RPJHONL004170620142Z08Z59 PMराजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले कपासन थाना क्षेत्र में तनावा का खेडा गांव में सोमवार रात को एक दलित दूल्हे को घोडी से उतार कर मारपीट करने से तनाव व्याप्त हो गया है।

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है व अधिकारी मौक पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार गांव के रघुनाथ रेगर के पुत्र कमलेश के विवाह अवसर पर गांव में बिंदोरी निकाली जा रही थी और दूल्हा गांव के मंदिर पर धोक लगाने के बाद पुन: घोडी पर लौट रहा था कि एक समाज के लोगों ने रास्ते में बिंदोरी को रोक लिया और दूल्हे को घोडी से नीचे उतारकर उसके पिता एवं अन्य के साथ मारपीट की।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामस्वरूप मीणा एवं कपासन थानाधिकारी मौके पर पहुंचकर बिंदोली निकलवाई। गांव में तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गांव में अब शांति है लेकिन एहतियात बरती जा रही है। दूल्हे के पिता रघुनाथ ने गांव के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Previous articleनशेडियों का होगा पंचकर्म
Next articleमेरी आशिकी तुम से ही’24 जून से
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here