बार एसोसिएशन के चुनाव में पार्टियों का दौर जोरों पर

उदयपुर,बार एसोसिएशन के चुनाव करीब आते ही पार्टियों और स्नेह भोज का दौर शुरू हो गया। एक तरफ जहां कोर्ट परिसर में स्नेह भोज का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर शाम ढले अलग-अलग गु्रप के अधिवक्ताओं को रिझाने के लिये नॉनवेज पार्टियों को आयोजन किया जा रहा है।

बार एसोसिएशन के चुनाव १६ दिसम्बर को होने है और अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणिय मुकाबला ही माना जा रहा है कि निवर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी और नये उम्मीदवार मनीष श्रीमाली में क$डी टक्कर होगी। तीसरे उम्मीदवार प्रफुल्ल करनपुरिया है जो कि वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है लेकिन कुछ मुख्य वरिष्ठ अधिवक्ता का भरत व मनीष को समर्थन हांसिल होने से करनपूरिया कमजोर दिख रहे है।

कोर्ट परिसर पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है। शुक्रवार सुबह भी स्नेह भोज रखा गया था जिसमें अधिवक्ताओं को लुभाने के लिये अच्छे से अच्छे पकवान सजाये गये थे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने समर्थन के लिये युवा अधिवक्ताओं के लिये शाम को पार्टी के लिये खास इंतजाम किये है और अलग अलग जगह नॉनवेज पार्टियों का आयोजन हो रहा है और अधिवक्ता टंगडी कबाब का मजा लूट रहे है।

56345_dinner-party_lg

लेकसिटी में सर्दी ने दिखाए तेवर, पारा लुढका

winter udaipurउदयपुर, । हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फ़बारी का असर लेकसिटी में दिखने लगा है। पारा फिर ९ डिग्री के करीब पहुंच गया और लोगों को ठंड का अहसास दिला दिया। सर्दी के कारण चली सर्द हवाओं की चुभन ने स्कूली बच्चों और दुपहिया वाहनधारियों की परेशानी बढा दी है।

मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान ९ डिग्री सेल्सियम रहा जो कि इस मौसम में दूसरी बार हुआ है और अधिकतम दिन का तापमान २४ डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार राते अब और सर्द होने की आशंका है।

सर्दी के चमकते ही असर शहर में आम जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। शहरवासी ठण्ड से बचने के लिये अपने अपने जुगा$ड कर रहे है। कहीं घरों में, मौहल्लों में अलाव, सिग$डी जलाकर तापते नजर आ रहे है। स्कूली बच्चे सुबह-सुबह ऊनी स्वेटरों, जैकेटों, टोपे और दस्तानों में दुबके स्कूल जाते नजर आते है तो दुपहिया वाहनधारी भी मंकी केप, स्कार्प*, मप*लर लपेटे नजर आते है।

सर्दी चमकते ही सर्दी की मिठाइयां, गजक, मूंगफली, गुडा का चपडा, तिल के लड्डु आदि की बिक्री में तेजी आ गई है। सर्दी में जहां शहरवासी रात होते ही घरों में दुबक जाते है वहीं स$डक पर भिख मांगने वाले मजदूरी करने वाले जिनके पास शहर में रहने की व्यवस्था नहीं है वह रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व नगर परिषद द्वारा बनाये गये रेन बसेरों में सर्द राते गुजारते है या अलाव जलाकर अपनी रात बसर करते है। नगर परिषद द्वारा तीन रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है। जो जरूरत के अनुसार बढाई जा सकती है।

winter udaipur

प्रदेश को मिली ग्रामीण परिवहन सेवा की सौगात

परिवहन राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने उदयपुर से किया शुभारम्भ

उदयपुर, परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने उदयपुर रोडवेज बस स्टेण्ड से शुक्रवार को राज्य की ग्रामीण जनता को राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा की सौगात दी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में उदयपुर से आरंभ ग्रामीण परिवहन सेवा के आरंभिक चरण में उदयपुर, अलवर दौसा व करोली जिलों को जोडा गया है। परिवहन राज्यमंत्री ने उदयपुर जिले के ६ मार्गों के लिए १० वाहनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखा राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा का प्रादेशिक स्तरीय शुभारंभ किया।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को तरक्की के समान अवसर मुहैया कराने के लिए वर्तमान सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर यह सौगात प्रदेशवासियों को दिया जाना मुख्यमंत्री श्री गहलोत की

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक डॉ.मंजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवान्तर्गत २०० बसें एक माह की अवधि में संचालित कर दी जायेगी। राजस्थान के बाकी जिलों मे भी ३० जनवरी तक सेवा प्रारम्भ करने के लिए निविदाए की जा चुकी है। जहां जरूरत होगी वहां रोडवेज बसों का भी संचालन किया जायेगा।

रोडवेज के कार्यकारी निदेशक विश्राम मीणा ने बताया कि ग्रामीण परिवहन सेवा के लिए १० करोड का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रथम चरण मेंं राज्य के १७ क्लस्टर्स में ७७ मार्गों पर १७७ बसें आरंभ की जा रही है। पूरे राज्य में पीपीपी मॉडल पर वाहन संचालित होंगे, जो रोडवेज बसों की दर पर होंगे।

Minister_beniwal_14-12-12

ट्रक की टक्कर से श्रमिक की मृत्यु

उदयपुर, शहर के समीप पुला क्षैत्र में ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार श्रमिक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे फतहपुरा के समीप पुला पुलिया रोड पर ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में धार निवासी भंवरलाल पुत्र रोडीलाल गमेती को गंभीर घायलावस्था में उपचार के लिए राजकीय एमबीचिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड मोके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। भंवर शुक्रवार सवेसे मजदूरी करने बाइक पर गांव से शहर के पुला क्षेत्र की तरफ जा रहा था। पुला पुलिया के समीप पिछे से आये ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया था।dirt-bike-clipart

शादी का झांसा दे कर करता रहा बलात्कार

5068_S_rape-lउदयपुर, शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सूरजपोल थाना पुलिस ने चंदेरिया चित्तोडगढ हॉल मोती चोहट्टा निवासी युवती को झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी खान एवं भू विज्ञान विभाग में कार्यरत अलवर निवासी आदित्य शर्मा पुत्र गोविन्द्र प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया। प्रकरण के अनुसार युवती ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि गत दिनों गुलाबबाग में उससे संपर्क होने के बाद आरोपी शादी करने का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। गत दिनों आरोपी ने किसी अन्य से विवाह कर लिया। इस पर आरोपी सहित १२ जनों के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया था।

रिमाण्ड: हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों भूखण्ड का विक्रय इकरार कर रजिस्ट्री करवा उसके एवज में ५ लाख ५० हजार रूपये का प*र्जी चैक देकर धोखाध$डी करने के आरोपी बिलिया निवासी किशन सिंह पुत्र रतनसिंह को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।

आपसी विवाद में ह्त्या

murderउदयपुर, आपसी विवाद में चाकू घोंप कर युवक की हत्या करने के आरोपी दो भाईयों को गिरफ्तार किया।

जावरमाइन्स थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को सिंघटवाडा गांव निवासी कैलाश कुमार पुत्र सूरजमल मीणा की चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोपी सिंघटवाडा निवासी भगवानलाल, मोतीलाल पुत्र नगजी मीणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा।

प्रकरण के अनुसार कैलाश कुमार व आरोपियों के बीच रंजिश चल रही थी। आरोपी उसे रात में आये दिन फ़ोन कर परेशन किया करते थे। कैलाश किशनगढ मार्बल माइन्स में काम करता था तथा मंगलवार दोपहर में गांव आया था। रात में फ़ोन करने का कारण पूछने वह आरोपियों के पास गया जहां बात ज्यादा बढने पर आरोपी चाकू घोप उसकी हत्या कर फरार हो गये। सांय परिजनों को उसका शव मकान से ३ सो मीटर दूरी पर सडक किनारे पडा मिला था। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी।

 

आर.के. व उदयपुर नर्सिंग क्वार्टर फाइनल में

cricketतृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता

उदयपुर, गीतांजली विश्वविद्यालय से संबद्घ गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सानिध्य में आरसीए ग्राउंड में चल रही तृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शुक्रवार को आर.के. कॉलेज भीलवाडा व उदयपुर नर्सिंग कॉलेज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

आयोजन प्रभारी शिव प्रताप सिंह चौहान एवं प्रद्युम्न सिंह राठौड ने बताया कि लीग मैचों में सागर कॉलेज ने ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर को 34 रनों से हराया। उदयपुर नर्सिंग कॉलेज ने मातेश्वरी नर्सिंग कॉलेज को 6 विकेट से व संजीवनी नर्सिंग कॉलेज, बांसवाडा ने सीनर्जी कॉलेज, उदयपुर को 4 विकेट से हराया। वहीं प्री क्वार्टर मुकाबलों में भीलवाडा के आर.के नर्सिंग कॉलेज की टीम ने कोटा के एमबी नर्सिंग कॉलेज को 34 रनों से व उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की टीम ने इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज, चित्तौड को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं आतंक है सरकार की पहचान: किरण

2012_9image_16_53_499348692kiran-maheshwari-l (1)उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में संवेदनहीनता, भ्रष्टाचार, मंहगाई एवं आतंक सरकार की पहचान बन चुकी है। राज्य की जनता असुरक्षित और गुण्डो के आतंक में जीने को विवश है। फिरौती, हत्या, लुटपाट सारे राजस्थान में सामान्य बात हो गई है। विकास और राहत के मुख्यमंत्री के दावे सरासर झुंठे है। भारी बेकारी के कारण राजस्थान के युवाओं का भविष्य धुमिल होता जा रहा है।

किरण ने कहा कि राज्य में परिवहन ढांचा अस्त व्यस्त हो चुका है। भारी करारोपण एवं भ्रष्टाचार के कारण ५००० से अधिक निजी बसों में से ३५०० बंद हो चुकी है। निगम की बस सेवाओं में भी कोई वृद्घि नहीं हुई है। सारे राज्य में रसोई गेस टंकियों की मारामारी मची हुई है। टंकियों में कालाबाजारी ने १९७० के दशक की याद दिला दी है। ५ लाख उपभोक्ताओं के गेस संयोजन काट दिए गए। गांवों में बिजली की उपलब्धता बहुत कम है।

किरण ने कहा कि खनन क्षेत्रों में सडको की स्थिति भयावह है। ग्रामीण अचंलो में सडक निर्माण ठप्प हो गया है। आमान परिवर्तन, नए रेलपथों का निर्माण एवं नई रेल गाडियों के संचालन में सरकार राज्य हितों की सुरक्षा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार प्रभाहीन हो गई है। नोकरशाही बेलगाम है। सत्ता दल के विधायकों की बात भी नोकरशाही नहीं मान रही है। काग्रेंस पार्टी में गुटबंदी चरम पर है। सत्ता पक्ष भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। सरकार की सारी उर्जा केवल पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्घ मिथ्या आरोपों में लग रही है।

नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

6675000835_48a13aa8c2_zउदयपुर, अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा शुक्रवार को ४२ रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किये गये।

संस्थान के मेडीकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि संस्थान द्वारा गांव घाटोल में कल एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। जिसमें अलख नयन मंदिर के नेत्र रोग सहायक सचिन मिश्रा ने १८५ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। वहीं शिविर में ४२ मरिजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित रोगियों का अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर में १३ दिसम्बर को मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया।

 

खादी की ओर रूझान बढा

उदयपुर, । खादी एवं ग्रामोद्योग से जुडे उत्पादों के प्रति लोगों का आकर्षण बढा है इसके चलते माल की बिक्री बढी है।

यह जानकारी खादी ग्रामोद्योग मेला संयोजक बनवारी लाल गौड ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग से जुडे उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उदेश्य से टाउनहाल प्रांगण में चल रहे राज्य खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासियों का रूझान बढा है। जहां १४० स्टालों पर प्रदर्शित खादी एवं ग्रामोद्योग से जुडे विभिन्न उत्पादकों की बिक्री से ३० लाख से अधिक की आय होने से व्यवसाईयों में हर्ष है। जबकि मेले में लगी स्टॉलों पर १५ से २५ प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।