
रिपोर्ट : रफ़ीक पठान

चेहरे पर मुस्कान है। गत वर्ष के वर्षा के आंकड़ों की तुलना करें तो 23अगस्त2010 तक उदयपुरमें 588 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।जबकि इस बार 23 अगस्त तक मा़त्रा 379.6 मि.मीवर्षा ही दर्ज की गई है।इस प्रकार उदयपुर शहर में 209 मि.मी. वर्षा कम हुई है। बांसवाड़ा में 485 मि.मी. के मुकाबले इस बार 936 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है जब कि डूंगरपुर में 449 मि.मी. के मुकाबले 613 मि.मी. वर्षा होने से वागड़ क्षैत्रा के नदी नाले उफान पर है तथा दोनों जिलों के लगभग सभी प्रमुख जलाशय लबालब होने को है। इसी प्रकार राजसमंद जिले में गत वर्ष 23 अगस्त तक 291 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई
थी जबकि इस वर्ष अब तक 365 मि.मी. वर्षा हो चुकी है। चित्तौड़ गढ़ जिले में
569 मि.मी. के मुकाबले 590 मि.मी. तथा प्रताप गढ़ में 1102 मि.मी. के मुकाबले
अब तक 763 मि.मी. वर्षा हो चुकी है।
दूसरी ओर लेकसिटी की लाइफ लाइन प्रमुख झीलों के जलस्तर पर दृष्टीपात करेंतो केवल बड़ी स्थित जलाशय को छोड़ कर शेष की स्थिति संतोषजनक है। गत वर्ष 23 अगस्त तक फतहसागर झील जिसकी भराव क्षमता 13 फीट है का जल स्तर -11इंच था जबकि इस बार इस झील का जलस्तर 4फीट 9 इंच पहुंच चुका है तथा यहां पर प्रायौगिक रूप से वाटर स्पोर्टस आरंभ किए गए हैं जो कि भविष्य में यहां पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगें।इसी प्रकार 11फीट क्षमता वाली ऐतिहासिक पिछोला झील गत वर्ष 6फीट 3इंच पर थी इस बार इसका स्तर वर्तमान में 7फीट 7इंच हैं। 24 फीट भराव क्षमता वाली उदयसागर झील का जल स्तर गत वर्ष इस समय 8फीट 9इंच था जबकि इस वर्ष 15 फीट है। एशिया की 27.5फीट भराव क्षमता वाली एशिया की प्रथम मानवकृत झील जयसमंद


का जल स्तर गत वर्ष 23अगस्त को-2.72 था जबकि इस बार .005इंच हैं। बड़ी स्थित जलाशय इस क्षैत्रा का एक मात्रा ऐसा जलाशय है जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पानी की कम आवक हुई है।गत 23 अगस्त 2010 को इस झील का जल स्तर 32 फीट भराव क्षमता के मुकाबले 7 फीट 8इंच था जबकि इस बार यह झील अब तक 1फीट 4इंच जल राशि का ही इजाफा कर पाई हैं।





अच्छा बताते हुए इमरान ख़ान कहते हैं कि अन्ना ने देश के युवाओं को जगा दिया है. इमरान ख़ान ने कहा,“अन्ना हज़ारे साहब कीमुहिम बहुत बढ़िया है. दरअसल उन्होने देश के युवाओं को जगा दिया है, एकजुट कर दिया है. भारत एक युवा देश है और देश में असल बदलाव के लिए युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है. मैंने देखा है कि हम जैसे लोग सोचते थे कि चलता है यार. लेकिन अबकि बार स्थिति अलग है. मुझे लगता है कि ये सही दिशा में उठाया गया कदम है.”
वहीं नाना पाटेकर अन्ना हज़ारे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, “अन्ना हज़ारे हमारे बुज़ुर्ग हैं. 74 साल की उम्र में वो अनशन कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वो जल्द उनके साथ बात करे. मुझे लगता है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”









लीबिया की राजधानी त्रिपोली में राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफ़ी परिसर के आसपास भारी लड़ाई चल रही है. रविवार को हुई भीषण लड़ाई में शहर का ज़्यादातर हिस्सा विद्रोहियों के नियंत्रण में आ गया था.गद्दाफ़ी समर्थक प्रदर्शनकारियों का केंद्र रहा शहर का ग्रीन स्क्वेयर रातभर में जश्न मना रहे गद्दाफ़ी विरोधियों का अड्डा बना रहा विद्रोहियों को शहर में कोई ख़ास प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा और शहर के पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से से उन्होंने शहर में हमला बोला.विद्रोहियों के एक प्रवक्ता का कहना है कि अब भी शहर के 15 से 20 फ़ीसदी इलाक़ों में गद्दाफ़ी समर्थकों का नियंत्रण बना हुआ है. इस बीच विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने कर्नल गद्दाफ़ी के बेटे सैफ़ अल इस्लामा को पकड़ लिया है और वो उनकी क़ैद में हैं

