वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण 5 जनवरी से

core-0001-c8a0428e1ca5de81011ca60611e029b4.l_data-0001-c340d51d1f69e158011f6a07198c4839उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों के क्लब ‘‘ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब’’ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आगामी ५ जनवरी २०१३ से सायंकाल ३ से ५ तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण ५ जनवरी २०१३ तक करवा सकते है।

ऐश्वर्या गोल्डन शेक वरिष्ठ नागरिक क्लब के सचिव श्री सूरजमल पोरवाल ने बताया कि दिसम्बर माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि वरिष्ठ नगरिक वर्ग के परिवार के सदस्य विदेश व अन्य राज्यों में रहते है उनसे जुड़ाव हेतु वर्तमान तकनीकी ज्ञान कम्प्यूटर के माध्यम से ही सम्भव है और इन्हीं तकनीकों एवं कम्प्यूटर ज्ञान को सिखाने हेतु ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब का गठन किया गया है। वर्तमान में इन्टरनेट सुविधा मोबाईल पर भी उपलब्ध है अत: वरिष्ठ नागरिक इसका उपयोग सीख कर परिवार के सदस्यों से सम्पर्क में रह सकते है। श्री पोरवाल ने सभी वरिष्ठ जनों से अपील की वे ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ लें।

 

सहेली ने सहेली को जलाया

friends-400x300बांसवाडा, दोस्ती इम्तहान लेती है… जैसे फिल्मी गीत लोगो की आंखों में आंसू ला देते है लेकिन दोस्ती में दरार पड जाए तो हालात जान लेने तक की हद तक जा पहुंचते हैं। जिले के भूंगडा थाना अन्तर्गत काना डोंगी का पाडा में तीन सखियों के बीच मामुली सी बात पर हुए विवाद ने इतना तुल पकड लिया कि दो सखियों ने मिलकर अपनी अन्य सखी पर केरोसिन डाल उसे आग के हवाले कर दिया। लगभग 70 फीसदी झुलसी नाबालीग को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया। घाटोल संवाददाता के अनुसार काना डोगी का पाडा निवासी सुश्री कला पुत्री शंकर मंगलवार को रात्री में लगभग 9 बजे हैण्डपम्प पर पानी लेने गई थी। तब उसे सखी अनिता बुलाकर अन्य सखी रेशमा के घर ले गयी। वहां कुछ देर विवाद हुआ बाद में अनिता व रेशमा ने उस पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि यह वारदात रेशमा के घर के आंगन में की गई। बाद में रेशमा के परिवारजन झुलसी कला को उसके घर छोड आये। देर रात कला को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाया गया। बुधवार को बागीदौरा से न्यायिक मजिस्ट्रेट को बुलवाकर झुलसी कला के धारा 164 में बयान लिये गये। पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि सुश्री कला के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच भुंगडा थाना अधिकारी को दी गई है। इधर दोपहर में कला की हालत खराब होते देख चिकित्सको ने उसे अहमदाबाद ले जाने की सलाह दी। कला राजकीय नूतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल बांसवाडा में कक्षा ग्यारवीं में पढ रही है, अनिता कक्षा दस की छात्रा है जबकि रेशमा अनपढ है।

चर्चा प्रेम प्रसंग की : पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि कला और अनिता के बीच दो-तीन दिन पूर्व कुछ कहासुनी भी हुई थी। जिसके चलते उसे जलाने का प्रयास किया गया। इधर सुत्रों का कहना है कि यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है। सच्चाई तो अनुसंधान के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन इस हादसे ने युवा पीढी की बदलती विक्रत मानसिकता की ही उजागर किया।

 

खाडी देश से स्क्रेप मंगवाने के नाम पर धोखाधडी

dollar_cuffउदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने कोरियर कंपनी कर्मचारी सहित 3 जनों के खिलाफ खाडी देश से स्क्रेप मंगवाने के नाम पर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 3 निवासी मोहिज खोजियावाला पुत्र अकबर अली ने मुंबई निवासी आल इण्डिया इन्टरनेशनल कोरियर (स्क्रेप डिवीजन) संचालक सायरस सोली , एवं नाला सुपारा मुंबई इस्ट थाणे निवासी हरीश योगी, किशोर पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि आरोपी सायरस सोली मित्रता होने से उसने ओरियन एक्सपोट व्यवसायी हरीश व किशोर से परिचय करवा कर खाडी देशों से स्क्रेप का माल मंगवा कर देश में बेचने का व्यवसाय प्रारंभ करने का इकरार किया। इस पर 7 दिसंबर 11 को स्थानीय बैंक में आर टी जी के माध्यम से आरोपियों की कंपनी खाते में 4 लाख 15 हजार रूपये जमा करवाये । लेकिन अब तक आरोपियों ने व्यवसाय शुरू नहीं किया न नकदी वापस लोटाई। इसीतरह धानमण्डी थानान्र्तगत धोली बावडी निवासी मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद खान ने कालाना अजमेर निवासी कुका खां पुत्र अल्ला रखा खान के खिलाफ 50 हजार रूपये अग्रिम देकर ट्रक विक्रय का इकरार किया। लेकिन आरोपी ने शेष राशी चुकाये बिना ट्रक अपने नाम करा धोखाधडी की।

जैन समाज के कारोबार बंद, रैली व प्रदर्शन

मुनि प्रबल सागर पर हमला

उदयपुर, मुनि प्रबल सागर पर चाकू से हमले के विरोध में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को एडीएम (प्रशासन) को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार को सकल जैन समाज अपना कारोबार बंद रखकर जिला कलेक्ट्री पर धरना देगा।

सकल जैन समाज की बुधवार को हुई बैठक में मुनि प्रबल सागर के गिरनार तीर्थ की पांचवीं टोंक पर वंदन कर जाते समय साधु के वेश में आए असामाजिक तत्व ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से सकल जैन समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही मांग की कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जैन समाज के सभी पंथों एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्ट्रेट के पोर्च में नारेबाजी की। पार्षद पारस सिंघवी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। जैन परिषद एवं महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज सुबह 1. बजे से दोपहर एक बजे तक अपना कारोबार बंद रखेंगे और इस घटना के विरोध स्वरूप नगर परिषद टाऊन हॉल से विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचेगी। रैली में नगर में विराजित सभी साधु-संत भी शामिल होंगे। जिला कलेक्ट्री पर एक बजे तक चलने वाले धरने पर सकल जैन समाज के संतों एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा, तत्पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

 

मकान से जेवर व नकदी चोरी

repo-agent-theft-repossession.gifउदयपुर, हिरमणगरी सेक्टर 14 स्थित सूने मकान का ताला तोड कर चोर नकदी व जेवर चुरा ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवर्धनविलास थानान्र्तगत सेक्टर 14 निवासी जगनारायण पुत्र हिगलाजदान चारण 24 दिसंबर सवेरे परिवार सहित शिल्पग्राम मेला देखने गया था। सांय वापस घर लोटने पर मकान का ताला टूटा हुआ मिला तथा अलमारी से साढेचार तोला सोने के आभूषण एवं 20 हजार रूपये नगदी गायब थी। इसकी रिपोर्ट देने पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

शीत लहर का कहर एक की मौत

cold-weather-fog-india-300x199उदयपुर, शीत लहर के चलते अधेड की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सूरजपोल थानान्र्तगत चारण होस्टल के समीप स्थित देवरे पर व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने शिनाख्तगी की अभाव में मृतक का शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। मृतक की उम्र ४३ वर्ष हरी चोकडीदार शर्ट, काली पेंट व पांव जूते एवं सिर पर उनी टोपी पहने है। जिसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला।प्रथमदृष्टया अधेड की शीत लहर में अत्यधीक ठंड लगने से मृत्यु होने की संभावना है। पोस्टमार्टम होने एवं मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस फीलहाल उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।

जेल भेजा: हाथीपोल थाना पुलिस ने गत दिनों नाकोडा नगर निवासी राजेश वया को कपासन चित्तोडगढ निवासी इश्वरसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के भूवाणा स्थित दो भूखण्ड बुलन्दशहर युपी हॉल कोटा निवासी मोहम्मद कामरान पुत्र मुबारिक अली ने स्वयं इश्वरसिंह बन कर २ लाख ५० हजार रूपये में विक्रय इकरार कर धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। इसमामले में अब तक सविना निवासी योगेश, सहित ३ आरोपियों को गिरफतार कर जेल भिजवा चुकी है। जबकि सेक्टर ९ निवासी पंकज खतूरीया की सडक हादसे में मृत्यु हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी ने योगेश द्वारा १५ हजार रूपये देकर इश्वर बन कर विक्रय इकरार करवाने की बात बताई।

कांस्टेबल पर तलवार से हमला

193उदयपुर, शहर के सेवारम चौराहा पर रंजिशवश बदमाशों ने कार को तोडफ़ोड कर उसमें सवार कांस्टेबल व उसके भाजने पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सायं सेवाश्रम चौराहा पर आये पाठों की मगरी निवासी दशरथ ङ्क्षसह व साथियों ने बोलेरो में तोडफ़ोड कर दी तथा उसमे सवार पाटिया खेरोदा हाल सेक्टर ३ निवासी कांस्टेबल भैरूङ्क्षसह (४५) पुत्र प्रताप ङ्क्षसह व उसके भानजे चेन ङ्क्षसह पर तलवार से हमला कर फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय पहुंचाया। कांस्टेबल भैरूङ्क्षसह पुलिस लाईन में तैनात है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

दम तोडा : गत दिनों हादसे में झुलसे बीगोद निवासी लालु पुत्र देवीलाल नायक तथा गडा अरडिया डूंगरपुर निवासी मंजू लाल (२१) पुत्र लक्ष्मण (२१) ने एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड दिया।

आजम को जेल भेजा

Untitledउदयपुर, धमकी देकर फीरौती की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी आजम को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा।

प्रतापनगर थाना पुलिस ने फ़ोन पर धमकी देकर उद्योपपति से १ करोड रूपये फीरौती की मांग करने के आरोपमें रिमाण्ड पर चल रहे कुंजरवाडी निवासी कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी को दो माह पूर्व सर्वऋतु विलास निवासी शांतिलाल जैन को धमकी देकर एक करोड फीरौती मांगने के मामले में प्रोडक्शन वांरट जरिए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने भाजपा नेता मोती लाल डांगी से १०लाख रूपये फीरौती लेने के अलावा मुंबई में रहते हुए अलग अलग स्थानों से टेलिफोन बुथ से फोन कर शहर के उद्योगपतियों, मार्बल व्यवसायियों को धमकी देना स्वीकार किया। इस दौरान आरोपी द्वारा ८-१० मित्रों से फोन पर सम्पर्क करने की बात स्वीकार की है।

सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीडि़ता

1935_dushkarmबीकानेर की एक दुष्कर्म पीडि़ता अपनी पीड़ा लेकर सोमवार को फिर मुख्यमंत्री निवासी पर पहुंची, लेकिन कामयाब नहीं हुई। इसके बाद वह सीएम हाउस के सामने ही धरने पर बैठ गई।

पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2011 में उसके हाथ में चोट आई थी। इसकी मरहम-पट्टी करने आने वाले मेडिकल कर्मचारी व उसके साथी ने पिस्तौल तानकर उससे दुष्कर्म किया। वह इसी साल अप्रैल में भी अपनी शिकायत लेकर सीएम हाउस पहुंची थी, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने के बाद उसने बाहर आकर जहर खा लिया था।

तब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसका उपचार किया गया था और न्याय दिलाने का आश्वासन देकर बीकानेर भेज दिया गया था। पीडि़ता ने बताया कि उसे अब तक न्याय नहीं मिला। इस कारण वह फिर सीएम हाउस आई है। उसका आरोप है कि जनसुनवाई के दौरान उसने मुख्यमंत्री तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन अफसरों ने उसे दरवाजे पर ही रोक दिया।

 

 

स्वागत नए साल का

0
ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी दुनिया के उन चंद शहरों में से एक है जहां नव वर्ष ने सबसे पहले दस्तक दी.
ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी दुनिया के उन चंद शहरों में से एक है जहां नव वर्ष ने सबसे पहले दस्तक दी.
ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में नव वर्ष के स्वागत में जबर्दस्त आतिशबाज़ी की गई
ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में नव वर्ष के स्वागत में जबर्दस्त आतिशबाज़ी की गई
लोगों ने आतिशबाज़ी का खूब लुत्फ उठाया.
लोगों ने आतिशबाज़ी का खूब लुत्फ उठाया.
आतिशबाज़ी से जगमगाता यह स्कॉटलैंड का आसमान है.
आतिशबाज़ी से जगमगाता यह स्कॉटलैंड का आसमान है.
रौशनी में नहाया हांगकांग.
रौशनी में नहाया हांगकांग.
जापान की राजधानी टोक्यो के प्रिंस पार्क में नए साल का जश्न इस तरह मनाया गया.
जापान की राजधानी टोक्यो के प्रिंस पार्क में नए साल का जश्न इस तरह मनाया गया.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नए साल का स्वागत इस तरह किया गया.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नए साल का स्वागत इस तरह किया गया.
रेत से तस्वीरें उकेरने वाले वाले भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर नव वर्ष का स्वागत इस तरह किया.
रेत से तस्वीरें उकेरने वाले वाले भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर नव वर्ष का स्वागत इस तरह किया.
भारत में नए साल का जश्न हर साल के मुकाबले फीका रहा. बलात्कार की शिकार लड़की को स्कूली बच्चों ने इस तरह श्रद्धांजलि दी.
भारत में नए साल का जश्न हर साल के मुकाबले फीका रहा. बलात्कार की शिकार लड़की को स्कूली बच्चों ने इस तरह श्रद्धांजलि दी.
बर्मा में नये साल का जश्न सही मायने में पहली बार मना. सैन्य शासकों ने लोगों के एकजुट होने पर रोक लगा रखी थी.
बर्मा में नये साल का जश्न सही मायने में पहली बार मना. सैन्य शासकों ने लोगों के एकजुट होने पर रोक लगा रखी थी.           

सो .बी बी सी