नेट नहीं चलने से ग्रामीण छात्र परेशान

सुखाडिया विवि में एनरोलमेंट का मामला

उदयपुर, । मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की सभी संकायों के प्रथम वर्ष के छात्रों को एनरोलमेंट नम्बर के लिए काप*ी परेशानी झेलनी पड रही है। एनरोलमेंट नम्बर का रजिस्ट्रेशन आन लाइन करना है और उदयपुर के आस पास व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेट नहीं चलने के वजह से छात्र परेशान है।

सुखाडिया युनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष को इनरोलमेंट करना आवश्यक है और यह रजिस्ट्रेशन आन लाईन भरना है प्रक्रिया सरल है लेकिन उदयपुर शहर के अलावा संभाग की अन्य जगह सागवा$डा, डंूगरपुर, बांसवा$डा आदि क्षेत्रों में नेट सुविधा या तो धीमी है या पिछले दो तीन दिनों से बंद पडी है। उस पर अंतिम तिथि ३१ जुलाई है। छात्र संघ चुनाव नजदीक होने से तिथी आगे भी नहीं बढायी जा सकती ।

रमजान के पहले जुमे की नमाज में उमडे अकीदतमंद

उदयपुर, । रमजान के पहले जुमे की नमाज शहर की सभी मस्जिदों में अता की गयी सभी मस्जिदों में नमाज के बाद बारिश के लिए विशेष दुआ की गयी। रमजान के दिनों में सबसे अहम और खास दिन जुमा और रमजान के पहले जुमे में सभी मस्जिदों में खासी भीड रही अधिकतर मस्जिदों में कमेटियों द्वारा नमाजियों के बेठने की विशेष व्यवस्थाएं की गयी थी। पलटन की मस्जिद में ऊपर छत तक लोग बैठे हुए थे हर मस्जिद में नमाज के पहले मोलाना द्वारा तकरीरे की गयी जिसमें रमजान में रोजे, पि*तरा, जकात की प*जिलते बतायी तथा जुमे की नमाज अदा करने के बाद दुआ मे अमन चैन के साथ शहर में अच्छी बारिश के लिए खास दुआ की गयी।

जुमे की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन का भी अच्छा इंतजाम रहा। शहर के बीच स्थित मस्जिदे, मकबरा मस्जिद पलटन, जुम्मा मस्जिद, धोलीबावडी आदि मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहे जो ट्रापि*क व्यवस्था भी संभाले रहे।

 

राहुल शर्मा का उत्कर्ष प्रदर्शन

उदयपुर, । अरमुंगा तिरूमननीलयम, पांडीचेरी में पांडीचेरी शतरंज संघ की मेजबानी में सम्पन्न हुई २६वीं नेशनल अण्डर-७ शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी के द जूनियर स्टडी स्कूल के राहुल शर्मा ने ६ अंक बनाकर उत्कर्ष प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता मे शर्मा ने दिल्ली के अरहम सुराना, आन्ध्रप्रदेश के किरणचन्द्रा, गुजरात के अभय गोपाल, तमिलनाडू के चरन जी.बी., महाराष्ट्र के अवाथांशु भट्ट व पांडीचेरी के आदित्य ए. को हराकर ६ अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा राजस्थान से जयपुर के ऋषभ दत्ता व याशिका सिंह ने हिस्सा लिया। यह जानकारी प्रशिक्षक विकास साहू ने दी।

पिस्टल की नोक पर युवक का अपहरण

उदयपुर, बाइक सवार बदमाश ने पिस्टल की नोकर पर युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट नकदी की मांग की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीपुरा निवासी आलम पुत्र अखलाक ने किशनपोल निवासी बाबू उर्फ़शेरू खां, उस्मान उर्फ़ बडा भाई, इमरान उर्फ़ राजा पुत्र हसन खां, एवं गोसिया कोलोनी निवासी वाजिद पुत्र अमजद के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि गुरूवार को किशनपोल निवासी भुआ को मिलने आया था। रात में खाना खाकर चोराहे पर आया इस दौरान आरोपी वाजिद, बाबू पर आये तथा पिस्टल दिखा कर बाबू जबरन बाइक पर बैठा कर रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित उस्मान के गोदाम पर ले गये। जहां मौजूद अन्य आरोपियों ने मारपीट की तथा भुआ व आरोपी परिवार के बीच चल रहे प्रकरण के एवज में ५ लाख रूपये की मांग की। रूपये देने की सहमती देने पर १५ मिनट बाद आरोपियों ने छोड दिया। आरोपी बाबू एवं आलम के भुआ के बीच फरवरी १२ में मारपीट हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।

जेवरात की ठगी

उदयपुर, शहर के धानमण्डी क्षेत्र में पत्तल दोने खरीदने आया बदमाश झासा देकर वृद्घ दुकानदार से जेवरात की ठगी कर ले गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे नाडाखाडा धानमण्डी स्थित चण्डालिया ब्रदर्स पर पत्तल दोनें खरीदने आया बदमाश आमदनी में बरकत करने के लिए दुकानदार नाडाखाडा निवासी मनोहरलाल चण्डालिया के गले से सोने की चेन व हाथ से अंगुठी निकलवा कर गल्ले में रखने के दौरान ठगी कर ले गया। इसका पता चलने पर धानमण्डी थाना पुलिस ने मनोहरलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि सवेरे दुकान पर आये बदमाश ने स्वयं की धानमण्डी नई ज्वेलर्स दुकान उदघाटन के लिए आवश्यकता होने पर दो सो रूपये के पत्तल दोने खरीद कर ५ सो का नोट मनोहर लाल को थमाकर कार लेकर आने तक पैकेट तैयार करने को कहा। इस दौरान ३ सो रूपये शेष राशि देते समय बदमाश ने धंधे में बरकत बढाने के लिए गले से चैन व हाथ से अंगुठी निकालवा कर सौ रूपये के नोट में पैक कर गल्ले में रखने को कहा। आभूषण निकालने पर बदमाश ने १०० रूपये के नोट में पैक किये। इस दौरान ग्राहक के आने पर मनोहरलाल का ध्यान भंग होने पर बदमाश प*रार हो गया। कुछ देर बाद तैयार पेकेट लेने नहीं आने पर उसने गल्ले में देखा तो जेवर का पेकेट गायब मिला । ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना कर प्रकरण दर्ज करवाया। बदमाश की उम्र ४०-५० वर्ष एवं सपे*दे पेंट व धारीदार शर्ट पहने था। बातचीत के दौरान स्थानिय भाषा बोल रहा था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की।

६ मेडिकल छात्र जेल में

मेडिकल छात्रों ने किया पेट्रोल पम्प पर हमला


उदयपुर, आपसी कहासूनी के बाद वापस आये मेडिकल छात्रों ने हमला कर पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड की तथा दो कर्मचारियों को घायल कर दिया।

सूत्रों के अनुसार बुधवार रात में चेतक स्थित आपाजी नवीन चन्द्र पेट्रोल पम्प बाइकों पर सवार होकर आये मेडिकल छात्रों ने लट्ठ, सरिये से तोड फ़ोड कर दी तथा इस दौरान केबिन में बैंठे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिससे नवीन नागदा (४५) व प्रेमशंकर जोशी घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अरावली चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण किया। पुलिस ने नवीन की रिपोर्ट पर १५ छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रात में शराब के नशे में बाइक पर दो मेडिकल छात्र पेट्रोल भरवाने आये। इस दौरान गलत दिशा से बाइक ले जाते समय कर्मचारी की बाइक निचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस पर कर्मचारी नवीन पुत्र कन्हैयालाल नागदा ने छात्रों को बाइक ठीक करवाने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने पर छात्र का चश्मा निचे गिरने पर टूट गया मामला बढने पर मेडिकल छात्रों की भीड मौके पर इकठ्ठा होने से माहौल गर्मा गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाईश कर १ हजार रूपये छात्र को देकर दूसरे दिन सवेरे आकर क्षतिग्रस्त ठीक करने की बात कहते हुए रवाना कर दिया। करीब एक घंटा बाद लट्ठ व सरिये लेकर आये बाइक पर आये १५-२० मेडिकल छात्रों ने तोड फ़ोड कर पेट्रोल पम्प मशीन क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान केबिन का किंवाड तोड कर कर्मचारियों पर दनादन हमला कर पुलिस के आने से पहले हमलावर छात्र मौके से फरार हो गये।

 

रेजिडेंट डॉक्टर गुनाहगार , प्रिंसिपल लापरवाह

उदयपुर एम् बी हॉस्पिटल में आठ जुलाई को रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा परिजनों से मारपीट और मिडिया से बादसलूकी के मामले मै प्रशासनिक जांच कमिटी की और से सोंपी गयी रिपोर्ट में सीधे तौर पर मरीज व् उसके परिजनों से मारपिट, मिडिया व् पुलिस कर्मियों से बदसलूकी और गैर जिम्मेदाराना व्यहवार के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों को दोषी माना है और इसी घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर हॉस्पिटल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है ।

ए डी एम् सिटी यासीन पठान की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट के आधार पर रेजिडेंट डॉक्टर कप्तान सिंह , डॉ . चेतन भोले , चेतन राणा , ने अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मिल कर मरीज के परिजन जितेन्द्र सिंह उसकी पत्नी तथा मरीज ( जितेन्द्र सिंह की माता ) के साथ मारपीट की तथा कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर उतरने में सक्रीय भूमिका निभाई है ।

रिपोर्ट में यह भी कहा है रेजिडेंट ने थाने में गलत तथ्य दिए है क्यों की भला एक आदमी जिसके साथ दो महिलाए है और एक मरीज है वो भला २० – २५ डॉक्टरों को केसे पिट सकता है जबकि हकीकत तो यह है की मरीज व् उसके परिजन के साथ हो रही मारपीट के बिच पुलिस ने आकर उन्हें बचाया ।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की बिच बचाव करने गए पुलिस कांस्टेबल को भी डॉक्टरों ने ऊँगली मरोड़ कर तोड़ देने की धमकी दी । तथा घटना का कवरेज करने गए मिडिया कर्मियों से भी रेजिडेंट डॉक्टर मारपीट पर उतारू हो गए और उनके साथ बाद सुलुकी की ।

जिला कलेक्टर हेमंत गेरा ने रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी है ।

इधर संघर्ष कर रहे मेवाड़ क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने तय किया है की १३ अगस्त तक धरना स्थगित करदिया गया है क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने कहा है की १३ अगस्त तक यदि सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है तो १३ अगस्त को सर्व समाज की बैठक राखी जायेगी और १४ अगस्त से उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।

कप्पू ने किया ५८वीं बार रक्त दान

उदयपुर। समाजसेवी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने अपने ४७वें जन्मदिवस पर ५८वीं बार रक्तदान कर उदयपुर के लिये एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ब$डी सादगी के साथ अपना ४७वां जन्मदिन महाराणा भूपालज चिकित्सालयर चिकित्सालय में रत्त*दान कर मनाया। कप्पू ने उदयपुर की जनता से अपील की है कि रत्त*दान करने से डरे नहीं व ज्यादा नहीं तो कम से कम एक साल में एक बार अपने जन्मदिवस पर तो रत्त*दान अवश्य करें।

पेंशन दिलाने का झांसा देकर मां-बेटी का अपहरण

उदयपुर, वृद्घावस्था पेंशन बढाने का झांसा देकर कार में सवार बदमाश मां एवं पुत्री का अपहरण कर ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कालका माता रोड निवासी भमरी बाई पत्नी ठाकुर गमेती ने कोडियात निवासी ऊंकार पुत्र मगना गमेती, मेरडी बूझ$डा निवासी देवा पुत्र कन्हैयालाल गमेती, गोपाल पुत्र पन्नालाल गमेती, परसराम पुत्र रतनलाल तेली, ऊंकार पुत्र कन्हैयालाल, सुरेश पुत्र कन्हैयालाल, मीठालाल पुत्र उदयलाल, सोहन पुत्र तुलसीराम गमेती, प्रकाश पुत्र रामा गमेती के खिलाप* मां व बहिन का अपहरण कर ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया कि ८ जुलाई १२ सवेरे बहिन दुर्गा, मां गेंदीबाई को मिलने आई थी। इस दौरान दो कारों में सवार होकर आये आरोपी मां की विधवा पेंशन बढाने एवं दुर्गा को विधवा पेंशन दिलाने के बहाने दोनों को कार में बिठाकर अपहरण कर ले गये। मां व बहिन के वापस घर नहीं लौटने, इधर-उधर तलाश की तथा रिश्तेदार से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पैंथर का आतंक

तीन दिन में दो बकरीयो को निगला दो को मारा

बांसवाडा, । विगत कुछ दिनों से तलवाडा सीमा से लगते खनन क्षेत्र खेमातलाई से कोठारा, पुजाबांरा में पेथंर के आतंक से लोगो में भय व्याप्त है। विगत तीन दिनो में दो बकरीयो को एठा के ले गया वही दो को मार गया। कोठारा के प्रमोद, खेमातलाई के नरपत के यहा से एक-एक बकरी को उठा ले गया वही एक-एक बकरीयो को मार गया। जिससे लोगो में भय व्याप्त है। मगंलवार को साय: ६ बजे के लगभग खेमातलाई क्षेत्र में खेत में चर रही बकरी के बच्चे के शिकार के दौडा आया लेकिन पास में स्थित महिला के चिल्लाने से बकरी के मेमने को वह लप्फरो में नही ले जा सका और शिकारी को छोग गया लेकिन रात के दो बजे वापस शिकार के लिए आया लेकिन कस्बेवासीयो ने आग लगा रखी थी जिसे देख वह वापस चला गया। दुसरी और पेथर को लेकर वनकर्मीयो की भी दौड लग रही है। महेन्द्र रावल ने बताया कि दिन में दो बार-बार दौडना पड रहा है।