current-flows-in-river

उदयपुर. खेरवाड़ा कस्बे में मोगियावाड़ा क्षेत्र में स्थित नदी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार टूट कर बहती नदी में गिर पड़ा, जिससे नदी में करंट दौड़ पड़ा एवं नदी में नहा रहे 7 बच्चे करंट लगने से घायल हो गए। बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मोगियावाड़ा क्षेत्र के पीछे की ओर स्थित नदी के किनारे विद्युत विभाग की 11 हजार केवी की लाइन का तार टूटकर नदी में गिर गया था। दोपहर 3 बजे में मोगियावाड़ा क्षेत्र के 8 बच्चे नहाने के लिए नदी में गए, तभी विद्युत प्रवाह एकदम चालू हो गया, जिससे नदी में नहा रहे सभी बच्चे करंट की चपेट में आ गए।

करंट लगने से रोहित पुत्र दिनेश मोगिया (16) सिमरन पुत्री अकील मोहम्मद उम्र (20), राकेश पुत्र शांतिलाल उम्र 1 वर्ष, राजेश पुत्र शान्तिलाल (10), धन्नु पुत्री कान्तिलाल (15), पायल पुत्री कनु मोगिया उम्र (7), पूजा पुत्री दिनेश (18)  घायल हो गए। सभी घायलों को तुरन्त कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं निजी चिकित्सालय पंचोली हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां से 3 बच्चों रोहित, पूजा एवं धन्नु को हालत गंभीर होने पर डूंगरपुर रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन बदहवास होकर मौके पर पहुंचे, मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस मामले में विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता एस.एल. डामोर ने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज से हॉस्पीटल की ओर जाने वाला 11 केवी लाइन तेज हवा आने के कारण टूटकर गिर गई, जैसे ही तार टूटकर पानी में गिरा तो अर्थ मिलने के कारण तुरन्त लाइन ट्रिप होकर बंद हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’
Next articleपेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े, डीजल के 6 पैसे प्रति लीटर घटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here