किशोरी के साथ दुष्कर्म

उदयपुर, बहिन के घर जा रही किशोरी को बदमाश अपहरण कर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाई थानान्र्तगत सुराणा प*ला नयातालाब निवासी किशोरी ने डोडावली निवासी रमेश पुत्र अमरा गमेती के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि ढाई माह पहले गांव से पैदल डोडावली स्थित बहिन को मिलने जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आये आरोपी ने बहिन के घर छोडने की बात कहते हुए बाइक पर बिठा कर अपने साथ घर ले गया। जहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसका परिजनों को पता चलने पर आरोपी घर से पई स्थित आंगनवाडी केन्द्र ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया। इस घटना का पता चलने पर तलाश में निकले आरोपी के मामा चोखा, हिंगा ने केन्द्र पहुच कर किशोरी को मुक्त करा परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान आरोपी मोके से फरार हो गया।

आयुक्त महोदय को आया गुस्सा और FS क्लीन

उदयपुर, फतह सागर ओवरफ्लो चल रहा है और यही नजारा जब संभागीय आयुक्त देखने फतहसागर पर देखने पहुंचे तो वहां जमा अस्थाई अतिक्रमणों का जमावडा देख नाराजगी जताई स्कुना मिलते ही मौके पर यूआईटी सचिव और नगर परिषद आयुक्त मौके पर पहुंचे और अस्थाई अतिक्रमण ठेले आदि को हटाया।

संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल गुरुवार सुबह अचानक फतहसागर झील का जायजा लेने जा पहुंचे। इस दौरान फतहसागर पाल किनारे का नजारा अस्त-व्यस्त नजर आया। हाथ ठेलों वालों के जमावडे से पाल का नजारा अस्त व्यस्त दिखने व इन्ही अतिक्रमणों की वजह से रो$ड जाम होने की स्थिति पर संभागीय आयुक्त नाखुश नजर आए। यहां पर सफाई व्यवस्था भी सही नजर नहीं आई। इस पर संभागीय आयुक्त ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर बुलाया। इस पर यूआईटी सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण सहित यूआईटी व परिषद का लवाजमा मौके पर पहुंचा। यहां पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हुई और फतहसागर की पाल को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया। इस दौरान फतहसागर की पाल से चार हाथ ठेले जब्त भी किए। इस दौरान परिषद व यूआईटी को फतहसागर की पाल को साफ सुथरी रखने व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी दिए गए। संभागीय आयुक्त ने फतहसागर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।

अब उदयसागर के छलकने का इंतजार….

स्वरूपसागर, फतहसागर, मदार बडा व मदार छोटा तालाब से हो रही पानी की आवक

उदयपुर, पानी की आवक यूं ही बनी रही तो अब एक दो दिन में उदयपुर शहर के समीप स्थित उदयसागर से भी झरना गिरता नजर आ सकेगा। पानी की आवक लगातार बनी रहने से २४ फीट पूर्ण भराव स्तर वाले उदयसागर का जलस्तर गुरुवार सुबह करीब २२ फीट पहुंच गया।

पीछोला (स्वरूप सागर), फतहसागर, मदार बडा तालाब व मदार छोटा तालाब पर चादर चलने से उदयसागर में चारों तरफ पानी की आवक हो रही है। आवक बनी रही तो अगले एक दो दिन में उदयसागर से भी झरना गिरना शुरू हो जाएगा।

पानी की आवक तेज होने पर जलसंसाधन विभाग उदयसागर के गेट खोलने की तैयारी भी कर चुका है। पानी की आवक ज्यादा होने पर उदयसागर के बैक वाटर एरिया में स्थित गांवों में पानी भरने की समस्या बन जाती है। इसी को ध्यान में रखकर जलसंसाधन विभाग उदयसागर पर पूरी नजर रखे हुए है।

वर्ष २००६ में अत्यधिक पानी आ जाने से उदयसागर के बैक वाटर से कई गांवों में जलप्लावन की स्थिति बन गई थी। उस वक्त यहां पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन को सेना की मदद लेनी पडी थी।इधर, कैचमेंट में तेज बारिश से देवास प्रथम बांध का जलस्तर गुरुवार सुबह करीब २१ फीट हो गया। उदयसागर का जलस्तर साढे २१ फीट और बडी तालाब का जलस्तर साढे १७ फीट पहुंच गया है। जिले में अधिकांश जलाशयों पर चादर चलने का क्रम गुरुवार को भी बना रहा।

 

फतह सागर पर चलेगी गोल्फ कार

परिषद की टेंडर प्रक्रिया पूरी

सालाना करीब २४ लाख की होगी आमदनी

उदयपुर, शहरवासियों और सैलानियों को आने वाले दिनों में फतहसागर किनारे व गुलाबबाग में गोल्फ कार की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए नगर परिषद ने गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली।

गैराज समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। पंवार ने कहा कि दोनों ही जगह ६ गोल्फ कार संचालित होगी। शहर के किसी पर्यटन स्थल पर पहली बार शहरवासियों और सैलानियों को यह सुविधा मिल सकेगी। अब जल्द ही दोनों ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। इससे परिषद को सालाना करीब २४ लाख की आमदनी भी होगी। इसके अलावा इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि परिषद अभी फतहसागर किनारे किराए पर साइकिल उपलब्ध करवा रही है। हाल ही नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव जीएस संधु ने नगर परिषद की इस योजना की शुरूआत की थी।

गरीब को केन्द्र में रखकर बनाई है विकास की योजनाएं: सहकारिता मंत्री

उदयपुर, सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब को केन्द्र बनाकर आर्थिक विकास की योजनाएं बनाई हैं ताकि गरीबों एवं आदिवासियों को आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जोडा जा सके।

मीणा गुरुवार को उदयपुर जिले के गोगुन्दा में क्रय विक्रय सहकारिता समिति के गोदाम के भूमि पूजन एवं गोगुन्दा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सुपर मार्केट के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री मीणा एवं श्रम, खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया के साथ फीता काटकर एवं शिला पट्टी का अनावरण किया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि गॉव में ही खाद बीज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारी गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं के भवन व गोदाम के लिए नि:शुल्क भुमि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि गोगुन्दा क्रय विक्रय समिति को गोदाम का समग्र सहकारी विकास परियोजना के वित्तीय सहयोग से निर्माण कराया जा रहा है। गोदाम व कार्यालय भवन निर्माण पर २५ लाख रुपये व्यय होंगे।

 

मै फतह सागर हूं

मै फतह सागर हूँ | यों तो मेरे जन्म दाता के रूप में महाराणा जय सिंह का नाम आता है जिन्होंने मुझे 16 वि सदी में आकार दिया लेकिन मेरी पहचान महाराणा फतह सिंह के नाम से है जिन्होंने मुझे 18 वीं सदी में नया आकार दिया और मेरे रूप को सवांरा |चारों तरफ अरावली की हरी भरी पहाड़ियों की बिच में स्थान पाकर खुद को बहुत गोरान्वित महसूस करता हु |

आज में खुश हूं अपने शहर वासियों का मेरे लिए इतना प्यार देख कर बयान नहीं कर सकता लेकिन ठंडी हवाओं के साथ मेरी सतह से छलकता पानी मेरी ख़ुशी के आसुओं प्रतिक है |मुझमे समाई अथाह जल राशि मेरे शहर के बाशिंदों को सुकून का अहसास कराती है किनारों को छूती जल तरंगे मेरे कद्रदानों के लिए मेरे अभिवादन का प्रतिक है |

मेने पांच सदी में कितनी ही उतार चदाव देखे ,मेरी लहरों ने मेरे प्यारे शांत शहर को कभी रोमांचित किया तो कभी कम बारिश के चलते मेरे सूखे पेंदे को देख कर मेरे कद्रदानों का दिल भी पसीजा | लेकिन सभी मुझे हर पल सहारा दिया और आज सदियाँ गुजर जाने के बाद भी मै अपनी खुबसूरती के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हूं |

और आज फिर अठखेलियाँ करती मेरी लहरों को देख कर मेरे शहर का हर शख्स खुश है मेरे किनारे पर दौड़ते बच्चों की किलकारी उनकी हंसी ठिठोली मेरे दिल को बहुत सुकून से भर देती है | और हाँ में ख़ास कर उन बुजुर्गों का शुक्रगुज़ार हु जिन्होंने बचपन से लेकर आज तक के मेरे सफ़र को देखा है वे आज भी जब मेरे किनारे पर पांव लटका कर पहाड़ियों को छुते आसमान की और देखते है तो मुझे लगता हे कि मेरी उम्र दराजी के लिए दुआ कर रहे है |

परिवर्तन श्रष्टि का नियम है और इन नियमों में में भी शामिल हूं बदलते दौर में मेरे शहर के युवाओं ने मेरा नाम प्यार से FS रख दिया है और में भी ये नाम पाकर बहुत खुश हूं क्यों कि इस नाम में मेरे इन दोस्तों का प्यार और अपनापन छुपा हुआ है | मेरे युवा कद्रदान अपने स्कूल कोलेज के बाद का कुछ समय मेरे साथ ही गुजारते है अपनी अन्तरंग बाते भी मेरे साथ शेयर कर अपने को हल्का महसूस करते है | मेरे किनारे बैठ कर उन्हें सुकून मिले , उनमे उत्साह -ऊर्जा का संचार हो इससे ज्यादा अहो भाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है | चाय काफी कि चुस्कियों के साथ गप-शप करते है तो कोल्ड ड्रिंक के घूँट के साथ कुछ नया तूफानी करने कि ठानते है |

एक बात बताना तो भूल ही गया मेरे कद्रदान परदेस जा कर भी मुझे नहीं भूलते परदेस में मेरी ख़ूबसूरती का बयान कर उन्हें मुझतक पहुचने पर मजबूर कर देते है और स्वयं भी जब अपने वतन आते है तो मुझसे आकर जरूर लिपटते है और यही सुख मेरी लम्बी उम्र का राज़ है |

दोस्तों जब तक दुनिया चलेगी मेरे कद्रदानों का प्यार मुझे मिलता रहेगा मेरी खूबसूरती बनी रहे इसके लिए मेरा हाथ जोड़ कर आपसे एक निवेदन है कि मुझे प्रदूषित होने से बचाइये मुझे गन्दगी से दूर रखिये मेरी खूबसूरती बनी रहे उसमे आप मेरी मदद करिए ओ उसको एक जिम्मेदार परिवार का सदस्य होने कि हेसियत से रोकिये |

मुझे पूरी उम्मीद है मेरे शहर के प्यारे निवासी इसी तरह मुझे प्यार-दुलार देते हुए मेरे नैसर्गिक सोंदर्य को बनाये रखेगें |

आपका अपना ही

फतह सागर

खुशियों का सागर – फतह सागर

उदयपुर, इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हुई और जिस पल का हर उदयपुरवासी को इंतजार था जिसका पहला सवाल यही था कि फतहसागर छलका या नहीं सभी को उम्मीदों को पूरा करते हुए फतहसागर बुधवारदिन में छलक उठा और ओवरफ्लो गेट से चादर चल पडी जिसको देखने के लिए शहर उमड पडा। दिन में हुई घंटा भर बारिश से मौसम भी खुशगुवार हो गया।

लंबे इतजार के बाद आखिर फतहसागर अपनी भराव क्षमता १३ फिट पर पहुंच गया और ओवरफ्लो पर चादर चल गई। सुबह से बच्चे-बुढे फतहसागर के चक्कर लगा रहे थे कि फतहसागर छलका या नहीं और आखिरी के घंटों में तो कई लोग वहीं खडे होरक चादर चलने का इंतजार करने लगे और जैसे ही चादर चली लोग खुशी से चिल्ला उठे। नौजवान एक दूसरे को मोबाइल पर अपने साथियों को फतहसागर पर चादर चलने की खबर को खुशी-खुशी सुनाते रहे। मिनटों में वहीं खडे-खडे कई युवाओं ने फतहसागर चादर चलने का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गई और दोपहर ३.३० बजे चली चादर की खबर सुनते ही मात्र आधे घंटे में ओवरफ्लो पर मानो सारा शहर जमा हो गया और रोड जाम हो गया। घंटे भर में ही पुलिस को ट्राफिक की विशेष व्यवस्था करनी पडी और फतहसागर पर चार पहिया वाहनों के लिये एकतरफा यातायात किया गया। इधर सुबह ११ बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे तक चलती रही। तेज रिमझिम बारीश के साथ मौसम खुशगवार हो गया। सीसारमा नदी में भी पानी की बराबर आवक बनने से स्वरूप सागर के गेट एक-एक फिट खुले रहे। बडा मदार, छोटा मदार पर भी चादर चलने से आयड नदी अपने पूरे वेग से बह रही है।

पुलिस-लुटेरों में मुठभेड

उदयपुर. शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ। जिसमें पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश की मौत हो गई जबकि बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग के दौरान दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों पुलिसकर्मियों को तत्काल एम.बी. चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवा निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। ये लुटेरे ऋषभदेव में एक ट्रक चालक को गोली मारकर लूटपाट के मामले में फरार चल रहे थे। इधर घटना के बाद मृतक के गांव से काफी लोग बुधवार सुबह मोर्चरी पहुंचे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक स्कार्पियों में सवार पांच बदमाशों ने एक ट्रक रोककर ड्राईवर के साथ मारपीट कर लूटने का प्रयास किया। ड्राईवर के विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर फायर कर दिया था, जिससे वो घायल हो गया था। इस मामले में एक आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। इधर इस मामले में पुलिस शेष आरोपियों को तलाश कर ही रही थी।

पुलिस ने दी ढाबे पर दबिश

पुलिस को जानकारी मिली कि यह गैंग डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल मुख्य रोड पर स्थित सांवरिया ढाबे पर रूके हुए हैं। इस सूचना पर थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिस कमरे में ये बदमाश सो रहे थे, उस कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से आरोपियों ने पुलिस को देख लिया और कमरे का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोले जाने पर पुलिस के जवानों ने कमरे का दरवाजा तोडऩा शुरू कर दिया।

यह देख इन आरोपियों ने कमरे के पीछे की ओर बनी सीमेंट की जाली को तोडऩा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने पूरे ढाबे को घेर लिया था। यह देखकर आरोपी कमरे में ही छुपकर बैठ गए। इधर, पुलिस जवानों ने दरवाजा तोड़ जैसे ही अंदर घुसने का प्रयास किया तो अंदर बैठे लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक फायरिंग के शुरू होने से सब इंस्पेक्टर लच्छीराम औ कांस्टेबल महेन्द्र के हाथ में गोली लगी। जिससे दोनों घायल हो गए।

पुलिस ने सुरक्षित जगह देखकर पोजिशन लेकर लुटेरों के बाहर निकलने का इंतजार किया। थोड़ी देर बाद जैसे ही ये लोग कमरे से निकले पुलिस ने इन पर फायरिंग कर दी, एक लुटेरे को गोली लग गई। फायरिंग के दौरान बाकी लोग अंधेरे का फायदा लेकर भाग निकलने में सफल हुए। जब तक पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची, उसकी मौत हो चुकी थी। दो पुलिसवालों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्रसंध चुनाव अधिकारी को नोटिस जारी

हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल

निरस्त मतों को लेकर है विवाद

उदयपुर, राज. उच्च न्यायालय ने सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया और निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगाते हुए सुखाडिया विवि के मुख्य रजिस्ट्रार, चुनाव अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिये।

उल्लेखनीय है कि १८ अगस्त को सम्पन्न हुए सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में मतगणना के दौरान निरस्त हुए ३८७ वोट को लेकर छात्रसंघर्ष समिति ने कडा विरोध जताया था तथा आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान एक विशेष प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिये बवालपूर्ण मतगणना की गई थी।

छात्र संघर्ष समिति के दीपक शर्मा ने सुविवि प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें प्रत्याशी दीपक शर्मा ने आरोप लगाया था कि सुविवि प्रशासन द्वारा छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर उनके द्वारा दिये गये वोट को निरस्त किया गया तथा निरस्त किये वोटों में जो लंबी सील को निरस्त किया गया था वह विवि द्वारा ही दी गई थी। दीपक शर्मा की रिट पर हाईकोर्ट ने आदेश दिये है कि उक्त रिट याचिका का निस्तारण होने तक निरस्त ३८७ मतों की गोपनीयता, सुरक्षा व डेमेज नहीं होन की दशा में विवि प्रशासन की क$डी देखरेख में रहेंगे तथा १४ दिन तक वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर सकेंगे तथा रजिस्ट्रार एल.एन. मंत्री, ग्रेविएन्स स्टूडेन्ट सेल के चेयरमेन प्रो. अंजु कोहली, मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश सोडानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि याचिका प्रार्थी दीपक शर्मा व उनके चुनाव एजेंट सूर्यप्रकाश सुहालका द्वारा बार-बार लिखित में शिकायत, ज्ञापन व परिषद प्रस्तुत करने पर भी इन जिम्मेदार ने कोर्ट कार्यवाही न कर विश्वविद्यालय छात्रसंघ संविधान क्लाज-७ में अधिकारों व नियमों की अवमानना की है। इसलिये उत्त* चुनाव को पारदर्शिता हेतु कारण स्पष्ट करने को कहा है।

एक के बाद एक सात गोलियां पेट में लगी

उदयपुर, डबोक स्थित एयरपोर्ट में डयूटी के दौरान कार्बाइन चलने से जवान की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर में डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे में तैनात जवान की अचानक कार्बाइन चजने से महाराष्ट्र निवासी आर डी नागपुरिया(४५) गंभीर घायल हो गया। जिसे एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मी उपचार के लिए अमेरिकन हास्पीटल लेकर पहुचे जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सुचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। पूछताछ में पता चला कि जवान एयरपोर्ट परिसर में स्थित पार्किंग स्थल पर डयूटी पर तैनात था। दोपहर में वह अपनी कार्बाइन की सफाई कर रहा था। इस दोरान ट्रीगर दबने से ७ गोलिया लगने से गंभीर घायल हो गया था।