गलत रिपोर्ट पर सुझाव बेमानी

DSC_7187ड्राफ्ट प्रस्ताव निरस्त हो, सही रिपोर्ट जारी हो।

नागरिक संस्थाओं की ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर आपात बैठक

उदयपुर। ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2011-31 तैयार करने में निर्धारित विधिक व विभागीय प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई। वर्ष 1997-2022 के मास्टर प्लान को सरकार द्वारा वापस लेने (विड्रो) के आदेश भी नहीं हुए। ड्राफ्ट प्लान त्रुटियों से अटा पड़ा है। अतः राज्य सरकार को इस ड्राफ्ट को निरस्त करना चाहिए। निर्धारित व आवश्यक विधिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए पुनः संशोधित मास्टर प्लान जारी किया जाए तथा उस पर सुझाव आमंत्रित किया जाए। यह प्रस्ताव शुक्रवार को डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में विभिन्न संस्थाओं की आपात बैठक में पारित किया गया। बैठक में झील संरक्षण समिति, चाँदपोल नागरिक समिति, झील हितेषी नागरिक विचार मंच, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, मेवाड़ एंगलर सोसायटी, गाँधी स्मृति मंदिर, ऑल इण्डिया मिली काउंसिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में अनिल मेहता व शांतीलाल गोदावत ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव बनाने में किसी प्रकार का जमीनी सर्वेक्षण नहीं किया गया। शहर व नागरिकों की मौलिक, वर्तमान व भविष्य की आवश्यकताओं का मूल्यांकन (नीड असेसमेन्ट) नहीं किया गया। टाउन प्लानिंग एक बहुआयामी व बहुसंकायी कार्य है लेकिन उक्त ड्राफ्ट प्रस्ताव में किसी भी प्रकार का सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, पर्यावरणीय, स्थलाकृतिय, भूजलीय सर्वेक्षण व विश्लेषण नहीं हुआ है अतः ड्राफ्ट का पुनः निर्माण जरूरी है।

पूर्व अधीक्षण अभियन्ता जी.पी. सोनी ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव के लगभग सभी आंकड़े तथ्यहीन, पुराने एवं त्रृटिपूर्ण है। यह भी आश्चर्यजनक है कि ड्राफ्ट प्रस्ताव तैयार कराने की निविदा 2012 में निकाली जबकि प्राईवेट कन्सलटेन्ट को 2011 में ही कार्य पर लगा दिया।

पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज खान एवं नूर मोहम्मद खान ने कहा कि ड्राफ्ट के लिखित भाग व नक्शों में गंभीर विसंगतिया है। यह एक षड्यंत्र व भ्रष्टाचार को इंगित करता है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख वास्तुविद् बी. एल. मंत्री ने कहा कि मास्टर प्लान के साथ ही सेक्टर प्लान भी तैयार किए जाए। उदयपुर के पूर्व के सभी मास्टर प्लान में कभी भी सेक्टर प्लान नहीं बने, यह निर्धारित प्रक्रिया व नियोजन सिद्धान्तों का उल्लंघन है। इसी से शहर को बेतरतीब व अनियंत्रित फैलाव होता है।

ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने कहा कि यदि नगर नियोजन विभाग के स्थानीय व आला अधिकारी एक बार ड्राफ्ट को पढ़ लेते तो शायद इतनी त्रुटियां नहीं रहती। मास्टर प्लान बनाने वाली एजेन्सी के साथ ही इससे जुड़े सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिये।

भंवर सेठ, चौसर लाल कच्छारा तथा मानमल कुदाल ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव की निरस्ती के पश्चात् नागरिकों, स्वैच्छिक संस्थाओं व विशेषज्ञों की सहभागिता से आयोजना प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जानी चाहिए।

तेजशंकर पालीवाल, व इस्माइल अली दुर्गा ने कहा कि लाखों रूपयों का भुगतान लेकर भी गलत रिपोर्ट लिखने वाली कम्पनी को ब्लेक लिस्टेड करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल कुम्हार ने कहा कि शहर की आबादी का घनत्व केन्द्रित नहीं होकर हर तरफ समान रूप से विरल रहे इसके लिए उपनगरों को सुविधा सम्पन्न केन्द्रों के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण मास्टर प्लान में नहीं है।

पूर्व अभियन्ता सोहनलाल तम्बोली व हाजी सरदार मोहम्मद ने कहा कि पिछले मास्टर प्लान में किसी भी नागकिर सुझाव को नहीं मानकर केवल सरकारी विभागों के सुझावों को ही स्वीकार किया गया। यह साबित करता है कि नियोजन प्रक्रिया में नागरिकों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। धन्यवाद नितेश सिंह ने ज्ञापित किया।

 

 

गलत रिपोर्ट पर सुझाव बेमानी

DSC_7187ड्राफ्ट प्रस्ताव निरस्त हो, सही रिपोर्ट जारी हो।

नागरिक संस्थाओं की ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर आपात बैठक

उदयपुर। ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2011-31 तैयार करने में निर्धारित विधिक व विभागीय प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई। वर्ष 1997-2022 के मास्टर प्लान को सरकार द्वारा वापस लेने (विड्रो) के आदेश भी नहीं हुए। ड्राफ्ट प्लान त्रुटियों से अटा पड़ा है। अतः राज्य सरकार को इस ड्राफ्ट को निरस्त करना चाहिए। निर्धारित व आवश्यक विधिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए पुनः संशोधित मास्टर प्लान जारी किया जाए तथा उस पर सुझाव आमंत्रित किया जाए। यह प्रस्ताव शुक्रवार को डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में विभिन्न संस्थाओं की आपात बैठक में पारित किया गया। बैठक में झील संरक्षण समिति, चाँदपोल नागरिक समिति, झील हितेषी नागरिक विचार मंच, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, मेवाड़ एंगलर सोसायटी, गाँधी स्मृति मंदिर, ऑल इण्डिया मिली काउंसिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में अनिल मेहता व शांतीलाल गोदावत ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव बनाने में किसी प्रकार का जमीनी सर्वेक्षण नहीं किया गया। शहर व नागरिकों की मौलिक, वर्तमान व भविष्य की आवश्यकताओं का मूल्यांकन (नीड असेसमेन्ट) नहीं किया गया। टाउन प्लानिंग एक बहुआयामी व बहुसंकायी कार्य है लेकिन उक्त ड्राफ्ट प्रस्ताव में किसी भी प्रकार का सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, पर्यावरणीय, स्थलाकृतिय, भूजलीय सर्वेक्षण व विश्लेषण नहीं हुआ है अतः ड्राफ्ट का पुनः निर्माण जरूरी है।

पूर्व अधीक्षण अभियन्ता जी.पी. सोनी ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव के लगभग सभी आंकड़े तथ्यहीन, पुराने एवं त्रृटिपूर्ण है। यह भी आश्चर्यजनक है कि ड्राफ्ट प्रस्ताव तैयार कराने की निविदा 2012 में निकाली जबकि प्राईवेट कन्सलटेन्ट को 2011 में ही कार्य पर लगा दिया।

पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज खान एवं नूर मोहम्मद खान ने कहा कि ड्राफ्ट के लिखित भाग व नक्शों में गंभीर विसंगतिया है। यह एक षड्यंत्र व भ्रष्टाचार को इंगित करता है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख वास्तुविद् बी. एल. मंत्री ने कहा कि मास्टर प्लान के साथ ही सेक्टर प्लान भी तैयार किए जाए। उदयपुर के पूर्व के सभी मास्टर प्लान में कभी भी सेक्टर प्लान नहीं बने, यह निर्धारित प्रक्रिया व नियोजन सिद्धान्तों का उल्लंघन है। इसी से शहर को बेतरतीब व अनियंत्रित फैलाव होता है।

ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने कहा कि यदि नगर नियोजन विभाग के स्थानीय व आला अधिकारी एक बार ड्राफ्ट को पढ़ लेते तो शायद इतनी त्रुटियां नहीं रहती। मास्टर प्लान बनाने वाली एजेन्सी के साथ ही इससे जुड़े सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिये।

भंवर सेठ, चौसर लाल कच्छारा तथा मानमल कुदाल ने कहा कि ड्राफ्ट प्रस्ताव की निरस्ती के पश्चात् नागरिकों, स्वैच्छिक संस्थाओं व विशेषज्ञों की सहभागिता से आयोजना प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जानी चाहिए।

तेजशंकर पालीवाल, व इस्माइल अली दुर्गा ने कहा कि लाखों रूपयों का भुगतान लेकर भी गलत रिपोर्ट लिखने वाली कम्पनी को ब्लेक लिस्टेड करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल कुम्हार ने कहा कि शहर की आबादी का घनत्व केन्द्रित नहीं होकर हर तरफ समान रूप से विरल रहे इसके लिए उपनगरों को सुविधा सम्पन्न केन्द्रों के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण मास्टर प्लान में नहीं है।

पूर्व अभियन्ता सोहनलाल तम्बोली व हाजी सरदार मोहम्मद ने कहा कि पिछले मास्टर प्लान में किसी भी नागकिर सुझाव को नहीं मानकर केवल सरकारी विभागों के सुझावों को ही स्वीकार किया गया। यह साबित करता है कि नियोजन प्रक्रिया में नागरिकों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। धन्यवाद नितेश सिंह ने ज्ञापित किया।

 

 

आधार’ के लिए सड़कों पर उतरे दो हजार बच्चे

Aadhar-UID-400x222उदयपुर। ‘आधार’ कार्ड के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से शुक्रवार अलसुबह शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। शहर के गांधी ग्राउंड से निकली रैली में लगभग दो हजार से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए। सुबह आठ बजे निकली रैली 9 बजे कलेक्ट्री पर जाकर संपन्न हुई।

 

जिला प्रशासन की ई- गवर्नेंस सेल के इंचार्ज भूपेश राजोरा ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के मकसद से आधार सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आधार रन से हुई। इसके बाद विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

आयोजनों की कड़ी में शुक्रवार को आधार रैली का आयोजन हुआ, जिसमें शामिल बच्चों ने आधार कार्ड के प्रति जागरूकता के नारे लगाए। आमजन में जागरूकता को लेकर हुई प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कलेक्ट्री पर रैली समापन के बाद पुन: गांधी ग्राउंड पहुंचे बच्चों को आधार कार्ड का महत्व बताने के साथ ही अल्पाहार दिया गया।

 

ई-गवर्नेंस सेल इंचार्ज राजोरा ने बताया कि जिलेभर में आधार कार्ड बनने का दौर जारी है। ज्यादातर लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं।सभी लोग आधार के महत्व को समझे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए गए हैं।

 

झलक पर तीन का तडक़ा!

Rithwik Dhanjani with Lauren nd Puneet on the sets of Jhalak2अपने अगले एपीसोड में, हमें इस शो में और भी ज्यादा तडक़-भडक़ और मसाला दिखाई देगा क्योंकि छह और सितारे इस डान्स कम्पीटिशन में शामिल हो रहे हैं! जी हां, यह अगले हफ्ते झलक पर तीन का तडक़ा होगा, जिसमें हर एक मौजूदा जोड़ी एक तीसरे सितारे के साथ अपने पैर थपथपाएंगी। इन छह सितारों के नाम हैं सान्या ईरानी, रागिनी खन्ना, रिथविक धनजानी, हेज़ल कीच, दर्शील सफारी और मुमैथ खान जो इस सारे हंगामे में शामिल होंगे।

Ragini with Mukti Shashank on the sets of Jhalakजिस दौरान हेज़ल, सलमान खान के हिट गाने पर डान्स कर रहे शान और मनीषा की परफोरमेंस में बहुत ज्यादा जोश बढ़ाएंगी, उसी दौरान टेलीविजन की हॉटी सान्या ईरानी जो मुकाबलेबाज द्रष्टि धामी के साथ एक खास बंधन रखती हैं, धामी और उनके कोरियोग्राफर सलमान के साथ ग्लैमर कोशन्ट को ज्यादा ऊंचे निशान पर पहुंचाएंगी।

यह सारा एक्शन देखने के लिए, देखियेगा इस सप्ताहांत में रात 9.00 बजे केवल कलर्स पर झलक दिखला जा!

 

गणगौर घाट पर दो दिवसीय ‘‘मल्हार’’ 24 अगस्त से

Kathak_for_Malharशास्त्रीय व लोक कला से तरंगित होगा पिछोला

उदयपुर, 22 अगस्त। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से उदयपुर में पर्यटन के प्रमुख केन्द्र गणगौर घाट पर आगामी 24 व 25 अगस्त को शास्त्रीय व लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक संध्या ‘‘मल्हार’’ का आयोजन किया जायेगा। इस आयेजन में शास्त्रीय संगीत, नृत्य व लोक नृत्य प्रमुख आकर्षण होगा।

केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र मास में गणगौर पर्व के लिये प्रसिद्ध गणगौर घाट उदयपुर में आस्था का केन्द्र रहा है वहीं देश विदेश से आने वाले सैलानी यहां से झील के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाते हैं। सांस्कृतिक महत्व वाले इस घाट पर केन्द्र द्वारा संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली तथा कला एवं संस्कृति निदेशालय गोवा सरकार के सहयोग से दो दिवसीय सांस्कृतिक पर्व ‘‘मल्हार’’ का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोक एवं शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने तथा कलाकारों को कला प्रदर्शन का अवसर सुलभ करवाने के ध्येय से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार 24 अगस्त को गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय द्वारा प्रायोजित गोवा के कलाकारों द्वारा सितार वादन, जयपुर की ख्याति प्राप्त नृत्यांगना रेखा ठाकर व उनके दल द्वारा कत्थक तथा उत्तर प्रदेश के अशोक शर्मा व उनके दल द्वारा प्रसिद्ध मयूर नृत्य प्रदर्शित किया जायेगा।

समारोह के दूसरे दिन गोवा की युवा गायिका प्राची जाठर द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा इसके उपरान्त कत्थक व मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी। श्री दशोरा ने बताया कि इस आयोजन में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।

 

बच्चों को गुदगुदाने लेकसिटी आये छोटा भीम

pic_4उदयपुर 22 अगस्त बच्चों के दिलों पर राज करने वाले कार्टून की दुनियां के जाने पहचाने नाम छोटा भीम गुरुवार को शहर के सबसे पुराने आउटलेट विशाल मेगा मार्ट पहुंचे l मार्ट द्वारा बच्चों के लिए आयोजित छोटा भीम लड्डू पार्टी में शिरकत करने आए भीम ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया , और अपनी अदाओं से गुदगुदाया l विशाल मेगा मार्ट के ब्रांच मेनेजेर अमित ममगेन ने बताया की शहर में प्रथम बार छोटा भीम के कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की अतिव्यस्तता के बीच उनके बच्चों को मनोरंजन करवाना है l उन्होंने बताया की छोटा भीम ने कार्यक्रम में लड्डू पार्टी के प्रतियोगी बच्चों को उपहार प्रदान किये, और अपने जैसे ताकतवर बनने की सलाह दी l कार्यक्रम में सेंकडो बच्चों और परिजनों ने शिरकत की , आगामी दिनों में विशाल मेगा मार्ट ग्राहकों के लिए इस तरह के कई आयोजन आयोजित करेगा !

pic_2pic 1

छात्र संघ का घमासान

1387_election_6उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में तीनों संगठन पूरे दमख़म के साथ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। तीनों प्रत्याशी छात्रों के घर-घर जाकर संपर्क करने में लगे हुए हैं। दिनभर छात्रों को पार्टी, फिल्म और पिकनिक के जरिये लुभाया जा रहा है। इधर प्रत्याशियों के कार्यकर्ता वोटर छात्रों को गांव-गांव जाकर उनके प्रत्याशी को जीताने का प्रचार कर रहे हैं।

त्रिकोणीय मुकाबला होगा

1 (1)उदयपुर. बुधवार को नाम लेने की अंतिम सूची जारी होने के बाद केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर छात्र संघर्ष समिति के अमित पालीवाल, एबीवीपी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शक्तावत तथा एनएसयूआई के श्रीकांत श्रीवास्तव के बीच मुकाबला त्रिकोनिय होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. दरियावसिंह चुंडावत ने बताया कि केंद्रीय छात्र संघ के विभिन्न पदों पर किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया।

ऐसे में अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार सुरभि जैन (एबीवीपी), यशवंत चौधरी (एनएसयूआई), महासचिव पद पर तीन उम्मीदवार रेणु कुमारी मीणा(एबीवीपी), प्रेम खराड़ी (सीएसएस) सुधा कुमारी जाट (एनएसयूआई)

एवं संयुक्त सचिव पद पर दो उम्मीदवार विजय प्रकाश गुर्जर (एनएसयूआई), सुनील कल्याण (एबीवीपी) मैदान में हैं।

बड़े पार्टी नेता भी अब मैदान में:

सूत्रों की माने तो एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशियों के लिए अब बड़े-बड़े कद्दावर नेता भी मैदान में उतर आए हैं। क्योंकि छात्रसंघ के चुनाव कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और इसीलिए दोनों बड़ी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती है। सूत्रों के अनुसार एबीवीपी को युवा मोर्चा का पूर्ण समर्थन हासिल है और युवा मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी एबीवीपी के प्रत्याशी की जीत की रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। यही नहीं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, प्रमोद सामर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट सहित कई भाजपा के बड़े नेता इन चुनाव में रूचि लेते हुए पूरी स्थिति पर नजऱ बनाये हुए हैं। इधर एनएसयूआई के प्रत्याशी को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का समर्थन और आर्थिक सहयोग मिल रहा है। शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा और देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला एनएसयूआई के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

निर्विरोध प्रत्याशी सीएसएस के साथ: तीनों संगठनों में सबसे ऊपर अपना दबदबा कायम रखते हुए छात्र संघर्ष समिति किसी भी मोर्चे पर पिछड़ती नजर नहीं आ रही है। महत्वपूर्ण पदों पर निर्विरोध निर्वाचित सात प्रत्याशियों भी छात्र संघर्ष समिति के खेमे में आकर अपना समर्थन दे रहे हं। कला महाविद्यालय के उपाध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश मेघवाल, संयुक्त सचिव केसरसिंह देवड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिन्होंने छात्र संघर्ष समिति को समर्थन दिया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में दिलखुश परिहार, दुष्यंत डांगी, विशाल डांगी और कमलेश डेण्डोर ने भी छात्र संघर्ष समिति को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

 

एमपीयुटी में त्रिकोणीय मुकाबला :

महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय में भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद अंतिम सूचि जारी हुई उसमे अध्यक्ष पद पर तिन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है जिसमे सी टी ऐ ई के हिमांशु परिहार और कृष्ण कुमार ढाका तथा आर सी ए के राकेश कुमार चौधरी है । तथा मुख्य सचिव के पद पर प्रेम सिंह रुचिका जैन, और तपिश दवादा है एवं संयुक सचिव के पद पर हंसराज चौधरी हर्षिता जैन व् दिव्या सारंगदेवोत मैदान में है ।

गुरुनानक कोलेज की छात्राओं ने ढोल नगाडो पर नाच कर मनाया जश्न

1953_sgnd_4thउदयपुर. शहर के गुरुनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव-2013 में सभी छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित की गई। बुधवार को अंतिम समय तक दुबारा नामांकन नहीं होने के बाद चुनाव अधिकारी ने पूर्व में छह पदों पर नामांकन करने वाली सभी छह प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया।

 

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन.एस.राठौड़ ने बताया कि कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर स्नेहा बागड़ी और उपाध्यक्ष पद पर अनमूल डेबला को चुना गया।

 

इसके साथ ही महासचिव पद पर मीताली भावनानी, वित्त सचिव पर वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक पद पर अलका श्री देवड़ा तथा क्रीड़ा सचिव पद पर महक सनाढ्य को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

 

1944_sgnd_3rdसभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपे गए।

 

छात्राओं ने विजयी नारे लगाए : निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक छात्राओं ने निर्विरोध चुने जाने पर पदाधिकारियों के समर्थन में नारे लगाए। इस मौके पर छात्राओं ने भी मिठाई खिलाकर एक -दूसरे को बधाई दी।

हॉलीडे के ब्रेक पहियों से चिपके, आग की आशंका से दो घंटे लेट हुई ट्रेन

उदयपुर. जयपुर से उदयपुर आने वाली हॉलीडे एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट सिटी स्टेशन पहुंची। वापसी में भी हॉलीडे ट्रेन जयपुर के लिए दो घंटे लेट रवाना हुई। इससे रक्षाबंधन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट होने की वजह तकनीकी खराबी रही।

 

उदयपुर आते वक्त ट्रेन के दो डिब्बों के ब्रेक पहियों से चिपक गए जिससे घर्षण के कारण धुआं उठा और यात्रियों ने समझा कि किसी डिब्बे में आग लग गई है। इस आशंका को लेकर यात्रियों ने कपासन स्टेशन के पास चेन खींच दी। ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर, गॉर्ड और स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के हर डिब्बे की जांच की। जिसमें एक घंटे से भी अधिक समय लगा। जांच के बाद ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया।

 

इधर, हॉलीडे एक्सप्रेस का इंजन खराब होने की सूचना मिलने पर उदयपुर सिटी से भी स्पेयर इंजन को ट्रेन लाने के लिए भेजा गया। जो इंजन ट्रेन में लगा हुआ था उसके सही काम करने से ट्रेन ड्राइवर ने स्पेयर इंजन लगाने से इंकार कर दिया। स्पेयर इंजन को खेमली स्टेशन पर ट्रेन के पीछे जोड़कर उदयपुर लाया गया। ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन पर अपने नियत समय से दो घंटे लेट शाम तीन बजकर 45 मिनट पर पहुंची। ट्रेन को सवा चार बजे वापस जयपुर के लिए रवाना किया गया

सरकार से पहले भाजपा ने बेचे सस्ते प्याज

IMG-20130821-WA0001 (1)पहले दिन ही बिका 1100 किलो प्याज

उदयपुर 21 अगस्त । प्‍याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए भाजपा ने एक अनूठा कार्यक्रम शुरू करते हुए बुधवार से उदयपुर में सस्ते प्याज की दुकानों का शुभारम्भ किया पहली दुकान अमरख महादेव के मेले में लगाई गई जहाँ मेले में आने वाले लोगों ने इस छूट का भरपूर फायदा उठाया कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया की कांग्रेस की कालाबाजारी नीति से प्याज आम आदमी की थाली से गायब हो गया है ऐसे में आम आदमी को इस बढती महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए इस तरह प्याज की अस्थाई दुकानों को शुरू किया गया है जहाँ ग्राहकों को बाजार भाव से सस्ता प्याज उपलब्ध होगा उन्होंने बताया की पहले दिन मेले में 1100 किलो प्याज बेचा गया और एक दो दिन में शहर में भी इन दुकानों को शुरू किया जायेगा

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह – भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की और से शुरू की गई सस्ती प्याज की दुकानों पर प्याज बेचने के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापारी मेले में पहुँच गए और हाथों में तख्तियाँ और गले में पोस्टर बांध कर “सस्ते प्याज खाओ आज” के नारे लगाते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे देखते ही देखते दोपहर तक 1100 किलो प्याज बेच दिया

ग्राहकों को आया मजा – मेले में आये ग्राहकों को जब पता लगा की यहाँ बाजार भाव से 20 रूपये प्रति किलो कम में प्याज मिल रहा है तो लोगों का सस्ते प्याज खरीदने हुजूम उमड़ पड़ा ग्रामीण महिलाओं में इसका ज्यादा उत्साह रहा

कार्यक्रम में भाजपा के विजय गोधा ,किशोर लालवानी ,गजेन्द्र सामर ,विनोद बंसल ,बृजलाल नागदा ,सतीश अग्रवाल , कमल नाहर ,लव खमेसरा ,नदीम राजन ,बसन्त वैष्णव सहित व्यापार प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे