रहा है. यहां हाथियों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी होती है जिसमें उन्हें खूब सजा धजा कर पेश किया जाता है. हाथियों की रेस और फुटबॉल मैच इस आयोजन के अन्य आकर्षण हैं.
नेपाल के चिटवान जिले में इन दिनों हाथी महोत्सव चल रहा है. यहां हाथियों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी होती है जिसमें उन्हें खूब सजा धजा कर पेश किया जाता है. हाथियों की रेस और फुटबॉल मैच इस आयोजन के अन्य आकर्षण हैं.
रंगून में बर्मा की विपक्षी नेता आंग सान सू ची अपनी पार्टी के लिए चंदा जमा करने के लिए हुए कार्यक्रम के दौरान एक पेटिंग पर ऑटोग्राफ दे रही हैं जो उनके एक समर्थक ने बनाई है.
रंगून में बर्मा की विपक्षी नेता आंग सान सू ची अपनी पार्टी के लिए चंदा जमा करने के लिए हुए कार्यक्रम के दौरान एक पेटिंग पर ऑटोग्राफ दे रही हैं जो उनके एक समर्थक ने बनाई है.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने राजधानी पैरिस के नजदीक मांस के थोक बाजार का दौरा किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने राजधानी पैरिस के नजदीक मांस के थोक बाजार का दौरा किया.
केन्या की राजधानी नैरोबी में भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
केन्या की राजधानी नैरोबी में भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
अमरीकी राज्य मिसिसिपी में एक बिजली कर्मचारी क्रिसमस के दिए आए तूफान के कारण पैदा समस्या को दुरुस्त कर रहा है. इस तूफान से राज्य में टेलीफोन और बिजली की लाइनें अस्त व्यस्त हो गईं. राज्य में तूफान के बाद आपातस्थिति की घोषणा की गई है.
अमरीकी राज्य मिसिसिपी में एक बिजली कर्मचारी क्रिसमस के दिए आए तूफान के कारण पैदा समस्या को दुरुस्त कर रहा है. इस तूफान से राज्य में टेलीफोन और बिजली की लाइनें अस्त व्यस्त हो गईं. राज्य में तूफान के बाद आपातस्थिति की घोषणा की गई है.
अमरीका में बॉस्केट बॉल क्बल मियामी हीट के खिलाफ मैच में शारलोटे बॉबकैट्स टीम की चीयरलीडर्स ने इस तरह दर्शकों का मनोरंजन किया.
अमरीका में बॉस्केट बॉल क्बल मियामी हीट के खिलाफ मैच में शारलोटे बॉबकैट्स टीम की चीयरलीडर्स ने इस तरह दर्शकों का मनोरंजन किया.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को अस्पताल से छुट्टी दे गई है लेकिन वो घर पर अपना इलाज कराएंगे. उनके घर के बाहर रखे पत्थर पर उनके किसी चाहने वाले अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को अस्पताल से छुट्टी दे गई है लेकिन वो घर पर अपना इलाज कराएंगे. उनके घर के बाहर रखे पत्थर पर उनके किसी चाहने वाले अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

 

सो बी बी सी