मंजरी चतुर्वेदी जगमंदिर में प्रस्तुत करेगी राधा रास

विशेषज्ञों के मंथन में मिला विश्व जीवंत विरासत का अमृत

समसामयिक दबाव से लुप्त हो जाएगी विरासत

उदयपुर, विश्व में यदि विरासत को संरक्षण प्रदान कर उसे जीवंत बनाना है तो आवश्यकता इस बात की है कि विरासत स्वयं के पैरों पर खड़ी हो। विरासत अपने साथ न केवल ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति, कला, शिक्षा, परंपरा का वहन करती है अपितु भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक का काम भी करती है। इसलिए जरूरत इस बात की है कि विरासत को जीवंत रखने के लिए उसे वह सुविधाएं दी जाएं जो कि वक्त के हिसाब से मानिंद हो। समसामयिक दबाव विश्व भर की विरासत संरक्षण में बाधित हो रहे है।

यह निष्कर्ष मंगलवार को सिटी पैलेस के फतहप्रकाश होटल के दरबार हॉल में आयोजित विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के प्रथम चरण में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में निकला। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन एवं यूनेस्को की भारत इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व जीवंत विरासत महोत्सव की कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी।

कार्यशाला का उद्घाटन महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ तथा फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। यूनेस्को नई दिल्ली की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेषज्ञ श्रीमती मोए छिबा ने विरासत संरक्षण के लिए भारत के पड़ोसी देश चीन, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं विभिन्न उत्सवों पर कलाकारों के प्रदर्शन के माध्यम से विरासत को जीवंत बनाने की बात कही। इस अवसर पर इंटरनेशनल कमेटी ऑफ इंटेजीबल कल्चरल हेरिटेज आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट ने भारत की विरासत को जीवंत रूप से बनाने पर सरकार के साथ ही निजी संस्थाओं के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने खासतौर से मेवाड़ की विरासत को जीवंत बनाए रखने में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर का आभार व्यक्त किया। मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट ने बताया कि विश्व भर में विरासत जीवंत बनी रहे इसके लिए उसके नियम कायदे कानूनों एवं भरण-पोषण की रूपरेखा को सुदृढ़ होना है।

लोहे के चने चबाना है विरासत को जीवंत बनाए रखना :

कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने बताया कि विरासत भविष्य में इतिहास हो सकती है और आगे जाकर लुप्तप्राय भी हो सकती है। किंतु विरासत का उचित संरक्षण, संवद्र्धन ही उसे जीवंत बनाए रह सकती है। इससे भविष्य की पीढ़ी को न केवल परंपरा, शिक्षा, कला, इतिहास, खेल, शिल्पकार, चित्रकारिता आदि अनेक विषयों की जानकारी मिलेगी अपितु यही जीवंत विरासत एक सत्य एवं उन्नत देश का निर्माण करेगी। फाउण्डेशन वर्तमान में अपने अनेक समाजोत्थान एवं समाजसेवी कार्यक्रमों के माध्यम से मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत एवं धरोहर को जीवंत बनाए रखने का भरपूर प्रयास कर रहा है। मेवाड़ अपनी प्राचीन परंपरा को निर्बाध रखते हुए वर्तमान आधुनिक शैली के साथ कदमताल करते हुए भविष्य में विश्व मानचित्र पर अपना परचम लहरा रहा है।

कार्यशाला में विश्व जीवंत विरासत महोत्सव की मुख्य समन्वयक वृंदा राजे सिंह ने सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। जयपुर की प्रसिद्ध इतिहासविद श्रीमती रीना हूजा ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक मेवाड़ का इतिहास के कुछ अंशों का उदाहरण देकर मेवाड़ की जीवंत विरासत को विश्व भर में प्रेरणादायी बताया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में भोपाल के अजय खेर, इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क मैसूर के श्री के.एस. रायकर, दिल्ली के डॉ. विनयशील गौतम, इंटरनेशनल कौंसिल ऑन मोन्योमेंट्स एण्ड साइट्स नई दिल्ली की तारा शर्मा विषयवस्तु पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला का संचालन नई दिल्ली के राजू मनसुखानी ने किया। कार्यशाला में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीवंत विरासत विषय पर अपने सवालों के उत्तर जाने। कार्यशाला के पश्चात आगंतुक वक्ताओं एवं अतिथियों को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने सिटी पैलेस म्यूजियम का भ्रमण करवाया एवं विरासत संरक्षण संस्थान द्रोण, गुडग़ांव की समन्वयक डॉ. शिखा जैन ने संग्रहालय तथा मेवाड़ के इतिहास की जानकारी अतिथियों को दी।

आज सांस्कृतिक संध्या :

वृंदा राजे सिंह ने बताया कि विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के दूसरे दिन 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली की मशहूर कलाप्रेमी एवं लेखिका ईला पाल की पुस्तक स्टिलिंग गॉड्स का परिचय समारोह होगा। लेखिका ईला पाल इस अवसर पर अपनी रचना की जानकारी मेहमानों को देगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही शिरकत हो सकेगी।

अब झीलों में गन्दगी करने वालों की खैर नहीं

उदयपुर. आयड़ और झीलों में गंदगी बहाने वालों को नामजद किया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से एक माह में रिपोर्ट तलब की है।

मुख्यालय से सोमवार को निर्देश मिलने के साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के तहत आयड़ व झीलों में प्रदूषण पर निगरानी के लिए जयपुर और स्थानीय स्तर पर दो टीमों का गठन किया गया है।

सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय टीम झीलों व आयड़ में गंदगी बहाने, अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेगी और जयपुर टीम को भेजेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और रोकथाम के उपाय किए जाएंगे।

मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम को आयड़ नदी और झीलों में मलयुक्त जल का प्रवाह करने वाले लोगों और प्रतिष्ठानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि कौन व्यक्ति बिना सेफ्टी टैंक के प्रदूषित जल और मल का प्रवाह आयड़ नदी और झीलों में कर रहा है। क्षेत्रीय टीम में मंडल के वैज्ञानिक डॉ. भूपेंद्र सोनी और कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता बलजीत मीणा को शामिल किया गया है।

दुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में

0

भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे 26/11 के मुंबई हमले के दिवंगतों को चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.

 

 

टोरंटो के ओंटारियो में खेले जा रहे सौवें सीएफ़एल ग्रे कप चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्सटन बॉल को किक कर समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए

 

कोलंबिया की राजधानी बगोटा में शहरी-ग्रामीण वस्तुविनिमय दिवस पर स्थानीय किसान और बगोटावासी एक-दूसरे की ज़रूरत की वस्तुओं का आदान-प्रदान करते हुए

 

दिल्ली के लोधी गार्डेन में प्रदीप शर्मा जादू के ज़रिए हवा में लटकने का नज़ारा पेश करते हुए और वहां से गुज़रने वाले उसका लुत्फ़ उठाते हुए

 

पश्चिमी फ्रांस के नॉटरडैम-डेस लैंडेस में बन रहे नए एयरपोर्ट के लिए निर्धारत भूमि पर कतारबद्ध और जंज़ीरों से बंधे टैक्टर. यहां लोगों को हटाए जाने का काम चल रहा है और साथ ही विस्थापन के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी.

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के बुझने के बाद एक महिला कर्मचारी वहां पहुंची. इस हादसे में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.

 

 

सैन सल्वाडोर में होनेवाले कोलोरफेस्ट रेस से पहले एक धावक अबीर उड़ाता हुआ. इस रेस में 700 लोगों ने धर्मार्थ पैसे जुटाने में मदद की

 

स्पेन के कैटालोनिया में मतदाताओं ने कैटालोनिया की आज़ादी का समर्थन करनेवाले दलों को बहुमत दिया है. जबकि कैटालोनिया के राष्ट्रपति आर्थर मास जिन्होंने आज़ादी का समर्थन करते हुए पहले चुनाव कराने की घोषणा की थी उनकी सीटें कम हो गई हैं.

 

ब्राज़ीलियन ग्रां प्री की समाप्ति के बाद लगातार तीसरी बार फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप जीतनेवाले रेड बुल ड्राइवर सेबैस्टियन वेटल जश्न मनाते हुए.

 

पॉप बैंड रॉलिंग स्टोन ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रविवार की रात बैंड के कलाकारों ने लंदन में कार्यक्रम पेश किया जो कि पांच कंसर्ट्स में पहला था. मैक जैगर, कीथ रिचर्ड्स, चार्ली वॉट्स और रॉनी वुड के साथ इस मौके पर बैंड के बास प्लेयर रहे बिल वायमन भी मौजूद थे

 

यॉर्क की आउस नदी के बढ़ते जल स्तर के खतरों के बावजूद ये मछुआरा मछली पकड़ रहा है. दक्षिण-पश्चिम लंदन में पिछले हफ्ते आई बाढ़ में 800 से ज्यादा घर पानी में डूब गए थे. लेकिन अब बदलते मौसम की वजह से उत्तर-पूर्वी और नॉर्थ वेल्स के इलाक़ों पर बाढ़ ख़तरा मंडरा रहा है.

 

नवंबर महीने में हर साल पूर्णिमा के नज़दीक आने पर पूरे बर्मा से हज़ारों लोग ताउंगी में एक उत्सव मनाने के लिए जमा होते हैं. इस मौके पर रात में रोशनी वाले गुब्बारे हवा में छोड़े जाते हैं जबकि दिन में विभिन्न आकार-प्रकार के बैलून उड़ाए जाते हैं.

आमिर की दुआ , शाहरुख़ और सलमान की फ़िल्में भी हिट हों

आमिर खान जिनकी फिल्म ‘तलाश’ इस महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है का कहना है कि अपनी फिल्म की सफलता के लिए तो वो दुआएं मांग ही रहे हैं लेकिन साथ ही वो चाहते हैं कि उनके साथ के बाकी दोनों खानों यानी शाहरुख और सलमान की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ें। हाल ही में आमिर खान ने शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के बारे में कहा था कि वो चाहते है कि ये फिल्म उनकी फिल्म ‘3 ईडियट’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दे।

आमिर खान ने हाल ही में एक न्यूजपेपर से बातचीत के दौरान कहा हमारी फिल्में एक दूसरे की फिल्मों की रिलीज के कुछ हफ्तों के फासले पर रिलिज हो रही हैं। मुझे लगता है कि सभी फिल्मों को अपना अपना एक अच्छा स्पेस मिला है क्योंकि ये तीनों फिल्मों लगभग तीन हफ्तों के फासले पर आ रही हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं चाहता हूं कि शाहरुख और स लमान की फिल्में भी मेरी फिल्म की तरह अच्छा बिजनेस करें।

थिंकिंग एक्टर के टैग के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा शाहरुख खान, सलमान खान और उनमें से एक वो हैं जो हमेशा अपने दिल की सुनते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस टैग से बिल्कुल खुश नहीं हैं कि लोग उन्हें बुद्धिमान मानते हैं। और उन्होंने कहा कि थिंकिंग एक्टर के टैग में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि ये पूरी तरह से सही भी नहीं है। क्योंकि उनके फैसले कई बार बहुत भावानात्मक होते हैं। तो आमिर की इस बात से यही लगता है की आमिर की किसी भी खान से कोई दुश्मनी नहीं है। तो अब तो आमिर का नाम थिंकिंग एक्टर की जगह फ्रैंडली एक्टर होना चाहिए!

शेर के घर में गीदड़ की घुसपेठ

उदयपुर, उदयपुर शहर के शेर जिला कलेक्टर आवास में बेरोकटोक घुसने वाले एक घुसपैठियें से कलेक्टर साहब पिछले कई दिनों से परेशान है और आखिर उन्होंने इस घुसपैठिये को पकडने के लिए स्पेशल शूटर बुलवायें।

दरअसल यह घुसपैठिया कोई व्यक्ति नही एक गीदड़ है जो रोज कलेक्टर साहब विकास भाले के बंगले में घुस जाता है जिससे कलेक्टर साहब के यहां काम करने वाले गार्ड व अन्य लोग परेशान है। सियार बंगले में घुसकर गार्डन में तकरीह करते हुए गार्ड रूम में घुस जाता है। इसी घुसपैठिये को सबब सिखाने के लिए कलेक्टर ने गुलाबबाग से शूटर सतनाम सिंह व टीम को बुलाया जिन्होंने आज सुबह हाथ में बेहोशी के इंजेक्शन वाली गन लेकर सियार को कलेक्टर आवास के चप्पे-चप्पे को ढूंढा लेकिन सियार नही मिला। शूटर सतनाम सिंह ने बताया कि कलेक्टर साहब के बंगले के पीछे खुला स्थान है जहां से रात में सियार अन्दर आ जाता है अब रात में आकर टोह लगा कर बैंठेंगे और सियार को पकडेंगे।

 

भाजपा प्रवक्ता का फेसबुक पर टिप्पणी के विरूद्घ मामला दर्ज

उदयपुर, भाजपा से निष्काषन के बाद भारी प्रतिक्रियाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी उदयपुर के मीडिया प्रभारी द्वारा फेसबुक पर दिए गए बयान ’अपनी मां से भी गद्दारी कर सकते है ये अपना ईमान बेच चुके है’ से मानसिक दबाव के बाद निष्कासित धर्मेन्द्र सोनी ने सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर को परिवाद पेश किया जिसको उन्होंने तुरन्त भूपालपुरा थानाधिकारी को जांच के लिये भेज दिया।

धर्मेन्द्र सोनी ने परिवाद में बताया कि मेरी मां स्वयं जिसने मुझे जन्म दिया और दूसरी भारत माता मेरी मां है। अब जो चंचल अग्रवाल लिख रहे है तो मै किस मां को गद्दारी करके ईमान बेच रहा हूं यह सवाल मेरे साथी परिवारजन पूछ रहे है। अब मे व मेरा परिवार मानसिक रूप से त्रस्त है व परेशान है और मुझे इस बात को लेकर पुलिस की शरण में जाना पडा अब मुझे कानूली कार्यवाही चाहिए ताकि आज के बाद ऐसे पारिवारिक बयान नही दें।

जलबुर्ज से एकलिंगगढ सीमा तक फेन्सींग लगाने की मांग

उदयपुर । अरावली झील एवं पर्यावरण महासंघ तथा दूधतलाई मोर्निंग वॉकर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने मांग की है कि गत दिनों जलबुर्ज क्षेत्र में बघेरे (चीते) के बार-बार आ जाने के कारण वहाँ लोगों में भय व्याप्त है और उस क्षेत्र में वन्य जीवों का संरक्षण भी हो सके और स्थानीय नागरिकों भी प्रात:काल भ्रमण करने वाले को भी सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंता न हो इस दृष्टि से जलबुर्ज से एकलिंगगढ छावनी तक एक बाउण्ड्री बनाकर एक फेन्संीग लगा दी जाये जिससे भ्रमण करने वाले लोग सुरक्षित रहे।

इस तरफ प्रात:काल ट्रेक्टर, ट्रक भी आते है उससे इन वन्यजीवों की दुर्घटना का भी भय रहता है। छोटे-छोटे शावक भी कई बार पानी पीने के लिये आ जाते है। इस सारी परिस्थितियों को देखते हुये वन्यजीवों और आम लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भी अगर ये थोडी सी फेंसिंग 500 मीटर की यदि लगा दी जाती है तो यह एक सुविधा जनक बात होगी।

इस आशय का पत्र डॉ. कुमावत ने आज यहाँ मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राहुल भटनागर को देकर मांग की कि इस पर तुरन्त कार्यवाही की जाये।

युवा मोर्चा ने 26/11 हमलो में शहीदो को दी श्रद्घांजलि

उदयपुर ।भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने 26/11 हमले में हुए शहीदों केा श्रद्घांजलि देते हुए नगर परिषद स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रजवल्लन कर श्रद्घांजलि सभा आयोजित की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्त भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष कुन्तीलाल जैन थे। जैन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने केरियर की नहीं देश के केरियर की चिन्ता करनी चाहिए। यदि हम मजबूत होगे तो देश मजबूत होगा। हमारे आसपास रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को समय समय पर देवे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री मोतीलाल डांगी ने की। अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि युवा मोर्चा का कार्यकर्ता हर क्षेत्र में देश की सेवा के लिए तत्पर है। श्री शास्त्री ने कार्यकर्ताओ को शहीद स्मारक पर शपथ लेने का आह्वान किया।

क्या थी शपथ : हम देश की अस्मिता, अखण्डता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगे तथा देश, समाज व पार्टी से पहले देश हित में सोचेगे तथा ऐसा कोई कार्य नही करेगे जिसमें देश की अखण्डता व एकता पर संकट आये। हम सदैव भारत माता की सेवा में लगे रहेगे। भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष कुन्तीलाल जैन ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई।

विश्व जीवंत विरासत महोत्सव

उदयपुर, कार्तिक मास की पूर्णिमा पर इस बार दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर मंगलवार को सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में जीवंत विरासत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। वहीं 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक कलाकार श्रीमती मंजरी चतुर्वेदी द्वारा राधा रास की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्तिक पूर्णिमा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक वृंदा राजे सिंह ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा विगत कई वर्षों से मेवाड़ की शिक्षा, कला, संस्कृति, परंपरा, चिकित्सा, उद्योग, खेल, पर्यटन एवं अनेक विरासत की अमूल्य धरोहर को संरक्षण एवं संवद्र्धन प्रदान किया जा रहा है। जगत रचयिता भगवान ब्रह्मा की उपासना में इस बार कार्तिक पूर्णिमा के उत्सव को श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के रूप में मनाने की दूरगामी सोच पर फाउण्डेशन द्वारा इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के लिए संपूर्ण रूपरेखा दिल्ली के डॉ. विनयशील गौतम ने तैयार की है। मंगलवार को दरबार हॉल में आयोजित कार्यशाला में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ इंटेजीबल कल्चरल हेरिटेज आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मर्लिन क्लेरी ट्रसकोर्ट, यूनेस्को नई दिल्ली की कार्यक्रम विशेषाधिकारी मोए छिबा, विरासत संरक्षण संस्थान द्रोण, गुडग़ांव की समन्वयक डॉ. शिखा जैन, इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क मैसूर के श्री के.एस. रायकर, दिल्ली के डॉ. विनयशील [quote_left]28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। [/quote_left]गौतम, इंटरनेशनल कौंसिल ऑन मोन्योमेंट्स एण्ड साइट्स नई दिल्ली की तारा शर्मा विषयवस्तु पर व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ जीवंत विरासत के क्षेत्र में मेवाड़ की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। कार्यशाला सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक दो सत्रों में चलेगी।

वृंदा राजे सिंह ने बताया कि विश्व जीवंत विरासत महोत्सव के दूसरे दिन 28 नवंबर को जगमंदिर आईलैण्ड पैलेस में सूफी कत्थक नृत्यकार मंजरी चतुर्वेदी अवध और दिल्ली के कव्वालों की जुगलबंदी में राधा रास प्रस्तुत करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व दिल्ली की मशहूर कलाप्रेमी एवं लेखिका ईला पाल की पुस्तक स्टिलिंग गॉड्स का परिचय समारोह होगा। लेखिका ईला पाल इस अवसर पर अपनी रचना की जानकारी मेहमानों को देगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही शिरकत हो सकेगी।

मुहर्रम 2012 – बलिदान और शहादत का महिना

[quote_center]Hussain is a role model that all human beings can aspire to; his spirit lives on forever in the human conscience. He taught us the true purpose of our existence – the perfection of our morals and ethics. In his own words he sums it up beautifully: “Death with dignity is better than a life of humiliation”[/quote_center]

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012

Muharram Udaipur 2012