पुलिस कांस्टेबल भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद जारी हुई चयन सूची

0956_33सीकर। जिले में 227 पदों के लिए हुई कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। शनिवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को चयन किया गया। मैरिट के बाद उन 227 अभ्यर्थियों की सूची एसपी ऑफिस में चस्पा कर दी गई जिनका चयन किया गया है।

 

जिले में 227 पदों के लिए 30 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। जिनकी छह जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में 2365 अभ्यर्थी पास हुए थे।

 

इन अभ्यर्थियों की गुरुवार से लेकर शनिवार तक जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

 

 

0963_exam-resultये है अंतिम रूप से चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची

 

रोल नंबर : 40111312, 40119724, 40127099, 40133946, 40111544, 40119760, 40127109, 40134034, 40111607, 40120072, 40127156, 40134127, 40111614, 40120087, 40127166, 40134145, 40111772, 40120276, 40127188, 40134295, 40112584, 40120323, 40127189, 40134432, 40112598, 40120423, 40127202, 40134456, 40112740, 40120447, 40127295, 40134545, 40112835, 40120550, 40127501, 40134573, 40113651, 40120703, 40127580, 40134613, 40113772, 40120952, 40127619, 40134756, 40113854, 40121322, 40127653, 40134852, 40114044, 40121468, 40127674, 40134945, 40114331, 40121589, 40127680, 40135227, 40114338, 40121635, 40127931, 40135635, 40114409, 40121800, 40128005, 40135667, 40114459, 40121921, 40128073, 40135882, 40114717, 40121966, 40128214, 40135991, 40114797, 40121999, 40128370, 40136043, 40114955, 40122108, 40128489, 40136543, 40115053, 40122172, 40128516, 40136643, 40115085, 40122228, 40128835, 40136644, 40115424, 40122262, 40128873, 40136914, 40115539, 40122388, 40128901, 40136916, 40115692, 40122410, 40129136, 40136993, 40115879, 40122547, 40129253, 40137088, 40115894, 40122623, 40129331, 40137146, 40116278, 40122899, 40129613, 40137166, 40116693, 40123161, 40129697, 40137317, 40116759, 40123318, 40129920, 40137341, 40116879, 40123501, 40129960, 40137443, 40117386, 40123771, 40130027, 40137463, 40117388, 40123977, 40130085, 40137495, 40117469, 40124117, 40130188, 40137642, 40117511, 40124119, 40130189, 40137692, 40117520, 40124199, 40130252, 40138418, 40117700, 40124303, 40130531, 40138462, 40117817, 40124436, 40130586, 40138653, 40118215, 40124474, 40130675, 40138681, 40118218, 40124799, 40131183, 40138708, 40118230, 40124977, 40131187, 40138883, 40118238, 40125093, 40131220, 40138968, 40118248, 40125250, 40131362, 40139049, 40118292, 40125552, 40131538, 40139062, 40118476, 40125813, 40131601, 40139359, 40118477, 40125822, 40131792, 40139435, 40118588, 40126202, 40131902, 40139582, 40118688, 40126337, 40131906, 40139691, 40118705, 40126363, 40132349, 40139760, 40118727, 40126457, 40132391, 40140057, 40118767, 40126700, 40132761, 40140184, 40118793, 40126759, 40132985, 40140321, 40118798, 40126787, 40133093, 40141000, 40118883, 40126840, 40133155, 40119039, 40126950, 40133216, 40119120, 40127001, 40133239, 40119177, 40127040, 40133475, 40119297, 40127096, 40133944.

 

 

नोट : परिणाम प्रकाशन में पूर्णतया सावधानी बरती गई है। फिर भी पुलिस विभाग की ओर से जारी सूचना ही अंतिम मानी जाएगी। सं.

मंटो के नजरिये से ज़िदगी की हकीकत

Manto_Mantraउदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में नाटक ‘‘मंटो मंत्रा’’ में ज़िदगी के उस यथार्थ को पैनी निगाह से देखने का मौका मिला जिससे आम तौर पर समाज कतराता है।

Manto_Mantra-1 Manto_Mantra-2शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार मुंबई के रंगकर्मियों द्वारा सलीम आरिफ के निर्देशन में मंटो की तीन कथाओं का मंचन किया गया। बेहतरीन अभिनय, मंच सज्जा तथा प्रकाश संयोजन से प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। सआदत हसन मंटो के जन्म शताब्दी वर्ष में मंटो की तीन कहानियों में पहली कथा ‘‘हतक’’ थी जिसमें एक वैश्या सौगंधी के जीवन को बताया कि किस प्रकार उम्र ढलने के खौफ के साथ जीवन जीती हैं। दूसरी कथा ‘‘काली सलवार’’ से थी जिसमें एक वैश्या सुल्ताना और उसके ग्राहक पर आधारित थी। तीसरी कहानी ‘‘नंगी आवाज़ें दो भाईयों गामा और भोलू पर केन्द्रित थी जो भोलू विवाह कर दुल्हन लाते हैं किन्तु आस पड़ौस के वातावरण से दोनों में नहीं बनती इस भाव को भोलू की भाभी समझ जाती है।

तीनों कथाओं में निर्देशकीय कसावट के साथ साथ चरित्र का बिम्ब उभर कर सामने आया वहीं कलाकारों ने अपने अभिनय से प्रस्तुति को प्रभावशाली बनाया।

 

शान मचाएंगे झलक दिखला जा में धमाल

Shaan with his wife Radhika-3कलर्स पर झलक दिखला जा धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। बिल्कुल नए रूप में इसका नया सीजन अधिक मनोरंजन, ज्यादा जोश और आश्चर्यों के साथ आ रहा है।, शान को भारत के सबसे बड़े डांस रिएलिटी शो के नए सीजन में पहले प्रतियोगी के रूप में आमंत्रित किया गया है!

वे एक नए अवतार में भारत के सबसे बड़े डांस स्टेज को जीतने का प्रयास करते नजर आएंगे, जो उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। अपने डांस का हुनर दिखाने के शान के निर्णय के पीछे एक मजेदार कहानी है। शान अपनी पत्नी, राधिका, जो डांस से प्यार करती है, का साथ देने के लिए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा “मेरी पत्नी बहुत अच्छी डांसर हैं, वह आउटिंग के दौरान, हमेशा अपने साथ डांस करने के लिए मेरे ऊपर दबाव डालती है मगर मैं अपनी हैमस्ट्रिंग की अपेक्षा अपने गीत को तरजीह देता हूँ। इसलिए मैंने अपनी पत्नी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए और इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए झलक दिखला जा के शानदार सेट पर अपनी पत्नी के साथ उतरने का निर्णय लिया है। मैं उसके साथ डांस करना चाहता हूँ, उसके लिए डांस करना चाहता हूँ।“

 

वार्शिकोत्सव एवं देवला में जल मंदिर लोकार्पण सम्पन्न

DSCF0205उदयपुर। रविवार, प्रातः 11.00 बजे, दिनांक 07 अप्रैल 2013 को राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर ग्राम देवला पंचायत समिति कोटड़ा छावनी जिला उदयपुर का वार्षिकोत्सव एवं जल मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम श्रीमान् इन्द्रकुमारजी पाटोदिया, (चेयरमेन, शांतिदेवी जुगलकिशोर पाटोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई) के आतिथ्य, श्री उत्तमपाल जी पहाड़िया (महाप्रबंधक , खेडा माइन्स) की अध्यक्षता एवं श्रीमान् कृपाप्रसादसिंहजी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम) एवं प्रांत के शिक्षा आयाम प्रमुख श्री केदारनाथ यादव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा वनयात्रा पर मुम्बई से आये 60 अतिथियों को तिलक लगाकर थाली मांदल बजाते हुए परम्परागत लोक नृत्य के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। वहाँ पहुँचने पर अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच मौली खोलकर जल मंदिर का शुभारम्भ किया। उसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों का उपरणा एवं वनवासी कल्याण आश्रम का शुभंकर (ध्ानुष बाण लिये जनजाति बालक) स्मृति स्वरूप प्रदान किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनजाति समाज के छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं द्वारा गरासिया नृत्य, शिवाजी पर लघु नाटिका एवं विवेकानन्द के वेश में उनके वचन बोलना आदि अनेक प्रभावी प्रस्तुतियों से दर्शको का मन मोह लिया।

DSCF0199 DSCF0211 DSCF0217मुख्य अतिथि इन्द्रकुमार पाटोदिया ने अपने सम्बोध्ान में कहा कि वनवासी क्षेत्र की यह यात्रा, परिषद् द्वारा संचालित शिक्षा के साथ संगठन एवं संस्कार के कार्यों को देखने का सुअवसर उपलब्ध्ा करवाती है। इस प्रकार सेवा कार्यों से जुड़ने एवं सहयोग करने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है।

वार्षिकोत्सव में मुख्य वक्ता कृपाप्रसाद सिंह ने कल्याण आश्रम की देश भर में चल रही शिक्षा के साथ साथ चिकित्सा व खेल आदि विभिन्न गतिविधियों एवं प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी भामाशाहों को इस राष्ट्रीय कार्य में सहयोग के लिये आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री भगवान सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राध्ािका ने भी परिषद् के कार्यों एवं गरासिया समाज की विशेषताओं के बारे मंे बताया।

अध्यक्षीय उद्बोध्ान में उत्तमपाल पहाडिया ने परिषद् के कोटड़ा जैसे शिक्षा एवं विकास से वंचित क्षेत्र में संचालित शिक्षा प्रकल्पों एवं अध्यापको की मेहनत की प्रशंसा की और शिक्षा के लिये प्रदान करने को कहा।

कार्यक्रम का संचालन जया बहन एवं आभार जिला मंत्री रमेश कांगवा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित आस पास के गाँव के समाज के मुखिया लोग उपस्थित थे।

विरोधियों को मंच पर देख विचलित हुए कटारिया

IMG_1072मंच से उतरने के दिए निर्देश

उदयपुर, । गोगुन्दा में सभा के दौरान गुलाबचंद कटारिया जैसे ही मंच पर चढे वहां पहले से बैठे अपने विरोधी गुट के ताराचंद जैन, रविन्द्र श्रीमाली, अनिल सिंघल, धर्मनारायण जोशी आदि को देखकर विचलित हो गये और माईक पर बार-बार पीछे बैठे कार्यकर्ता मंच के नीचे उतरे जैसे वाक्य बोलकर अपनी खीज मिटाते रहे। ऐसे में वसुंधरा को सोने की रखडी पहनाने आये कार्यकर्ता के साथ अर्चना शर्मा को भी मंच से नीचे उतरने का कह डाला। पीछे बैठे कटारिया के विरोधी भी अपना स्थान छोडे बिना मुस्कुराते रहे और कटारिया के भाषण के दौरान बीच-बीच में खिल्ली भी उडाते रहे।

IMG_1074वसुंधरा भी इन तमाम गतिविधियों को देख कर तनाव को भांप गई और सभा के बाद कार्यकर्ताओ के बीच पहुंच गई तथा कार्यकर्ताओं से मिली।

इधर गुस्साई पार्षद अर्चना शर्मा ने भी कटारिया को धीरे से कह दिया भाई साहब अब बस बहुत हेा गया लेकिन मौके की नजाकत के चलते मंच के नीचे उतर गई।

 

’लेकसिटी मॉल’ से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़

IMG_1098’रिलायंस मार्ट’ के शुरू होते ही शहरवासी उमडे

यातायात पुलिस को संभालनी पडी कमान

आने वाले दिनों में बडी समस्या रहेगी शहर यातायात के लिए

उदयपुर, शहर के आयड पुलिया पर गत दीपावली से औपचारिक रूप से शुरू हुआ ’लेकसिटी मॉल’ शहरवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। अभी तो यह मॉल पूरी से शुरू भी नहीं हुआ और यातायात को लेकर पुल के दोनों और जाम लगने लगा है। शनिवार को यह स्थिति मॉल के बाहर देखने को मिली। बेतरतीब तरीके से वाहनों के मॉल में घुसने के कारण पुल के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जब इसकी सूचना यातायात पुलिसकर्मियों को मिली तो करीब चार पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था को संभाली परंतु मॉल के अंदर व बाहर आने-जाने वाले वाहनों के बेतरतीब रूप से निकलने के कारण ट्रापि*क पुलिस भी करीब २० मिनट तक इस व्यवस्था को संभाल ना सकी।

जानकारी के अनुसार गत नवम्बर में दीपावली पर्व के समीप लेकसिटी मॉल की औपचारिक शुरूआत हुई। इसके पश्चात विगत दो माह पूर्व यहां पर ’आइनोक्स’ सिनेमा चालू हुआ जिसके पश्चात से ही आए दिन शहरवासियों को यातायात की समस्या से जूझना पड रहा है। पुल के दोनों ओर लंबी कतारें के कारण करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फसे रहते है। इसी मॉल में आज रिलायंस मार्ट का शुभारंभ हुआ। इसके चलते मॉल में शहरवासियों की भीड यकायक बढने लगी। परन्तु मॉलकर्मियों एवं यातायात व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों इस व्यवस्था को संभाल नहीं पाए एवं शाम करीब ७ बजे आयड पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा मॉल में आने-जाने वाले वाहनों का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड रहा है। अभी तो इस मॉल की औपचारिकता हुई यदि यह मॉल पूर्णरूप से चालू हो जाएगा तो शहरवासियों के लिए यहां से निकलना भी दुभर हो जाएगा।

IMG_1100

मॉल की खामी: शहर के बीच बने लेकसिटी मॉल की सबसे बडी खामी उसकी पार्किंग व्यवस्था है। जिस तरीके से पार्किंग की व्यवस्था मॉल द्वारा उससे आने वाले दिन ट्राफिक की बडी समस्या सामने आएगी। पहले ही शहर की ट्राफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं है और इस मॉल के शहर में आने से एक और समस्या ट्राफिक पुलिस के सामने खडी हो गई। मॉल द्वारा दुपहिया वाहनों के पार्किंग के लिए जहां बांये हाथ की तरफ व्यवस्था की गई वहीं चार पहिया वाहनों के लिए बांये हाथ की ओर पार्किंग स्थल है। शहरवासी जब २० मिनट तक यह जाम नहीं खुला तो इसकी सूचना ट्राफिक पुलिस को दी गई ट्र्रापि*क पुलिस के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच व्यवस्था को संभाला परन्तु मॉल के अंदर एवं बाहर आने वाले वाहनों के बेतरतीब रूप से निकलने से उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पडी।

सडक पर पार्क होने लगे वाहन व टेम्पो: मॉल के शुरू होने के पश्चात मॉल के बाहर कई वाहनधारी अपने वाहनों को खडा कर जाते है वहीं मॉल घुमने आने वाले शहरवासी कभी-कभी टेम्पो का उपयोग भी करते है जिससे मॉल के बाहर खडे वाहनों एवं टेम्पों ने भी इस सडक को संकरा कर दिया है। आने वाले समय में यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो शहर के लिए यह एक विकराल समस्या साबित होगी।

IMG_1089

 

वसुंधरा की सभा में मोदी ने बजाया ढोल!

उदयपुर, गोगन्दा में सभा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री का जीप के ऊपर चढकर ढोल बजाना बडा रोचक रहा।

सभा में बरवाडा से आया एक वृद्घ भाजपा कार्यकर्ता जीप के ऊपर बैठकर नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाये ढोल बजाता रहा। जो कि सभा में आये लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। हर किसी के मुंह में यहीं निकला कि देखो वसुंधरा की सभा में मोदी जी भी ढोल बजा रहे है।

 

IMG_1079

 

IMG_1081

उदयपुर जिले में प्रवेश पर वसुंधरा का हुआ भव्य स्वागत

suraj sankalp yatra

उदयपुर, पूर्व मुख्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकली जा रही ‘सुराज संकल्प यात्रा ‘ ने शनिवार को उदयपुर जिले में प्रवेश किया जिसका लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया , चारों ओर कमल के निशान वाले बैज, पोस्टैर, फ्लैक्सक, वसुंधरा की फोटो लगी टोपियां पहने युवा, हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं और नारेबाजी करते ग्रामीण। कुछ ऐसा ही उत्साह का माहौल था लोसिंग से आगे कालोड़ा से लेकर गोगुंदा तक। शनिवार को वसुंधरा की सुराज संकल्पम यात्रा लोसिंग होते हुए गोगुंदा पहुंची जहां हुई सभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे हलाकि मंच पर स्थानीय गुट बजी के नज़ारे भी देखने को मिले।

IMG_1062

कालोड़ा में शहर जिला, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा की ओर से सुराज संकल्पक यात्रा का भव्य स्वाडगत किया गया था जहां इतनी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर वसुंधरा कह उठी की अगर इतनी संख्या में आये लोगों की तस्वीर जयपुर में कुछ लोगों को दिखा दी जाए तो उनकी नींद उड़ जाए। लोसिंग में बड़गांव मंडल के भाजपा नेता कैलाश शर्मा के नारे लगाते ग्रामीणों को किसी और नेता से कोई मतलब नहीं था। वहां ग्रामीण सिर्फ कैलाश शर्मा के नारे लगा रहे थे। वसुंधरा को खुद कैलाश शर्मा को अपने पास बुलाना पड़ा। पूरे रास्ते में स्वागत द्वारा लगाए गए थे वहीं विभिन्नर मंडलों के पदाधिकारियों के चित्र दर्शाते फ्लैक्सस भी दिख रहे थे। लोसिंग में अपने हाईटेक रथ में लिफ्ट के माध्यपम से रथ की छत पर पहुंची वसुंधरा ने ग्रामीणों को संबोधित किया। वहां से विभिन्न् स्थानों से होता हुआ रथ गोगुंदा पहुंचा जहां हुई सभा को पहले स्थाकनीय भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

IMG_1073

सीटों में 10 तो बजट में 1 प्रतिशत क्यों?

फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थोली के गुणगान करते हुए कहा कि प्रताप ने 36 कौम के सरदारों को साथ लेकर अपनी सेना बनाई थी। इसी तरह वसुंधरा भी 36 कौमों को शामिल करते हुए अपनी विजय यात्रा पर निकली हैं। कांग्रेस ने 59 वर्ष तक राज किया लेकिन आम आदमी को उसका अधिकार नहीं मिल सका। प्रताप ने भी अपनी लड़ाई का बिगुल यहीं से बजाया था और आज भाजपा के स्थापना दिवस पर भी वसुंधरा अपना बिगुल यहीं से बजा रही हैं। उन्होंबने कहा कि 28 सीटों में से 22 सीटें देने वाले मेवाड़ को बजट में मात्र एक प्रतिशत मिलता है। दस प्रतिशत सीटों में योगदान देता है तो फिर बजट में सिर्फ एक प्रतिशत क्यों? और तो और मंत्रियों में भी मात्र ढाई मंत्री। मालवीया और परमार केबिनेट मंत्री हैं और मांगीलाल गरासिया तो राज्यम मंत्री। सिर्फ गाड़ी और लाल बत्तीर दे दी बाकी काम कुछ नहीं।

IMG_1086

मेवाड़ का कर्ज है मुझ पर : वसुंधरा

वसुंधरा ने कहा कि जब मैं बाहर थी तो सुना कि खूब घोषणाएं हुई हैं। हमने सोचा कि राजस्था न का कायापलट हो गया है। जाकर देखना चाहिए लेकिन आने पर पता चला कि कुछ नहीं है। सब वैसे के वैसे ही हैं। मेवाड़ का मुझ पर कर्ज है। वर्ष 2003 में मेवाड़ ने इतिहास रचा। आज आकर देखो तो हर आदमी का मुंह उतरा हुआ है। युवा, किसान, व्यानपारी। कोई खुश नहीं है।

फीता काटो सरकार

वसुंधरा ने गहलोत सरकार को तीन नए नाम देते हुए कहा कि घोषणा सरकार, फीता काटो सरकार और कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार है। कोई भी मांग करो तो फट घोषणा हो जाती है। हां, घोषणा करने में जाता भी क्या है। उसी प्रकार हमने पूर्व कार्यकाल में पांच वर्षों में जो काम किए थे, उसके बाद हमें वापस जनादेश नहीं मिला तो उसके बाद सारे कार्यों के फीते इसी सरकार ने काटे। साढे़ चार साल तक सोए रहे। अब चुनाव आने पर ही याद आई। अब तक कहां सो रहे थे। कुंभकर्ण भी छह माह तक ही सोता था लेकिन ये तो साढे़ चार साल तक सोते ही रहे।

संदेश नहीं क्षमा/पश्चाुताप यात्रा

कहते हैं कि मैं कहां थी। अरे मैं तो गोपालगढ़ दंगों के पीडि़तों के आंसू पोंछ रही थीं जब आप वहां नहीं थे। जोधपुर सार्वजनिक हॉस्पिटल में जब प्रसूताओं की मौत हो गई थी तब मैं वहां थी। सर्वाधिक भ्रष्टािचारी अगर कोई है तो इस सरकार के मुख्यवमंत्री। पिछली सरकार के समय बात आई थी कि कड़ी से कड़ी जोड़ो। कड़ी तो जनता ने जोड़ दी लेकिन उसका लाभ नहीं मिला।

फिर धोखा नहीं करना

वसुंधरा ने सभा में समस्या़ओं को लेकर जनता से हाथ खडे़ करवाए। फिर उन्हों।ने कहा कि हर बार की तरह इस बार मेरे साथ धोखा मत करना। हर बार कहते जरूर हो लेकिन फिर साथ नहीं देते। अगर यहां से हमारा विधायक बन गया तो मैं समझूंगी कि आपने प्रताप की राजतिलक स्थसली से मेरा राजतिलक कर दिया है। अंत में उन्होंरने जय जय राजस्थािन, नया राजस्था न और विकसित राजस्थामन के नारे भी लगवाए।

IMG_1050 IMG_1077 IMG_1078

नि:शुल्क ह्दय रोग शिविर

उदयपुर, राजकोट के श्री सत्यसाई हार्ट हॉस्पिटल की ओर से राज्यस्तरीय नि:शुल्क ह्दय रोग निदान शिविर भुवाणा प्रतापनगर बाईपास स्थित रॉकवुड हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए अब तक ३२५ रोगियों का रजिस्टे्रशन हो चुका है। हॉस्पीटल की ओर से अगस्त २००४ से अब तक चाढे चार लाख से अधिक ह्दय रोगियों की जॉच एवं गत ४ वर्ष में ६००० से अधिक ह्दय रोग ऑपरेशन नि:शुल्क किये है। यह जानकारी प्रशांति एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने पत्रकार वार्ता में दी।उन्होने बताया कि शिविर १४ अप्रेल प्रात: ९ से दोपहर २ बजे तक आयोजित किया जायेगा।

 

धोखाधडी करने पर रिटायर सेना अधिकारी गिरफ्तार

उदयपुर, बैंक में गिरवी रखी सम्पत्ति को बैच कर धोखाधडी करने के आरोपी रिटार्य सेनाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सूरजपोल थाना पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे मकान का विक्रय इकरार कर १ करोड ४ लाख रूपये की नकदी हडपने के आरोपी साकेत इनक्लेव प्रतापनगर निवासी अर्जुन गंगानी पुत्र्र माणकमल को प्रोटक्शन वारंट जरिये स्थानीय कारागृह से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपी कम्प्यूटर का कारोबार करता है उसने वर्ष २०११ में दैना बैंक में ५० लाख रूपये में अपना मकान गिरवरी रखने के बाद ११ जून १२ को उदयपुर निवासी वन्दना चौधरी, मुकेश चौधरी, शंकरपुरी, गोपालगिरी के साथ विक्रय इकरार कर १ करोड ४ लाख रूपये हडप लिये। इसके बाद आरोपी ने सिंतबर १२ में उक्त मकान का राजेश गोगलानी, नरेन्द्र, जितेन्द्र के साथ विक्रय इकरार कर १ करोड ३१ लाख ले लिये, अक्टूबर १२ में पाली निवासी सुरेश कुमावत से १ करोड ३० लाख लेकर विक्रय इकरार कर लिया। जबकी इसी मकान को अक्टूबर १२ में आरोपी ने उदयपुर निवासी प्रभातीलाल, प्रवीण कुमावत, भवानीसिंह, सुनिल कुमावत से ४५ लाख रूपये लेकर रजिस्ट्री भी करवा दी। इसका पता चलने पर वन्दना चौधरी व अन्य ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोपी धोखाधडी के आरोप में जेल में बंदी था। जिसे प्रोटक्शन वारंट जरिये गिरफ्तार किया।