अनिल कपूर कलर्स पर 24 के साथ पहली बार आ रहे भारतीय टेलीविजन पर

कलर्स ने अनिल कपूर फिल्म कंपनी को पुरस्कार विजेता अमरीकी टीवी सीरीज 24 के भारतीय संस्करण को प्रसारित करने के लिए भागीदार के रूप में चुनने की घोषणा की है। यह अमरीकी धारावाहिक दुनिया भर में जबरदस्त कामयाब हुआ है।

इस साझेदारी के साथ कलर्स और अनिल कपूर फिल्म कंपनी नई पीढ़ी के हाइब्रिड मनोरंजन का रास्ता साफ करेंगी जो कल्पना और हकीकत का गजब का संगम है। प्रतिभावान उत्कृष्ट निर्देशक अभिनव देव ने इसका निर्देशन किया है और 24 के भारतीय रूप का लेखन सृजनात्मक हस्ती रेनेल डी सिल्वा करेंगे जो मनीषा शर्मा के नेतृत्व में कलर्स की प्रोग्रामिंग टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। भारतीय टेलीविजन पर मौजूदा अपराध थ्रिलर से आगे बढ़त नजर आएगा और अनोखा रीयल टाइम फार्मेट उपलब्ध कराने वाला धारावाहिक बनेगा जिसमें एक्शन, थ्रिल, रहस्य, ड्रामा और 24 घंटे में जटिल मामलों को हल करने का उल्लास होगा। इसके भव्य सेट, अब से कभी न देखे गए स्टंट, गजब के संपादित अनुक्रम और हाई डेफिनिशन रिकार्डिंग भारतीय दर्शकों के लिए अनोखा एवं भव्य अनुभव उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यह धारावाहिक दुनिया भर में बेहद सराहना बटोर चुका है तथा पूरी दुनिया में लाखों दर्शक इसे देख चुके हैं। भारत में यह 2013 की गर्मियों में प्रसारित होगा तथा भारत में भी इसे दुनियाभर की तरह गजब की कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

24 अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले अनिल कपूर फर्स्ट टेलीविजन प्रोडक्शन की पहली पेशकश है। यह धारावाहिक अनिल कपूर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिला चुका है क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल सीरीज के सीजन 8 में उमर हसन की भूमिका निभाई थी। धारावाहिक के भारतीय अवतार में अनिल कपूर ने जटिल असाइनमेंट में प्रमुख भूमिका निभाई है जो वह 24 घंटे में हल करता है।

 

 

गधों को खिलाए गुलाब जामुन

बांसवाडा, सरकार जब सुनवाई नहीं करती और जब ऐसा लगता कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई नया तरिका इजाद करना होगा तो भी आंदोलन का स्वरूप ही कुछ और हो जाता है। तृतीय श्रेणी नव चयनित शिक्षक संघ ने आरटेट में 55 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वालोंं को नौकरी देने की मांग को लेकर अपने धरने प्रदर्शन के आठवें दिन गधों को गुलाब जामून खिलाकर लोगों का ध्यान और समर्थन जुटाने की प्रयास किया। क्रमिक अनशन के तहत जिला अध्यक्ष परमेश्वर कतिजा, संतोश रावल, नफरत सिंह मईडा, गजेन्द्र, फूलजी चरपोटा आदि क्र मिक भूख हडपात पर रहे। बाद में इन लोगों ने क ांग्रेस कमेटी जाकर केबीनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, विधायक अर्जुनसिंह बामनिया का ज्ञापन दिया। कतिजा ने जिले के सभी शैक्षिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। धरने पर बैठने वालों में पुष्पा डामोर, इंद्रिरा पटेल, शीला रोत, रीना भाभोर, उर्मिला पटेल, राजू गरासिया, अनेश्वर राठौड, रमसु चरपोटा आदि प्रमुख थे।

 

इकबाल सक्का की पुस्तक वल्र्ड रिकार्डस इण्डिया

उदयपुर, शिल्पकार इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे छोटी चांदी और सोने की पुस्तकों को वल्र्ड रिकार्ड इण्डिया (वल्र्ड अमेजिंग रिकार्ड) 2013 के संस्करण में स्थान मिल गया है।

उल्लेखनिय है कि सक्का द्वारा सोने ओर चांदी से बनाई गई पुस्तकों की उंचाई 6 मिमी,चोडाई 4 मिमी और मोटाई 3 मिली ग्राम है। विश्व एकता और शांति का संदेश देती पुस्तको में अरबी भाषा में अल्लाह, संस्कृत में अभि- तथा ईसाई धर्म का क्रास, सिक्खों का खण्डा अंकीत है। इन दोनो पुस्तकों को वल्र्ड रिकार्डस इण्डिया (वल्र्ड अमेजिंग रिकार्डस) बुक द्वारा विश्व की सबसे छोटी सोने चांदी की किताब के रूप में दर्ज होने का प्रमाण पत्र व ट्राप*ी मिली है। जो कि वल्र्ड रिकार्डस इण्डिया के प्रेसिडेन्ट पवन सोलंकी ने इकबाल सक्का को भारतीय कार्यालय अहमदाबाद गुजरात से जारी किया है। इससे पूर्व भी सक्का गिनीज बुक ऑप* वल्र्ड रिकार्ड, लिम्बा बुक ऑप* वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है

क्यों सुर्ख हुआ समंदर

0
लाल शैवालों की एक पूरी लहर तट तक आने की वजह से सिडनी के कई बीच बंद करने की नौबत आ गई.
ये विश्व प्रसिद्ध बोंडी का नज़ारा है.
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शैवाल की वजह से त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.
तैराकी के शौक़ीन लोगों ने समंदर की बजाए स्वीमिंग पूल में ही तैरना सुरक्षित समझा.
इस शैवाल में कोई जहरीला असर नहीं पाया गया, फिर भी लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी गई.
इसकी वजह से मछलियों पर भी असर पड़ा है.
शैवाल की इस लहर की वजह जानने के लिए प्रयास जारी हैं.
माना जा रहा है कि पानी का तापमान अचानक बढ़ने और आद्रता के मेल की वजह से ऐसा हुआ होगा.

 

सो . बी बी सी

 

 

 

‘‘राजपथ परेड हेतु विधि महाविद्यालय के दो स्वयंसेवकों का चयन’’

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों का गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड के लिए चयन किया गया है। ये स्वयंसेवक विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी आराधना राठौड व नारायणसिंह है।

राजपथ पर होने वाली परेड के लिए राजस्थान से कुल 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है जिसमें 5 छात्र व 5 छात्राएँ है। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा सेठ ने बताया कि इस चयन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर का आयोजन 10 से 19 नवम्बर तक दीनबन्धु छोटुराम विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत हरियाणा में किया गया था। इस शिविर में महाविद्यालय के कुल सात छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से दो विद्यार्थी का चयन राजपथ पर होने वाली परेड के लिए किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. आई.एम. कायमखानी ने बताया कि पिछले वर्ष भी महाविद्यालय के दो विद्यार्थी का चयन इस परेड हेतु हुआ था।

 

3 मार्च 2013 को होगा 32वां सम्मान समारोह, 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन

नवाजेगा विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां

उदयपुर, 3 दिसंबर। विश्व, देश, राज्य व अंचल स्तर पर समाज सेवा, विज्ञान, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के संबंध में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन उदयपुर ने विभूतियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आगामी 3 मार्च 2013, रविवार को होने वाले 32वें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह में फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ विभूतियों को सम्मानित करेंगे। सम्मान के तहत प्रविष्टियां 15 दिसंबर 2012 तक आमंत्रित की गई है। फाउण्डेशन इससे पूर्व अपने 31वें सम्मान समारोह तक 3832 विभूतियों का सम्मान कर चुका है।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा आयोजित 32वें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि पुरस्कारों के लिए 2011-2012 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र फाउंडेशन की वेबसाइट 222.द्गह्लद्गह्म्ठ्ठड्डद्यद्वद्ग2ड्डह्म्.द्बठ्ठ/ष्शद्यद्यड्डड्ढशह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ/ड्ड2ड्डह्म्स्रह्य/स्रश2ठ्ठद्यशड्डस्र.ड्डह्यश्च3 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र नि:शुल्क सिटी पैलेस उदयपुर के बड़ी पोल स्थित काउंटर से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सम्मान के तहत दिए जाने वाले कर्नल जेम्स टॉड अवार्ड की नकद सम्मान राशि 1 लाख 11 हजार 1 रूपए, राष्ट्रीय स्तर के सम्मान में हल्दीघाटी अलंकरण के लिए 51 हजार 1 रूपए, हकीम खां सूर अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 51 हजार 1 रूपए, पन्नाधाय अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 51 हजार 1 रूपए, राज्य स्तरीय सम्मान में महर्षि हारीत राशि अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, महाराणा मेवाड़ अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, महाराणा कुंभा अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, महाराणा सज्जन सिंह अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, डागर घराना अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, राणा पूंजा अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 25 हजार 1 रूपए, विशेष अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 11 हजार 1 रूपए, विद्यार्थी सम्मान में भामाशाह अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 7 हजार 1 रूपए, महाराणा राज सिंह अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 5 हजार 1 रूपए तथा महाराणा फतहसिंह अलंकरण के लिए नकद सम्मान राशि 2 हजार 501 रूपए प्रदान की जाएगी।

 

धोखाधडी का मामला दर्ज

उदयपुर । गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने चार बदमाशें के खिलाफ फायनेन्स पर ऋण लेकर किश्ते नहीं चुका धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ११ स्थिति श्रीराम इक्युपमेन्ट फायनेन्स कम्पनी लिमिटेड ने चार बदमाशों के खिलाफ कम्पनी से जेसीबी मशीन पर ऋण स्वीकृत करवा किश्ते भुगतान नहीं करने का प्रकरण दर्ज करवाया। कि बडी मस्जिद के पास कन्नोज रोड सावा चित्तौडगढ निवासी मोहम्मद आरिफ खां पुत्र निसार खॉ , सावा निवासी इरफान पुत्र इकबाल खां ने २५ नवंबर ११ को कम्पनी से ७ लाख ५० हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाया तथा राती रूण्डी छोटी सादड़ी प्रतापगढ निवासी अकरम खां पुत्र मुकाख खां एवं रज्जाक खांॅ पुत्र छोटू खां ने ३० नवंबर ११ को ८ लाख ५० हजार रूपये का ऋण कम्पनी से स्वीकृत करवाया। आरोपियों ने एक किश्त का भुगतान किया उसके बाद कोई भुगतान नहीं कर कम्पनी के साथ धोखाधडी की। इसी तरह मार्बल व्यवसायी सेक्टर ११ निवासी विजय हाण्डा ने मार्बल व्यवसायी लावा सरदारगढ राजसमंद निवासी पंकज पुत्र धनश्याम सेन के खिलाफ मार्बल कटर मशीन का विक्रय इकरार कर भुगतान करने के बाद भी मशीन नहीं देकर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया।

पेट्रोल पम्प से एक लाख रूपये लुट ले गए लुटेरे

उदयपुर, गोगुन्दा कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प पर आये कार में सवार ४ नकाबपोश बदमाश मैनेजर व कर्मचारी से मारपीट कर नकदी लूट ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि बाद इसवाल हल्दीघाटी रोड पर कुमावतों का गुडा में स्थित कमला फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर आये कार में सवार नकाबपोश बदमाश मैनेजर ज्येातिन कालोनी प्रतापनगर उदयपुर निवासी शिव कुमार ङ्क्षसह पुत्र सुरपाल ङ्क्षसह के साथ मारपीट कर गल्ले से १ लाख ६ हजार रूपये नकदी लूट फरार हो गए। रात दो बजे कार लेकर आये बदमाशों ने मैनेजर के साथ मारपीट कर चाबी छिन गल्ले से १ लाख ६ हजार रूपये नकदी निकाली। इस दौरान आये चौकीदार कुमावतों का खेडा निवासी सुरेश वैष्णव के साथ मारपीट कर लोसिंग की तरफ भाग निकले। इसका पता चलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कराई। इस दौरान बदमाश मावली नाहरा मगरा रोडपर कार छोड कर फरार हो गए। जिसे पुलिस ने जब्त कर किया। उक्त कार देबारी क्षेत्र से चोरी होने की जानकारी सामने आई है। वारदात की सूचना मिलने पर पेट्रोल पम्प मालिक मुकेश ने घायल मैनेजर को एम बी चिकित्सालय में उपचार कराया। मैनेजर ने बताया कि बदमाशों के पास ल_ व स्टीक थी।

 

अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ ने की 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग

उच्च पदों पर अल्पसंख्यकों की नियुक्ति पर जताया आभार

उदयपुर, अल्पसंख्यक अधिकारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हारून खां ने प्रतापगढ जिला कलेक्अर पद पर एवं राजस्थान लोक सेवा अयेाग के अध्यक्ष पद पर अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति नियुक्त करने पर सरकार का आभार जताते हुए राज्य के कम से कम से कम तीन किलोमीटर में कलेक्टर नियुक्त करने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक सदस्य नियुक्त करने की मांग की है।

हारून खां रविवार को यहां महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने पारदर्शिता के लिए चयन एवं भर्ती बोर्ड में भी अल्पसंख्यक अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार उपेक्षा की नीति छोड कर गुर्जर समाज की तरह अल्पसंख्यकों को भी १० प्रतिशत आरक्षण दें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शकीला अंसारी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक काउंसलिंग सेंटर खोलने तथा अनाथ बच्चों की पढाई का जिला महासंघ द्वारा लेने की घोषणा की प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम खिलजी ने सभी जिलों में संगठन को सुदृढ बनाने का आव्हान किया। बेठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शिरकत की।

 

ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू

उदयपुर, । जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी की बेठक हुई जिसमें ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बाहर से बुलाये जाने वाले ओलमा व मौलाना के बारे में चर्चा की गई। बेठक में अंजुमन के सदर शराफत खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनरल सेकेट्री फारूख हुसैन, खंजाची मोहम्मद हुसैन हाजी, जंगदाद खान आदि थे।