सफाई देने आए नारायण प्रेम सांई खुद सवालों में उलझे

ट्रस्ट के अवैध भूमि का मामला

कोई सबूत नहीं दे पाए सांई

उदयपुर, राजीव गांधी उद्यान के समीप नारायण सांई लोकसेवा ट्रस्ट द्वारा अवैध कब्जा की गई ढाई बीघा जमीन को यूआईटी द्वारा कार्रवाई कर मुक्त कराने को लेकर ट्रस्ट द्वारा स्पष्टीकरण देने के उद्देश्य से ट्रस्ट के नारायण प्रेम सांई ने सोमवार को लेकसिटी प्रेस क्ल्ब में पत्रकारों के समक्ष अपना पक्ष रखा लेकिन वे कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व राजीव गांधी पार्क के पास नारायण सांई लोक सेवा ट्रस्ट द्वारा अवैध कब्जा की गई ढाई बीघा जमीन को यूआईटी ने कार्यवाही कर चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर अपने कब्जे में ली थी। इसी संदर्भ में ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण प्रेम सांई ने सोमवार को प्रेस वार्ता की और यूआईटी द्वारा की गई कार्यवाही को गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि हमें बिना नोटिस दिये ये कार्यवाही की गई जबकि पिछले १५ वर्षों से इस जमीन पर ट्रस्ट का कब्जा है तथा इस जमीन को ट्रस्ट ने पूर्व में कब्जा मालिक नानु/रामा निवासी हवाला से खरीदी थी।

जबकि राजस्व रिकार्ड के अनुसार यह जमीन राजीव गांधी उद्यान के खाते में है और ट्रस्ट द्वारा गैर कानूनी ढंग से निर्माण कराया जा रहा था। प्रेस वार्ता में जब नारायण प्रेम सांई से इस जमीन के वैधानिक दस्तावेज मांगे गये तो प्रेम सांई बता नहीं पाये और जो फाइल उन्होंने बताई उसमें ऐसे कोई दस्तावेज नहीं थे जिनसे जमीन ट्रस्ट की मानी जाए। यहां तक उनकी फाईल में यूआईटी द्वारा भेजे गये नोटिस भी मिले जो यूआईटी ने केाई नहीं होने की सूरत में वहां चस्पा कर दिये। पूरी प्रेस वार्ता में प्रेम सांई जमीन को ट्रस्ट की होने का दावा करते रहे जबकि ट्रस्ट की जमीन है उसका एक भी सबूत या दस्तावेज नहीं बता पाये।

शराब के नशे में बाइक भिडी, एक की मौत, दो घायल

उदयपुर, शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक बाईक मोड पर अनियंत्रित होकर पत्थरों की कोट से जा टकराई, जिससे बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चंपालाल (२२) पुत्र रामलाल गमेती निवासी रेबारियों का गुडा प्रतापनगर अपने साथी फांदा निवासी वालूराम गमेती और सोहनलाल के साथ बाईक पर सवार होकर रविवार शाम को फांदा से शहर की ओर आ रहे थे। तीनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान रास्ते में एक मोड पर बाईक अनियंत्रित हो गई और सडक से नीचे उतरकर एक पत्थरों की कोट से जा टकराई, जिससे बाईक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां पर चंपालाल की उपचार के दौरान मौत हो गई और शेष दोनों को एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

भूमि के गलत आवंटन पर प्रन्यास में हुआ हंगामा

उदयपुर, शहर के वार्ड नम्बर ४० में टेकरी मादडी मेन रोड पर आनंद विहार कालोनी में आरक्षित भूमि को यूआईटी द्वारा आवंटन करने पर क्षेत्रवासियों ने यूआईटी में अध्यक्ष के कक्ष में जमकर हंगामा किया।

आनंद विहार क्षेत्रवासी अपनी शिकायत लेकर सोमवार सुबह क्षेत्रिय पाष्रद वंदना पोरवाल व विकास समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में यूआईटी पहुंचे तथा यूआईटी चेयरमेन रूप कुमार खुराना व सेकेट्री आर.पी.शर्मा से भेंट की। जहां वंदना पोरवाल ने बताया कि आनंद विहार में आरक्षित रखी गयी भूमि पर क्षेत्रवासी लम्बे समय से सामुदायिक केन्द्र या पार्क विकसित करने की मांग कर रहे है। और अब यूआईटी ने इसको आंवटित कर दिया। जब अपनी शिकायत पर चेयरमेन और सचिव से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पडा। ओर सचिव से गहमागहमी हो गई। काफी देर चली बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान चेयरमेन ने कक्ष के बाहर भीड जमा हो गयी। पार्षद वंदना पोरवाल ने कहा कि यूआईटी को अपनी कमाई के बजाय जनहित को ध्यान में रखना चाहिए था लेकिन इसको अनदेखा कर आरक्षित भूमि को आंवटित कर दी गयी।

बिग बॉस के घर का टिकट!

बिग बॉस 6 में चैनल ने आम लोगों की भागीदारी बढ़ाई है, इसने अपने प्रशंसकों को एक पेड (चंपक) टूर के जरिये अपने चहेतों कलाकारों के निकट जाने का एक अदभुत अनुभव प्रदान करने के लिए अनूठे बिग बॉस टूर लांच किया है जो 19 अक्टूबर, 2012 से शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस के प्रशंसक घर में जाकर लाइव एक्शन सीधे देख सकेंगे, रीएलिटी देखेंगे और फार्मेट से जुड़े अन्य आकर्षणों के अलावा प्रोडक्शन और जटिल सेट की पेचीदगियों से रूबरू होंगें। इस खास मौके के लिए कलर्स ने स्पेशल बसें भी शुरू की हैं, जो बिग बॉस के अनुभव के अनुरूप डिजाइन की गई हैं और ये प्रशंसकों को लोणावाला स्थित बिग बॉस के घर की अदभुत यात्रा कराएंगी। कलर्स के लिए इस प्रोजेक्ट का प्रबंधन बॉलीवुड टूरिज्म द्वारा किया गया है और इसे बिग बॉस के बारे में लोगों के मन में उत्पन्न जिज्ञासा को शांत करने की जरूरत को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है।

कलर्स के सीईओ, राज नायक ने इस अनूठे निमंत्रण के बारे में बताया कि, बिग बॉस के प्रशंसकों की तादाद काफी ज्यादा है और इसका हर नया सीजन पूरे देश में रोमांच की एक नई लहर पैदा कर देता है।

दर्शकों को बिग बॉस के घर में जाने का अवसर प्रदान किए जाने के बारे में होस्ट सलमान खान ने कहा, एक आम आदमी के लिए प्रतियोगी के रूप में घर में जाने के अवसर से लेकर प्रतियोगियों के अंदर रहते उसमें जाने का अवसर प्रदान करके बिग बॉस 6 अपने ‘अलग छे‘ के टैगलाइन को साकार कर रहा है। यह एक असली मौका है जो दर्शकों को घर के अंदर मौजूद हस्तियों से जोड़ता है और यह एक ऐसा शो है जो लोगों द्वारा और लोगों के लिए है और अब इसके दरवाजे आम लोगों के लिए खुल गए हैं।

एक करोड से अधिक की नकदी सहित उत्तर प्रदेश के तीन युवक गिरफ्तार

उदयपुर, बलिचा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार से १ करोड से अधिक की नकदी बरामद कर नकदी मालिक सहित दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा के निर्देश में जिले में जारी नाकाबंदी के दौरान बलिचा हाइवे पर पहुंचे इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताउर्रहमान के निर्देशन में की जा रही नाकाबंदी के दौरान गोवर्धन विलास थानाधिकारी नंद राम भांदू मय टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बलिचा बाइपास रोड पर गुजरात पार्सिंग कार को रोक तलाशी ली। जिसमें रखे सूटकेस में नकदी पाई गई। इस पर टीम ने कार में सवार देवारिया उत्तर प्रदेश निवासी अहमद खां पुत्र हाजी खेरूला व चालक हसन मोहम्मद पुत्र हसने अंसारी सिलाई बाजार सिद्घार्थ नगर उप्र निवासी हसन मोहम्मद पुत्र हसंने अंसारी को थाने लेकर पहुंची।

प्रांरभिक अनुसंधान में नकदी एक करोड से अधिक की बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि स्क्रेप व्यवसायी नकदी लेकर गुजरात की तरफ जा रहा था। सिराज की देवरिया से एमएलए चुनाव में हार हुई थी। समाचार लिखे जाने तक नकदी के सम्बन्ध में सिराज से पूछताछ की जा रही है।

मुख्य चुनाव आयुक्तों की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बेठक

उदयपुर, दक्षिण देशों के मुख्य चुनाव आयुक्तों की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बेठक १४ से १६ अक्टूबर पांच सितारा होटल लीला पैलेस में होने जा रही है इसी में शिरकत करने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बी.एस.संपत शनिवार को लेकसिटी पहुंचे।

पिछोला झील किनारे पांच सितारा होटल लीला पैलेस में १४ से १६अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में दक्षिण एशियाई देश में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बंगला देश, भुटान और नेपाल के चुनाव आयुक्त शिरकत करेगें। कार्यशाला में दक्षेस देशों की वर्तमान चुनाव व्यवस्था और उसके विभिन्न आयामो को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर दोपहर ३ बजे आये भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बी.एस.चंपावत ने बताया कि हर छह महिने में होने वाली इस कार्यशाला में चुनाव को लेकर विभिन्न व अलग-अलग मुद्दो पर चर्चा की जाती है। संपत ने बताया कि इस बार चुनावी खर्चा को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी तथा चुनाव में मनी पॉवर का योगदान व इससे होने वाली अच्छी और बुरी बातों पर विस्तृत चर्चा होगी। हर चुनाव आयुक्त अपने अपने देश की चुनाव व मनी पॉवर को लेकर चर्चा करेगा।

प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि सार्क देशों को होने वाली कांफ्रेंस में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बी.एस.संपत पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे.एन.लिंगदोह पाकिस्तान से प*खरूद्दीन इब्राहिम,बंगला देश के एपीएम रामभुल हुडा, भूटान के दाशो के.वाजडी, नेपाल के नीलकंठ उद्रेति, श्रीलंका के महिन्द्र डेराप्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त आदि शिरकत करेगे। जिसमें भारत और पाकिस्तान के लेकसिटी में पहुंच गये है बाकी के शनिवार रात व रविवार सुबह तक आने की संभावना है।

अवैध वसूली करते फिर दबोचा

परिवहन विभाग चेकपोस्ट से डेढ लाख रूपये नकदी बरामद

उदयपुर, एसीबी ब्यूरो उदयपुर की टीम ने गुजरात बोर्डर पर स्थित सिरोही परिवहन विभाग की मण्डार चेकपोस्ट पर दबिश देकर अवैध रूप से वसूली १ लाख ५१ हजार २५० रूपये नकदी जब्त कर कार्यवाहक डीटीओं सहित ६ जनों को गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरों उदयपुर को सिरोही जिला परिवहन विभाग की गुजरात बोर्डर पर स्थित मण्डार चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर उदयपुर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में स्थानिय ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी, राजसमन्द ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा, चूरू एसीबी चोकी के राजेन्द्र गोदारा,सी आई सुन्दरलाल सोनी, छगन राजपुरोहित, हेडकास्टेबल हिम्मत सिंह, कास्टेबल जितेन्द्र सनाढ्य, संतोष, शैलेन्द्र, अख्तर, मुनीर, रामअवतार मय टीम ने शनिवार तडके सिरोही जिले के परिवहर विभाग की मण्डार चेकपोस्ट पर दबीश देकर १ लाख ५१ हजार २५० रूपये जब्त कर कार्यवाहक डीटीओं सिरोही निवासी रमेश वेष्णव, इस्पेक्टर जोधपुर निवासी कानसिंह परिहार, गार्ड सीताराम खटीक, सुमेरसिंह, प्राईवेट व्यक्ति जीवाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि गुजरात बोर्डर पर स्थित चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग अधिकारी व कर्मचारी २-४घण्टे में एक से डेढ लाख रूपये की अवैध वसूली कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे थे। इसकी ब्यूरों को लगातार शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात में उदयपुर रवाना होकर शनिवार तडके मण्डार चेकपोस्ट पर पहुच कर दबीश दी। इसको देख मोंके से नकदी व दस्तावेज लेकर भागे जीवा राम का पीछा कर मण्डार स्थित मकान पर दबिश देकर दस्तावेज व ८६ हजार रूपये की राशि बरामद की तथा डीटीओं के सिरोही स्थित मकान पर दबीश दी जहां मिले दस्तावेजों में लाखों रूपये की अवैध सम्पत्ति का पता चला है, वहीं जोधपुर ब्यूरो की टीम जोधपुर निवासी इस्पेक्टर कानसिंह के घर की तलाशी में जुटी है। उक्त कार्यवाही में चूरू चोकी प्रभारी राजेन्द्र गोदारा की विशेष भूमिका के चलते ब्यूरों को सफलता मिली।

झील संरक्षण समिति के खिलाफ मोर्चा खोलेगी राजीव बिग्रेड सोसायटी

उदयपुर, झील निर्माण निषेध क्षेत्र में आम जन की ओर से राजीव यूथ बिग्रेड सोसायटी ने उच्च न्यायालय में दया याचिका लगाने व झील संरक्षण समिति के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय किया है।

राजीव यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष के.के. शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि झील संरक्षण ठेकेदारों ने ही झील संरक्षण नही करके झील का सत्यानाश किया है। उन्होंने कहा कि झील निर्माण निषेध क्षेत्र नहीं होकर झील में गिरने वाले गंदे पानी एवं सीवरेज की पाईप लाईन झील से बाहर निकालने की आवश्यकता है।

झील संरक्षण के नाम पर जो ५०० मीटर में निर्माण निषेध क्षेत्र कर रखा है वह उचित नहीं है। इससे आधा शहर चपेट में आ गया है और कई गरीबों पर गाज गिरी है और यह सब झील संरक्षण समिति का किया धरा है। उन्होंने न्यायालय के समक्ष सही स्थिति नहीं रखी और जब सिवरेज लाईन डाली गई थी तब झील संरक्षण समिति ने कोई विरोध नहीं किया। शर्मा ने पूरी तरह झील संरक्षण् समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गरीब जनता की परेशानी बढाने वाला काम किया है। निर्र्माण निषेध से ज्यादा इस बात की आवश्यकता है कि झीलों में गंदे नाले ना गिरे और सिवरेज का पानी झीलों में ना जाये। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले पर दया याचिका लगाई जायेगी और हाईकोर्ट की सही स्थिति से अवगत कराया जायेगा तथा निर्माण निषेध क्षेत्र का ५०० मीटर का दायरा कम कर १०० मीटर करने की मांग की जायेगी।

टायर रिसाईक्लिंग पर सेमीनार

उदयपुर, रबर व टायर को चार विधियों से रिसाइकल किया जा सकता है। लेकिन हर विधि में जन सुरक्षा, प्रकृति सुरक्षा व दूरगामी आर्थिक सुरक्षा जरूरी है। मैकेनिकल ग्राइंडिंग व क्रायोजिनिक विधियां पाइरोलाइसिस विधि से बेहतर है। पाइरोसिस विधि भी एक पू्रवन विधि है लेकिन इसमें बहुत जरूरी हैं कि प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाली प्रदूशणकारी गैसों का उचित उपचार हो तथा बनने वाले तेल को सीधे प्रयोग में न लेकर उसका षुद्घीकरण व फिलटराईजेषन किया जाये। पाइरोलाइसिस विधि में टायर को उच्च तापक्रम पर दाब पर गलाया जाता है। इसमें उच्च स्तर की सुरक्षा जरूरी है।

सरकारी अस्पताल में तार-तार हुई इंसानियत

प्रसव पीडा से कहराती पत्नी के उपचार के लिए वह घूमता रहा रात भर..

महिला साथी साथ नहीं होने से भर्ती नहीं किया

बीच रास्ते पति ने पूर्ण कराई प्रसव क्रिया

जांच कमेटी गठित

उदयपुर, सिर्फ महिला परिचारक साथ नहीं होने से संभाग के सबसे बडे हॉस्पीटल से नकार दी गयी गरीब महिला ने आधी रात को सडक के बीच बच्चे को जन्म दिया और प्रसव कराया उसके पति ने। एक ही रात में बेबसी और मजबूरी की सारी हदे पार हो गई इसी रात को दुनिया बनाने वाले डाक्टर ’’ईश्वर’’ ने उन इंसानी भगवान डाक्टरों को अपना संदेश दे दिया कि साथी महिला अगर डाक्टर भी नहीं हो कोई आस पास नहीं हो आधी रात को तब भी प्रसव हो सकता है ओर इस दुनिया मे आने वाली नन्हीं जान सही सलामत आ सकती है।

प्रकरण के अनुसार गुरूवार रात एकलव्य कालोनी निवासी बाबु लाल गमेती जो कि ट्रेक्टर पर भराव उठाने का काम करता है की पत्नी चम्पा बाई को प्रसव पीडा के बाद अपनी एक साल की छोटी बेटी के साथ करीब ११ बजे महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले गया। जहां पन्नाधाय जनाना में भर्ती फार्म भरने के बाद नर्सिंग कर्मी और डाक्टरों द्वारा यह कह कर प्रसव नहीं कराया कि पहले किसी महिला परिचारक को बुलाओं फिर प्रसव होगा तब तक बाहर बैठो। बाबु लील के लाख कहने पर की उसका यहां कोई नहीं ना ही उसके पास कोई मोबाइल है कि किसी को बुला सकता हूँ लेकिन गरीब की नहीं सुनी। बेबस बाबु लाल अपनी पत्नी चम्पा के साथ अस्पताल के गार्डन में रात डेढ बजे तक बेठा रहा बार बार जाकर पुछता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी आखिरकार बाबु लाल ने अपनी पत्नी बेटी और अपनी बेबसी को लेकर पैदल ही अम्बामाता सेटेलाइट हॉस्पीटल पहुंचा वहां भी उसको महिला परिचारक नहीं होने से उसको चलता किया। थकहार कर रात ३ बजे बाबु चम्पा को लेकर सेटेलाइट से भी निकल गया सौ मीटर पहुंचा ही होगा की चरक हॉस्टल के सामने चम्पा को प्रसव पीडा बढ गयी ओर वहीं मिट्टी से भरे छोटे से गार्डन में चम्पा ने बच्चे को जन्म दिया और इस बच्चे को जन्म दिलाने में चम्पा का साथ देने वाला वहां सिर्फ उसका पति था। यहां दर्द ओर मजबुरी की इंतेहा थी बाबु जिसके एक हाथ में नवजात एक तरफ एक साल की बच्ची और मिट्टी में सुनसान रात में लेटी अधमरी हालत में उसकी पत्नी लेकिन हिम्मत अभी बाकी थी और इश्वर भी साथ था। दोनो बच्चो को उठाये उसकी पत्नी को सहारा दे जेसे तेसे बाबु लाल घर तक आया और शेविंग ब्लेड से बच्चे की नाल काटी। सुबह जब उसके सेठ हितेष छाजेड को बात पता तो हितेष ने उसकी पत्नी और बच्चे को हास्पीटली में भर्ती कराया।

इनका कहना है

इस सम्बन्ध में जनाना अध्यक्ष डा.राजरानी का कहना है कि हास्पीटल में रोज कितनी ही डिलीवरी होती है किसी को मना नहीं किया जाना पि*र भी हमने जांच कमेटी बनायी है जिसमें डा.अरूण, डा.पूनम पोसवाल और मेटनर्स कृष्णा माथुर है अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।