उदयपुर। पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित रेडीमेड कपड़ों के शोरूम से ढाई लाख के कपड़े और ५० हजार नकद चोरी चले गए हैं। आज सुबह चोरी का पता चलने के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में क्षेत्रीय व्यापारियों ने देहलीगेट क्षेत्र की दुकानें बंद करा दी है। व्यापारियों में शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर काफी रोष है। सूचना मिलने पर डिप्टी दयानंद सारण और सूरजपोल थानाधिकारी बोराजसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों ने उनकी बात नहीं सुनी और आज दिनभर दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। सूत्रों के अनुसार देहलीगेट स्थित सुंदरम् रेडीमेड शो रूम की तीसरी मंजिल पर चोर चढ़ गए, जहां से चोर खिड़की तोड़ अंदर घुसे। चोरों ने तीनों दुकानों से ढाई लाख के कपड़े और ५० हजार नकद चुरा ले गए। इसके साथ ही चोरों ने एक लेपटॉप, सीसी टीवी कैमरे और टीवी को तोड़ डाला। आज सुबह साढ़े ११ बजे दुकान मालिक सुंदरदास चंदानी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और पार्षद पारस सिंघवी अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। इस पर व्यापारियों ने स्वत: उस क्षेत्र की दुकानों को बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी व्यापारी शांत नहीं हुई और दिनभर दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया।

Previous articleमहिला के गले से चेन छीनी
Next articleमिराज़ के मदन पालीवाल के ठिकानों से करोड़ों की आय उजागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here