एण्ड्राइड पर राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर, गत १ से ५ सितम्बर तक कम्प्युटर सोसायटी ऑफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर एवं इण्डिया एन.जे.आर. उदयपुर के तत्वावधान में एण्ड्राइड एप्लीकेशन डवलपमेंट पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को सम्पन्न हुई।

आयोजन सचिव मजहर हुसैन ने बताया कि इस कार्यशाला में एण्ड्रोइड एप्लीकेशन को विकसित करना इन्टरफेस डिजाइनिंग जियो पाइन्ट डाटाबेस स्टोरेज एण्ड्रोइड कम्युनिकेशन एवं लोकेशन बेस सुविधाएं के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तिम दिन श्री गणेष सुथार ने एण्ड्रोइड पर मल्टीमिडिया व ग्राफीक एनिमेशन के बारे मे जानकारी दी। सम्पूर्ण कार्यशाला में एण्ड्रोइड विषयक पर प्रायोगिक कार्य मोहित व भुवनेश द्वारा कराया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तिम दिन एण्ड्रोइड विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्या सुराणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हुसैन ने कार्यशाला की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल निदेशक ई-कनेक्ट साल्युशन व सम्माननीय अतिथि डॉ. पंकज पोरवाल प्रधानाचार्य टेक्नो इण्डिया एन जे आर, उदयपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। मनोज ने आई.टी. इण्डस्ट्री पर एण्ड्रोइड मे प्रयुक्त एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे मे उल्लेख किया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अध्यक्ष मोहन लाल तलेसरा ने एण्ड्रोइड विषय कि भविष्य में प्रयुक्त होने वाली समस्त संभावनाओ पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. अजीममुद्दीन खान ने एण्ड्रोइड विषय की महत्ता के बारे में उल्लेख किया ।कार्यशाला में ४५ प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।

हरियाणा से प्रेमी संग भागी विवाहिता गिरफ्तार

उदयपुर, पुत्रियों को लेकर घर से भागी महिला व उसके प्रेमी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह के निर्देश पर हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश खटीक मय टीम ने गुरूवार को रिको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित होटल ग्रीन चिली में ठहरी मोहम्मदपुर हरियाणा निवासी मिस्किता (२५) पत्नी अरसद, पुत्री संजीदा (०३), पूसील (०३) एवं प्रेमी भरतपुर पहाडी निवासी कासम को पकडकर थाने लेकर आये प्रकरण के अनुसार ढाई माह पहले मिस्किनी पति को छोडकर प्रेमी के साथ उदयपुर आई थी। इस पर परिजनों ने उसके लापता होने पर मोहम्मदपुरा थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट करवाई थी। इस संबंध में क्राइम ब्रांच की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह के निर्देश पर उन्हें धरदबोचा। सूचना करने पर हरियाणा पुलिस उदयपुर के लिए रवाना हुई।

 

गरीबी रेखा से नीचे के विद्यार्थियों को मिलेगा सेक्युरिटी सेवा का प्रशिक्षण

उदयपुर, गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उदयपुर सहित राजस्थान के ५ जिलों अजमेर, जयपुर, जोधपुर और केटा के १८ साल के ऊपर ३७५० विद्यार्थियों को सिक्युरिटी सेवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कौशल विकास की प्रमुख कंपनियों में से एक लॉरस एडुटेक तथा राजस्थान स्किल एण्ड लाइवलीहुडस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी), राजस्थान सरकार के साथ एक सहमति करार के तहत प्रदान किया जाएगा।

 

राजस्थान महिला गेलडा में शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर, ६ सितम्बर। राजस्थान महिला गेलडा उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवगठित छात्रा संसद कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो.ओ.पी.गिल ने छात्रा संसद कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई तथा ’जल संरक्षण’ हेतु छात्राओं का आव्हान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. प्रभा वाजपेयी ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्राओं ने श्रीमती विजयलक्ष्मी व्याख्याता, संगीत के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

बाइक सवार को मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट ले गए

उदयपुर, शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में बदमाश बाइक सवार के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आवाफला तितरडी निवासी मुकेश पुत्र चन्द्रभान प्रजापत गुरूवार अपरान्ह अम्बाफला तितरडी से शहर की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते रण्डेडा तालाब के समीप खडे ४ बदमाशों ने उसे रोक कर बिडी मांगी, इंकार करने पर आरोपी मारपीट कर मोबाइल व पर्स लूट कर फरार हो गये। चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दो बदमाश किशनपोल निवासी शाहरूख पुत्र इस्माइल, मुश्ताक पुत्र अमीर मोहम्मद को धरदबोचा जबकि दो आरोपी फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरप*तार कर प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि मुकेश मकानों में कलर करने का काम करता है। अपरान्ह में वह शहर माल खरीदने जा रहा था। बीच रास्ते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पर्स में ५ हजार नकदी व एटीएम व अन्य दस्तावेज थे।

टायर चोरी: खेरोदा थाना पुलिस ने बथूना यूपी निवासी ट्रक चालक सुनील कुमार पुत्र देवाराम की रिपोर्ट पर चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। सुनिल ने बताया कि २ सितम्बर को बडौदा से एमआरएफ कंपनी के २२४ टायर लेकर इटावा यूपी जाने के लिए रवाना हुआ। ३ सितम्बर को बीच रासते भटकेवर हाइवे पर रूक कर ट्रक में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान चोर तिरपाल काट कर १२ टायर चुरा ले गये।

हाजियों टीकाकरण स्थगित

उदयपुर, राजस्थान स्टेट हज कमेटी उदयपुर द्वारा रविवार को हज ट्रेनिंग व टीकाकरण का होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। अब यह कार्यक्रम १६ सितम्बर को विजडम होम हायर सैकण्डरी स्कूल गांधीनगर, मल्लातलाई में आयोजित होगा।

 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स की विभिन्न समितियों का गठन

उदयपुर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बेठक में भावी कार्यक्रमों के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

महामंत्री किरणचन्द लसोड ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्षता पारस सिंंघवी द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें सेक्टर १४ में बनने वाले बहुउद्देश्यीय चेम्बर भवन के लिये निर्माण समिति का गठन किया गया। इसके अलावा अर्थ संग्रहण समिति, चेम्बर की वन भ्रमण समिति, संविधान संशोधन समिति, दूरभाष एवं सूचना समिति का गठन किया। बैठक में नये व्यापारिक संगठन में मेवा$ड मोटर्स लिंक रो$ड व्यापारी एसोसिएशन, उदयपुर बिल्ड एसोसिएशन, विवेकानंद व्यापार मण्डल, उदयपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन एवं सूरजपोल चौराहा व्यापार मण्डल को चेम्बर की सदस्यता देने पर सहमति दी गई।

आलोक स्कूल के छात्रों का राज्य स्तर पर चयन

उदयपुर किशन लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता के तत्वाधन में ५७वीं शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय जु$डो-कुश्ती प्रतियोगिता में १७ वर्ष छात्र वर्ग में आलोक सी. सै. स्कूल, से. ११ के कक्षा १०वीं के छात्र यशपाल सिंह, योगेन्दर सिंह का रा.उ.मा. विद्यालय गुमानपुरा, कोटा में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता लिये चयन किया गया। साथ ही जु$डो प्रतियोगिता के लिये कक्षा ९वीं के मिहीर सोनी का चयन किया गया। यह जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गुलजारी लाल नागदा ने दी।

 

पुराने छात्रावास को नया रूप दिया जाएगा

पुराने एवं जीर्ण शीर्ण छात्रावासों व स्कूलों के मरम्मत के प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल किए जाएंगे

उदयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के ऐसे भवन जो इतने पुराने हो गए हैं और जर्जर अवस्था में है कि नया भवन बनाने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नही है तथा जिन भवनों की मरम्मत संभव है उनके लिए आगामी वित्तीय वर्ष २०१३-१४ के बजट प्रावधान इसी माह लिए जाएंगे। इस दृष्टि से संभागीय आयुक्त एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त डॉ सुबोध अग्रवाल ने संभाग के सभी जिला कलक्टरों को सार्वजनिक निर्माण विभाग अथवा अन्य अभियन्ताओं से ऐसे भवनों का सर्वे कराने के निर्देश प्रदान किए हंै।

संभागीय आयुक्त द्वारा ऐसे भवनों के सर्वे को तीन श्रेणी में रखा गया है। एक श्रेणी में ऐसे भवन जिनके स्थान पर नये भवन बनाए जाने हैं , जीर्णशीर्ण भवन जिनमें ब$डी मरम्मत का कार्य किया जाना है तथा तीसरी श्रेणी में ऐसे भवन जिनमें मरम्मत के छोटे-छोटे कार्य आवश्यक है तथा पेयजल व्यवस्था , पेयजल आपूर्ति में सुधार, चारदिवारी की आवश्यकता तथा शौचालय मरम्मत जैसे कार्य आवश्यक हों। सर्वेक्षण के लिए तीनों श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रपत्रों में छात्रावास का नाम , सम्बन्धित पंचायत समिति, प्रस्तावित कार्य का विवरण, व्यय की अनुमानित राशि आदि की जानकारी देनी होगी। संभागीय आयुक्त ने यह सर्वे वर्तमान स्थिति की आवश्यकता एवं प्रावधान आगामी तीन वर्षो को ध्यान में रखते हुए करने और रिपोर्ट ३० सितम्बर तक भेजने के निर्देश दिए हैं।

तीन लैपटॉप चोरी

उदयपुर, शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने अज्ञात चोर के खिलाफ कमरे से लैपटॉप व मोबाईल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी गंगाविहार दिल्ली हाल पीपली चौक युनिवरसिटी रोड ने मामला दर्ज करवाया वह अपने साथ हरिश आसेरी जुलाई माह में खाना खाने गया था पुन: आने पर कमरे का ताला टूटा था और दोनों के लैपटॉप गायब मिले। इसी तरह भैरूलाल उर्फ़ अजय पाटीदार पुत्र कैलाश चन्द्र पाटीदार निवासी पाटीदार पोल डबोक हाल वर्धमान नगर उत्तरी सुंदरवास ने मामला दर्ज करवाया कि जुलाई माह में सेक्टर ८ स्थित एक कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए गया था पुन: आने पर कमरे का ताला टूटा हुआ था और लैपटॉप गायब था। इसी तरह पेमाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी निमडी चन्दावत नागौर हाल झरनों की सराय जिंक कॉम्पलेक्स देबारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह मई माह में अपने साथी के साथ श्रवणराज जाखड के साथ परीक्षा देने के लिए गया पुन: आने पर दोनों के लैपटॉप और मोबाईल गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा हाल ही में गिरिराज पुत्र रामेश्वरलाल जोशी निवासी जेतारण पाली हाल प्रतापनगर को दर्जनों लैपटॉप और गैस की टंकियों के साथ गिरप*तार किया था, जिसके बाद से ही लगातार मामले दर्ज हो रहे है।