ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू

उदयपुर, । जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी की बेठक हुई जिसमें ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बाहर से बुलाये जाने वाले ओलमा व मौलाना के बारे में चर्चा की गई। बेठक में अंजुमन के सदर शराफत खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनरल सेकेट्री फारूख हुसैन, खंजाची मोहम्मद हुसैन हाजी, जंगदाद खान आदि थे।

 

सामूहिक विकलांग विवाह में 21 जोडों ने लिये फेरे

उदयपुर, । नारायण सेवा संस्थान के बडी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में रविवार का सूर्योदय अविवाहित नि:शक्त बन्धु-बहिनों के सुखद जीवन की नई ईबारत लिख गया। जब वे सात जन्मों के पवित्र रिश्तें में वचनबद्घ हो गये। मौका था १९ वें विकलांग सामूहिक विवाह समारोह का। मंच पर सजे-धज्जे दुल्हा-दुल्हनों ने जब एक दूसरे को वर-माला पहनाई तब सारा पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। इससे पूर्व दूल्हों ने क्रम से नीम की टहनी से तोरण मारने की परम्परागत रस्म का निर्वाह किया।

संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल प्रात:काल से ही दुल्हनों के श्रृंगार में अपनी टीम के साथ जुटी थी। वहीं वर के समुचित श्रृंगार में संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने कोई कसर नहीं छोडी।

डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि प्रात: १०.०० बजे विशाल पाण्डाल के आकर्षक द्वार पर तोरण सजाकर रखे गये जहां सभी दुल्हों ने तोरण मारकर विवाह की वैदी पर पहुंचे।

रामप्रसाद जी महाराज के मंगल आशीर्वाद के बाद डॉ. लोकेश पालीवाल व श्री जगदीश चन्द्र शास्त्री के आचार्यत्व में ५१ पण्डितों ने वैदिक विधि-विधान के साथ के सात वचनों और सात फैरों की रस्म पूरी कराने के बाद आठवे वंचन के रूप में भू्रण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलवाया। इन वैदियों पर देश के विभिन्न भागों से आये धर्म-माता पिताओं ने कन्यादान का पुण्य अर्जित किया, और नव युगलों को अलमारी, पंखे, पंलग, गद्दे, रजाई, प्रेशर कूकर, रसोई के बर्तन, पेन्ट, शर्ट, सादिया , सूट, श्रृंगार सामग्री,, बाल्टियां, अटैची, शॉल, ड्रम इत्यादि घरेलू सामग्री प्रदान की। कन्यादान में वधुओं को कर्ण फूल, पायजेब, मंगलसूत्र आदि भी सप्रेम भेंट किये गये।

आस्था चैनल पर इस अनूठे विवाह समारोह का सम्पूर्ण विश्व में प्रात: १० से अपरान्ह १ बजे तक सीधा प्रसारण किया गया। परिचय सम्मेलन का संयोजन डॉ. प्रशान्त अग्रवाल व श्रीमती वंदना अग्रवाल ने किया।

भाव पूर्ण विदाई : अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि सायं ६.०० बजे नव युगलों की उनके घरों के लिए जब विदाई हुई तब वातावरण अत्यन्त भावपूर्ण था। सभी लोगों की आंख नम थी। जैसे अपने ही घर की बेटी विदा हो रही हो। डॉ. कैलाश ‘मानव‘ सहित सभी ने वर-वधुओं के सिर पर हाथ रखकर मंगलकामनाओं और सजल नेत्रों के साथ उन्हें विदा किया।

ऐसे भी थे नव युगल : सिविल हॉस्पीटल अहमदाबाद में कम्प्यूटर ऑपरेटर ममनेश (३४) जिनके दोनों हाथ नहीं है का विवाह रमिला (३२) के साथ सम्पन्न हुआ । ६००० रू मासिक वेतन पाने वाले ममनेश विकलांग होते हुए भी ९९० किलोमीटर साईकिल चलाने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं, पर्वतारोहण में भी उनकी रूचि है। इनकी दुल्हन पूर्ण रूप से स्वस्थ है जिन्हें ममनेश की सादगी, कर्मठता और सात्विक जीवन भा गया और इन्होंने उसे अपने जीवन साथी के रूप में जब देखा तभी वरण कर लिया और आज पवित्र अग्नि की परिक्रमा के साथ उन्होंने अपना यह संकल्प पूरा भी कर लिया।

लिखी नई ईबारत: सकलांग दिलीप पण्ड्या (३४) ने अपने जीवन साथी के रूप में दौनो पावों से पोलियो ग्रस्त सरिता रंजन से विवाह कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिलीप पण्ड्या विगत ५ वर्षों से सुरक्षा प्रहरी के रूप में संस्थान में ही सेवा दे रहे हैं। लगभग ७-८ महिनों पूर्व सविता रंजन पोलियो ऑपरेशन के लिये संस्थान में आइर्, इसी दौरान उनकी मुलाकात दिलीप से हुई एवं आंखों-आंखों में पे्रमांकुर अंकुरित हो गये एवं दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का निश्चय किया। आज इस मुबारक दिन पर दोनों ने हृदय की असीम गहराइयों के साथ एक-दूजे का वरण कर जन्म जन्मान्तर साथ निभाने का संकल्प किया। दिलीप का कहना है कि संस्थान की नि:शक्तजनों के प्रति नि:शुल्क और समर्पित सेवाओं ने ही उसे किसी विकलांग को अद्र्वागनी के रूप में वरण करने हेतु पे्ररित किया।

इसी प्रकार उम्मीदों के सपने बुनते हुए मुजफ्फरनगर से सरजू कुमार पोलियो का ऑपरेशन कराने इसी वर्ष संस्थान में आये थे। यहां उनकी मुलाकात अपने ही शहर की आंशिक विकलांग संगीता से हुई। दोनों ने एक-दूजे से मुलाकात के बाद ही जीवन भर साथ निभाने का वादा कर लिया। सरजू ऑपरेशन के बाद सिलाई का कार्य सुचारू कर लेता है एवं निकट भविष्य में उसकी अपनी स्वयं की दूकान खोलने की येाजना है। संगीता को सरजू के हौसले व स्पष्टवादिता ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया इसीलिए उन्होंने सरजू का जीवन साथी के रूप में वरण किया।

 

छात्र का हौसला देख दंग रह गए लोग!

पेट में घुसा सरिया

जयपुर.जवाहर नगर में तिलक मार्ग पर निर्माणाधीन इमारत के पास शनिवार शाम बाइक फिसलने से गिरे एक छात्र के पेट में सरिये घुस गए। बाद में पुलिस ने सरियों को कटर से काटकर 17 वर्षीय राहुल साहनी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया। जहां ऑपरेशन कर दोनों सरियों को निकाल दिया गया। राहुल की स्थिति खतरे से बाहर है।

पौन फीट तक घुस गए थे सरिये

राहुल 11वीं कक्षा का छात्र है और आदर्श नगर अशोक चौक का रहने वाला है। वह बाइक से जवाहर नगर में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान बाइक फिसली और वह बाइक के साथ घिसटता हुआ कुछ दूरी पर पड़े सरियों से जा टकराया। दो सरिए उसके पेट में करीब पौन फीट तक घुस गए। देर रात तक परिजनों ने घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया था।

छात्र के हौसले से दंग रह गए

पेट में सरिये घुसने के बाद भी राहुल ने हिम्मत नहीं हारी। सरिये काट रहे मजदूरों से उसने कहा कि सरिये कुछ दूरी से काटो ताकि कंपन नहीं हो। इस पर मजदूरों ने पेट से करीब दो तीन फीट की दूरी से सरिये काटे। राहुल की हिम्मत देख आसपास के लोग दंग रह गए। उन्होंने उसे शाबासी दी।

जाको राखे साइयां  मार सके न कोई

दुनिया की तस्वीरे गुजरे हफ्ते की …

0
इंग्लैंड में हाल में आई बाढ़ का पानी कई जगहों से अब तक नहीं निकला है. उत्तरी यॉर्कशायर के सेलबी में इसकी वजह से तीतर का चुग्गा ले जाने का प्रतिदिन का काम भी मुश्किल हो जाता है.
एक समझौते के तहत डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो में सैकड़ो विद्रोही गोमा शहर से वापिस जा रहे हैं. इन लड़ाकों ने सेना से बग़ावत कर दी थी और गोमा पर कब्ज़ा कर लिया था.
थाईलैंड की एक जेल में गंगनम स्टाइल में नृत्य करते कैदी. ये कैदी एक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे जो कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच संबंध सुधारने के लिए आयोजित की गई थी. दक्षिण कोरियाई कलाकार साई का ये गाना यू ट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है.
बर्मा की विपक्षी नेता ऑन्ग सान सू ची ने देश में चीन-समर्थन वाली एक तांबे की खदान के खिलाफ़ विद्रोह के दौरान पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिए माफ़ी की मांग की. सू ची ने इस विवाद से जुड़े दोनों पक्षों से बातचीत की.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीनियों को “ग़ैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र” का दर्जा हासिल हो गया है.
जर्मनी की संसद ने भारी बहुमत से ग्रीस के लिए 51 अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. हालांकि इस कदम के करदाताओं पर असर को लेकर चिंताएं हैं.
अभिनेता ह्यू ग्रांट ब्रिटेन में लोगों की ज़िंदगियों में मीडिया की दखलअंदाज़ी के खिलाफ़ एक मुखर आवाज़ रहे हैं. वे ब्रितानी मीडिया के कामकाज के तरीकों और नीतियों की जांच के लिए बनी लेवेसन जांच के दौरान काफ़ी सक्रिय रहे.
तुर्की के संस्थापक कमाल अतातुर्क की 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर गार्ड ऑफ़ हॉनर.
चीन के किसान झांग श्युलिन ने मोटरसाइकिल से हवाई जहाज़ बनाया है हालांकि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इस विमान को बनाने में 11 महीने लगे और इसकी परीक्षण उड़ान असफल रही.
क्रिसमस का इंतज़ार सबको है, शायद इन पेंग्विनों को भी….जापान के हाक्केजिमा सी पैराडाइस में फादर क्रिसमस बने व्यक्ति के साथ घूमती क्रिसमस के रंगों में रंगी पेंग्विनें.

 
सो. बी बी सी

यहाँ मिलेगें आप को “यो यो हनी सिंह” के शो के पास

उदयपुर , 13 दिसंबर को द ज्ञानगड़ , नवरतन कोम्प्लेक्क्स में हनी सिंह का शो होने वाला है ।

I AM IN UDAIPUR at 13 dec.

और उदयपुर की इवेंट मेनेजमेंट कंपनी “एवर शाइन इवेंट” ने शहर वासियों के लिए अलग अलग जगह पास उपलब्ध करवाए है जहाँ से आप पास प्राप्त कर सकते है ।

 

* ओम साईं ओलवेस – दुर्गा नर्सरी रोड ।

 

* अशोका बेकरी – शक्ति नगर कोर्नर ।

 

* शेक्स डिलाईट – सुखाडिया सर्कल ।

 

* ब्लैक बैरी – सेलिब्रेशन माल ।

 

* स्कल – यूनिवर्सिटी रोड ।

 

* विनोद फ़ास्ट फ़ूड – फतह सागर ।

 

*ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट – गुलाब बाग़ रोड !

और अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर काल कर सकते है ।

 

9772236222 , 9772236333 , 9772236444 , 9772236555 , 9772236888 ,

 

फेस बुक पर पेज लाइक कीजिये –

बेग काट कर एक लाख रूपये चुरा ले गए उचक्के

उदयपुर, बस में सवार दो बदमाश वृद्घा को झांसा देकर अटैची से जेवर चुरा ले गए। अन्यत्र विवाह समारोह से चोर बेग से एक लाख की नकदी चुरा ले गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ११ सरदार पटेल नगर निवासी सरस्वती देवी पत्नी यमुना प्रसाद दाधीच २८ नवम्बर को विवाह समारोह में जाने के लिए उदियापोल रोडवेज बस स्टेण्ड पर बस मे बेठी। इस दौरान दो बदमाश ने भीड में मदद कर सरस्वती से अटैची पास रखवा सीट पर बिठा दिया। रास्ते में बदमाश सुटकेस का ताला खोल कर सोने का नेकलेस व छह चुडिया चुरा बस से उतर कर प*रार हो गए। कांकरोली विवाह समारोह में पहुंचने पर सरस्वती देवी ने सुटकेस देखा तो ताला खुला हुआ एवं उसमें रखे आभूषण गायब थे। पता चलने पर सरस्वती देवी के पुत्र हेमन्त ने सूरजपोल थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह माली कालोनी टेकरी निवासी राकेश कुमार पुत्र मदन लाल गुप्ता ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ नकदी चुरा ले जाने का प्रकरण घंटाघर थाना पुलिस में दर्ज करवाया कि ३० नवम्बर को समोर बाग मे बहिन के विवाह समारोह का आयोजन था । इस दौरान रिश्तेदार शशि गुप्ता के हाथ में रखे बेग को काट कर चोर एक लाख रूपये नकदी चुरा ले गया।

 

बार अध्यक्ष पद पर घमासान मुकाबला

छह पदों के लिए २० नामांकन दाखिल हुए

उदयपुर, बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को छह पदों के लिए २० नामांकन पत्र दाखिल हुए। अध्यक्ष पद पर चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा।

बार महासचिव महेन्द्र नागदा ने बतायाकि बार एसोसिएशन में ६ पदों के लिए १६ दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन कुल २० नामांकन भरे गए। जिसमें ४ अध्यक्ष पद के लिए ४ उपाध्यक्ष पद के लिए ३ महासचिव के लिए दो सचिव के लिए ३ वित्त सचिव के लिए ४ पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे गए। अध्यक्ष पद के लिए भरने वालों में पूर्व विधायक प्रफुल्ल करणपुरिया, वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी, मनोज श्रीमाली व कमलेश दवे शामिल है।

मुकाबला कडा हे : पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया के नामांकन भरते ही बार में राजनीति गर्मा गयी है और सीनियर ओर जूनियर के मुद्दे को लेकर बहस छीडी है जबकि कई वरिष्ठ वकील वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी के पक्ष में है कि वत्रमान अध्यक्ष भरत जोशी का कार्यकाल अच्छा रहा ओर उन्हें फीर मौका मिलना चाहिए। इधर अगर पार्टी के हिसाब से माने तो भाजपा समर्थक उम्मीदवार सिर्फ भरत जोशी ही है इस आधार पर इनके जीतने की संभावना पूर्ण बनी हुई है। मनीष श्रीमाली ओर कमलेश दवे कांग्रेस समर्थक होने से आपस में ही टकराव के हालात बने हुए है।

७ दिनों की हडताल पर वकील : महासचिव महेन्द्र नागदा ने बतायाकि उदयपुर कोर्ट में सात दिनों के लिए न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है। एसीबी कोर्ट के तहत भीलवाडा जिले का कार्य भार उदयपुर जिले को देने के स्थान पर अजमेर को सौंप दिया इसी के विरोध में अधिवक्त शनिवार को हडताल पर रहे तथा राजस्थान एडवोकेट संघर्ष समिति के आव्हान पर अधिव्ताओ की वेलफेयर फंड राशि बढाये जाने, स्थायी फंड ,भूखण्ड आंवटन सहित अन्य मांगो को लेकर हडताल का आव्हान किया है।

जेवरात चुरा ले गये चोर

उदयपुर, शहर के भटियानी चौहटटा क्षेत्र में स्थित सूने मकान से चोर सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों भटियानी चौहटृटा निवासी दुर्गाशंकर पुत्र तुलसीराम शर्मा के मकान की छत के दरवाजे में छेद कर अंदन घुस चोर दिवार में लगे दो सेप* खोल ले गये जिसमे ५ तोला वजनी सोने के बटन की लडयों की माला, चांदी का गिलास, चम्मच, १८ सिक्के, १ लाख ५० हजार के किसान विकास पत्र, १ लाख की एसफडी के दस्तावेज व ३० हजार रूपये नगद व बैंक लॉकर की चाबी चुरा ले गये। दुर्गाशंकर चित्तौडगढ बिरला सीमेंट में काम करते हुए परिवार के साथ वहीं रहता है। २२ नवम्बर को पैतृक घर आया तो दरवाजा खुला था। छत के किवाड में सुराग था तथा कमरों के ताले टूटे हुए एवं दिवार में लगे दो सेफ गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

400 नि:शक्त युवक-युवतियों की निकली बिन्दौली

नि:शुल्क, नि:शक्त युवक-युवतियों का परिचय व विवाह समारोह

उदयपुर नारायण सेवा संस्थान के बडी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में शनिवार का सूर्योदय अविवाहित नि:शक्त बन्धु-बहिनों के लिये सात जन्मों के रिश्तों की सौगात लेकर आया। मौका था १९ वें विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह का। जिसमें उदयपुर सम्भाग सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाइ परिवारों के परिजन विवाह योग्य नि:शक्त पुत्र-पुत्रियों को लेकर पहुंचे। सर्वधर्म संभाव के प्रतीक रूप इस समारोह में धर्म माता-पिता के रूप में कन्यादान का पुण्य अर्जन करने के लिये भी बडी संख्या में देश भर से लोग आये। विशाल पाण्डाल के भव्य मंच पर परिचय सम्मेलन का उद्घाटन दीप-प्रज्ज्वलन व श्रीगणेश स्तुति के साथ संस्थान संस्थापक डॉ. कैलाश ’मानव’, मुख्य अतिथि तेजपालसिंह जी नोएडा व परम विशिष्ट अतिथि हरिश जी जिन्दल नई दिल्ली सहित अन्य अतिथियों ने किया।

इस परिचय सम्मेलन में ४०० युवक-युवतियां अपना परिचय देते हुए जीवन साथी का चुनाव करेंगे। समारोह में उपस्थित नि:शक्त युवक-युवतियों, उनके परिजनों व अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल व निदेशक देवेन्द्र चौबीसा ने किया। संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह हेतु आये युवक-युवतियों ने अपना परिचय बडी ही बेबाकी से देते हुए अपने भावी जीवन साथी के बारे में अपनी अपेक्षाए बताई। मंदसौर से आये शौकत अली ने कहा कि मैं उससे विवाह करना चाहूंगा जो मेरी भावना को समझ सकें, और मैं जैसा भी हूं उसी रूप में मुझे दिल से स्वीकार करे। जबलपुर से आई सुश्री नेहा अग्रवाल ने कहा कि वे उसे अपना जीवन साथी चुनेंगी जो उनकी शारीरिक विकलांगता को नजर अंदाज करते हुए उन्हें यथा रूप में पूर्णतया स्वीकार करे। पंजाब से आई जसबीर कौर ने बताया कि वह पोलियो ग्रस्त है लेकिन बैसाखी के सहारे अपना काम काज कर लेती है। उसे ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो शेष जीवन में हंसता-गाता उसका हमसफर बन सके।

डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के उपरान्त अपरान्ह ३.०० बजे ३० सुसज्जित बग्गीयों, बैण्ड बाजों के साथ झूमते-गाते हुए भावी युगलों की भव्य बिन्दौली टाउन हॉल से देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल होते हुए चेटक सर्कल तक निकाली गई। इसके बाद ये युगल बसों से सेवामहातीर्थ बडी पहुंचे जहां ७ बजे उनकी मेहन्दी की रस्म अदा हुई। उसके उपरान्त रात्रि में महिला संगीत का आयोजन हुआ। रविवार को चयनित जो$डों का सामूहिक विवाह भव्य पाण्डाल में ५१ पण्डितों की उपस्थिति में प्रात: १० बजे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न होगा।

राजकीय शोक के कारण रंगशाला में नाट्य मंचन स्थगित

उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत रविवार 2 दिसम्बर को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित नाट्य संध्या पूर्व प्रधानमंत्री श्री आई. के. गुजराल के देहावसान पर राजकीय शोक के कारण स्थगित रखी गई है