समंदर में भूतों का ज़िंदा इतिहास

0
पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित मिक्रोनिसिया द्वीप मलबों की गोताखोरी के लिए जाना जाता है. 1944 में यहां दो खूनी जंग हुईं जिनमें जापानी युद्धपोत नष्ट हो गए. आज भी जापानी यहां हर साल श्रृद्धांजलि अर्पित करने आते हैं. लेकिन chrisjackson/swellimages.com नाम की वेबसाइट इस जीवित इतिहास को खंगालने का मौका देती है.
पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित मिक्रोनिसिया द्वीप मलबों की गोताखोरी के लिए जाना जाता है. 1944 में यहां दो खूनी जंग हुईं जिनमें जापानी युद्धपोत नष्ट हो गए. आज भी जापानी यहां हर साल श्रृद्धांजलि अर्पित करने आते हैं. लेकिन chrisjackson/swellimages.com नाम की वेबसाइट इस जीवित इतिहास को खंगालने का मौका देती है.
केंट मारू एक लेजेंड के तौर पर जाने जाते हैं. मारू ने 25 सालों में करीब 10 हज़ार बार ‘ट्रक लैगून’ का गोता लगाया है. इन्होंने समंदर के अंदर फैले ट्रक लैगून युद्धपोत के 60 टुकड़ों का जायज़ा लिया.
केंट मारू एक लेजेंड के तौर पर जाने जाते हैं. मारू ने 25 सालों में करीब 10 हज़ार बार ‘ट्रक लैगून’ का गोता लगाया है. इन्होंने समंदर के अंदर फैले ट्रक लैगून युद्धपोत के 60 टुकड़ों का जायज़ा लिया.
जापान के युद्धपोत 'यमागिरी मारू' में जब आग लगी थी तो चालक दल के बारह सदस्यों की एक मिनट के भीतर मौत हो गई थी.
जापान के युद्धपोत ‘यमागिरी मारू’ में जब आग लगी थी तो चालक दल के बारह सदस्यों की एक मिनट के भीतर मौत हो गई थी.
समंदर के भीतर का एक खूबसूरत दृश्य. जहाज के कई टुकड़े अब मूंगे की तरह चमकते दिखाई देते हैं. गोताखोर इसके बहुत करीब पहुंचे. यहां एक गोताखोर जहाज पर पड़ी शीशे की बोतलों और मिट्टी के बरतनों को देख रहा है.
समंदर के भीतर का एक खूबसूरत दृश्य. जहाज के कई टुकड़े अब मूंगे की तरह चमकते दिखाई देते हैं. गोताखोर इसके बहुत करीब पहुंचे. यहां एक गोताखोर जहाज पर पड़ी शीशे की बोतलों और मिट्टी के बरतनों को देख रहा है.
तस्वीर में दिख रहे हैं रंगीन और खूबसूरत मूंगे जिसपर हल्का नीला रंग चढ़ा है. आस पास इन टूटे-फूटे टुकड़ों के साथ मस्ती करती मछलियां.
तस्वीर में दिख रहे हैं रंगीन और खूबसूरत मूंगे जिसपर हल्का नीला रंग चढ़ा है. आस पास इन टूटे-फूटे टुकड़ों के साथ मस्ती करती मछलियां.
बेहद खूबसूरत दृश्य लेकिन हज़ारों दर्दनाक कहानियों को अपने भीतर छिपाए हुए.
बेहद खूबसूरत दृश्य लेकिन हज़ारों दर्दनाक कहानियों को अपने भीतर छिपाए हुए.
'ट्रक लैगून' को भूत बेड़े के रूप में जाना जाता है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे जहाज के मलबे का एक हिस्सा नीले रंग में झांक रहा है.
‘ट्रक लैगून’ को भूत बेड़े के रूप में जाना जाता है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे जहाज के मलबे का एक हिस्सा नीले रंग में झांक रहा है.
एक जहाज जो वर्षों पहले इतिहास बन गया लेकिन उसका वजूद आज भी गहरे समंदर में उतर कर देखा जा सकता है.
एक जहाज जो वर्षों पहले इतिहास बन गया लेकिन उसका वजूद आज भी गहरे समंदर में उतर कर देखा जा सकता है.

सो. बी बी सी

 

 

 

 

 

 

 

सैण्ड आर्ट बना आकर्षण, खरीददारी जारी

0

उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित शिल्पग्राम उत्सव-2012 में कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी का दौर सोमवार को जारी रहा वहीं सुबल महाराणा की सण्ड आर्ट लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

Sand_Art_by_Subal_Maharana

सोमवार को हाट बाजार के चर्म शिल्प में जरी की जूती, मोजड़ियां, लैदर बैग्स, तिल्ला जुत्ती, जैकेट्स, पर्स, बैल्ट की दूकानों पर युवाओं की भीड़ रही वहीं जूट शिल्प क्षेत्र में जूट के बने झूले, बोटल बैग, जूट की चप्पल, मोबाइल कवर आदि की बिक्री हुई। शिल्पग्राम के हाट बाजार में ही खुर्जा की कलात्मक व रंगबिरंगी पॉटरी के फूलदान, चाय के प्याले, टी सैट, मसाले दानी आदि उल्लेखनीय है। अलंकरण में विभिन्न प्रकार के आभूषण मोती के हार, पीतल के नैकलेस, उ़डीसा की पीतल की सजावटी नक्कशीदार मूर्तियाँ, जयपुर की तारकशी, लाख की चूड़ी, वूलन कारपेट, नमदे के बनी वॉल पीस की स्टॉल पर लोगों की खासी रौनक देखी गई। हाट बाजार में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाया इनमें बहुरूपिया, महाराष्ट्र का शब्द भेद, विशाल पुतलियां प्रमुख हैं।

Purchasing

 

कथकली व मेवासी कलाकारों की रोचक प्रस्तुति

उदयपुर, यहां हवाला गांव में चल रहे दस दिवसीय ‘‘शिल्पग्राम उत्सव-2012’’ में एक ओर जहां गुजरात के मेवास अंचल के कलाकारों का मेवासी नृत्य तथा केरल का कथकली नृत्य दर्शकों को रोमांचित व आनन्दित कर रहा है वहीं दूसरी ओर पंजाब का गिद्दा अपनी अल्हड़ संस्कृति की मोहिनी छाप छोड़ रहा है।

Kathakali_Keechak_Vadh

रंगमंच पर सोमवार को आयोजित ‘‘लोक परंपरा’’ में कथकली कलाकारों ने महाभारत के ‘‘कीचक वध’’ प्रसंग का मंचन किया। जिसमें भाव भंगिमाएँ तथा आंगिक अभिनय दर्शकों को खूब रास आया। कार्यक्रम में ही गुजरात के मेवास अंचल के मेवासी कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मेवासी सगाई चांदला नृत्य में कलाकारों ने गोलाकार तथा अन्य कतारबद्ध संरचनाएं बनाते हुए पिरामिड की रचना की तथा प्रस्तुति के आखिर में देवी अम्बा की सवारी अनूठे अंदाज में निकाली। लोक गायक नेक मोहम्मद लंगा ने इस अवसर पर ‘‘कलंदर’’ सुनाया।

Dhangari_Gaja_Goa

त्रिपुरा का होजागिरी कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति बन सकी। रंगमंच पर ही आज बहुरूपिया कलाकारों ने भगवान शंकर, विष्णु, हनुमान, मारवाड़ी सेठ के चरित्र में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। किशनगढ़ की गूजर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चरी नृत्य आकर्षक प्रस्तुति रही। वहीं पंजाबी कुड़ियों ने गिद्दा में टप्पे व अपनी अठखेलियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। गोवा के कलाकारों ने इस अवसर पर धनगरी गजा नृत्य प्रस्तुत किया। उत्तराखण्ड के कलाकारों ने इस अवसर पर ‘‘जौनसारी नृत्य से अपने अंचल की संस्कृति के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में इसके अलावा लावणी, गुदुमबाजा की प्रस्तुति सराहनीय रही।

Chari_Dance

कार पलटने से युवक की मौत

car accidentउदयपुर, वाहन से बचने के प्रयास में कार पलट खा गई। हादसे में वृद्घ की मृत्यु हो गई तथा एक युवती घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सायं उदयपुर नाथद्वारा रोड चीरवा में वाहन से बचने के प्रयास में कार पलटी खा गई। हादसे में नाथद्वारा निवासी लक्ष्मीकान्त (९०) पुत्र वल्लभ की मृत्यु हो गई। तथा उसकी दोहिती घायल हो गई। गांव से दादा को उपचार के लिए कार से दोहिती उदयपुर लेकर आ रही थी। बीच रास्ते में कार पलटी खा गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव एम बी चिकित्सालय मोचेरी में रखवाया तथा घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया।

दम तो$डा : अम्बामाता थानान्तर्गत पुला कच्ची बस्ती निवासी रेखा (३०) पत्नी मुकेश कुमावत की तबीयत खराब होने पर एवं कानूवाडा ऋषभदेव निवासी अनिता (३५) पत्नी भीमराज तथा हादसे में झुलसे छोटीसादडी निवासी कालू (२०) पुत्र नाथू लाल मेघवाल तथा घायल अपरेटा थाा बनेडा निवासी सत्यनारायण (४०) पुत्र सुखा बैरवा ने एम बी चिकित्सालय में दम तोड दिया।

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्य को पेपरलेस किया जायेगा: प्रो. सारंगदेवोत

बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक समपन्न: अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए

उदयपुर, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर की ऋत्विका – बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।

paperless2

रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की सभी युनिटो के प्रशासनिक कार्यों को पेपर लेस किया जायेगा। इसके लिए सभी परिसरों में वाईफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय कागजों के उपयोग से समय अधिक लगता है तथा वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर भी गंभीर खतरा है। पेपर लेस करने से समय बचेगा तथा कार्य में त्वरा आएगी।

ऋत्विका ने विश्वविद्यालय के कार्यो की प्रगति तथा विकास यात्रा का लेखा जोखा देख कर प्रतिवेदन तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने का का भी निर्णय लिया, इसी प्रकार पर्यावरणीय चेतना तथा सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की योजना को भी स्वीकृत किया । बॉम ने गत छ: माहों के कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्णय लिए। बॉम ने छात्र हित में समय पर दीक्षांत समारेाह आयोजित करने की रूपरेखा तय करते हुए मार्च २०१३ में दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया तथा आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

छात्राओं का कलेक्ट्री पर प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सख्त कानून व गैंग रेप के आरोपियों को कडी सजा की मांग की

उदयपुर, दिल्ली में गैंग रेप के आरोपियों को कठोर दण्ड देने एवं सख्त कानून बनाने के लिए जारी विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को गुरू नानक कॉलेज की सैंकडों छात्राओं ने जिला कलेक्ट्री पर करीब २ घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया जिसमें आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की।

u24decph-1

गुरूनानक छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा जैन के नेतृत्व में आज प्रात: करीब 11 बजे छात्राएं महाविद्यालय से पैदल :रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंची। कलेक्ट्री पहुंच छात्राओं ने करीब दो घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय, अत्याचार नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे, बलात्कारियों को सजा दो आदि नारे लगाए। इस दौरान महाविद्यालय की सैंकडों छात्राएं उपस्थित थी। कॉलेज अध्यक्ष वर्षा जैन कॉलेज अध्यक्ष, विनिता मीणा, भाग्यश्री पांचाल, टिवंकल बंजारा, अनिता मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर से मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन में छात्राओं ने दिल्ली जैसे काण्ड की पुनरावृति ना हो इसे हेतु स्थायी कानून व प्रावधान करने की मांग की एवं दोषियों को सजा देने एवं इसके लिए सख्त कानून बनाने की गुहार की।

लेकसिटी में गिरोह के वर्चस्व की लड़ाई शुरू

दिलीप ढोली था निशाना

इमरान कुंजड़ा गिरोह ने दो जगहों पर मचाया उत्पात

फायरिंग कर दहशत पैदा की

7733_policeउदयपुर, कुकरमुत्ते की भांति लेकसिटी में पनप रहे आपराधिक गिरोह में अब वर्चस्व की लडाई आरंभ हो गई है। इसी क्रम में सोमवार सांय रंजिश की आड में एक हिस्ट्रीशीटर ने अन्य अपराधी के क्षेत्र में पहुंच कर आतंक माया। इस गिरोह के सदस्यों ने हवाई फायर करते हुए वहां खडी कारों एवं अन्य वाहनों को क्षतिठास्त कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखर्जी चौक निवासी हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजडा ने अपने चार साथियों के साथ अम्बामाता थाना क्षेत्र के तहत गांधीनगर निवासी दिलीप पंवार (ढोली) के घर पहुंच कर उत्पात मचाया। इन समाज कंटकों ने दिलीप के परिजनों के साथ मारपीट कर एक बालिका पर बीयर की बोतल से प्रहार कर घायल कर दिया। वहीं हवाई फायर करते हुए वहां खडे वाहनों को क्षतिठास्त कर दिया। इस दौरान यह उचक्के दिलीप के पडौसियों के दरवाजों पर जाकर रिवाल्वर बताते हुए गवाही देने की स्थिति में नतीजा भुगतने की चेतावनी भी देते रहे। यहां से ताण्डव कर यह गिरोह मुखर्जी चौक पहुंचा जहां कुख्यात अपराधी आजम के चाचा इकबालुद्दीन के अण्डे के थैले को क्षतिठास्त कर दिया। इकबालुद्दीन शातिर अपराधी दानिश का पिता है। कुल मिलाकर इमरान कुंजडा गिरोह शहर में भय फैलाकर अपना धंधा चलाने की जुगत में लग गया है तथा अपराधिक गिरोह में वर्चस्व का संघर्ष आरंभ हो गया है।

घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह, पुलिस उप अधीक्षक (पश्चिम) दयानंद सारण, अम्बामाता थानाधिकारी रणमल मय टीम ने घटनास्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण कर ४ खाली कारतूस एवं क्षतिठास्त वाहन को बरामद कर बदमाशों को धर दबोचने के लिए शहर में नाकाबंदी कराई गई है। जल्द ही बदमाशों के पक$डे जाने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होने की कार्यवाही जारी थी।

क्षेत्र में भय का माहौल: सांय गांधीनगर निवासी दिलीप ढोली के मकान में तोडफ़ोड व फायरिंग के दौरान पडौसियों के बाहर खडी कार तोडफ़ोड करते समय रोकने आई महिला की कनपटी पर रिवाल्वर तान बदमाशों ने धमकाते हुए भगा दिया तथा भागते समय बदमाश रिवाल्वर दिखाते हुए गवाही देने पर मारने की धमकी देत हुए फरार होगये। इमरान कुंजडा, दिलीप ढोली एवं दानिश तीनों ही शहर के शातिर बदमाश है जिनके खिलाप* शहर के थानों में अनेक अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

 

विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।

DSCN0731आज भण्डारी दर्षक मण्डप में विषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं सर्वषिक्षा अभियान के सयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 267 बालक/बालिका एवं 65 षिक्षकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से भाग लेने वाली संस्थाऐं बधिर विद्यालय, नारायण सेवा संस्थान, प्रयास संस्थान, थियो सोफीकल सोसायटी, एवं बडगांव, गिर्वा, गोगुन्दा, सलूम्बर, सराडा, खेरवाडा, झाडोल, कोटडा से विषेष योग्यजन बालक/बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में 4 श्रेणियों में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक विमन्दित, एवं अस्थि बाधित, की विभिन्न प्रतियोगिता 50 मीटर दौड, तेज चाल, बाल थ्रो, जलेबी रेस, गुब्बारा फोड, रस्सा कसी, एकल गान, समूह गान आदि आयोजित की गई।

DSCN0827कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, एवं विषिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख श्री श्याम लाल चौधरी ने सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किया। उपनिदेषक, श्री मान्धाता सिंह राणावत, ने सभी आगुन्तको का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सर्वषिक्षा अभियान, बडगांव सन्दर्भ व्यक्ति श्री डी.एल. ठाकुर ने किया।

समस्त सार्वजनिक अवकाश निरस्त

public-holidayउदयपुर, केन्द्र सरकार द्वारा एक जनवरी से शुरू हो रही डायरेक्ट केश ट्रांसफर स्कीम का कार्य प्रक्रियाधीन होने के कारण आगामी समस्त सार्वजनिक अवकाश अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिये गये हैं।

जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं त्यागें और न ही कार्मिकों के अवकाश स्वीकृत करें। आदेश की पालना नहीं करने पर दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे- जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के प्रभावी निरीक्षण के लिये सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले निरीक्षण की संख्या निर्धारित की गई है। जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन 10-10, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार प्रतिदिन 3 से 5 निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करनी होगी।

कच्ची बस्ती को पट्टे देने में पक्स पाद का आरोप

उदयपुर माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में एक भी कच्ची बस्ती वासी को पट्टा नहीं देने पर राज्य सरकार और भा.ज.पा. बोर्ड पर भेद भाव पूर्ण रवय्या एवं धोखे बाज का आरोप लगाया है ।

सिंघवी ने अपने बयान में कहा की उदयपुर शहर में ४० कच्ची बस्तियां चयनित हो मात्र १६ कच्ची बस्तियों को नियमन योग्य मना है लेकिन उन नियमन योग्य कच्ची बस्तियों में आज तक मात्र २५ से ३० प्रतिशत निवासियों को ही उनके मकानों के पट्टे दिए गए है और वह पट्टे भी जितनी जमीं पर उनका कब्ब्जा है उनका नहीं दे कर मात्र निर्माण एरिया का पट्टा दिया गया है

सिंघवी ने कहा की आज भी उदयपुर शहर की ८० प्रतिशत जनता पट्टों से महरूम है उन्होंने कहा की राज्य सरकार और बीजेपी के बोर्ड वाली नगर परिषद् की मंशा पट्टे देने की है ही नहीं न ही वह कच्ची बस्ती के पत्तों में आरही अडचनों को दूर करने पहल कर रही है ।