ट्रेफिक पुलिस को दिखाई रिवाल्वर

Date:

photo (1)

उदयपुर। शहर के प्रतापनगर चौराहे पर आज सुबह साढ़े नौ बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार में सवार दो बदमाश ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रिवाल्वर दिखाकर भाग खड़े हुए।

बताया गया है कि सुबह साढ़े नौ बजे के करीब ट्रैफिक सिपाही पर्वतसिंह और बालूसिंह ने बलीचा से प्रतापनगर की तरफ आ रही एक कालेे कांच वाली इनोवा कार को रोका, तो उसमें से उतरे एक युवक ने दोनों पर रिवाल्वर तान दी। दोनों जवान कुछ समझते उसके पहले ही रिवाल्वर धारी युवक भागने लगा। सिपाहियों ने उसे पकडऩे के लिए दौड़ लगाई, तो कार में बैठा दूसरा युवक भी कार से उतरकर भागा। इसी बीच कहीं से एक इंडिगो कार आई और भागते हुए दोनों बदमाशों को लेकर अहमदाबाद की ओर चली गई। बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वारदात की सूचना प्रतापनगर थाने में दी, लेकिन वहां से जाब्ता आने में घंटाभर लग गया, जबकि यह दूरी महज पचास कदम है।

पुलिस के अनुसार बलीचा से प्रतापनगर की तरफ आ रही एक कार के शीशों पर काली फिल्म होने के कारण उसे ट्रैफिक के जवानों ने चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी कराई। कार में बैठे युवकों ने स्वयं को जोधपुर का रहने वाला बताया। इस दौरान पुलिस ने जब युवकों को कार से उतरने के लिए कहा, तो एक युवक रिवाल्वर दिखाते हुए भाग गया। ट्रैफिक पुलिस के जवान उसके पीछे भागे, तब तक दूसरा युवक भी वहां से भाग गया। बाद में प्रतापनगर पुलिस ने एक घंटे के बाद आकर कार को जब्त किया। कार में एक लाठी भी पड़ी थी। कार के आगे और पीछे दोनों ही नंबर अलग-अलग हैं। पुलिस को कार चोरी की होने की आशंका है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बदमाश आरजे १४ टीए १९४२ नंबर की इंडिगो में बैठकर फरार हुए हैं, जिन्हें पकडऩे के लिए शहर की नाकाबंदी कर दी गई हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभियुक्तों को पकडऩे के लिए भाग-दौड़ कर रही थी। बदमाशों के हिरणमगरी क्षेत्र में होने का अंदेशा है।

मुश्तैदी

प्रतापनगर चौराहे पर आज सुबह टै्रफिक पुलिस के जवानों ने शीशों पर काली फिल्म चढ़ी एक कार को रोका और कार में सवार दो युवकों से पूछताछ की।

बदमाशी

कार में दो बदमाश सवार थे, जिनमें से एक ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर रिवाल्वर तान दी। ट्रैफिक पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन इस बीच कार में बैठा दूसरा युवक भी भाग गया।

कार्रवाई

प्रतापनगर पुलिस को ट्रैफिक पुलिस ने सुबह साढ़े नौ बजे सूचना दी, लेकिन पचास कदम की दूरी पर स्थित प्रतापनगर पुलिस को चौराहे पर पहुंचने में एक घंटा लग गया।

:ट्रैफिक पुलिस को रिवाल्वर दिखाने के बाद बदमाश भाग गए और प्रतापनगर थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन जाब्ता एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, तो यह खेदजनक है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

-महेश कुमार गोयल, एसपी उदयपुर

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Mastering the Art of Aviamasters Port Machines

The Surge of Aviamasters Slot Machines Aviamasters slot machines have...

Aviamasters Real Cash Port Game

Start an exciting journey with the skies with Aviamasters!...

Casibom Resmi Giri Sayfas – 2025 Casibom casino.11641

Casibom Resmi Giriş Sayfası - ​2025 Casibom casino ...