news_id_80उदयपुर, वैज्ञानिक तथा औद्योगिकी अनुसन्धान परिषद् (सीएसआईआर -यूजीसी जेआरएफ/लेक्चरशिप (नेट) परीक्षा के लिए कनिष्ठ अनुसन्धान अध्येतावृत्ति और लेक्चररशिप की पात्रता निर्धारित करने के लिये सी.एस.आई.आर.- यूजीसी संयुक्त परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई ।
परीक्षा समन्वयक, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के अधिष्ठाता डॉ. एस.आर. मालू ने बताया कि सी.एस.आई.आ-यूजीसी संयुक्त परीक्षा-२०१४ सफलतापूर्वक आयोजित की गई । इस परीक्षा के लिए उदयपुर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय, बी.एन. पीजी महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय व गुरू नानक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहित ७ परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये। इस परीक्षा में उदयपुर केन्द्र पर जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू-विज्ञान, अभियान्त्रिकी विज्ञान व भौतिक विज्ञान विषयों में कुल ६०९४ परीक्षार्थियों को यह परीक्षा देने के लिये पात्र माना गया था, जिसमें से २८१५ ने यह परीक्षा दी तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति ४६.१९ प्रतिशत रही ।

Previous articleतालाब में डूबने से अधेड की मौत
Next articleरेल किराए में वृद्घि की निन्दा,कांग्रेस ने कहा भाजपा ने धोखा किया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here