पकड़ा गया एक करोड़ का चोर

0

 

उदयपुर पिछले दिनों गीतांजलि कोलेज में हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हे , और पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरिराज और उसके भाई महेंद्र जो की पूर्व में कॉलेज में एकाउंट शाखा में काम करता था को कोटा में गिरफ्तार कर लिया हे,

एएसपी तेजराज सिंह ने बताया की पुलिस ने मेडिकल कोलेज प्रबंधन की मदद से एक दिन पहले ही न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दिया था , जिसमे आरोपी की फोटो के साथ सुचना देने वाले को दो लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गयी थी ,मंगल वर को जब सभी न्यूज़ पेपर में ये विज्ञापन प्रकाशित हुआ तो कोटा में एक युवक ने उसकी पहचान टेंट व्यवसायी गिरिराज के रूप पे की उसने बताया की उसका भाई पूर्व में गीतांजलि मेडिकल कोलेज का कर्म चारी था , जब ये जानकारी उदयपुर एसपी को मिली तो उन्होंने कोटा के एसपी से संपर्क किया जिस पर कोटा के उद्योग नगर थाना प्रभारी

विजय शंकर व बीट ऑफिसर कांस्टेबल घनश्याम ने तहकीकात करते हुए गिरीराज व उसके भाई महेन्द्र तक पहुंच गए व उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। दोनो आरोपियों के पकडे जाने की सूचना मिलने पर उदयपुर से हिरणमगरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह रोहडिया कोटा पहुंचे। कोटा पुलिस दोनो आरोपियों को मंगलवार रात उदयपुर ले आये। एएसपी सिटी तेजराज सिंह ने बताया कि आरोपी के भाई ने ही तिजोरी की नकली चाबियाँ दीथी । महेन्द्र कुछ वर्ष पूर्व गीताजंलि मेडिकल कालेज में केशियर के रूप में नियुक्त हुआ था इसी के दोरान वहां की नकली चाबियां तैयार करा ली थी।

शहर में महिलाओं की भी हुई पहली इफ्तार दावत

1

 

उदयपुर , 29 अगस्त। उदयपुर शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से सोमवार को मल्लातलाई मस्जिद में महिलाओं के लिए रोजा इफ्तार दावत आयोजित की गई। शहर में महिलाओं के लिए यह आयोजन पहली बार किया गया।

 

रोजा इफ्तार में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्य्क्ष प्रमोदनी बक्षी ने उपस्थित मुस्लिम महिलाओं को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कौम की तरक्की में अहम भूमिका निभाने का आव्हान किया। इफतार दावत में क्षेत्र् की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस की अध्यक्ष निलिमा सुखाडिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश प्रतिनिधि विरेन्द्र वैष्णव, पार्षद माणक कुमावत, राजेश जैन, डीसीसी सदस्य अर्जुन राजोरा, कमल खण्डेलवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। कायर्क्रम में महिला नेता के रूप में पूर्व पार्षद चंदा सुहालका, गीता देवी पालीवाल, इन्द्रा राजपुरोहित, नीना राजपुरोहित, जानकी देवी चौधरी, मीरा वैष्णव, मंजु कक्कड, मोहनी गोराणा, लीला ओझा, नजमा मेवाफरोश, युवक कांग्रेस की महामंत्री रंजना साहु आदि भी उपस्थित थी।

आग में हुई दुकान राख

0

उदयपुर , शाम 7 .30 बजे करीब हुड पोचिस की दुकान में भीषण आग लग गयी,

सर्व ऋतू विलास में होटल कार्तिकेय के पास पुष्कर लाल जीनगर की दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी , दुकान हुड पोचिस की थी इसलिए उसमे फोम रुई और वाहनों की सीटे बनाने का कच्छा माल पड़ा हुआ था इसलिए देखते ही देखते आग ने बहुत भीषण रूप ले लिया जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया दुकान के ऊपर ही पुष्कर लाल का निवास भी था लेकिन वक़्त पर दमकल वहां आगई और आग को ऊपर के तल तक जाने से रोक लिया लेकिन दुकान में रखा सारा सामान तब तक जल के स्वाहा हो गया , दुकान में लगी आग को बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी तीन दमकल वहां खली हुए तब कही जा कर आग पर काबू किया जा सका

माही सागर छलका

0

बाँसवाड़ा / उदयपुर , सम्भाग का सबसे बड़ा डेम माहि बजाज सागर बांध शनिवार को लबालब हो गया , और शनिवार को शाम सात बजे बाँध के सभी 16 गेट खोल दिए ,

बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर हे और शनिवार शाम सात बजे जब बांध के गेट खोले गए तब बांध का लेवल 281.25 मीटर हो गया था और पानी की आवक बराबर जारी थी डेम के गेट खोलने के पूर्व सायरन बजा के चेतावनी दी गयी थी ,

बांसवाडा वासियों को ये नजारा करीब 5 साल बाद देखने को मिला हे , संडे को दिन भर शहर वासियों की भीड़ लगी रही और वह मेले सा माहोल रहा

संडे फुल डे “पिकनिक”

0

 

उदयपुर में संडे का दिन फन डे का रहा उदयपुर के आस पास जितने भी पिकनिक स्पोट थे वहा शहर वासियों की चहल पहल रही हर पिकनिक स्पोट एसा लग रहा था मानो के आज उदयपुर वासी सिर्फ पिकनिक के ही मूड में हे , थुर की पाल ओवरफ्लो होने से वहा सबसे ज्यादा भीड़ रही , छोटा मदार पे भी चादर चल रही हे वहा भी शहर वासी परिवार के साथ पिकनिक मानते नज़र आये , थुर की पाल पे युवा कार में फूल आवाज़ में गानों पे थिरकते रहे तो कोई अपने पूरे परिवार के साथ बहते पानी में एन्जॉय करता नज़र आया ,

 

नान्देश्वर चेनल में भी अच्छा पानी का बहाव रहने से यहाँ भी खासी भीड़ रही , बड़ी की पाल भी पिकनिक मानाने वालो से भरी हुई मिली ,

अन्ना “wins”

1

 

लोकसभा और राज्यसभा में अन्ना हज़ारे के तीनो मुद्दों पर सिद्धांत रुप से सहमति बनी है और ये फ़ैसला किया गया है कि सभी सदस्यों की राय को लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही स्थायी समिति को विचारार्थ भेज दिया जाए. दोनों सदनों में सदस्यों ने प्रणब मुखर्जी के इस प्रस्ताव का मेज़ें थपथपाकर स्वागत किया.

केंद्रीय क़ानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया है.

हालांकि पहले टीम अन्ना के सदस्य इन मुद्दों पर औपचारिक मतविभाजन की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार के सदस्यों से हुई चर्चा के बाद वे ध्वनिमत से सदस्यों की मंज़ूरी के लिए राज़ी हो गए थे.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक टीवी चैनल से कहा है कि मेज़ें थपथपाकर मंज़ूरी देने को भी ध्वनिमत से मंज़ूरी माना जा सकता है.

दोनों ही सदनों के सदस्यों की इस सैद्धांतिक सहमति को स्थायी समिति को भेजा जा रहा है लेकिन नियमानुसार स्थायी समिति के लिए बाध्यकारी नहीं है

अन्ना हज़ारे ने संसद की इस सहमति के लिए सभी संसद सदस्यों को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि ये आधी जीत है और आधी अभी बाक़ी है.

अन्ना हज़ारे के सहयोगियों ने इसे अन्ना की जीत बताया है.

किरण बेदी और मेधा पाटकर दोनों ने कहा है कि अन्ना हज़ारे रविवार की सुबह अपना अनशन ख़त्म कर देंगे.

इस घोषणा के बाद रामलीला मैदान में ख़ुशी का माहौल है.

उल्लेखनीय है कि अन्ना हज़ारे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा था कि वे तीन मुद्दों पर संसद की सहमति चाहते हैं और अगर सहमति बन गई तो वे अपना अनशन ख़त्म करने पर विचार कर सकते हैं.

जनलोकपाल के तीन अहम मुद्दों पर संसद में सहमति मांग अन्ना ने रखी थी, इसमें से एक यह था कि इसी क़ानून के ज़रिए लोकायुक्त भी बनाए जाएँ, दूसरा हर विभाग में जन समस्याओं के लिए सिटिज़न्स चार्टर बनाए जाए जिसे न मानने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हो और तीसरा ये कि केंद्र सरकार के ऊपर से नीचे तक सभी कर्मचारियों और राज्य के सभी कर्मचारियों को इसके दायरे में लाया जाए.

 

 

 

 

ईद की खरीद दारी ने बढ़ाई बाजारों की रौनक

0

उदयपुर,27 अगस्त। जुमातुल विदा के साथ ही ईद की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है।बाजारों में रौनक बढ़ गई हैं।लेकसिटी में कपड़ा बाजार,जूते की दूकाने, श्रृंगार प्रसाधनों की दूकाने देर रात तक खुली रहने लगी है।। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज का बाद से ही ईद के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई।शहर के कपड़ा बाजार मालदास जी की सेहरी, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार,बापू बाजार आदि में दूकाने देर रात तक खुली रहने ल्रगी जहां ईद के लिए नये परिधान,जूते, श्रृंगार प्रसाधनों की खरीददारी जोरों पर हैं। बारिश के उपरांत भी महिलएं

बच्चों को ले कर खरीददारी में जुटी हुई है। बारिश के कारण इस बार घरों के रंगरोगन पर लोगों का ध्यान कम हैं लेकिन घरों की साफ-सफाई का सिल सिला जारी हैं। टेलर्स की दूकानों पर कपड़ों के तकाजे शुरू हो गए है । लेकसिटी में मॉल कल्चर आरंभ होने के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों का रूझान बीग बाजार, विशाल मेगा मार्ट तथा रिलायंस फ्रेश जैसे बाजारों की ओर होने से इन बाजारो में भी रौनक हैं। इन बाजारों की मुख्य विशेषता एक ही छत के निचे सभी वस्तुओं की उपलब्धता हैं जहां से अलग अलग बाजार में जाने की जरूरत महसूस नहीं होती हैं। निम्न वर्ग पारंपरिक बाजारों पर ही निर्भर हैं जहां खरीद दारी जोरों परचल रही है।

स्थानीय मोची वाड़ा स्थित जूता बाजार में भी चहल पहल हैं। वहीं हाथीपोल, गोगावत वाड़ी के बाजारो में भी खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती हैं

उदयपुर से मेलबर्न तक- अन्ना ही अन्ना.

0

 

अन्ना फीवर बढ़ता ही जा रहा हे. सारा विश्व अब अन्ना मुहीम के साथ जुट गया हे. हाल ही में मेलबर्न में भारतीय दूतावास के सामने भारतियों ने अन्ना के लिए धरना प्रदर्शन किया . इसका नेतृत्व रवि शर्मा द्वारा १९ अगस्त से २१ अगस्त तक चला. मेलबर्न में चली इस ३ दिवसीय अन्नागिरी की कुछ झालिकियन और लोगों के विचार कुछ इस प्रकार हैं.

“हम भारतियों के मन की ज्वाला तब तक नहीं बुझेगी जब तक जन लोकपाल बिल पास नहीं होता .” इसी गूंज के साथ मेलबर्न में रहने वाले भारतीय ३ दिन तक इंडियन एम्बेसी के सामने केंडल जला के एकत्रित हुए. रवि शर्मा और उनकी टीम, अनिकेत, राहुल रूद्र, साक्षी,सौरव और अभिषेक ने मिल के एक भारतीय  होने के नाते भारत से मीलों दूर रहते हुए भी भारत की इस मुहीम को आगे बाधा के ये संकेत दिया हे के हम भले कोसो दूर ही सही, भारत हमारा भी हे..

 इन सभी का कहना था के बिल का पास होना शुरुवात होगी , उसके बाद हर एक भारतीय का कर्तव्य होगा के वो अपने परिवार और आस पास में जागरूकता बढ़ाये. अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करना भी एक देश के समूचे विकास के लिए आवश्यक है.

“ये मुहीम अन्ना हजारे को सम्मान और सपोर्ट देने का तरीका है.  इस लड़ाई में हम सब एक हैं.” कहना हे रवि शर्मा का. ”

१९४७ की स्वतंत्रता के बाद गाँधी जी आधा कम कर गये, पर उनके जाने के बाद भारत भ्रष्टाचार से भर गया, हमे एक सही लीडर की ज़रूरत थी और अन्ना हमारे गाँधी पार्ट २ हैं.” कहना हे कुमार का

“मैं अपने बेटे को एक भर्ष्टाचार मुक्त भारत में बड़ा होते हुए देखना चाहता हु इसीलिए आज इस मुहीम को सपोर्ट करने आया हु” ये कहना हे प्रवीण का.

रूद्रा जो के एक इंडियन ऑस्ट्रलियन हैं ने कहा के “आज मैं अन्ना हजारे को सपोर्ट देने आया हु.”भारतीय औस्त्रलिंस का मेलबर्न में अन्ना के लिए मुहीम करना क्या कारगर होगा?

इस्पे मुंबई के मुकुंद का कहना हे के, “हम घर में बैठ के आलोचना करने से कुछ नहीं होने वाला, हमे एक होना पड़ेगा तब ही इसका समाधान होगा. और उसी एकता को बढ़ावा देने के लिए आज मैं यहाँ आया हु”. सुरमुख का कहना हे के ये भर्ष्टाचार अपनी जडें इतनी फैला चूका है के एक विशाल वृक्ष का रूप ले चूका है, हमे इतने बड़े वृक्ष को काटने के लिए करोड़ों लोगों का साथ चाहिए.

चोरो ने ५ ताले तोड़े

0

उदयपुर बुधवार प्रतापनगर नाकोडा नगर में बुधवार को देर रात जेसे चोरो का कोई फेस्टिवल हो एसे यहाँ चोरो ने 5 मकानों और दुकानों के ताले तोड़ दिए बाकि जगह तो कुछ नहीं मिला बस एक आइसक्रीम पार्लर के गल्ले से 1500 रूपये निकाल लिए ,पुलिस के अनुसार यह वारदात नाकोडा नगर में महेश्व्यास की आशापुरा आइसक्रीम की दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में घुस गल्ले से 1500 रूपये निकाल लिए इसके बाद सुखेर थाने के एएसआई तुलसीराम के मकान में स्थित संतोष टेंट हाउस के शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। यहां पर चोरों को कुछ भी नहीं मिला तो इसके बाद चोरों ने पास ही गली में स्थित एनसीए सेकेंडरी स्कूल में पीछे से घुस गए। चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़ दिया और सामान बिखेर दिया। यहां से चोरी कुछ नहीं हुआ। इसी प्रकार चोर सुंदर तलरेजा और अमर सिंह शक्तावत के मकान में खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर घुस गए। जाग होने से चोर भाग गए। चोरों की संख्या 4 से 5 बताई गई है