घायल दंपती बीस मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे

8465_48नाथद्वारा। हाइवे पर उपली ओडन के पास बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दंपती बीस मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनकर इधर-उधर फोन लगाती रही, लेकिन कोई भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने आगे नहीं आया।

 

पुलिस के पहुंचने तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी। उसकी पत्नी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल से उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को बागोल निवासी खूमाणचंद (58) पुत्र घासीराम लोहार पत्नी केसरबाई (50) के साथ उदयपुर से मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आ रहा था। उपली ओडन से आगे नाथद्वारा की तरफ से आते वाहन से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई तब तक हादसे को बीस मिनट हो गए थे, लेकिन इस बीच भीड़ तमाशबीन ही बनी रही, किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई।

 

अस्पताल पहुंचाने में देरी के कारण अधेड़ पति की तड़पते हुए मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने घायल केसरबाई व मृतक खुमाण चंद को रिक्शे में नगर के अस्पताल पहुंचाया। जहां से केसरबाई को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया।

कुत्ते के काट खाने पर पडोसी ने पडोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया

DogBitesManउदयपुर, । कुत्ते के काट खाने पर पडोसी ने पडोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवायां।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घण्टाघर थानान्र्तगत नावघाट निवासी भवानी सिंह पुत्र हरनारायण सिंह ने अपने ही पडोसी ओमवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि मंगलवार सांय पडोसी गायत्री सिंह को चलने में तकलीफ होने पर उसे मकान पर छोडने गया। इस दौरान आरोपी ने बंदी पालतू कुत्ते को छोड दिया। जिसने कमर में काट खाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

दूध तलाई में नौकायन आंरभ

dudh-talaiसप्ताहांत में होगी औपचारिक शुरूआत

उदयपुर, । झीलों की नगरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दूध तलाई में भी नौकायन आंरभ किया जा रहा है।

उदयपुर नगर विकास प्रन्यास द्वारा दूधतलाई में नौकायन के लिए ठेकेदार राजकुमार बंसल को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। बंसल ने बताया कि बुधवार को प्रथम नौकायन लोकदेवता सगसजी को समर्पित किया गया जबकि औपचारिक उदघाटन इस सप्ताह के अंत में महापौर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

बंसल ने बताया कि नौकायन के लिए दो श्रेणी निर्धारित की गई। भारतीय पर्यटकों के लिए दो सीटर के लिए ४० रूपये तथा चार सीटर के लिए ७५ रूपये रखी गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए दो सीटर ८० रूपये एवं चार सीटर १५० रूपये निर्धारित की गई है।

कर्नाटक में कोंग्रेस की जीत पर उदयपुर में भी मनाई खुशियां

DSC02726उदयपुर.विधानसभा चुनावों में कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उदयपुर में भी खुशियां मनाई। पार्टी की बड़ी जीत पर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न बनाया ।

शहर जिला कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष राहुल गंाधी को बधाई संदेश प्रेषित किया है। हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद रघुवीर सिंह मीणा, शहर जिला अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत हमारी रितियों नीतियों की जीत है। लगातार 3 राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने से यह साबित हो गया है कि देश की जनता साम्प्रदायिक ताकतों को नकार चुकी है और देश एंव प्रदेशों में सुशासन सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है। आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान में भी पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे का मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा।

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। कर्नाटक मे कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।

देत्य मगरी स्थित रष्ट्रीय नेता एवं चित्तोड़ संसद गिरजा व्यास के माकन के बहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश निमावत एवं एनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जीत की भव्य आतिशबाजी की व् मिठाइयाँ बांटी

हर्ष व्यक्त करने वालों में दिलीप सुखाड़िया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल हेमनानी, डॉ. दरियाव सिंह चुण्डावत, डी. आई.खान, डॉ. एल.एन.दाधिच, गणेश राजोरा, शंकर भाटिया, गणेश डागलिया, प्रमोद खाब्या, अजय सिंह, सोमेश्वर मीणा, दिनेश दवे, रंजना साहू, पंकज पालीवाल, नजमा मेवाफरोश, जगदीश झालानियां, राधाकिशन मेहरा, हरीश शर्मा, राजीव सुहालका, खुबीलाल मेनारिया, के.जी. मुन्दडा, बतुल हबीब, मो.नासिर खान, रियाज हुसैन, शकील खान, फिरोज खान, नीना पुरोहित, कमला मीणा दुर्गा सालवी, मीरा वैष्णव, रशिद अहमद, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष दीपक मेवाड़ा है।

प्रदेश सचिव वीरेंद्र वैष्णव, कांग्रेस नेता शराफत खान, राजेश जैन, डॉ. दीपक औदिच्य, कमल नयन खण्डेलवाल, प्रेम घावरी, महेश मेनारिया ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की जीत है।

जनता ने कर्नाटक मे कांग्रेस पार्टी को बहुमत देकर साबित कर दिया है कि भाजपा का कोई जनाधार नहीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस परचम फहराएगी।

श्वेता तिवारी अब झलक दिखला जा में डांस की कसौटी पर

Shweta tiwari (2)टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता तिवारी कलर्स पर झलक दिखला जा के नए अवतार में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। टेलीविजन से फिल्म तक और फिल्म से थियेटर तक इस सुपर मॉम ने बहुमुखी प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा सिद्ध की है तथा दर्शकों की चहेती है। छोटे पर्दे की यह सुंदरी रीयलिटी शो के लिए नई नहीं है क्योंकि यह पहले ही दो रीयलिटी डांस शो (आजा माही वे और भोजपुरी डांस रीयलिटी शो – डांस संग्राम) में जज की भूमिका निबाह चुकी है तथा इस जंगल से मुझे बचाओं , बिग बॉस… जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी है।

बीएड बाल विकास प्रवेष परीक्षा अगस्त में

IMG_4876जानकारी के लिए लांच किया पोस्टर

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से बीएड बाल विकास की प्रवेष परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित होगी। जो प्रदेष के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। 190 सीटों पर प्रवेष के लिए इस प्रवेष परीक्षा का आयोजन होगा। इससे पूर्व बुधवार को बीएड बाल विकास की जानकारियों पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। जो कुलाधिपति प्रो बीएस गर्ग एवं कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने किया।

कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ बलिदान जैन ने बताया कि बीएड बाल विकास में प्रवेष के बाद कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के षिक्षाध्यापक का ज्ञान करवाया जाएगा। जो हाल ही में जारी स्मार्ट क्लास के माध्यम से करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रायौगिक ज्ञान को भी पहल दी जाएगी। कुलपति प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि यह पहला अवसर है जब बीएड बाल विकास का अध्ययन स्मार्ट क्लास के माध्यम से करवाया जाएगा। जिसे एक कॉमन सर्वर से जोडा गया है। विद्यार्थी अपनी समस्या का समाधान एक क्लिक पर पा सकेगा। इसके अतिरिक्त फैकल्टी सदस्य भी इसी सर्वर से जुडे रहेंगे, जो विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ भी पढा सकेंगे।

पोस्टर के विमोचन अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण नंदवाना, डॉ सरोज गर्ग, डॉ षषि चित्तौडा, भंवरलाल गुर्जर, डॉ कैलाष चौधरी, डॉ दिलीप सिंह चौहान, डॉ केके नाहर आदि उपस्थित थे।

 

मेडिकल कोलेज में पंहुचा बिज्जू डॉक्टर बनने

6354_2उदयपुर ,शहर के आर.एन.टी.मेडिकल कोलेज में आज एक जंगली बिज्जू भी क्लास में पहुच कर डॉक्टर बनने पहुच गया और बिज्जू समय का इतना पाबंद निकला की क्लास शुरू होने के पहले ही उसने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली ।

सुबह सुबह जब क्लास अटेंड करने डॉक्टर पहुचे तो पहले वहां बिज्जू महाराज को देख कर कोहराम मच गया महिला डॉक्टर तो मरे दर के चीख पड़ी उनकी चीख सुन कर बाकि के डॉक्टर भी दौड़ पड़े लेकिन अपनी डोक्टोरी दिखने आया बिज्जू वहां से नहीं हटा और कोने में दुबका रहा मनो कह रहा हो के अब तो में ये डॉक्टर की पड़ी कर के ही जाउगा ।

सीनियर डॉक्टर्स ने समझदारी से काम लिया और उसी दौरान वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को फोन किया।

रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमनसिंह मौके पर पहुंचे और कुछ ही पलों में बिज्जु को काबू में कर लिया। जब बिज्जु को पकड़ा जा रहा था, सारे डॉक्टर्स क्लास छोड़कर रेस्क्यू देखने में लग गए।

बिज्जु के पकड़ में आने पर सभी ने राहत की सांस ली और करीब एक घंटे बाद डॉक्टर्स की क्लास शुरू हो पाई। चिकित्सकों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में झाड़, झंखाड़ का माहौल अधिक होने के कारण छोटे-बड़े जीव घुस आते हैं।

वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमनसिंह का कहना है कि बिज्जु जंगली जीव जरूर है। लेकिन वह तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, जब तक उसे छेड़ा नहीं जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कहीं कोई जंगली जीव आ जाने पर वाइल्ड एनीमल रेस्क्यू सेंटर को नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

पार्षद के खिलाफ कर्ग्रेसी कार्यकर्ता

उदयपुर,सांसद रघुवीर मीणा के अभिनंदन कार्यक्रम का कांग्रेसी पार्षद राजकुमारी मेनारिया द्वारा बहिष्कार करने के बाद राजनीति गरमा गई है।पार्षद के इस कदम को गलत बताते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्षद राजकुमारी मेनारिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

जिला परिषद सदस्य शारदा रोत, युवक कांग्रेस के ग्रामीण उपाध्यक्ष मदन पंडित, विष्णु पटेल और अर्जुनलाल मेनारिया ने जिलाध्यक्ष को बताया है कि पार्षद ने सांसद के अभिनंदन कार्यक्रम का बहिष्कार कर अनुशासन तोड़ा है। ऐसे में पार्षद के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।

यह है मामला: पट्टे को लेकर आ रही समस्या का समाधान करवाने के लिए पिछले रविवार की शाम पानेरियों की मादड़ी स्थित होली चौक नोहरे में सांसद मीणा का अभिनंदन हुआ।

वार्ड 22 की कांग्रेस पार्षद राजकुमारी मेनारिया को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया, मगर उन्होंने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि जब लोगों को पट्टे ही नहीं मिले तो कार्यक्रम का क्या मतलब? लोग तो अभी भी पट्टे के लिए नगर निगम और यूआईटी के चक्कर काट रहे हैं।

करोड़ों रूपये का बजट बनता है लेकिन खर्च कुछ नहीं होता :-

यु.आई.टी. हर साल शहर के विकास कार्यों के लिए करोडो रूपये के बजट का प्रावधान रखती है लेकिन उस बजट का एक चोथाई भी विकास कार्यों में खर्च नहीं होता पिछले वर्ष भी विकास कार्यों में २१७ करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया था इसमें से साल भर में सिर्फ ७६ करोड़ रूपये ही खर्च हो सके । प्लानिंग नहीं होने से और अधिकारीयों में इछा शक्ति की कमी के चलते बजट के अनुरूप कार्य नहीं हो सका ।

बजट में २६ करोड़ रूपये रोड नेटवर्क पर खर्च करने का प्रावधान किया गया था । और उदयपुर शहर के लिए यह कार्य मुख्य होने के बावजूद भी यु.आई.टी. रोड नेटवर्क पर आशा अनुरूप काम नहीं करा पाई ।

 

आज यु आई टी का बजट

उदयपुर , गुरूवार को यु.आ.टी. का वित्तीय वर्ष २०१३-१४ का वार्षिक बजट पारित होगा जिसको अंतिम रूप- देने के लिए बुधवार को दिन भर अधिकारी जुटे रहे पिछले साल यु.आई.टी. का २३८ करोड़ का बजट पारित हुआ था इस बार करीब २५० करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है ।

गुरूवार को यु.आई.टी. चेयरमैन रूप कुमार खुराना की अध्यक्षता में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में सचिव आर पी शर्मा बजट पेश करेगे ।बजट बैठक से पूर्व बुधवार को यूआईटी के अधिकारी दिन भर बजट को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे रहे। बजट फाइनल करने से पहले बुधवार को यूआईटी के दोनों न्यासी फुल सिंह मीणा और राखी माली से भी बजट योग्य प्रस्ताव लिए गए।