चाइल्ड फण्ड इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय का गोगुन्दा में उद्घाटन

उदयपुर, चाइल्ड फण्ड इण्डिया के राष्ट्रीय निदेशक दोला महापात्र ने कहा कि चाइल्ड फण्ड इण्ज्ञिया ने देश के १४ राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के ७८ जिलों के पिछडे क्षेत्रों में निर्धन बच्चों के शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और पोषाहार के जरिये जीवन स्तर के सुधार में सराहनीय प्रयास किये है जिसके फलस्वरूप बच्चों में स्कुल छो$डकर मजदुरी करने हेतु अन्य प्रदेशों में पलायन पर भी अंकुश लगा है। अब तक चाइल्ड फण्ड इण्डिया की परियोजना से १५ लाख बच्चे लाभान्वित हुए है।

महापात्र यहां उदयपुर चाइल्ड फण्ड इण्डिया के गोगुन्दा में स्थापित नये क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर चाइल्ड फण्ड जर्मनी के डॉक्टर वार्नर भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महापात्र ने बताया कि चाइल्ड फण्ड इण्डिया द्वारा गोगुन्दा क्षेत्र में भी मजदुरी के लिये बाहर जाने वाले बच्चों को पलायन से रोकने हेतु विशेष परियोजना मंगलवार से प्रारम्भ की है। उदयपुर जिले के झा$डोल और कोट$डा पंचायत समिति के ७२ गांवों में लम्बे समय से किये जा रहे शैक्षणिक व चिकित्सा स्वास्थ्य, पोषाहार आदि वितरण के कार्यक्रम से क्षेत्र के गरीब बच्चों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है और उनके परिवार को सम्बल मिला है। इन दोनों क्षेत्रों के १८४ बच्चों को चाइल्ड फण्ड इण्डिया ने मजदूरी हेतु दुसरे प्रदेश में पलायन से रोककर सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड फण्ड इण्डिया का उद्देश्य वंचित, उपेक्षित व असुरक्षित बच्चों की मदद कर उनकी क्षमताओं को ब$ढाना है जिससे की वह ब$डे होकर जिम्मेदार माता-पिता एवं देश के बेहतर नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सके।

दुबई में यातायात नियमों के उल्लघंन पर लाइसैंस होता है निलम्बित

उदयपुर, दुबई में अलसुबह भी यातायात नियमों का पालन किया जाता है यदि किसी वाहन चालक द्वारा तीन बार यातायात नियमों का उल्लघ्ंन किया जाता है तो वहं उसका लाइसैंस निलम्बित कर दिया जाता है। इसकी जानकारी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से होती है।

गत दिनों दुबई यात्रा पर गये वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के दल के सदस्य एंव अध्यक्ष डॅा. सुन्दरलाल दक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर नौकरी को लेकर कर्मचारियों में भी खौफ है क्योंकि वहां जरा सी लापरवाही से शेख उनकी नौकरी छिनने से भी नही हिचकते है। उन्हें लापरवाही पसन्द नहीं है। वहां की सुन्दरता एंव विकास की रपतार का अन्दाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर १६४ मंजिला इमारत खडी है और १२४ मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट मात्र एक मिनिट का समय लेती है। वंहा की सैकडो इमारतें खाली पडी है इसके बावजूद वहां निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।

इस अवसर पर दल के अन्य सदस्य आर.के.जोशी ने बताया कि वहां स्थापित मॉल की भव्यता शाम को रोशनी उसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है। वहां पर आयकर नहीं लगता है। प्रत्येक नागरिक के लिए वहां के नियमों की पालना करना अनिवार्य है। समुद्र के किनारे एंव रेतीले स्थान पर सुन्दर इमारतों का निर्माण जारी है। डॅा. के.एस.हिरन ने बताया कि वहां के मॉल की भव्यता के सामने वहां का ताजमहल एक बार फीका पड जाता है। बी.डी.डिडवानिया ने बताया कि वहां का मेट्रो सिस्टम बहुत व्यवस्थित तरीके से बना हुआ है। वहां की मेट्रो रेल बिना ड्राईवर, टीटी व गार्ड के संचालित होती है।

कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण १४ को

उदयपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी १४ अक्टूबर को प्रात: ११ बजे सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के वर्ष २००८ के चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित जिला कांग्रेस कमेटी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और वरिष्ठ अधिवक्ता बूथ लेवल एजेंटों को उनकी भूमिका एवं कार्य पद्घति की जानकारी देंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया था। प्रदेश कांग्रेस ने इस कार्य को एक अभियान के रूप में हाथ में लेकर प्रदेश के ४२ हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय लिया था। डॉ. चन्द्रभान ने बताया कि यह कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और आगामी १५ अक्टूबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के बीएलए नए मतदाताओं के नाम जोडने और बोगस मतदाताओं के नाम हटाने के कार्य में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) का सहयोग करेंगे।

उदयपुर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम एक ब$डा अभियान है और प्रदेश में लाखों मतदाताओं के नाम इस कार्यक्रम के दौरान जो$डे जाने की संभावना है। शर्मा ने कहा कि बूथ लेवल एजेंटों के ऊपर ये ब$डी जिम्मेदारी है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित नहीं रह जाए। कांग्रेस पार्टी का मुख्य आधार गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, किसान वर्ग है और इन वर्गों के लोगों का नाम मतदाता सूची में जु$डवाना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

उदयपुर जिला कुश्ती चयन प्रतियोगिता

उदयपुर, राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में राजस्थान राज्य सीनीयर कुश्ती प्रतियोगिता (पुरूष-महिला) दिनांक १९ से २१ अक्टूबर तक झुझनू में आयोजित होगी। त्प्रतियोगिता के लिए जिला कुश्ती टीम का चयन स्थानीय उस्ताद कर्णसिंह पहलवान भीम राष्ट्रीय व्यायाम शाला चांदपोल बाहर, दिनांक ११अक्टूबर सांय होगा। संघ के सचिव ओमप्रकाश सेने ने बताया कि प्रतियोगिता में मान्यताप्रापत व्यायामशाला के पहलवान भाग लेंगे।

प्रयोगशाला के बेहाल पर छात्रों का हंगामा

उदयपुर, विज्ञान महाविद्यालय में केमेस्ट्री प्रयोगशाला में अव्यवस्थाओं के विरोध में प्रथम वर्ष के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया।

छात्र संघर्ष समिति के छात्र नेता दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से केमेस्ट्री लेब खराब अवस्था में है। वहां पर पर्याप्त रोशनी भी नहीं है। फर्श टूटा हुआ है, बारिश में छत से पानी टपकता रहता है, केमिकल की बोतलें जगह-जगह फूटी पडी है। पूर्व में अधिष्ठाता को करीब चार बार इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हंगामे के दौरान रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. के. गोस्वामी की भी छात्रों ने नहीं मानी तथा छात्र कुलपति से मिलने जा पहुंचे। जहां कुलपति ने ७ दिन में प्रयोगशाला की स्थिति सुधारने और मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।

पोंडीचेरी मुख्यमंत्री करेंगे विनय भाणावत का सम्मान

उदयपुर, लेकसिटी के विश्व विख्यात डाक टिकट करेंसी नोट एवं सिक्कों के संग्रहकर्ता विनय भाणावत का १५ अक्टूबर को पोंडीचेरी के मुख्यमंत्री थिरू एन.रंगासामी द्वारा सम्मान किया जाएगा। विनय भाणावत ने एक बार फिर अस्सिस्ट वल्र्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया और लेकसिटी को गौरवान्वित किया है। यह रिकार्ड विनय भाणावत ने भारतीय करेंसी नोटो में दस रूपये के नोट में आखिरी संख्या ७८६ वाले सर्वाधिक नोटों का संग्रह कर बनाया है। यह जानकारी देते हुए अस्सिस्ट वल्र्ड रिकार्डस के संस्थापक चेयरमेन आर.राजेन्द्रन ने बताया कि अस्सिस्ट वल्र्ड रिकार्डस का प्रथम वार्षिक समारोह ’’कम्बन कलाई आरागंम’’ में मनाया जा रहा है। समारोह में भाणावत को पोंडीचेरी के मुख्यमंत्री थिरू एन.रंगासामी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगें।

आज भी मुस्लिम, कब्रस्तान और मदरसे ज्यादा कुछ नहीं मांगते

उदयपुर, ’’आजादी के ६५ साल बाद भी ६० से ७० प्रतिशत मुस्लिम ना इंजीनियरिंग कालेज की मांग करते है ना पोलोटेक्निक कालेज को और ना आईआईटी की अगर उनकी मांग है तो कब्रस्तान की जगह मदरसे की जगह, मदरसा में पेराटीचर्स आदि छोटी छोटी मांगे है।’’

यह कहना है राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहीर आजाद का। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की संभव है। और अब अल्पसंख्यक शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने लगे है। देश में १४ हजार मुस्लिम कालेज है जबकी राजस्थान में १४ सौ भी नहीं लेकिन अब धीरे धीरे यहां भी रूझान बढ रहा है और सरकार भी अल्पसंख्यकों को सहयोग कर रही है। उसी क्षेत्र में मुस्लिम छात्राओं के लिए निशुल्क छात्रावास एक कदम है जिसका शुभारम्भ पायलट एकेडमी के साथ मिलकर किया जा रहा है अभी भवन किराये पर लेकर शुरू किया जा रहा है बहुत जल्द जमीन लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

माहिर आजाद ने कहा कि खांजीपीर के कब्रस्तान का रास्ता नहीं है और रेल्वे की जमीन में होकर जाना पडता है तो इसके लिए रेलमंत्री सी.पी.जोशी से बात की जाएगी। माहीर आजाद ने उदयपुर में अल्पसख्ंयकों में शिक्षा की तारीप* करे हुए कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक साक्षर और सरकारी नौकरियों में उदयपुर से ही है। माहीर आजद १५ सूत्रीय तिमाही बैठक की समीक्षा लेने उदयपुर आये थे। यहां से संभाग का दौरा करके मंगलवार को बांसवा$डा से जयपुर रवाना होगें। माहीर आजाद ने बताया कि मुख्यमंत्री पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम के लिए उदयपुर के तीन सदस्यों को मनोनित किया है जिसमें डी.आई.खान, रियाज हुसैन ओर रविन्द्रपाल कप्पू अब यह तीन मेम्बर हर माह कलेक्टर से मिटींग कर शहर में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सरकार के सामने रखेगें जिसका निपटारा हो सके।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने की तीन फैक्ट्री पकडी

0

भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने की सामग्री जप्त

उदयपुर, आबकारी टीम ने शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनापने के तीन कारखानों पर दबीश देकर शराब निर्माण सामग्री, उपकरण जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

आबकारी कमीश्नर दिनेश कुमार के निर्देश पर डी.ओ. कविता पाठक के नेतृत्व में ग्रामीण आबकारी थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह मय टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को एकलिंगपुरा स्थित हीरालाल डांगी, कविता थून नदी के समीप मिनरल वाटर पै*क्ट्री तथा सेक्टर १४ स्थित मकान पर दबीश देकर एक ट्रक शराब की खाली बोतलें, २०० लीटर स्प्रीट, ७५ कर्टन अवैध शराब, ५ हजार ढक्कन, ५० हजार हॉल मार्क, २ हजार खलाी खोखे, कलर, एथेन्स एवं शराब मापक यंत्र जब्तकर डूंगला हॉल सेक्टर १४ निवासी प्रकाश पुत्र दिनेश जैन को गिरफ्तार किया जबकि हीरालाल डांगी, करण सिंह मौके से फरार हो गये। टीम ने आरोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि नकली शराब बनाने में दक्ष प्रकाश, हीरालाल डांगी, चिकलवास निवासी करणसिंह ने साझेदारी में कविता थूर नदी किनारे मिनरल वाटर प्लांट लगाकर उसकी आड में नकली शराब बनाना शुरू किया था। हीरालाल डांगी ने एकलिंगपुरा में किराये के मकान व सेक्टर १४ स्थित प्रकाश के मकान पर कच्चा व पक्का माल छुपाकर रखते थे। तैयार माल को आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने की जानकारी सामने आई है।

 

चीन की गुलामी से आज़ादी के लिए तिब्बतियों ने निकाला केण्डल मार्च

उदयपुर, चीन की गुलामी झेल रहे तिब्बत सासदों के साथ आये प्रतिनिधि मण्डल और समोर बाग में आये तिब्बतियों ने सत्य की ज्वाला अभियान के तहत सोमवार शाम केण्डल मार्च निकाला और तिब्बत की आजादी करने की प्रार्थना की।

तिब्बतीय सांसद करमा येशी अपने प्रतिनिधियों के साथ भारत सहित अन्य देशों का समर्थन जुटाने के लिये सत्य की ज्वाला अभियान के तहत देश के हर कोने में घूम रहे है और तिब्बत को चीन की गुलामी से आजाद कराने में जन समर्थन मांग रहे है। इसी के अंतर्गत सोमवार को शाम समोर बाग से करमा येशो सैंक$डों तिब्बतियों के साथ केण्डल मार्च कर गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और अपने देश को गुलामी की जंजीर से मुत्त* होने के लिये प्रार्थना सभा की। समोर बाग से शुरू हुई रैली में सबसे आगे सत्य की ज्वाला की प्रतीक मशाला लिये प्रतिनिधि मण्डल चल रहा था।

उसके पीछे समोर बाग में आये तिब्बतीय व्यापारी महिलाए पुरूष हाथों में केण्डल लिये चीन के विरोध में नारे लगाते हुए कतार में चल रहे थे। एक-एक को कतार में केण्डल लिये गुलाबबाग स्थित गांधी मूर्ति तक पहुंचे जहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सांसद कमी येशी ने चीन के चंगुल से तिब्बत को आजाद कराने में समर्थन का आग्रह किया।

यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

उदयपुर, राजस्थान में युवक कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से आंरभ हो गई। इसी क्रम में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी विवेक गजटा सोमवार को उदयपुर पहुंचे।

चुनाव कार्यक्रम के संबंध में गजटा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सदस्यता अभियान ८अक्टूबर से आंरभ हो गया है तथा ४ नवम्बर को सम्पन्न होगा। सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद बूथ स्तर पर चुनाव होगें जिसमें ५ पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा जिसमें एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष एवं तीन महामंत्रियों का चुनाव होगा। इसके बाद विधानसभा स्तर, लोक सभा स्तर, राज्य स्तर के चुनाव एक साथ जिला स्तर पर होगें। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर,लोक सभा स्तर एवं राज्य स्तरीय चुनाव मे कुल दस पदाधिकारियों का चयन होगा।