अब चला हाईकोर्ट का डंडा

उदयपुर , राजस्थान हाईकोर्ट (जोधपुर) ने उदयपुर में झीलों के आसपास दो बड़े समूहों की होटलों सहित चालीस से अधिक अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए हैं जिनका सरपरस्त स्थानीय प्रशासन बना हुआ था और जहाँ हर अधिकारी और स्थानीय निकाय वहां जा कर देख आते थे की कितना निर्माण हो गया है ।

पिछोला किनारे बनी फतह प्रकाश होटल के ३० कमरे जो टूटने है

ये निर्माण नो कंस्ट्रक्शन जोन में हुए हैं। एक होटल समूह पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जनहित याचिका में पारित अदालती आदेश की पालना नहीं किए जाने पर प्रार्थी की ओर से दायर अवमानना याचिका की सुनवाई के बाद ये आदेश दिए गए।

 

इसमें उदयसागर के पास निर्माणाधीन वर्धा समूह की पांच सितारा होटल, फतहप्रकाश होटल के तीस कमरे, स्वरूप सागर के निकट सरस्वती देवी सिंघल के आवास में किए गए विस्तार सहित चालीस से अधिक निर्माण तोड़ने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत राज लोढ़ा की खंडपीठ ने प्रार्थी राजेंद्र कुमार राजदान की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद दिए हैं।

 

याचिका की सुनवाई बुधवार को पूरी हुई, जिसमें अदालत की ओर से नियुक्त कमिश्नर दिनेश

उदयसागर में वर्धा ग्रुप की होटल जो टूटेगी

मेहता व सभी पक्षों की ओर से अधिवक्ताओं ने दलीलें पेश कीं। झीलों से संबंधित जनहित याचिका वर्ष 1999 में दायर की गई। जिस पर वर्ष 2007 में निर्णय हुआ, लेकिन अदालत के आदेश की अनदेखी करने पर राजदान ने वर्ष 2010 में अवमानना याचिका दायर की।

शिकारियों की गोली से एक किसान की मौत, शिकारियों का साथी घायल

0
डूंगरपुर,  आसपुर थानान्तर्गत काब्जा गांव में गुरूवार को एक दर्जन लोगों का समूह जंगली सुअर का शिकार करने गये थे। इस दौरान एक किसान जो शिकारियों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जब कि इस घटनाक्रम में शिकारियों का एक साथी भी घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु उदयपुर ले जाया गया है।
आसपुर थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों का समूह काब्जा गांव के जंगलों में जंगली सूअरों का शिकार करने गया था। और उन्होने इस दौरान जिनके पास बन्दूके थी उन्होने गोली चलाई। जिसके चलते अपने खेत में भैंसे चरा रहे काब्जा निवासी धुलसिंह पुत्र जालमसिंह उम्र ५. को गोली लगी। और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इधर इस घटनाक्रम में शिकारियों का एक साथी सलुम्बर थानान्तर्गत विडावल निवासी शोका पुत्र खोमा रावत मीणा के पेट व अन्य भाग पर गोली के छर्रे लगे जिसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस घटनाक्रम में संलिग्ध दो व्यक्तियों को एहतियातन गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव का  पोस्ट मार्टम शुक्रवार को होगा।

वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर लागू होगी नई रेंट प्रणाली

जिला संयोजक ताहीर खान ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

उदयपुर, उदयपुर में स्थित वक्फ कमेटी की करीब ३५० सम्पत्तियों से होने वाली आय से मुसलमानों के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवरसिटी आदि खोले जाएंगे एवं इनसे प्राप्त होने वाले किराये पर नई रेंट पॉलिसी लागू की जाएगी ताकि वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों से होने वाली आय को बढाया जा सकें।

उत्त* जानकारी गुरूवार को राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड, जयपुर के आदेशानुसार जिला संयोजक मनोनीत होने पर ताहीर खान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जिले की समस्त रिपोर्ट सीधे तौर पर बोर्ड के अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने एक आदेश में इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि राज्य में स्थित वक्फ सम्पत्तियों व उनकी कमेटियों के कार्यों की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है। ताहीर खान ने बताया कि उदयपुर में वक्फ की ऐसी करीब ३५० सम्पत्तियां है। सर्वप्रथम वे शहर में जितनी भी वक्फ सम्पत्तियां है उन पर सन् २००६ में बनाई गई नई रेंट प्रणाली को लागू करने की कोशिश करेंगे ताकि वक्फ की आय में वृद्घि की जा सकें और इन सम्पत्तियों के किरायों से आने वाली आय को मुस्लिम युनिवरसिटी, कॉलेज एवं स्कूल बनाने में खर्च किया जाएगा।

इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस नियुत्ति* के पश्चात आज वे जिला कलक्टर हेमंत गेरा से भी मिले। उन्होंने शहर की वक्प* प्रोपर्टी पर नरेगा योजना के अंतर्गत बाउण्ड्रीवाल एवं फैसिंग करने बात चर्चा की। इस पर जिला कलक्टर ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पत्रकार वार्ता में हाजी युसुफ मोहम्मद, माजिद हुसैन, अजहर, रिहान आदि उपस्थित थे।

उदयपुर जिले में वक्फ संपत्तियां: देहलीगेट से गुरूनानक चौराहे तक, कलेक्ट्री सर्कल से कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल पर, मुस्लिम मुसापि*र खाना, अंजुमन सहित करीब ३५० सम्पत्तियां।

पिछोला झील में मिला मानव अंग

उदयपुर, दुधतलाई क्षेत्र पिछोला झील में अज्ञात मानव का अंग मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार को पीछोला झील में दूधतलाई स्थित होटल लीला की जेठी के समीप पानी में अज्ञात मानव के पांव का पंजा होने की सूचना मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस ने अंग को कब्जे में लेकर एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में अनुसंधान जारी है।

विश्व पर्यटन दिवस पर हुआ पर्यटकों का अभिनंदन

उदयपुर, विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को स्थानीय विभिन्न संगठनों द्वारा विदेशी पर्यटकों का अभिनंदन किया गया।

इस क्रम में इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं प्रताप गाइड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन स्थल सहेलियों की बाडी पर आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान सहेलियों की बाडी के बाहर तोरण द्वार पर शहनाई की धून मंत्रमुग्ध कर रही थी। पर्यटकों के वहां पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगा माला पहना कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन द्वारा उदयपुर एवं पर्यटन विभाग की ओर से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के बुद्घिजीवियों ने शिरकत की।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उदयपुर शहर विधानसभा युवक कांग्रेस की ओर से अतिथि देवो भव: भावना को साकार करते हुए पर्यटकों का सम्मान जय प्रकाश निमावत के नेतृत्व में लालघाट स्थित प्रताप भवन में किया गया है।

 

’दी टेबिल क्लब इण्डिया’ का उदघाट्न २९ सितम्बर को

उदयपुर, अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर आर्थिक प्रबंधन के लिये गठित दी टेबिल क्लब इण्डिया की स्थापना २९ सितम्बर को समारोह पूर्वक की जायेगी। जिसका उदघाट्न रॉयल रिट्रीट हॉटल के सभागार में दो दिवसीय अन्र्तराष्ट्रीय सेमिनार के शुभारंभ के साथ होगा। जिसका उदघाट्न जान्हवी कुमारी मेवा$ड करेंगी। इस सेमिनार में विश्वभर के प्रख्यात ओद्योगिक समूह के ६०- ७० प्रतिनिधि भाग लेगे।

यह जानकारी देते हुए सेमिनार के स्थानीय समन्वयक शक्ति सिंह मेवा$ड ने बताया कि इस सेमिनार में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलेंड, अमेरिका, इंगलैण्ड, सिंगापुर, ब्रा$जील, यूरोपिय देशों के साथ-साथ भारत के ख्यातनाम औद्योगिक समूह के प्रतिनिधित्व भाग लेगे और वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रबंधन पर विचार विर्मश करेंगे।

दी टेबल क्लब के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स बरक्रीट के अनुसार क्लब के गठन के पीछे उद्ेश्य यही है कि लेटिन अमेरिका- एशिया के आद्योगिक विकास और यूरोप व अमेरिका के बा$जार में अन्र्तराष्ट्रीय आर्थिक अंर्तसंबंधों को म$जबूती प्रदान कराना है। उन्होने बताया कि आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैण्ड के २० अरबपति औद्योगिक समूह द्वारा २००९ में दी टेबिल क्लब का गठन कर शुरूआत की। धीरे-धीरे इसकी अन्य देशों में शाखाएं प्रारंभ की जा रही है और दी टेबिल क्लब इण्डिया की शुरूआत का गठन इसकी क$डी है।

दिल से दौडे, दिल के लिए

उदयपुर, ।विश्व ह्रदय दिवस यानी कि साल का वह दिन जो हमें यह याद दिलाता है कि बिना रूके, बिना थमे,

लगातर धडकने वाला हमारा दिल भी कुछ कहना चाहता है। आरामपसंद लाईफ स्टाईल, अनियमित हमारी दिनचर्या, अनियमित तथा अत्याधिक वसा युक्त भोजन का ही परिणाम है कि हमारे देश में हृदय रोग दिनो-दिन अपने पैर पसार रहा है। सितंबर महीने के इस आखरी रविवार को, सिर्फ एक छुट्टी के दिन के रूप में मनाने के बजाए आईए जुडिए *रन फॉर हॉर्ट मैराथन* से। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा वेदांता ग्रुप (हिन्दुस्तान जिंक लिमीटेड) के साझे में हर साल की तहर इस साल भी सितंबर के आखरी रविवार यानी आगामी ३० सितंबरको विश्व हृदय दिवस मौके पर फहतसागर की पाल देवाली छोर से रन फॉर हॉर्ट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अनुठे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठन, विभिन्न संस्थाएं, एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य तथा प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही इस मौके पर आयोजित दौड में विजेता रहने वाले लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

स्काउट गाइड का राज्य परिषद् का ६२ वां वार्षिक अधिवेशन २० को

उदयपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में २९ सितम्बर को राज्य परिषद् का ६२वां वार्षिक अधिवेशन राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के सभाकक्ष मे आयोजित किया जा रहा है। इसमें राजस्थान प्रान्त के विभिन्न जिलों से २५० संभागी, राज्य मुख्यालय पदाधिकारी, अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, प्राधानाचार्य, स्काउटर्स, गाइडर्स प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) देवानन्द पुरोहित ने बताया कि राज्य परिषद् का वार्षिक अधिवेशन प्रति वर्ष अंग्रेजी वर्ण अनुसार अलग-अलग संभाग के नाम वर्ण अनुसार आयोजित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस वर्ष यह दायित्व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर ने उदयपुर को दिया है। राज्य परिषद् वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होने वाले समस्त सदस्यों को उत्कृष्ठ व्यवस्था देने एवं मेवाड की परम्परानुसार आतिथ्य प्रदान करने के दृष्टिकोण से समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है।

इस अवसर पर राजस्थान प्रान्त की स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति की ओर अधिक बढावा देना,मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार प्रत्येक सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति के सक्रिय संचालन पर विचार विमर्श के साथ ही गत वर्ष २०११-१२ की उपलब्धियों का सिहांवलोकन एवं आगामी वर्ष की नवीन योजनाओं की जानकारी एवं आगामी प्रस्तावित वार्षिक कार्यकम पर चर्चा की जावेगी

फांसी

उदयपुर, हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की विषाक्त सेवन करने से मृत्यु हो गई।सराडा कस्बे के सदकडी गांव निवासी युवती ने कमरे में फासी लगा खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के हिरणमगरी बप्पारावल नगर सेक्टर ६ निवासी निरज(३६) पुत्र टीकमदास सिंधी ने बुधवार रात में सेल्फोस पाउडर का सेवन कर आत्म हत्या करली। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि निरज अशोक नगर क्षैत्र में फल का थैला लगाता हैं तथा कर्जा होने से परेशान था। पत्नि बहिन के विवाह के लिए पीहर कैलाश कोलोनी गई थी। बुधवार को वह घर पर अकेला था। गुरूवार सवेरे फ़ोन नहीं उठाने पर मित्र इन्द्र बजाज उसके घर गया। वहां देखा तो वह पलंग पर लेटा था। इस पर पडोसियों की मदद से किवाड तोडा तो वह मृत अवस्था में मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसी तरह सराडा कस्बे के सदकडी गांव निवासी दौपता(२२) पुत्री शंकरलाल मीणा ने बुधवार रात में अपने मकान में फासी लगा खुदकुशी कर ली।पुलिस ने मोके से उसके हाथ का लिखा सुसाईड नॉट कब्जे में लिया। जिसमें उसने स्वयं की इच्छा से आत्महत्या करने व परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। पूछताछ में पता चला कि दौपता कोटा में एसटीसी कर रही थी। ३-४ दिन पहले गांव आई थी। माता व पिता गत दिनों से यात्रा पर गये थे।इस पर पुलिस ने मृतका को फंदे से निचे उतार उसके माता पिता को हादसे की सूचना दी है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। शव उसके घर पडा हुआ है।

 

विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट

उदयपुर, शहर के सविना में स्थित विद्युत कार्यालय में बदमाशों ने घूस कर तोड फ़ोड की तथा कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सांय हिरणमगरी सेक्टर १४ निवासी मनोहर गुर्जर व साथियों ने बिना कुछ बतायें सविना स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में घूस कर टेलिफ़ोन, टेबल-कूर्सी, पंखा, तोडा तथा लॉग शीट को फ़ोड दिया। इस दौरान राकने के प्रयास में बदमाशों ने मोके पर तैनात कर्मचारी संजय पुत्र अमरसिंह तथा गार्ड लाल पुत्र मंगला के साथ मारपीट कर मोके से फरार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर निगम के सहायक अभियंता बोहरा गणेश निवासी सुरेश पुत्र लक्ष्मीलाल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ हिरणमगरी थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। प्रारंभिक पूछताछ में क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर मारपीट करने की बात सामने आई हैं घटना के प्रति विद्युत कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की।