कहीं भी, कभी भी देखिए फिल्में, आईफोन 4 के जरिए

1

वॉशिंगटन।आईफोन-4 और 4एस में अब प्रोजेक्टर लगा आएगा। इसके प्रोजेक्टर की मदद से फिल्मों को आठ फीट की दूरी से किसी भी दीवार पर प्रोजेक्ट किया जा सकेगा। 50 इंच बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखी जा सकेंगी। इस प्रोजेक्टर में 0.5 वॉट का स्पीकर लगा है। यह आईफोन की बैटरी का इस्तेमाल नहीं करता। पावर के लिए इसमें खुद की बैटरी लगी है। जिसे यूएसबी से चार्ज किया जाता है। इस प्रोजेक्टर की बैटरी का इस्तेमाल आई-फोन की बैटरी खत्म होने पर भी किया जा सकेगा।

सरकारी वर्कशॉप में दिखाया गया सेक्‍स वीडियो

0

जयपुर. सरकारी मीडिया को अब निजी क्षेत्र की मीडिया से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है। आपको भरोसा नहीं हो तो पीआईबी के उन अधिकारियों से मिलें, जो मंगलवार को ही दिल्ली से पीआईबी का एक विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं।

देश भर से बुलाए गए पीआईबी के अधिकारियों को नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और अभिषेक मनु सिंघवी की कथित सेक्‍स सीडी दिखाकर बताया गया कि आज प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी ज्यादा ताकतवर सोशल मीडिया है। हालांकि इस वर्कशॉप में सीडी के वे चुनिंदा हिस्से ही दिखाए गए जो आपत्तिजनक नहीं थे।

अधिकारियों ने एक अनौपचारिक बातचीत में माना कि दिल्ली के आईआईएमसी कैंपस में हुए प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यू ट्यूब, ट्विटर और फेसबुक सहित विभिन्न सोशल साइट्स के बारे में बताया गया था। इसमें प्रशिक्षकों ने समझाया कि आज सोशल मीडिया की जबरदस्त वैल्यू है।

सरकारी प्रचार अधिकारी उस समय अवाक रह गए जब एक निजी टीवी चैनल से आए प्रशिक्षणकर्ता ने विवादित सीडी की एजुकेशनल वैल्यू समझाई। उनका कहना था कि सरकारी अधिकारियों को भी अब सोशल साइट्स का फायदा उठाना चाहिए।

परीक्षा के मद्देनजर उदयपुर कोटा विशेष ट्रेन २९ को

उदयपुर, रेल प्रशासन ने उदयपुर में २९ अप्रेल को आयोजित होने वाली एआईईईई परीक्षा के मद्देनजर उदयपुर कोटा उदयपुर स्पेशल रेल का संचालन शुरू किया।

रेल्वे सूत्रों के अनुसार परीक्षा के मद्देनजर यातायात के बढते दबाव के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई गा$डी संख्या ०९८०३ २७ अप्रेल रात में ११.५० पर कोटा से प्रस्थान कर बूंदी, माण्डलगढ, मावली, राणा प्रतापनगर होते हुए प्रात: ५.३० बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। २८ अप्रेल को ८.०५ पर गा$डी संख्या ०९८०४ उदयुपर कोटा परीक्षा स्पेशल उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर २.१५ बजे कोटा पहुंचेगी। उत्त* गा$डी में १२ डिब्बे होंगे।

 

ICICI बैंक ने आरबीआई को भेजे 9 हजार के नकली नोट

उदयपुर, । आईसीआईसीआई बैंक कोष कार्यालय से भेज गये नोटो की जांच में ९ हजार दो सौ रूपये नकली नोट पाये जाने पर प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अहमदाबाद ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद स्थित भारतीय रिजर्व बैंक प्रबंधक एम.शैलजा ने अज्ञात बदमाश के खिलाप* ५००-५०० के १८ तथा १००-१०० के दो नकली नोट भेजने का प्रकरण दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रांरभिक अनुसंधान में मार्च १२ में दूर्गा नर्सरी स्थित आईसीआईसीआई बैंक कोष कार्यालय में प्राप्त नोटों की प्रोसेसिंग करने के पश्चात ४० लाख रूपये भारतीय रिजर्व बैंक अहमदाबाद को भेजे गये थे। उन नोटो की जांच के दौरान ५००-५०० के १८ तथा १००-१०० के दो नोट नकली पाये जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले में जांच जारी है।

अक्षय तृतीया पर रही सावों की धूम

उदयपुर, अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को लेकसिटी में विवाह समारोह की धूम रही। शाम को बैण्डबाजों की गूंज एवं ढोल नगाडत्रों की थाप से शहर गूंज उठा। इस अवसर पर टाउनहॉल में आयोजित सालवी समाज के सामूहिक विवाह में १३ जो$डे परिणय सूत्र में बंधे।

अक्षय तृतीया पर मांगलिक रस्मों के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इस दिन सावों सहित अन्य मांगलिक रस्मों की धूम रहती है। मंगलवार को विवाह समारोह की अधिकता की वजह से शहर की अधिकांश वाटिकाएं और नोहरे फुल थे। इसके साथ ही कई कॉलोनियों में सडक पर ही शामियाने तानकर वैवाहिक रस्मे पूर्ण की जा रही थी।

विवाह समारोह के चलते बाजारों में सुबह से ही रेलमपेल लगी रही। बेंड बाजों के साथ बारात निकलने का क्रम देर रात को देर तक चलता रहा वहीं शहर की गलियां बैण्डबाजों की स्वरलहरियों से गूंजायमान रही। इधर वाटिकाओं में भी विविध मांगलिक रसें पूर्ण रितीरिवाज से पूरी की गई। शहरवासी सज-धजकर विवाह समारोह में जाते नजर आएं।

समारोह की अधिकता के चलते लोगों के घरों में आज के ही तीन से चार निमंत्रण पत्र पहुंच गए हैं। इसके चलते मेहमान भी असमजस में है कि किसके यहां जाएं और किसके यहां नही। विवाह समारोहों वाले घरों व वाटिकाओं को बिजली की रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया है। इन घरों व वाटिकाओं में चल रही मांगलिक रस्मों के चलते उत्सवी माहौल है।

सालवी समाज: अक्षय तृतीया पर टाउनहाल परिसर में सालवी समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में समाज के १३ जोडो के परिणय सूत्र में बंधे । समारोह को लेकर सुबह बैण्डबाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा शहर के सूरजपोल स्थित सत्यनारायण भगवन के मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई समारोह स्थल टाउनहॉल पहुंची,जहां दूल्हों ने तोरण की रस्म अदा की। इसके बाद अतिथियों के रूप में मौजूद संसदीय सचिव व विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत व समाज के वरिष्ठ लोगों ने वर-वधुओं को आर्शीवाद दिया। बाद में वर-वधुओं के वरमाला व फेरों की रसें हुई। विवाह समारोह में समाज के लोगों ने बडी संया में भाग लिया।

न्यायाधीश की पत्नी के गले से सोने का मंगल सूत्र ले उडे उचक्के

मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा

डूंगरपुर, शहर के न्यू कॉलोनी में मंगलवार को प्रात: मंदिर जाते जिला उपभोक्ता मंच के पीठासीन अध्यक्ष की पत्नी के गल से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उच्चके मंगल सूत्र लेकर भागने में सफल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ता मंच के पीठासीन अध्यक्ष एवं न्यायाधीश जी.एस. सुराणा की पत्नी श्रीमती प्रमीला सुराणा मंदिर से लौट रही थी कि बीच राह में सरकारी क्वाटर के निकट एक प्लसर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो उच्चकों ने गले मे पहने साढे तीन तोले सोने का मंगल सूत्र पर झपटा मारकर तोड दिया तथा वहां से भाग छूटे। इधर घटनाक्रम के दौरान कुछ कॉलोनी के वाशिंदों ने पीछा भी किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करवाई लेकिन शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटनाक्रम को लेकर महिलाओं में खासा आक्रोश है। क्यों कि पूर्व में हुई चैन स्नेचिंग की वारदातों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली की लापता छात्राएं नाथद्वारा में मिली

उदयपुर, पिछले पांच दिनों पूर्व दिल्ली से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने नाथद्वारा बस स्टेण्ड पर स्थित एक परिसर से बरामद किया। तीनों ही छात्राएं 9वीं कक्षा की है।

जानकारी के अनुसार गत 19 अप्रेल को दिल्ली के परसाद नगर इलाके से तीन छात्राएं घर से बिना बताए लापता हो गई थी। इस संबंध में छात्राओं के परिवारजनों द्वारा मामला दर्ज करवाया था। दिल्ली पुलिस को इन छात्राओं के नाथद्वारा में होने की पुष्टि होने पर एक दल कल रात नाथद्वारा पहुंचा। इन छात्राओं को नाथद्वारा बस स्टेण्ड पर एक परिसर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अभी तक वस्तुस्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये छात्राएं 16 से 17 साल की है एवं तीनों ही नाबालिग है। पुलिस ने बरामदगी के समय परिसर से कुछ युवकों को भी धरदबोचा था। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

समाचार लिखे जाने तक लड़कियां नाथद्वारा थाने में ही थी जिसे दिल्ली पुलिस के हवाले करने की कार्यवाही की जा रही थी।

पानी में डूबा प्रोपर्टी डीलर

उदयपुर, बड़ी तालाब में एक प्रापर्टी डीलर की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस पर करीब 50 लाख का कर्जा भी था।

मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने बेदला रोड़ निवासी दिनेश सुथार (36) सुथार सोमवार को अपने एक साथी के साथ बड़ी झील की ओर गया था। बड़ी तालाब की सीढिय़ों पर दोनों बैठे। कुछ देर बाद साथी लघुशंका के लिए एक तरफ चला गया था। वह वापस आया तो दिनेश वहां पर नहीं मिला। करीब दो घंटे बाद दिनेश का शव बड़ी तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर अंबामाता थाने से जाब्ता पहुुंचा। जाब्ते ने मौके पर जाते ही गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया तथा मोर्चरी में रखवा मृतक के परिजनों के सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक पेशे से प्रापर्टी डीलर था। पुलिस इस घटना को अभी तक दुर्घटना मानकर चल रही है। परन्तु आत्महत्या करने से भी इंकार नहीं कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किशोरी की शिकायत पर रूका बाल विवाह

उदयपुर, किशोरी की शिकायत पर जिला प्रशासन, आसरा विकास संस्थान ने बाल विवाह रोक कर परिजनों को पाबंद किया।

जानकारी के अनुसार धानमण्डी कार भोईवाडा निवासी ग्यारहवीं की छात्रा ज्योति (१७) पुत्री मुरलीधर भोई की परिजनों द्वारा स्वयं से दो गुणा अधिक उम्र के युवक के साथ २३ अप्रेल को विवाह करवाने की शिकायत करने पर सोमवार सांय महिला एवं बाल विकिास अधिकारी श्वेता प*गेडिया, एसडीएम (गिर्वा) पुष्पेन्द्र सिंह, धानमण्डी थानाधिकारी राजेश शर्मा मय टीम ने मौके पर पहुंच कर दस्तावेजों का अवलोकन कर परिजनों को बाल विवाह नहीं करने की हिदायत देते हुए पाबंद किया। ज्योति ने ७ दिन पूर्व जिला कलक्टर, एसपी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिकायत की थी। इस पर तीन दिन पूर्व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की थी। कोई कार्यवाही नहीं होती देख ज्योति ने आसरा विकास संस्थान को इसकी शिकायत करने पर सोमवार सांय कार्यवाही की गई।

 

छात्रसंघ अध्यक्ष को परीक्षा में नकल करते पकडा

 

चित्तौडगढ, । स्थानीय महाराणा प्रताप स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार केा परीक्षा के दौरान माहौल गरम रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य छात्रसंघ अध्यक्ष पर नकल करने का आरोप लगा रहे है, वही छात्रसंघ अध्यक्ष इसे एक साजिश बता रहे है।

कथित सूत्रो के अनुसार घटना इस प्रकार है कि सोमवार सवेरे ७.३० बजे से महाविद्यालय में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान लगभग ८.३० बजे छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम जाट उत्तरपुस्तिका अपनी टेबल पर छोडकर परीक्षा कक्ष से बाहर आ गया और पासबुक पढने लगा। इस घटना का पता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर एसके ठक्कर को पता चला तो वह छात्रसंघ अध्यक्ष को सम्भालते हुए बाहरी की ओर आए तो वहां छात्रसंघ अध्य$क्ष विक्रम जाट पासबुक पढते हुए पाया गया। इस पर प्राचार्य द्वारा पुछताछ करने पर उसने वह पासबुक प्राचार्य को दे दी और नकल करने से इंकार किया। जब बात करते करते वह एनसीसी रूम के सामने से गुजर रहे थे तो छात्रसंघ अण्यक्ष ने तीन अन्य कागज भी एनसीसी रूम मेें फैंक दिए। परीक्षा कक्ष के बाहर पहुंचने के बाद जाट को दूसरी कोपी लेकर परीक्षा देने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया और कहा मैं नकल नही कर रहा था और वह वहां से बाहर जाने के लिए निकल पडा। निकलते निकलते उसने कागज पर लिखा की मेरे उपर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है मैं नकल नही कर रहा था। इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य ठक्कर का कहना है कि पूरा कैस बना कर आगे भेजा जाएगा। परीक्षा कक्ष में तो नही लेकिन बाहर की ओर विक्रम जाट की पासबुक के साथ देखा गया था।

इधर विक्रम जाट का कहना है कि मुझे गलत फसाया जा रहा है। तीन चार दिन पूर्व महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में प्राचार्य ठक्कर से मेरी नौकझोंक हो गई थी। उस समय उन्होने मुझे देख लेने की बात कही थी और उसकी का यह नतीजा है। मैं बाहर पासबुक नही पढ रहा था मैं पानी पीने गया था और मेरे उपर जो भी नकल के आरोप लगाए गए है वह निराधार व गलत है।