फतहसागर पर वाहन निषेध से व्यापारियों में रोष

आज मुंबईया बाजार बंद करने की घोषणा

उदयपुर, । फतहसागर पर वाहनो के रूकने पर पाबंदी को लेकर मुंबईया बाजार व्यवसायी व अन्य व्यवसाई परेशान है। आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी व्यवसायियों ने मंगलवार को अपना व्यवसाय बंद रखने का आव्हान किया है।

पिछले पांच दिनों से फतहसागर पर स्वरूपसागर वाले छोर सेदूसरे काले किंवाड तक के रास्ते में कोई चार पहिया वाहन ट्रापि*क पुलिस खडा नहीं होने दे रही है चाहे वह स्थानीय हो या पर्यटक वाहन पाल पर कही खडा होने की इजाजत नहीं है। अगर किसी ने खडा कर दिया तो उसका चालान काट दिया जा रहा है। सभी वाहन पाल पर यूआईटी द्वारा बनायी गयी नयी पाॢकंग में ही खडा करवा रहे है। इतना दूर पैदल चलने से बचने के लिए शहरवासी व पर्यटक वहां वाहन तो खडा कर देते है लेकिन मुंबइया बाजार तक नहीं आते। इसी के चलते पिछले पांच दिनों से मुंबईया बाजार, बोटींग व अन्य व्यवसायियों का धंधा ठप्प पडा हुआ है। जिसकों लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पुलिस की इस मनमानी के खिलाप* मुंबईया बाजार व्यवसायियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद रखने का आव्हान किया है।

उल्लेखनिय है कि मोती मगरी व नेहरू गार्डन बोटिंग स्टेण्ड पर नगर परिषद की पार्किंग है।

इनका कहना है :

आम जनता झील का आनन्द लेने आती है ओर अत्यधिक पार्किंग व वाहन फतहसागर की फीजा खराब करते है इसलिए पाल पर पीली रेखा बनाकर वाहनों के लिए पार्किंग निश्चित कर दी है इनके बाहर अगर कोई वाहन हुआ तो चालान बनाया जाएगा।

जगदीश नारायण

उपअधीक्षक (यातायात)

 

बालक के साथ दुष्कर्म

उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो अपचारियों के खिलाफ बालक के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थानान्तर्गत सवीना निवासी महिला ने क्षेत्र के दो अपचारियों के खिलाफ पुत्र के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने का प्रकरण दर्ज करवाया कि रविवार खेलते समय आरोपियों ने पुत्र के साथ अप्राकृतिक मैथुन किया। घर लौटने पर पुत्र द्वारा आपबीती बताने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

जीबीएच अमेरिकन की चिकित्सा सुविधा हुई एन.ए.बी.एच. प्रमाणित

प्रदेश की राजधानी के बाहर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल बना एकमात्र

एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय

उदयपुर, चिकित्सक होना शुरू से एक नोबल प्रोफेशन रहा है लेकिन बीते वर्षों से इसमें आए अविश्वास ने एकओर जहां चिकित्सक तथा रोगी के रिश्तों को कमजोर किया है वहीं देश में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी खासी गिरावट आई है। ऐसे में देश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की गुणवत्ता परिषद् की ओर से चिकित्सालयों के लिए कई मानक स्थापित किए गए। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्थापित इन ५०० से ज्यादा मानाकों के मुल्यांकन के लिए जो एक स्वतंत्र निकाय नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल एण्ड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एन.ए.बी.एच.) बनाया गया। एन.ए.बी.एच. की ओर से दो साल के सतत् निरिक्षण के बाद जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल को ५०० से ज्यादा विभिन्न मानकों पर खरा मानते हुए प्रत्यायन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह जानकारी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने पत्रकार वात्र्ता में दी।

अपनी स्थापना के छह वर्ष पूरे कर चुके जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल ने थोडे से समय में ही अपनी उत्कृष्ठता साबित कर दी है। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की उत्कृष्ठ चिकित्सा सेवाओं को एन.ए.बी.एच.अर्थात नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल एण्ड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स की ओर प्रमाणित किया है। इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने वाला जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल प्रदेश की राजधानी के बाहर प्रदेश का एकमात्र चिकित्सालय बन गया है।

राशन कार्ड फ़ार्म जमा कराने को लेकर क्षेत्रवासी परेशान

उदयपुर, रामपुरा चौराहे के पास वाली कॉलोनियों के लोग राशन कार्ड फ़ार्म जमा कराने को लेकर परेशान सोमवार को क्षेत्रिय पार्षद सहित कालोनिवासियों ने अति.जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे समस्या का समाधान कराने की मांग की।

वार्ड नं.७ के पास का क्षेत्र का रामपुरा चौराहे के पास अम्बावाडी गैस गोदाम, शिवनगर आदि कॉलोनियो के करीब ४०० परिवार राशन कार्ड के फ़ार्म को लेकर परेशान है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पहले तो कोई राशनकार्ड का फ़ार्म देने नहीं आया जब पार्षद कमलेश जावरिया ने सभी परिवारों में फ़ार्म बंटवाये तो अब जमा कराने की परेशानी क्यं की सीमा के आधार पर सीसारमा पंचायत में आते है जबकि यूआईटी कन्वर्ट के हिसाब से शहरी क्षेत्र माना गया इसलिए पंचायत भी फ़ार्म नहीं ले रही और नगर परिषद ने भी मना कर दिया यह क्षेत्र हमारी सीमा क्षेत्र में नही है। वार्ड ७ के पार्षद कमलेश जावरिया ने समस्या समझ कर एक बार तो फ़ार्म ले लिये। जावरिया ने बताया कि यदि प्रशासन चाहे तो यह क्षेत्र नगर परिषद में आ सकता है उन्होंने बताया कि इसी वजह से इन कॉलोनीवासियों का किसी वोटर लिस्ट में नाम नहीं है । इधर पंचायत भी मना कर रही है कि यह क्षेत्र पंचायत का का नहीं है। आखिर पार्षद और क्षेत्रवासी मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन देने आये लेकिन कलेक्टर की अनुपस्थिति में अति.जिला कलक्टर यासीन पठान को ज्ञापन दिया । पठान ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

घास की रोटी व दाल बनाकर किया प्रदर्शन

भाजपा का कांग्रेस हटाओ देश बचाओं अभियान

उदयपुर, भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल मंडल के तत्वावधान में सोमवार को कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान के तहत उदियापोल चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने घास की रोटी ओर पानी को उबाल कर प्रदर्शन किया। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक हस्ताक्षर अभियान में भी दो हजार से अधिक शहरवासियों ने हस्ताक्षर किए तथा आंदोलन में समर्थन किया। इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन, मांगीलाल जोशी, सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष भंवर पालीवाल, महामंत्री महेश त्रिवेदी, दीपक बोल्या, पार्षद किरण जैन, सरदार पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन गुर्जर, महामंत्री वैभव भंडारी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री, नरेश वैष्णव, गजेंद्र भंडारी तथा राजकुमार खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

 

दो दिवसीय सी.ए. ऑल इण्डिया कांफ्रेंस 5 व 6 अगस्त को

उदयपुर, चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इण्डिया (आई.सी.ए. आई) की उदयपुर शाखा एवं एथिकल स्टेण्डर्ड बोर्ड ऑफ आई.सी.ए.आई. के संयुक्त तत्वावधान में २ दिवसीय सी.ए. ऑल इण्डिया कांप्रे*स आगामी ५ व ६ अगस्त को लेकसिटी में आयोजित होगी जिसमें पूरे देश के ६०० से अधिक सी.ए. प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए आई.सी.ए.आई. की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष गौरव व्यास व सचिव दीपक एरन ने बताया कि ‘‘एथीक्स: द की टू प्रोफेशनल एक्सीलेंस’’ विषयक इस २ दिवसीय ऑल इण्डिया कांप्रे*स का उद्घाटन ६ अगस्त रविवार को प्रात: ९.३० बजे सेक्टर १४ स्थित आई.सी.ए.आई. भवन उदयपुर में होगा।

डम्पर की टक्कर से बालक की मृत्यु

उदयपुर, । शहर के समीप एकलिंगपुरा क्षेत्र में डम्पर ने साइकिल सवार बालक को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बेरियर बनाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिमरणमगरी थानान्र्तगत एकलिंगपुरा रोड पर सोमवार दोपहर में डम्पर ने साइकिल सवार एकलिंगपुरा निवासी डालचंद(१०) पुत्र मोतीलाल वागरिया को डम्पर ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गर्ई। हादसे को देख चालक डम्पर छोड कर मौके से प*रार हो गया। घटना के विरोध में मृतक के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने रो$ड पर बेरियर नहीं होने पर हादसे होने के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए पर्याप्त बेरियर बनाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण, हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश खटीक, प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह, भूपालपुरा थानाधिकारी मदन गहलोत मय जाप्ता तथा एमबीसी के जवान मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर भीड को तीतर बीतर कर करीब आधा घंटा बाद मार्ग खुलवाया। पुलिस ने क्षेत्रवासियों ने वार्ता कर मामला शांत कर मृतक का शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

आफिस में कैसे करें रोमांस?

वैसे तो आफिस में रोमांस करना ही नहीं चाहिये, लेकिन अगर आप का नेचर ही फ्लर्टी किसम का है, तो आपको कोई नहीं रोक सकता। हर ऑफिस में आपको फ्लर्ट करने वाले लोग मिलेंगे जो हर समय लड़कियों से फ्लर्ट करने से नहीं चूकते और ऐसी लड़कियां भी मिलेंगी जो लड़कों को अपनी दिलकश अदाओं से रिझाती रहती हैं। आइये जानते हैं कि आफिस में किस तरह से रोमांस किया जाए कि वहां पर मौजूद किसी दूसरे इंसान को ज़रा सा भी शक ना हो पाए।

1. चैटिंग और रोमांटिक बातचीत करने के लिये कभी भी कंपनी दा्रा दिये गये ई-मेल आई डी का प्रयोग ना करें। क्‍योंकि कंपनी को कभी भी आप पर शक हो सकता है और वह आपसे आपका अकाउंट खुलवा कर कुछ भी चेक कर सकती है।

2. छोटी कंपनी में रोमांस करने से बड़ा रिस्‍क होता है। यहां पर गौसिप रौशनी की स्‍पीड से भी तेजी से फैलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चलें।

3. अगर आप नए-नए आफिस में आएं हैं, तो कोशिश करिये कि कुछ महीनों तक अपना बेस्‍ट बीहेवियर दिखाएं। इसी तरह से अगर आफिस में कोई नई लड़की आई हो, तो भी उसके सामने कुछ दिनों तक शरीफ बने रहिये और फिर बाद में उससे फ्लर्ट कीजिये।

4. आफिस में गौसिप का विषय बनने से अच्‍छा है कि आप-दोनों ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं।

5. आफिस में आपके दूसरे दोस्‍त भी काम करते हैं, इसलिये यह जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने प्रिय साथी के ही पास चिपके बैठे रहें। अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें।

6. अगर आप अपनी साथी से सीनियर हैं, तो ऑफिस में उससे वैसे ही संपर्क करें। दूसरों के सामने उससे ज्‍यादा हंस-खिलखिला कर बात करने से लोग कुछ और ही समझने लगेगे। एक दूसरे के सम्मान का भी बराबर ख्याल रखें।

7. अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।

8. अगर आपको अपना संबन्‍ध केवल फ्लर्टिंग तक ही सीमित रखना है, तो बेवजह खुद को उस लड़की के साथ इमोशनली इनवॉल्‍व ना करें। इससे वह हर वक्‍त आपको अपनी जरुरत के लिये परेशान करेगी, जिससे दोनों के रिश्‍ते बेवजह खराब हो सकते हैं।

6 मेडिकल छात्र जेल में

उदयपुर, पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड की तथा कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी ६ मेडिकल छात्रों को पुलिस ने गिरफतार किया।

हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धनलाल मय टीम ने बुधवार रात में चेतक स्थित आपाजी नवीन चन्द्र पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड एवं कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी मेडिकल छात्र कोटा निवासी निखिल पुत्र सुभाष मुलीयानी, केशव पुत्र कैलाश चन्द्र मीणा, अजमेर निवासी पियुष पुत्र राजकपूर , सीकर निवासी लोकेश पुत्र रिछपाल सिंह मीणा, उदयपुर निवासी निखिल टांक पुत्र लक्ष्मीनारायण टांक एवं भोपाल मध्यप्रदेश निवासी लोकेश पुरोहित पुत्र देवीलाल पुरोहित को गिरफतार किया।

प्रकरण के अनुसार रात में शराब के नशे में बाइक पर दो मेडिकल छात्र पेट्रोल भरवाने आये। इस दौरान गलत दिशा से बाइक ले जाते समय कर्मचारी की बाइक निचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर कर्मचारी नवीन पुत्र कन्हैयालाल नागदा ने छात्रों को बाइक ठीक करवाने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच कहासूनी होने पर छात्र का चश्मा निचे गिरने पर टूट गया मामला बढने पर मेडिकल छात्रों की भीड मोके पर इकठ्ठा हाने से माहोल गर्मा गया। इसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाईश कर १ हजार रूपये छात्र को देकर दूसरे दिन सवेरे आकर क्षतिग्रस्त ठीक करने की बात कहते हुए रवाना कर दिया। करीब एक घंटा बाद लट्ठ व सरिये लेकर आये बाइक पर आये १५-२० मेडिकल छात्रों ने तोड फ़ोड कर पेट्रोल पम्प मशीन क्षतिग्रस्त कर दी। केबिन का किवाड तोड कर नवीन चन्द्र तथा प्रेमशंकर पर दनादन हमला कर पुलिस के आने से पहले हमलावर छात्र मोके से फरार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुच कर मोका निरीक्षण किया। पुलिस ने नवीन की रिपोर्ट पर १५ छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर आरोपी छात्रों को नामजद कर आरएनटी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुरेश गोयल एवं जूनियर बॉयज हास्टल के वार्डन घनश्याम गुप्ता को सूचित कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया।

 

“कांग्रेस हटाओ देष बचाओ ” युवा मोर्चा का अभियान

उदयपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) शहर जिला उदयपुर के बडगांव मण्डल के तत्वावधान मे साईफन चौराहा पर कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान के अन्तर्गत करीब 1200 आमजन ने कांग्रेस सरकार हटाने के लिए हस्ताक्षर किये एवं कांग्रेस हटाने का संकल्प लिया।

युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री मानसिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट थे। श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सरकार की राज में सर्वाधिक त्रस्त युवा है। एक फूटी नौकरी भी सरकार ने नही निकाली है। बी.एड. कर चुके कई युवा व युवतियों को 3000 हजार मासिक में प्राईवेट विद्यालयो मे काम करना पड रहा है।

मुख्य अतिथि मोतीलाल डांगी थे। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, भाजपा नेता भगवान खारोल, मण्डल प्रभारी शंकर डांगी, युवा मोर्चा के पूर्व संभाग प्रभारी दीपक शर्मा थे।

क्या किया प्रदर्शन में

1- युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने खडे होकर संकल्प लिया कि वे कांग्रेस सरकार को केन्द्र व राजस्थान से पूर्णतया समाप्त करके ही दम लेगे एवं भारतीय जनता पार्टी का परचम केन्द्र व राज्य मे फहरायेगे।

2- 15 फीट टेबल पर कार्यकर्ताओ ने कपडे के बैनर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कांग्रेस सरकार को हटाने का आग्रह किया। आम राहगीर ने तो हस्ताक्षर किये ही परन्तु मजदूरी करने वाले कई युवाओ ने भी पीडा हस्ताक्षर के माध्यम से व्यक्त की।

3- हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत महिलायें एवं कॉलेज जाने वाली बालिकाये भी पीछे नही रही।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह सिसोदिया, युवा मोर्चा के पूर्व संभाग प्रभारी दीपक शर्मा मण्डल महामत्रंी गिरीश शर्मा, मानसिंह, सूरजभान, दिलीप पटेल, मुकेश जोशी, खेलसिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।