उदयपुर . रानीरोड स्थित होटल पन्नाविलास के मालिक के बेटे का शूटिंग का शौक एक बेकसूर की जान पर बन आया। शनिवार सुबह उसने बिना देखे अत्याधुनिक एयरगन से फायर कर दिया जो सामने से आ रहे स्कूटी सवार के सीने में लगा। घायल को एमबी. चिकित्सालय में आपात ऑपरेशन कर सीने से छर्रा निकाला गया। अम्बामाता थाना पुलिस ने घायल वाल्मीकि बस्ती निवासी कमल पुत्र सुनील गहलोत की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर शाम को आरोपित रानीरोड निवासी सिद्धांत पुत्र करणीसिंह परिहार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने होटल की तलाशी ली तो वहां पर अवैध हुक्का बार में 90 बोतल बीयर व विदेशी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर होटल मालिक करणीसिंह पुत्र नारायणसिंह परिहार को भी गिरफ्तार किया।

पता ही नहीं चला सीने में जा लगा छर्रा

एएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि क मल गहलोत सुबह अपने साले जतिन के साथ स्कूटी से रानी रोड होते हुए फतहसागर घूमने जा रहा था। करीब 10.30 बजे होटल पन्नाविलास से कुछ आगे पहुंचा,तभी अचानक धमाका हुआ। स्कूटी चला रहे कमल के सीने में छर्रा लगा, लेकिन उसे पता ही नहीं चला। दोनों बिना रुके आगे बढ़ गए। कुछ दूरी पर कमल को सीने में दर्द होने के साथ खून बहने लगा तो उसे फायर लगने का पता चला। पुलिस ने कमल के बयान लिए तो एकाएक मामला समझ में नहीं आया। प्रेम प्रसंग में हमले की अफवाह उड़ाई गई लेकिन पुलिस जब जतिन को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची तो कई सुराग मिल गए।

मौका मुआयने में खुलते गए राज

पुलिस ने निरीक्षण किया तो मौके पर एक मकान व होटल पन्नाविलास सामने थे। पुलिस दोनों जगह अंदर गई। होटल के मालिक का पुत्र सिद्धांत उन्हें अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करता हुआ मिला। पूछताछ करने पर हड़बड़ा गया। उसके मोबाइल में घटना से संबंधित टीवी चैनलों पर चले समाचारों के स्क्रीन शॉट मिले। पूछने पर गोलमाल जवाब दिए। होटल के मैनेजर व स्टॉफ से पूछा तो उनके बयानों में विरोधाभास आया।

कड़ाई से पूछताछ में टूटा आरोपित

पूछताछ में सिद्धांत के पास एयरगन होने की जानकारी आई, लेकिन उसने फायर से मना कर दिया। तकनीकी जांच में फायर होने की पुष्टि हो गई। पड़ोसियों ने आरोपित द्वारा आए दिन शूटिंग के नाम पर बंदर, चमगादड़ व अन्य पर फायर करने की जानकारी दी। पुलिस ने इन बिन्दुओं के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया।

खुद ही फंस गया जाल में

आरोपित ने बताया कि शूटिंग प्रेक्टिस के दौरान सुबह उसने फायर किया था। अचानक युवक के सामने आ जाने से उसे छर्रा लग गया। उसके नहीं रुकने पर उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन टीवी पर समाचार देखने के बाद होश उड़ गए। घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद तो नहीं हुई, इसके लिए वह उन्हें चेक कर रहा था। होटल के स्टॉफ व मैनेजर को भी उसने गोलमाल जवाब देने के लिए कहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर टेलीस्कोपिक एयरगन बरामद की जिससे स्पीड के साथ फायर होता है और लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।

होटल में मिली शराब, पिता भी गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात के खुलासे के बाद होटल की तलाशी ली तो वहां पर 90 बोतल बीयर व अंग्रेजी शराब तथा हुक्के के फ्लेवर मिले। पुलिस ने इन्हें जब्त कर होटल मालिक करणीसिंह पुत्र नारायणसिंह परिहार को गिरफ्तार किया।

टीम ने चंद घंटे में खोल दी वारदात

उपाधीक्षक गोपालसिंह के नेतृत्व में अम्बामाता थानाधिकारी चन्द्र पुरोहित के एसआई उम्मेदीलाल, एएसआई जगदीशचन्द्र, हेडकांस्टेबल औंकारसिंह, महेन्द्रसिंह, उम्मेदसिंह, रणजीसिंह, कांस्टेबल रणजीत, जगदीश व स्पेशल टीम प्रभारी शैतानसिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने चंद घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया।

Previous articleप्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े रानीरोड पर युवक को गोली मारी
Next articleपिछोला छलका, स्वरुप सागर के गेट खोले – फतहसागर के छलकने का इंतज़ार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here