बालिका वधू का अभिनेतावृंद पहली बार टेलीविजऩ पर अपनी मौलिक आवाज में गीत गाएंगे

आनंदी की शादी छोटे परदे की एक सबसे ज्यादा चिरप्रतीक्षित शादी है और बालिका वधू के सेटों पर हर कोई उसी तरह से अपना टच दे रहा है जैसे कि वह अपने परिवार किसी शादी के लिए करते हैं। यह शादी काफी हद एक सच्ची शादी है और हरेक तैयारी असाधारण तैयारी है और संगीत समारोह आनंदी के लिए कुछ ज्यादा ही खास होगा।

अनूप सोनी उर्फ भैरों सा, स्मिथा बंसल उर्फ सुमित्रा, सुरेखा सीकरी उर्फ कल्याणी देवी, जान्हवी छेड़ा उर्फ सुगना और शो के कुछ-एक अन्य अभिनेताओं ने बालिका वधू में शिव-आनंदी के संगीत समारोह के लिए एक ऑरिजिनल म्यूजिक कम्पोजिशन रिकॉर्ड की है। पूरे परिवार को एकसाथ इक करने वाला यह एक एक्सक्लूसिव पीस अगले कुछ दिनों में भव्य जश्न के एक भाग के रूप में 29 नवंबर, 2012 क0 रात 8 बजे कलर्स पर दिखाई देगा।

इस गाने की धुन श्री रघुवीर शेखावत ने लिखी है जो लेखक के रूप में बालिका वधू की टीम के साथ जुड़े रहे हैं। इस धुन को परिवार के सदस्यों का वधू – आनंदी के साथ रिश्ते को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है। म्यूजिक डायरेक्टर ललित सेन हैं। यह पहली बार होगा कि टेलीविजन अभिनेता किसी शो के लिए गाएंगे।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए स्मिथा बंसल का कहना था, “मैं वाकई नर्वस थी क्योंकि इससे पहले मैंने जिंदगी कभी गाने की कोशिश नहीं की थी। वास्तव में हमें जिस दिन गाना रिकॉर्ड करना था, उस दिन में काफी बेचैन थी क्योंकि मुझे पेशेवर तरीके से गाना रिकॉर्ड करने के बारे में वाकई डर लग रहा था। लेकिन अब गाना पूरा हो चुका है और वह वाकई सुरीला और खूबसूरत महसूस हो रही है।

आगे अनूप स0नी का कहना था, “यह गाना खूबसूरज अंदाज में बनाया गया है। संगीत दिल की भाषा है और जब एक लडक़ी की शादी हो तो भावनाओं को दिखाने के लिए इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता है।

 

Previous articleउदयपुर में धूम मचाएगें यो यो हनी सिंह
Next articleदुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में, 29-11-2012
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here